Posts

Showing posts from June, 2019

पुलवामा: शहीद जवानों के लिए चंदे में बड़ी वृद्धि

Image
भारती जैन, नई दिल्ली पुलवामा आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद से में बड़ी मात्रा में दान किया जा रहा है। 14 फरवरी को हुए अटैक में 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में जवानों के लिए डोनेशन में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। 18 जून तक इस साल 242.15 करोड़ रुपये की सहायता राशि अब तक मिल चुकी है। जवानों के लिए डोनेशन में 12 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। 2017 के मध्य में भारत के वीर फंड की स्थापना गई थी। 2017 में फंड की स्थापना के बाद उसमें कुल 6.40 करोड़ रुपये जमा किए गए। 2018 में उन्होंने 19.43 करोड़ रुपये इस फंड में जमा किए गए, लेकिन इस साल यह आंकड़ा इससे बहुत अधिक है। भारत के वीर फंड में जमा होने वाली राशि को सीधे शहीद जवानों के परिवार तक पहुंचाया जाता है। 14.20 करोड़ की राशि इस साल 18 जून तक शहीद परिवारों को मदद के तौर पर दी जा चुकी है। 2018 में 6.58 करोड़ रुपये और और 2017 में 11 करोड़ रुपये की राशि मदद के तौर पर इस फंड से दी गई थी। पोर्टल के जरिए सीधे जवान के परिवार को दी जा सकती है मदद भारत के वीर फंड में स्वैच्छिक तौर पर डोनेशन दिया जा सकता है। इस पोर्टल प...

BJP को नजरंदाज नहीं कर सकतीं JDU-सेना

Image
कुमार अंशुमान, नई दिल्ली बीजेपी की 2 सबसे पुरानी सहयोगियों में शामिल- जेडीयू और शिवसेना में कुछ खास समानताएं है। दोनों ही पार्टियों ने पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग होकर अकेले या नए सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। शिवसेना महाराष्ट्र चुनाव के ठीक बाद बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गई। वहीं जेडीयू ने बीजेपी के साथ वापस आने में करीब 2 साल का समय लिया। महाराष्ट्र में इस साल के अंत में चुनाव होने वाले हैं, जबकि बिहार में 2020 में चुनाव होंगे। शिवसेना और जेडीयू, दोनों ही बीजेपी से बेहतर डील हासिल करने के लिए चुनावों से काफी पहले खुद को तैयार करने में जुट गई हैं। तीन तलाक, आर्टिकल 370 पर नीतीश की लाइन अलग तीन तलाक, एनआरसी और आर्टिकल 370 जैसे बीजेपी के घोषणापत्र में शामिल वादों पर नीतीश कुमार ने अलग रुख अपनाया है। ऐसी भी अटकलें हैं कि चुनाव के करीब आने पर वह अलग राग अपना सकते हैं। हालांकि, अगर पिछले चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो यह पता चलता है कि शिवसेना और जेडीयू, दोनों के पास बीजेपी के साथ बने रहने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इसके अलावा इन राज्यों में ...

राज्यसभा में बहुमत के करीब NDA, सिर्फ 6 कम

Image
नई दिल्ली तेलुगू देशम पार्टी के 4 सांसदों और इंडियन नैशनल लोक दल के एक सांसद के बीजेपी से जुड़ने से एनडीए को राज्यसभा में बड़ी बढ़त मिली है। 4 और सांसद 5 जुलाई तक एनडीए का हिस्सा बनने वाले हैं, ऐसा होता है तो सत्ताधारी गठबंधन बहुमत के काफी करीब होगा। यह एनडीए के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसे पिछले कार्यकाल में कई अहम विधायकों को उच्च सदन से पारित कराने में असफलता हाथ लगी थी। रविवार तक के डेटा के मुताबिक 235 सदस्यों वाले उच्च सदन में एनडीए के 111 राज्यसभा सांसद हैं। फिलहाल 10 सीटें खाली हैं, जिनमें से 4 सांसद 5 जुलाई तक एनडीए के चुनकर आने की संभावना है। इसके साथ ही यह आंकड़ा 115 हो जाएगा। कुल 241 सदस्यों की संख्या में 115 सांसदों का आंकड़े का अर्थ है कि एनडीए के पास बहुमत से महज 6 सांसद कम रहेंगे। यदि राज्यसभा में कुल 245 मेंबर हो जाते हैं तो फिर एनडीए को अपने दम पर 123 सांसदों की जरूरत होगी। हालांकि उच्च सदन में किसी विधेयक को पारित कराने में एनडीए को समस्या नहीं आएगी यदि टीआरएस, बीजेडी और वाईएसआरसीपी जैसी गैर-यूपीए पार्टियां उसे समर्थन करती हैं। सदन में बीजेपी के फ्लोर मैनेजर्स को भरोसा...

बारिश से थमी मुंबई, कई ट्रेनें रद्द, कुछ डायवर्ट

Image
मुंबई मुंबई में भारी बारिश की वजह से एक बार फिर लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। कई जगह सड़कों पर जलभराव से बुरा हाल है तो कुछ इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। इस बीच पालघर में रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। मुंबई और आस-पास के इलाकों में गुरुवार रात से जारी बारिश रविवार को दोपहर तक रुक-रुक कर होती रही। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक मुंबई डिविजन के पालघर इलाके में रविवार रात को मूसलाधार बारिश हुई। इस दौरान 361 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं सुबह 4 बजे से 5 बजे के बीच एक घंटे के दौरान 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का या तो समय बदला गया है या उन्हें आंशिक रूप से रद्द किया गया है। वेस्टर्न रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इन ट्रेनों पर असर 12009 मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी के प्रस्थान का समय सुबह 6.30 बजे से एक घंटे आगे बढ़ाकर 7.30 किया गया ह...

मिलिए 'जल पुरुष' से, जिस पर फिदा हैं मोदी

Image
हजारीबाग झारखंड के हजारीबाग जिले के लुपुंग पंचायत के मुखिया और 'वॉटरमैन' दिलीप कुमार रविदास की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में जमकर प्रशंसा की। इस तारीफ से उत्‍साहित रविदास को अपने कानों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि जल संरक्षण के लिए गांव में चलाई गई उनकी मुहिम की पीएम मोदी ने प्रशंसा की। रविदास के प्रयासों की बदौलत एक गांव जो पूरी तरह से सूख गया था, अब बिना डीएम या मुख्‍यमंत्री की मदद के पर्याप्‍त पानी से लबालब हो गया है। 30 वर्षीय किसान ने कहा कि वह भाग्‍य से मुखिया बने थे और यह उनके अजेंडे में नहीं था। रविदास ने कहा, 'वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में गांववालों ने मुझे बाध्‍य कर दिया कि मैं चुनाव लडू़ं, क्‍योंकि मैं शिक्षित हूं, जवान हूं और लोगों की समस्‍याओं को सुलझाने में हमेशा सक्रिय रहता हूं। मैंने बेमन से चुनाव लड़ने को स्‍वीकृति दे दी और बड़े अंतर से चुनाव जीत लिया।' गांव में स्‍कूलों और इमारतों के पास 50 सोख्‍ता गड्ढे रविदास ने हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज से आर्ट्स में ग्रैजुएशन किया है। वह शादीशुदा हैं और दो बच्‍चों के...

दिल्ली में मॉनसून लेट, जून में 33% कम बारिश

Image
नई दिल्ली दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी है। एक तरफ लोग लू का कहर झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ उमस भी कम नहीं है। आने वाले दो से तीन दिनों तक अभी यह स्थिति जारी रह सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में अभी मॉनसून आने में देरी है और 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच राजधानी में मॉनसून के बादल बरसेंगे। मौसम विभाग के मुख्य अधिकारी डी. सिवानंद पाई ने कहा, 'मॉनसून फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में है और अगले तीन दिनों में इसके दिल्ली तक पहुंचने की संभावना है। हमें उम्मीद है कि 4 से 6 जुलाई के बीच राजधानी में बारिश शुरू होगी।' दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे भारत में ही मॉनसून कमोबेश कमजोर रहा है। आमतौर पर दिल्ली में 29 जून तक मॉनसून की बारिश शुरू हो जाती है। इस बीच रविवार को एक बार फिर दिल्ली में खासी तपन रही। दिन भर लू का कहर रहा और सफदरजंग पर अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यही नहीं न्यूनतम तापमान भी 32.2 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। राजधानी का सबसे गर्म इलाका माने जाने वाले पालम में तापमान 44.8° सेल्सियस हो गया, जबकि रिज पर...

'बल्लामार' MLA के जश्न में फायरिंग, केस दर्ज

Image
इंदौर नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बहुचर्चित मामले और एक अन्य प्रकरण में भोपाल की विशेष अदालत ने बीजेपी विधायक को जमानत दे दी और वह बाहर भी आ गए। जमानत मिलने की जानकारी होते ही समर्थकों ने की थी, जिस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। इंदौर के संयोगितागंज के एसएचओ ने बताया, 'वायरल विडियो की जांच के दौरान यह बात सामने आई कि विधायक आकाश विजयवर्गीय के दफ्तर के बाहर जश्न के समय कुछ लोगों ने 4 से 5 राउंड फायरिंग भी की थी। उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।' बता दें कि लॉकअप के तय समय तक स्थानीय जेल प्रशासन को जमानत का अदालती आदेश नहीं मिल पाने के कारण उन्हें कारागार में ही शनिवार को लगातार चौथी रात गुजारनी पड़ी। रविवार सुबह आकाश जेल से बाहर आए। रविवार को जेल से बाहर आने के बाद आकाश ने दो टूक कहा कि उन्होंने जो भी किया उसे लेकर वह बिल्कुल शर्मिंदा नहीं हैं। आकाश ने कहा कि वह जनता की सेवा करते रहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह भगवान से यह प्रार्थना जरूर करेंगे कि वह दोबारा उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर ना दें। पढ़ें: 'जनता की सेवा करता रहूंगा' आकाश न...

रूस संग मिसाइल डील, सेना की बढ़ेगी ताकत

Image
नई दिल्ली भारत ने खुद को युद्ध जैसी स्थिति से निपटने के लिए हर वक्त तैयार रखना चाहता है। इसी उद्देश्य से भारतीय वायुसेना ने रूस के साथ 'स्त्रम अटाका' डील साइन की है। दरअसल भारत की कोशिश है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद जिस तरह का घटनाक्रम भारत और पाकिस्तान के बीच बना था, वैसी स्थिति से किसी भी समय निपटने के लिए तैयार रहा जाए। इस ऐंटी-टैंक मिसाइल को एमआई-35 अटैक चॉपर्स के बेड़े के साथ जोड़ा जाएगा। सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'ऐंटी-टैंक मिसाइल 'स्त्रम अटाका' को अधिग्रहित करने की डील इस शर्त के साथ साइन की गई है कि दस्तावेजों पर हस्ताक्षर होने के 3 महीने के भीतर ही इसकी सप्लाई करनी होगी।' अधिकारी ने बताया कि दोनों देशों के बीच यह डील करीब 200 करोड़ रुपये में फाइनल हुई है। इसके बाद भारत के एमआई-35 चॉपर्स शत्रु के टैंक और दूसरे हथियारबंद वाहनों पर हमला कर सकेंगे। एमआई-35 भारतीय वायुसेना के हमलावर चॉपर हैं। इन चॉपर को अमेरिका के अपाचे गनशिप्स से रिप्लेस किया जाएगा। भारत रशियन मिसाइल को अधिग्रहित करने की योजना लंबे समय से बना रही थी, लेकिन करीब...

पहली IPS, सातों महाद्वीपों की चोटियां कीं फतह

Image
लखनऊ यूपी काडर की ऑफिसर ने उत्तरी अमेरिका के अलास्का स्थित माउंट डेनाली पर फहराकर देश का नाम रोशन करते हुए इतिहास रच दिया है। अपर्णा की इस सफलता पर आईपीएस असोसिएशन ने भी उन्हें बधाई दी है। बीते 15 जून को अपर्णा ने फतह करने के लिए भारत छोड़ा था और उनका प्लान था कि वह 10 जुलाई तक इस पहाड़ पर चढ़ाई पूरी कर लें। लेकिन साफ मौसम के चलते अपर्णा ने तय समय से 10 दिन पहले ही इतिहास रच दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस समय अपर्णा ने चढ़ाई शुरू की थी, उस वक्त करीब 250 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही थीं और वहां का तापमान माइनस 40 डिग्री था। आपको बता दें कि माउंट डेनाली की समुद्रतल ऊंचाई 20320 फीट है। गौरतलब है कि अपर्णा 2002 बैच की यूपी काडर की आईपीएस अफसर हैं। अपर्णा ने 2016 में भी माउंट पर सफल चढ़ाई की थी। अपर्णा देश की पहली ऐसी आईपीएस अफसर हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में मशहूर सेवन कॉन्टिनेंट्स (सात पर्वतमालाओं) पर भारत का तिरंगा फहराया है। जानकारी के मुताबिक सैटलाइट फोन के माध्यम से अपर्णा ने अपने परिवारवालों को मेसेज भेजकर बताया कि उन्होंने माउंट डेनाली फतह कर लिया है। अपर्णा...

मंगलौर में फिसला AI का विमान, बड़ा हादसा टला

Image
मंगलौर मंगलौर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा टल गया। एक्सप्रेस का एक रविवार शाम करीब 5:40 पर टैक्सी-वे से फिसल गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना के समय विमान में कुल 189 लोग मौजूद थे। एय इंडिया एक्सप्रेस का विमान IX384 रविवार को दुबई से मंगलौर आ रहा था। एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि यह विमान टैक्सी-वे की ओर 5:40 बजे रवाना हुआ और इसी दौरान वह रनवे से फिसल गया। हालांकि इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया है। के डायरेक्टर वीवी राव ने बताया कि घटना के समय विमान में कुल 183 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयर इंडिया एक्सप्रेस के इंजिनियरों द्वारा विमान की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में आंतरिक जांच का आदेश दिया गया है और डीजीसीए को भी घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News ...

शाही शादी में खुले में शौच, गुप्ता बंधुओं पर जुर्माना

Image
देहरादून उत्तराखंड की जोशीमठ नगरपालिका ने प्रवासी भारतीय कारोबारी बंधुओं पर 'स्की रिजॉर्ट' में अपने पुत्रों की शादी के दौरान और फैलाने पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है। इन शादियों पर 200 करोड़ रुपये का खर्च आया था। जोशीमठ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सत्यपाल नौटियाल ने बताया गुप्ता बंधुओं पर कि डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वहां पर खुले में शौच करने के लिए तथा एक लाख रुपये का जुर्माना कूड़ा बिखेरने पर लगाया गया है। इसके अलावा, नगर पालिका ने 8.14 लाख रुपये का बिल विवाह आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी पर औली से कूड़ा उठाने पर आए खर्च की वसूली के रूप में भेजा है। दूसरी तरफ गुप्ता बंधुओं ने भी नगर पालिका से सभी बिल चुकाने पर हामी भरी है और वे जुर्माना भी भरने को तैयार हैं। पहले से ही, गुप्ता बंधुओं ने नगरपालिका में 5.54 लाख रुपये जमा कराए हैं, जिसमें 54 हजार रुपये उपयोगकर्ता शुल्क के रूप में भी शामिल हैं। गौरतलब है कि इस माह की 19-20 तारीख को अजय गुप्ता के पुत्र सूर्यकांत और 21-22 को अतुल गुप्ता के पुत्र शशांक की औली में विवाह हुआ था जिसमें मुख्यमंत...

सेना नहीं, कश्मीरी कराते हैं अमरनाथ यात्रा: मलिक

Image
श्रीनगर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गत वर्षों के दौरान का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने में स्थानीय मुस्लिमों की भूमिका की रविवार को प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि तीर्थयात्रा इस वर्ष भी सफल रहेगी। मलिक ने कहा कि सरकार वार्षिक तीर्थयात्रा के सुरक्षा पहलू देखती है, जबकि इसका आयोजन स्थानीयों के सहयोग से होता है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'यात्रा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम उसकी देखरेख कर रहे हैं। यद्यपि पुलिस या सेना यात्रा का संचालन नहीं करती। कई वर्षों से अमरनाथ यात्रा का आयोजन कश्मीर के लोगों, विशेष तौर पर हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा किया जा रहा है। यात्रा उनके सहयोग से होती है।' बता दें कि हिंदुओं के पवित्र तीर्थ स्थल अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए जाने वाले अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था रविवार को जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हो गया। यह 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा सोमवार को औपचारिक रूप से शुरू होगी और 15 अगस्त को श्रावन पूर्णिमा पर्व के दिन इसका समापन होगा। यहां पुलिस अधिकारियों ने कहा, 'तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे में 1,051 लोग उत्तरी कश्मीर...

TRS वर्कर्स ने महिला वन अधिकारी को पीटा

Image
हैदराबाद राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकर्ताओं ने एक महिला वन अधिकारी की जमकर पिटाई की। तेलंगाना के कोमराम भीम असिफाबाद में हुई इस घटना में जान बचाने के लिए वन अधिकारी ट्रैक्टर पर चढ़ गईं लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्‍‍‍‍‍हें वहां भी नहीं बख्शा उनके ऊपर लाठी-डंडों से लगातार वार करते रहे। वह जोर-जोर से दर्द में कराह रही थीं और बेहोश हो गईं। घटनास्थल पर मौजूद दूसरे अधिकारियों ने किसी तरह महिला अधिकारी को बचाया। इस घटना के सिलसिले में टीआरएस विधायक के भाई को गिरफ्तार किया गया है। इस हमले में जिला परिषद के उपाध्यक्ष और टीआरएस नेता कोनेरू कृष्णा राव भी शामिल थे। कोनेरू कृष्णा राव कागजनगर विधायक कोनेरू कोनप्पा के भाई हैं। पुलिस अधीक्षक मल्ला रेड्डी ने बताया कि इस घटना में कोनेरू कृष्ण को गिरफ्तार किया गया है। उस पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला वन अधिकारी अनीता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह यहां के आदिवासी इलाके की वन अधिकारी हैं। अनीता अपने स्टाफ के साथ सिरपुर कागजनगर ब्लॉक के सरसला वन गांव गई थीं। यहां उन्हें हरिता हार...

'बैट्समैन' MLA बोले, गांधी की राह पर चलूंगा

Image
मध्य प्रदेश के शहरी निकाय के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से सरेआम पीटने के मामले के आरोपी बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि अपने कदम पर उन्हें कोई पछतावा नहीं है। हालांकि उन्होंने आगे कहा कि आइंदा वह जनता के मुद्दे उठाते वक्त के बताए अहिंसा के मार्ग पर चलेंगे। आकाश (34) बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं। शहर के गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर भवन ढहाने की मुहिम के विरोध के दौरान बुधवार को बड़े विवाद के बाद बीजेपी विधायक ने नगर निगम के एक भवन निरीक्षक को क्रिकेट के बैट से कथित तौर पर पीट दिया था। भोपाल की एक विशेष अदालत ने शनिवार शाम बल्ला कांड और एक अन्य मामले मामले में आकाश की जमानत अर्जी मंजूर की थी। इसके बाद वह इंदौर की जिला जेल से रविवार सुबह छूटे। नवंबर 2018 के विधानसभा निर्वाचन से चुनावी सियासत में पदार्पण करने वाले युवा नेता ने कहा, 'देखिये, पहली बात तो मैं यह बता दूं कि उस दिन हमने जो ऐक्शन लिया था, वह सोच-समझकर और पूरी जिम्मेदारी के साथ लिया था।' उन्होंने कहा, 'पुलिस की उपस्थिति में एक महिला को पैर पकड़कर खींचा जा रहा था। बा...

बंगाल: 1 करोड़ सदस्य बनाने की तैयारी में BJP

Image
कोलकाता में पश्चिम बंगाल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब की नजर आगामी विधानसभा चुनाव पर है। इसी के तहत बीजेपी राज्य में बड़ा सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है। प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि पार्टी की नजर इस साल पश्चिम बंगाल में एक करोड़ सदस्य बनाने पर है। घोष ने कहा, 'बीते साल हमने 42 लाख सदस्य बनाए थे। 2014 के लोकसभा चुनावों में पार्टी को 86 लाख वोट मिले थे। हाल में हुए आम चुनावों में हमें 2.30 करोड़ वोट मिले और इसमें से आधे को पार्टी सदस्य के रूप में सूचीबद्ध करना चाहिए।' उन्होंने हावड़ा जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा, 'हम मौजूदा सदस्यों की सदस्यता का नवीनीकरण करेंगे और इस साल पश्चिम बंगाल में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाएंगे।' पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया को तेज करने का आग्रह करते हुए घोष ने उन लोगों तक पहुंचने का आग्रह किया, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट नहीं दिया। सदस्य बनाने की प्रक्रिया छह जुलाई से शुरू होगी। उन्होंने कहा, 'अन्य राज्यों में स...

नीतीश के खिलाफ पदयात्रा निकालेंगे कुशवाहा

Image
पटना राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में इंसेफेलाइटिस के कारण हुई बच्चों की मौत के बाद नीतीश सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए पदयात्रा निकालने की घोषणा की है। बिहार में 130 से अधिक बच्चों की मौत के बाद कुशवाहा ने रविवार को इस बारे में घोषणा की है। मुजफ्फरपुर का दौरा करने के बाद कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा कि हमारी पदयात्रा का थीम ‘नीतीश हटाओ, भविष्य बचाओ’ होगा। बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक जून के बाद से 134 बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा दो जुलाई को मुजफ्फरपुर जिले से शुरू होगी और इसका समापन यहां 6 जुलाई को होगा। कुशवाहा ने आरोप लगाया, 'नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर अगले वर्ष 15 वर्ष पूरे करेंगे। यदि उन्होंने राज्य के लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराने पर पर्याप्त ध्यान दिया होता, इतने बच्चों की मौत नहीं हुई होती। हमें यह भी लग रहा है कि उत्तरदायित्व दूसरे पर डालने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कुमार जवाबदेह नहीं ठहराए जाएं।' उन्होंने कहा, 'यह मेरी चिंता नहीं है कि कुमार पांडेय को अपनी कैबिनेट पद बरकरार रखते हैं य...

यूपी: 'परिवर्तन' के साथ उपचुनाव में उतरेगी SP

Image
लखनऊ लोकसभा चुनाव में आए खराब परिणाम के बाद (एसपी) अब नए रंग रोगन के साथ नजर आने की तैयारी कर रही है। उपचुनाव से पहले एसपी के अनुसांगिक संगठनों को धार देकर मैदान में उतारा जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि परिवार समेत विदेश गए जुलाई के पहले सप्ताह में वापस आ जाएंगे। इसी के बाद संगठन में बदलाव की प्रक्रिया शुरू होगी। यह बदलाव 12 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कर लिए जाएंगे। कयासों के मुताबिक, पार्टी को नया स्वरूप दिया जायेगा। एसपी के एक कार्यकर्ता ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि समाजवादी पार्टी में अभी उपचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम मांगे जा रहे है। संगठन के पुराने, वफादार और जिताऊ कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘बीएसपी से गठबंधन टूटने के बाद नेताजी (मुलायम सिंह) के जमाने जैसा संगठन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हो सकता है कि सभी इकाइयों के अध्यक्ष का भी नए सिरे चयन हो। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर ही विचार किया जाएगा। बगावत कर नई पार्टी (पीएसपीएल) बनाने वाले शिवपाल यादव के एसपी में आने पर अभी संशय है।’ पढ़ें: 'युवा संगठनों में नए नेताओं को जिम्मेदारी...

पानी, केदार, इमर्जेंसी तक PM के 'मन की बात'

Image
नई दिल्ली ने दूसरे कार्यकाल के अपने पहले '' कार्यक्रम में जल संरक्षण पर खास जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक बड़ा हिस्सा हर साल जल संकट से गुजरता है, इससे बचने के लिए जल संरक्षण की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हम जनशक्ति और सहयोग से इस संकट का समाधान कर लेंगे। नया जलशक्ति मंत्रालय बनाया गया है। इससे किसी भी संकट के लिए तत्काल फैसले लिए जा सकेंगे। इस महीने की 22 तारीख को हजारों पंचायतों में तमाम लोगों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया।' इस दौरान पीएम मोदी ने झारखंड के हजारी बाग के एक सरपंच का संदेश भी सुनाया। सरपंच ने कहा कि मुझे विश्वास नहीं हुआ था कि पानी के संरक्षण के लिए पीएम ने मुझे खत लिखा। पीएम मोदी ने कहा कि बिरसा मुंडा की धरती, जहां प्रकृति से तालमेल बिठाना संस्कृति का हिस्सा है, वहां अब जागरूकता शुरू हुई है। मेरी तरफ से सभी सरपंचों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता आंदोलन की तरह ही लोग अब गांवों में जलमंदिर बनाने की होड़ में जुट गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, तमिलनाडु और उत्तराखंड में जल संर...

मेरठ से नहीं हुआ हिंदुओं का पलायन: सीएम योगी

Image
लखनऊ मेरठ के प्रहलाद नगर से बहुसंख्यक समुदाय के कथित के मुद्दे पर लखनऊ से दिल्ली तक हड़कंप मच गया था। अब इस मामले में सूबे के सीएम ने सफाई दी है। सीएम योगी ने दो टूक कहा कि कोई पलायन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि वहां (मेरठ) लोगों के बीच आपसी विवाद के कुछ मामले हो सकते हैं लेकिन पलायन जैसा कुछ भी नहीं है। 'कोई पलायन नहीं कर रहा' मेरठ में 100 हिन्दू परिवारों के पलायन की खबरों पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'कोई भी पलायन नहीं कर रहा है, अब जब हम सत्ता में आए हैं, तो कौन पलायन करेगा? व्यक्तिगत विवादों के कुछ मामले हो सकते हैं लेकिन कोई पलायन नहीं है।' संप्रदाय विशेष के लोगों का आतंक दरअसल, पिछले दिनों सामाजिक कार्यकर्ता भवेश मेहता ने नमो ऐप पर शिकायत की थी कि प्रह्लाद नगर से बहुसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि लोग डर की वजह से घर बेचकर दूसरी जगह जा रहे हैं। मेहना ने बताया कि कॉलोनी में एक संप्रदाय विशेष के लोगों का आतंक है। महिलाओं से सरेआम छेड़छाड़ की जाती है और विरोध करने पर मारपीट की जाती है। इस कारण से हिंदू घर बेचकर...

जेल से बाहर 'बैटमार' MLA, अच्छा समय बीता

Image
इंदौर इंदौर नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बहुचर्चित मामले और एक अन्य प्रकरण में भोपाल की विशेष अदालत ने बीजेपी विधायक को जमानत दे दी है। आकाश रविवार की सुबह जेल से बाहर आ गए। बाहर आने के बाद आकाश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेल में उनका समय अच्छा बीता है। इल दौरान बीजेपी विधायक ने दो टूक कहा कि उन्होंने जो कुछ किया, उसे लेकर वह शर्मिंदा नहीं हैं। हां, आकाश ने यह जरूर कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करेंगे कि उन्हें दोबारा 'बल्लेबाजी' का अवसर ना मिले। भोपाल की विशेष अदालत ने शनिवार को ही आकाश को जमानत दे दी थी। पर, लॉकअप के तय समय तक स्थानीय जेल प्रशासन को जमानत का अदालती आदेश नहीं मिल पाने के कारण उन्हें कारागार में ही लगातार चौथी रात गुजारनी पड़ी। जेल से बाहर आने पर आकाश ने कहा, 'मैं जनता की सेवा करता रहूंगा जेल में समय अच्छा बीता है। ऐसी स्थिति में जबकि पुलिस के सामने ही किसी महिला को घसीटा जा रहा था, मैं कुछ और करने की नहीं सोच सकता था। इसलिए मैंने जो कुछ भी किया उसे लेकर शर्मिंदा नहीं हूं। हां, मैं भगवान से जरूर प्रार्थना करूंगा कि वह दोबारा मुझे ...

पढ़ाई में थी तेज, चिढ़ से चचेरे भाई करने लगे रेप!

Image
पथिकृत चक्रवर्ती, सीतापुर पढ़ाई में तेज होने पर आमतौर पर बच्चों को स्कूल और परिजनों से सराहना मिलती है, लेकिन यूपी के सीतापुर की एक बच्ची के लिए यही मुसीबत बन गया। आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के अच्छी स्टूडेंट होने के चलते उसके भाई ही उससे चिढ़ने लगे और इसके चलते उन्होंने दो साल तक कथित तौर पर उसका गैंगरेप किया। दोनों चचेरे भाई यह सोचकर बच्ची के साथ दरिंदगी कर रहे थे कि ऐसा करने से वह पढ़ाई में पिछड़ जाएगी। यही नहीं इस कुकर्म में छात्रा के टीचर ने भी दरिंदे भाइयों का साथ दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब इसके विडियो परिवार के वॉट्सऐप ग्रुप पर भेजे गए। उसके बाद शनिवार को बच्ची ने रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हालांकि, फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। शिकायत में 16 वर्षीय छात्रा ने बताया है कि दो साल में कई बार उसके भाइयों और टीचर ने उसका रेप किया। खुद फेल हो जाते थे और बच्ची रहती थी अव्वल अडिशनल एसपी (उत्तर) मधुवन कुमार सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बच्ची से जलने वाले भाई चाहते थे कि उसकी पढ़ाई खरा...

देश का सबसे अच्छा थाना, पुलिस कराती नाश्ता

Image
बीकानेर राजस्थान के बीकानेर का कालू पुलिस स्टेशन। परेशान और भीषण गर्मी में पसीने से तर एक युवक अपनी शिकायत लेकर यहां पहुंचता है। शिकायत दर्ज करने से पहले उसे एक पुलिसकर्मी उन्हें पानी ऑफर करता है। शिकायत दर्ज होने के साथ ही चाय के बारे में उनसे पूछा जाता है। ऐसे समय में जबकि देश के ज्यादातर थाने शिकायतकर्ता के प्रति उपेक्षा भाव और शिकायत दर्ज करने में कोताही के लिए जाने जाते हैं, राजस्थान का यह पुलिस थाना अपने आप में एक मिसाल है। यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देशभर के 15,666 थानों के बारे में मिले फीडबैक के आधार पर कालू पुलिस स्टेशन को पहली रैंक हासिल हुई है। कालू पुलिस थाने की खासियत पर बात करें तो यहां का परिसर आपको देश के अन्य थानों की अपेक्षा काफी साफ- सुथरा मिलेगा। अक्सर थाने पान की पीकों से तर-बतर दिखते हैं, पर यहां आपको ऐसा नहीं दिखेगा। इतना ही नहीं इस थाने में बैडमिंटन कोर्ट, महिलाओं के लिए अलग हेल्प डेस्क और आने वाले फरियादियों या उनके अभिभावकों को बैठने के लिए भी बेहतर व्यवस्था है। पूरी तरह डिजिटल है थाना थाना परिसर में 8 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी लगा...

चक्कर काटने लगा हेलिकॉप्टर, बाल-बाल बचे सांसद

Image
अलवर राजस्थान के अलवर से भारतीय जनता पार्टी सांसद महंत बालकनाथ रविवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। महंत एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे जब उनके हेलिकॉप्टर में कुछ समस्या हो गई। उनके हेलिकॉप्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और हवा में चक्कर काटने लगा। कुछ समय के लिए अनियंत्रित रहने के बाद बिना किसी दुर्घटना के हेलिकॉप्टर उड़ गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक महंत बालकनाथ अलवर में किसी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। वह हेलिकॉप्टर में सवार थे और उड़ान भरने की तैयारी में थे। हालांकि, चॉपर में कुछ खराबी आ गई और वह उड़ने की जगह हवा में चक्कर काटने लगा। यह देख नीचे खड़े लोग चिंता में पड़ गए। कुछ देर तक हेलिकॉप्टर हवा में चक्कर ही काटता रहा जबकि सांसद उसके अंदर बैठे थे। कुछ देर बाद पायलट हेलिकॉप्टर को नियंत्रित करने में कामयाब रहा। आखिरकार बिना किसी दुर्घटना के हेलिकॉप्टर उड़ गया। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है कि हेलिकॉप्टर में क्या खराबी थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/31XVUxy

'कट मनी' के बाद अब ममता सरकार का नया 'गेम'

Image
कोलकाता बंगाल सरकार ने सर्कुलर जारी करते हुए जिलाधिकारियों को पंचायतों में होने वाली ग्राम संसद की बैठकों को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं। इसकी वजह से जिलों में 'कटौती हुए धन' की वापसी के लिए जो हंगामा मचा हुआ था, उसके बीच राजनीतिक खेमों में उथल-पुथल मच गई है। 26 जून को जारी सर्कुलर में मॉनसून का हवाला देते हुए ग्राम संसद की बैठकों को अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि, शुक्रवार को पूर्वी बर्दवान के मंगलकोट में जमीनी स्थिति बिलकुल अलग थी। बोंकापाशी गांव के सैकड़ों लोगों ने उपप्रधान, अंचल सभापति और एक ग्राम पंचायत सदस्य को दबाव देकर बातचीत के लिए बैठा लिया, जहां पर उन्होंने केंद्रीय सहायता योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर 42 ग्रामीणों से 2.12 लाख रुपये लेने की बात स्वीकार की। पढ़ें: बनवाने की कही बात आरोपी उपप्रधान बिस्वजीत डे, अंचल सभापति राघव घोष और ग्राम पंचायत सदस्य मृणाल कांति पाल ने इस बात को भी माना कि उन्होंने पैसे का इस्तेमाल टीएमसी ऑफिस की एक इमारत बनवाने के लिए किया। टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष अपूर्व चौधरी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें लोकसभा चु...

G-20 में पीएम मोदी की मैराथन बैठकों का दौर

Image
नई दिल्ली/ ओसाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 बैठक में एक के बाद एक कई मीटिंग में हिस्सा लिया और इस दौरान उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त रहा। जी-20 बैठक में हिस्सा लेने के दौरान उन्होंने 9 द्विपक्षीय मीटिंग, 2 विशेष बैठक और एक ब्रिक्स बैठक में हिस्सा लिया। ब्रिक्स बैठक में पीएम मोदी ने व्यापार, आतंक के खिलाफ कार्रवाई, एनर्जी, जलवायु परिवर्तन और ईरान के हालात को देखते हुए समुद्री सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। मॉरिसन की सेल्फी की सोशल मीडिया पर चर्चा शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने 6 महत्वपूर्ण में हिस्सा लिया। इंडोनेशिया, ब्राजील, तुर्की, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और चिली के शीर्ष नेताओं के साथ पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण वार्ता की। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी भी सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसकी काफी चर्चा हुई। पीएम मोदी के लिए मॉरिसन ने 'कितना अच्छा है मोदी' लिखा, जिसके जवाब में मोदी ने उन्हें अपना मित्र बताया। पढ़ें: शनिवार का दिन रहा मैराथन मीटिंग्स का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई मीटिंग में ह...

बड़े नेताओं से राहुल नाराज? कांग्रेस ने दिया जवाब

Image
नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के छोटे नेताओं के पद से इस्तीफा देने और दिग्गजों के बने रहने पर की नाराजगी की खबरों को कांग्रेस ने फर्जी बताया है। मीडिया में खबरें आई थीं कि राहुल गांधी ने सिर्फ छोटे नेताओं की ओर से ही पद छोड़ने को लेकर नाराजगी जताई थी कि खुद उनकी ओर से हार की जिम्मेदारी लेने के बाद भी बड़े नेता ऐसा क्यों नहीं कर रहे। यूथ कांग्रेस ने इन खबरों का ऐसे वक्त में खंडन किया है, जब राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी के कामकाज को संभालते दिख रहे हैं। सोमवार को राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने चुनावी राज्यों के नेताओं के साथ भी मीटिंग की थी। यह देखने वाली बात होगी कि क्या सीएम राहुल गांधी के समक्ष नेतृत्व का सवाल उठाते हैं या नहीं। ऐसी खबरें थीं कि राहुल गांधी ने 26 जून को यूथ कांग्रेस डेलिगेशन की ओर से इस्तीफे न आने की शिकायत की थी। इसके अलावा किसी भी सीनियर नेता के पद न छोड़ने को लेकर भी चर्चाएं थीं, जिनमें से कई नेताओं ने चुनावी हार की जिम्मेदारी भी ली थी। राहुल को रोकने के लिए UP के 35 नेताओं का इस्तीफा यूथ क...

J&K: अमरनाथ यात्रा शुरू, पहला जत्था रवाना

Image
जम्मू अमरनाथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था यहां कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को रवाना हो गया और इस संबंध में आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक देश भर से करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने 46 दिन चलने वाली इस यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। जम्मू बेस कैंप से राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार के के शर्मा ने झंडा दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया। पूरे के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। यह यात्रा अनंतनाग जिले के 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिले के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होती है। यहां से निकले शाम तक श्रीनगर पहुंचेंगे और सोमवार को बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाएंगे। इस तीर्थयात्रा को लेकर साधुओं समेत सैकड़ों श्रद्धालु अत्यंत उत्साहित हैं। जम्मू के मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा और यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा समेत सभी जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं। यात्रा 15 अगस्त को खत्म होगी। जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक एम. के. सिन्हा ने कहा कि खतरे की आशंका के मद्देनजर यात्रा मार्ग पर लखनपुर (जम्मू-क...

मंगलसूत्र पर मौलवी को नुसरत का सेक्युलर जवाब

Image
कोलकाता पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद अपनी शादी के बाद जब संसद पहुंचीं तो उनके माथे पर सिंदूर, हाथों में चूड़ियां थीं। लोकसभा में नुसरत पारंपरिक वेशभूषा साड़ी में नजर आईं। इस बात की चौतरफा चर्चा हुई। हालांकि, नुसरत के इस अंदाज पर कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि माथे का सिंदूर, मंगलसूत्र गैर-इस्लामिक है। मुस्लिम कट्टरपंथियों की इस टिप्पणी पर नुसरत जहां ने जोरदार जवाब दिया है। नुसरत जहां ने कहा कि उन्होंने वही किया, जो उनके दिल ने उनसे कहा। उत्तर प्रदेश के स्थित जामिया-शेख-अल-हिंद मदरसे के मुख्य मौलवी मुफ्ती असद काजमी ने कहा कि वह शादी को मान्यता नहीं देते हैं। काजमी ने कहा, 'बतौर एक अभिनेत्री वह सारे कार्य ऐसे करती रही हैं, जो इस्लामिक कानून की नजर में सही नहीं हैं लेकिन ये ऐक्टर्स वही करते हैं, जो वह करना चाहते हैं। ऐसे में इन मुद्दों पर बात करने का कोई मतलब नहीं है। अब उन्होंने एक गैर-मुस्लिम से शादी की और माथे पर सिंदूर लगाकर और गले में मंगलसूत्र पहनकर सदन पहुंचीं। एक मुस्लिम को सिर्फ मुस्लिम से ही शादी कर...

'अमेरिका-चीन ट्रेड समझौता, भारत को होगा लाभ'

Image
सुरोजीत गुप्ता, नई दिल्ली अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति के बीच वॉशिंगटन की तरफ से चीन के ऊपर कोई और नया टैरिफ नहीं लगाने का आश्वासन दिया गया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिहाज से यह अच्छी बात है और खास तौर पर भारत के आर्थिक बाजार में चल रही अनिश्चितता की स्थिति को दूर करने के लिए भी यह अच्छी खबर है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका अच्छा असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। जी-20 देशों के बीच हुए समझौते का असर वैश्विक होगा ओसाका में हुई वर्ल्ड में सभी राष्ट्रों के बीच हुए समझौते के बाद ऐसा लग रहा है कि दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर पर फिलहाल के लिए तो रोक लग ही गई है। अमेरिका और चीन ने व्यापार समझौते पर बातचीत के लिए सहमति दे दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने आश्वासन भी दिया है कि चीन से आयात होनेवाले उत्पादों पर कोई नया टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव के कारण वैश्विक बाजार पर काफी प्रभाव पड़ा और इसका असर वैश्विक तौर पर नजर आ रहा था। मार्केट एक्सपर्ट्स ने माना इसे सकारात्मक खबर जेएनयू में प्रफेसर बिस्वजीत धर ने इस मुद्दे पर कहा, 'इस डील के 2 प्रमु...

दूसरे कार्यकाल में पहली बार PM करेंगे मन की बात

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दूसरे कार्यकाल में आज पहली बार करेंगे। पीएम ने मन की बात के लिए हमेशा की तरह इस बार भी सुझाव मंगाए थे। लोकसभा चुनावों के बाद पहले मन की बात को लेकर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर उत्सुकता जाहिर की है। पीएम इस बार चुनाव नतीजों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का यह 54वां रेडियो कार्यक्रम है जिसके जरिए पीएम देश को संबोधित करेंगे। आज सुबह 11 बजे यह प्रसारण होगा। मन की बात को लोगों का जीवन बदलने वाला कार्यक्रम बताते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'मन की बात ने अपनी सकारात्मकता के जरिए बहुत से लोगों के जीवन को बदला है। ज्ञान बांटने, जागरुकता लाने और प्रेरक कहानियों को शेयर करने का यह सशक्त माध्यम है।' मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने देश-दुनिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण और सामाजिक मुद्दों को उठाया है। पीएम ने इस रेडियो कार्यक्रम में अब तक परीक्षा के तानव, खिलाड़ियों की उपलब्धियां, अंतरिक्ष में भारत की तरक्की जैसे अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News...

पहलू खान पर गहलोत- चार्जशीट में नहीं जोड़ा नाम

Image
जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शनिवार को यह स्पष्ट करने की कोशिश की कि भीड़ के द्वारा मारे गए डेयरी किसान का नाम उनकी सरकार ने में शामिल नहीं किया है। पहलू खान को उसकी मौत के दो साल बाद पशु तस्करी के मामले में नामजद किया गया है। दो साल पहले वर्ष 2017 में भीड़ ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी थी। राजस्थान पुलिस ने शनिवार को पहलू खान के खिलाफ एक चार्जशीट दायर दी, जिसमें उसके खिलाफ गोतस्करी और गोवध करने का आरोप लगाया गया है। अलवर में जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर अप्रैल, 2017 में पहलू खान को पीट-पीटकर मार डाला गया था। उस समय राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्ववाली बीजेपी सरकार थी। खान अपने बेटों के साथ जयपुर के एक मेले से मवेशियों को खरीद कर हरियाणा के नूंह स्थित अपने घर ला रहा था। गहलोत ने कहा कि उनकी कांग्रेस पार्टी देश में कहीं भी किसी भी तरह की भीड़ द्वारा मार दिए जाने की घटना के खिलाफ है और इसका विरोध करने के लिए वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है कि ऐसा दोबारा न हो। गहलोत ने एक के बाद कई ट्वीट करते हुए कहा, 'दिवंगत पहलू खान का नाम ...

फिर मीडिया में दिखेंगे AIADMK प्रवक्ता, बैन हटा

Image
चेन्नै एआईएडीएमके ने अपने प्रवक्ताओं पर में बोलने पर लगा प्रतिबंध शनिवार को हटा लिया। पार्टी ने 12 जून को अपने प्रवक्ताओं पर यह प्रतिबंध लगाया था और अब वे एक जुलाई से फिर से अपना काम शुरू करेंगे। सत्तारूढ़ पार्टी ने 12 जून को अगले आदेश तक के लिए अपने प्रवक्ताओं को मीडिया या सोशल मीडिया मंचों पर किसी भी मुद्दे को लेकर विचार साझा करने से रोक दिया था जबकि पार्टी चलाने के लिए दोहरे नेतृत्व को जारी रखने का फैसला किया था। संगठन चलाने के लिए 'एकल नेतृत्व' की मांग के जोर पकड़ने के बाद एआईएडीएमके ने एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया कि पार्टी में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम दोनों नेताओं का नेतृत्व जारी रहेगा। हालांकि नेतृत्व के सवाल पर यथास्थिति बरकरार रखते हुए उसने उन पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी जिन्होंने पार्टी के अंदरूनी मामलों पर सार्वजनिक रूप से अपने विचार रखे थे। इस आदेश को हटाते हुए पार्टी ने 16 प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की जिसमें वरिष्ठ नेता सी. पोन्नैयन, बी वलारमति और ए...

दुनिया में सबसे ज्यादा सेक्युलर है भारतः उपराष्ट्रपति

Image
हैदराबाद एम. ने शनिवार को कहा कि देश को दूसरों से कोई सबक सीखने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह दुनिया में सबसे है और संविधान में धार्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार सुनिश्चित किया गया है। नायडू ने कहा, 'कृपया याद रखिए कि संस्कृति जीवन जीने का तरीका है और धर्म उपासना पद्धति। तद्नुसार, मैं गर्व के साथ दावा कर सकता हूं कि उस सभ्यता की बुनियाद पर बना है जो मूलत: सहिष्णु है।' उन्होंने कहा कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता संविधान के अनुच्छेद 25 से अनुच्छेद 28 के तहत सुनिश्चित मौलिक अधिकार है। उपराष्ट्रपति ने कहा, 'हमें किसी से सबक सीखने की जरूरत नहीं है। हाल के कुछ देश अपने यहां हो रही चीजों को बिसार कर हमें प्रवचन देने लगे हैं। यदि, आप नंबर वन ग्रेड देना चाहें तो दुनिया में सबसे अधिक धर्मनिरपेक्ष देश भारतीय सभ्यता, हमारी मातृभूमि भारत है।' नायडू यहां मुफखाम जाह कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग ऐंड टेक्नॉलजी में ग्रेजुएशन डे-2019 कार्यक्रम में बोल रहे थे। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिका के विदेश विभाग ने अपनी वार्षिक 2018 अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि भार...

पुणे हादसाः नीतीश ने जताया दुख, मुआवजा घोषित

Image
पटना बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे के कोंडवा में दीवार गिरने से बिहार के कटिहार के 13 लोगों की हुई मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा नई दिल्ली बिहार भवन के संयुक्त श्रमायुक्त को पुणे जाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है। इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। मोदी ने कहा, ‘बारिश के कारण एक सोसाइटी की दीवार गिर गई जिसमें दबकर 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें बिहार के कटिहार के रहने वाले 13 लोग शामिल हैं। यह बेहद दुखद हादसा है।’ बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पुणे के कोंडवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के जिलाधिकारी को मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश ...

मुंबई में आफत की बारिश, 24 घंटे मुश्किल

कांग्रेस के फैसलों में अब भी नहीं राहुल का नाम

Image
सुबोध घिल्डियाल, नई दिल्ली कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मोहन मर्कम को नियुक्त किया है। इस आदेश को कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से जारी किया गया है, ऐसा बीते कुछ दिनों में पहली बार हुआ है। इससे पहले कई फैसलों को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के नाम से ही जारी किया गया था। बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। उनके इस्तीफे को कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने स्वीकार नहीं किया है, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े हैं। उनके इस्तीफे पर पसोपेश के चलते चुनाव के बाद से जारी किए जा रहे सभी आदेशों में कांग्रेस अध्यक्ष की बजाय ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी लिखा जाता था। ऐसे में यह पहला मौका है, जब आदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से जारी किया गया है। हालांकि अब भी लेटर में राहुल गांधी का जिक्र नहीं किया गया है और सिर्फ कांग्रेस अध्यक्ष लिखा गया है। कांग्रेस में अब भी राहुल गांधी के इस्तीफे को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। यही नहीं एक मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं। बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने हरियाणा...

सुषमा स्वराज ने खाली किया अपना सरकारी आवास

Image
नई दिल्ली पूर्व विदेश मंत्री ने अपना छोड़ दिया है। स्वराज ने ट्विटर पर खाली करने की सूचना देते हुए बताया कि उनसे अब पुराने नंबर पर संपर्क नहीं होगा। बता दें कि इस बार उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था और न ही मोदी कैबिनेट में उन्हें जगह दी गई। लोकसभा चुनावों से पहले ही उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की पुष्टि करते हुए कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से अब चुनाव नहीं लड़ेंगी। सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'मैंने का अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। कृप्या नोट कर लें कि अब मैं पुराने पते और फोन नंबर पर उपलब्ध नहीं रहूंगी।' बता दें कि पिछली सरकार में सुषमा सबसे सक्रिय मंत्रियों में से एक थीं और ट्विटर के जरिए विदेश में फंसे कई भारतीयों की मदद कर काफी तारीफ बटोरी थी। नए लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से कई पुराने मंत्री और सासंद अपना सरकारी आवास खाली कर रहे हैं। आज सुषमा स्वराज ने भी सरकारी आवास खाली कराने की पुष्टि कर दी। कुछ दिन पहले ऐसी चर्चा थी कि गुणा से इस बार चुनाव हारने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपना सरकारी आवास खाली कर दिल्ली में लुटियंस इलाके में किराए पर बंगला देख रहे हैं। fro...

लिन्चिंग के शिकार पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Image
अलवर वर्ष 2017 में नाम का शख्स मवेशियों को ले जा रहा था। इसी दौरान भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पहलू खान के खिलाफ के मामले में चार्जशीट दायर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चार्जशीट में उस पिक-अप ट्रक के मालिक का भी नाम है, जिसकी गाड़ी का इस्तेमाल 1 अप्रैल 2017 को मवेशियों को ले जाने के लिए किया जा रहा था। बता दें कि मवेशियों को ले जाते वक्त बहरोर के नजदीक लिन्चिंग की घटना घटित हो गई थी। नई चार्जशीट, जिसमें पहलू खान पर मरणोपरांत आरोप लगाया गया है, यह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को तैयार की गई थी। इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन चुकी थी और इसे बहरोर में अडिशनल चीफ जुडिशल मैजिस्ट्रेट के सामने इस वर्ष (2019) मई महीने की 29 तारीख को पेश किया गया था। आरोपी खान और उसके बेटों पर राजस्थान बोवाइन ऐनिमल ऐक्ट 1995 और नियम 1995 की धारा 5, 8 और 9 के अंतर्गत चार्जशीट दायर की गई। पढ़ें: क्या था मामला? गौरतलब है कि 2017 में एक अप्रैल को अलवर में कथित गोरक्षकों की भीड़ ने पहलू खान पर हमला किया था। हमला उस वक्त हुआ जब वह राजस्थान में गाय खरीदने के बाद हरियाणा जा रहे थे...

केरल: कार्डिनल के खिलाफ उतरे 150 पादरी

Image
कोच्चि केरल की साइरो-मालाबार चर्च में शुक्रवार को 150 पादरियों ने बगावत के सुर बुलंद कर दिए। एर्नाकुलम-अंगामली आर्चडायसिस के इन पादरियों ने कार्डिनल जॉर्ज मार अलनचेरी का सहयोग करने से इनकार कर दिया है। कार्डिनल जॉर्ज को गुरुवार को डायसिस के प्रशासनिक हेड के तौर पर वैटिकन ने दोबारा नियुक्त किया था। गौरतलब है कि जॉर्ज को पिछले साल पद से हटा दिया गया था। उनके खिलाफ एक आंतरिक आयोग ने जांच में जमीन से जुड़े समझौतों में अनियमितता पाई थी जिनके कारण चर्च को भारी नुकसान हुआ था। पादरियों ने रिजॉलूशन का एक ड्राफ्ट तैयार किया है जिसमें कहा गया है- 'क्या वैटिक और साइनॉड के बिशप को लगता है कि पादरी ऐसे आर्चबिशप के साथ काम कर सकेंगे जो जमीन के समझौतों में अनियमितताओं के लिए कोर्ट की नजर में हैं?' पादरियों का कहना है कि इस कदम से लोगों का साइनॉड और चर्च में विश्वास घटेगा। बिशप को हटाने से विरोध तेज माना जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन के पीछे जॉर्ज को फिर से नियुक्त किए जाने के बाद दो बिशप- सबैस्टियन और होजे को निलंबित किया जाना एक बड़ा कारण है। दोनों बिशप पादरियों के विरोध प्रदर्शन में साथ...

100 सालों में 5वीं बार इतना सूखा गुजर रहा जून

Image
अमित भट्टाचार्य, नई दिल्ली इस साल जून के महीने में खासी गर्मी देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 100 सालों में यह पांचवां सबसे सूखा जून है। पूरे देश में जून के महीने में बारिश औसत से 35 फीसदी कम रही है। महीने के खत्म होने में महज दो ही दिन बचे हैं और इस बात की उम्मीद बेहद कम ही है कि यह कमी पूरी हो पाएगी। आमतौर पर जून महीने में 151 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस महीने अब तक यह आंकड़ा 97.9 मिलीमीटर का ही रहा है। इस महीने का अंत 106 से 112 मिलीमीटर तक बारिश के साथ होने की संभावना है। 1920 के बाद से ऐसे 4 ही साल थे, जब इस कदर सूखा गुजरा था। 2009 में सबसे कम 85.7 मिलीमीटर, 2014 में 95.4, 1926 में 98.7 मिलीमीटर और 1923 में 102 मिलीमीटर बारिश हुई थी। 2009 और 2014 दोनों ही वर्ष ऐसे थे, जब मॉनसून अल-नीनो के प्रभाव के चलते कमजोर रहा था। इस साल भी ऐसी ही स्थिति है। अल-नीनो के प्रभाव के चलते पूर्वी और मध्य प्रशांत महासागर की सतह में असामान्य रूप से गर्मी की स्थिति होती है। इससे हवाओं का चक्र प्रभावित होता है और यह भारतीय मॉनसून पर बेहद विपरीत प्रभाव डालता है। इस साल मौसम वैज्ञानिकों...

SC दर्जा: योगी ने एक तीर से साधे कई निशाने

'कट मनी' पर घमासान, TMC का BJP पर वार

Image
कोलकाता एक तरफ पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से '' लिए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल में बवाल मचा हुआ है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ इस मुहिम में बीजेपी के शामिल हो जाने के बाद 'कट मनी' वापस करने की मांग और तेज हुई है। सूबे में लगातार हिंसा के बीच इस मुद्दे पर भी बीजेपी और तृणमूल के रिश्तों में तल्खी बढ़ती दिख रही है। बता दें कि ने गत 18 जून को तृणमूल पार्षदों की एक बैठक में उन्हें आदेश दिया था कि वे लाभार्थियों से लिया गया कट मनी वापस करें। उन्होंने तब कहा था, ‘मैं अपनी पार्टी में चोरों को नहीं रखना चाहती। यदि मैं कार्रवाई करूंगी, वे किसी और पार्टी में शामिल हो जाएंगे। कुछ नेता गरीबों को आवास अनुदान मुहैया कराने के लिए 25 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं। यह तुरंत रुकना चाहिए। अगर आपने लिया है तो पैसा तत्काल लौटा दीजिए। मांगों को लेकर सड़क पर लाभार्थी लाभार्थी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अब विधायक और पार्षदों का घेराव कर योजनाओं के दौरान उनसे ली गई कट मनी को वापस करने ...

मुंबई: बारिश से फ्लाइट्स, ट्रेनें प्रभावित, 3 मरे

Image
महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर और आस-पास के जिलों में हुई जोरदार से जगह-जगह पानी भरने से के नाला सफाई के दावों की पोल खुल गई। इस दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा बारिश में 5 लोगों के घायल होने की भी खबर है। आठ मिनट में तीन की मौत बीएमसी डिजास्टर मैनेजमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, करंट लगने के दो अलग मामलों में तीन लोगों की मौत हो गई। गोरेगांव के इरवानी इस्टेट में सुबह 7:56 बजे ही करंट की चपेट में चार लोग आ गए थे, जिनमें से अस्पताल में राजेंद्र यादव (60), संजय यादव (24) को मृत घोषित कर दिया। एक बच्चे समेत दो लोगों का इलाज चल रहा है। अंधेरी (वेस्ट) में भी सुबह 7:48 बजे काशिमा युडियार (60) की करंट लगने से मौत हो गई। इसके अलावा, महानगर में छह जगह घर गिरने के मामले सामने आए। इनमें घायल हुए तीन में से दो की हालत गंभीर है। लोकल से लेकर फ्लाइट्स तक प्रभावित भारी बारिश के कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल भी बुरी तरह प्रभावित रही। मुंबई लोकल की तीनों लाइन इससे प्रभावित रही। 33 उपनगरीय ट्रेनों के रद्द होने के साथ ही 250 ट्रेनें देरी से चलीं। मध्य र...

झारखंड: शादी के खाने में छिपकली, 60 बीमार

Image
दुमका झारखंड के दुमका में खाने के बाद लोगों के हो जाने का मामला सामने आया है। यहां एक गांव में शादी समारोह में खाना खाने के बाद 60 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए। खाने में छिपकली पड़ जाने की वजह से लोग बीमार हुए। सभी को हॉस्पिटल में फर्स्ट ऐड दे दिया गया है, जिसके बाद सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। दुमका के एसपी वाई. एस. रमेश ने जानकारी देते हुए बताया, 'यहां के चंदन पहाड़ी गांव में हुई इस घटना के बाद सरकारी अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। बीमारों में कई बच्चे भी शामिल थे। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ओआरएस और जरुरी दवाएं दी, जिसके बाद सभी की स्थिति खतरे से बाहर है।' उन्होंने बताया, 'भोज के दौरान खाने में छिपकली गिर गई थी, जिसके कारण लोगों की तबीयत खराब हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद बीमार लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद स्थिति नियंत्रण में है।' दुमका सदर अस्पताल के डेप्युटी सुपरिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने कहा, 'छिपकली में इतना जहर नहीं होता है कि कोई बहुत बड़ी घटना हो। यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या की तरह है, क्योंकि लोगों को...

हरियाणा में महिला कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा

Image
चंडीगढ़ में कांग्रेस की करारी हार के बाद एक ओर जहां राहुल गांधी अध्यक्ष पद से देने के अपने फैसले पर अडिग दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार राहुल से इस्तीफा वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में अब कांग्रेस की महिला नेता सुमित्रा चौहान ने इस्तीफा देते हुए घोषणा की है कि जबतक राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे तबतक वह पार्टी में कोई पद स्वीकार नहीं करेंगी। ऑल इंडिया की अध्यक्ष सुष्मिता देव को अपना इस्तीफा भेजते हुए हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने लिखा है कि वह पार्टी में तब तक कोई पद स्वीकार नहीं करेंगी जबतक राहुल गांधी अपना इस्तीफा वापस नहीं लेते। सुमित्रा ने अनुरोध किया है कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए। एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में सुमित्रा ने आरोप लगाया कि निजी हित में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं की राजनीतिक हत्या कर दी, जिसकी वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। सुमित्रा ने कहा, 'विधायक दल के नेता से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक खुद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए चुनाव लग रहे थे। वे लोकसभा चुनाव पर नहीं बल...

CG: कांग्रेस का बस्तर दांव, ये बने स्टेट चीफ

Image
रायपुर ने के लिए अपना नया प्रदेश चुन लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो बार के विधायक को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस ने बस्तर के किसी नेता को सूबे की जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बता दें कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद सूबे में नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी। हाल ही में मोहन मरकाम और वरिष्ठ आदिवासी विधायक मनोज मंडावी ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी। इसके बाद चर्चा होने लगी थी कि इन दोनों में से किसी एक को कांग्रेस प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप सकती है। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेनुगोपाल ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मोहन के नाम की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि आदिवासी नेता मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से विधायक हैं। 2018 के चुनाव में वह लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। छत्तीसगढ़ में साल 2014 के चुनाव में 8 सीटें पाने वाली कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 52 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई थी और...

जम्मू कश्मीर: राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव

Image
नई दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री ने शुक्रवार को लोकसभा में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखा। पहला प्रस्ताव राज्य में की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ाने और दूसरा राज्य में लागू आरक्षण के कानून में संशोधन का प्रस्ताव है। इस दौरान उन्होंने पिछले 5 साल में राज्य में हुए विकास कार्यों और आतंकवाद के खिलाफ सरकार के कड़े ऐक्शन की भी सदन को जानकारी दी। हालांकि कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने का विरोध किया। गृह मंत्री अमित शाह ने सदन को बताया कि 2 जुलाई से 6 माह के लिए राष्ट्रपति शासन को बढ़ाया जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि पीडीपी सरकार के पास बहुमत नहीं रहा, तो राज्यपाल ने सभी दलों से बात करके बात राष्ट्रपति शासन का फैसला लिया। विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले सामने आए तो 21 नवंबर 2018 को विधानसभा को भंग कर दिया गया और उसके बाद 20 दिसंबर 2018 से राष्ट्रपति शासन राज्य में अमल में है। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी 2019 को राज्यसभा ने इसका समर्थन किया था और ऐसे में यह 2 जुलाई 2019 तक रहेगा। शाह ने कहा, 'हम प्रस्ताव लेकर आए हैं कि राष्ट्रपति शासन 6 महीने क...

नरसिम्हा राव: परिवार ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

Image
हैदराबाद पूर्व प्रधानमंत्री पर गांधी-नेहरू परिवार को दरकिनार करने के कांग्रेस के आरोप पर उनके पोते ने पलटवार किया है। तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष को नरसिम्हा राव के साथ हुए अन्याय के लिए मांगी मागनी चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सुभाष ने कहा, '1996 चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद, उन्हें (नरसिंहा राव) पार्टी से कई कारणों से साइडलाइन कर दिया गया था जिनका उनकी सरकार की पॉलिसी से कोई लेना-देना नहीं था। कांग्रेस पार्टी ने सोचा कि गांधी-नेहरू परिवार से इतर कोई आगे बढ़ जाएगा तो उनकी चमक फीकी पड़ जाएगी, इसलिए राव जी को ही किनारे कर दिया गया।' सुभाष ने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी की सारी कमियों को नरसिम्हा राव के मत्थे डाल दिया गया और उनके योगदान की कभी कद्र नहीं की गई। मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मांगी की मांग करता हूं। उन्हें यहां आकर नरसिम्हा राव को श्रद्धांजलि देनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'दुनियाभर के लोग कांग्रेस पार्टी और देश के लिए नरसिम्हा राव जी के योगदान को मानते हैं।...