मुंबई: बारिश से फ्लाइट्स, ट्रेनें प्रभावित, 3 मरे

महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, कल्याण, पालघर और आस-पास के जिलों में हुई जोरदार से जगह-जगह पानी भरने से के नाला सफाई के दावों की पोल खुल गई। इस दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा बारिश में 5 लोगों के घायल होने की भी खबर है। आठ मिनट में तीन की मौत बीएमसी डिजास्टर मैनेजमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, करंट लगने के दो अलग मामलों में तीन लोगों की मौत हो गई। गोरेगांव के इरवानी इस्टेट में सुबह 7:56 बजे ही करंट की चपेट में चार लोग आ गए थे, जिनमें से अस्पताल में राजेंद्र यादव (60), संजय यादव (24) को मृत घोषित कर दिया। एक बच्चे समेत दो लोगों का इलाज चल रहा है। अंधेरी (वेस्ट) में भी सुबह 7:48 बजे काशिमा युडियार (60) की करंट लगने से मौत हो गई। इसके अलावा, महानगर में छह जगह घर गिरने के मामले सामने आए। इनमें घायल हुए तीन में से दो की हालत गंभीर है। लोकल से लेकर फ्लाइट्स तक प्रभावित भारी बारिश के कारण मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल भी बुरी तरह प्रभावित रही। मुंबई लोकल की तीनों लाइन इससे प्रभावित रही। 33 उपनगरीय ट्रेनों के रद्द होने के साथ ही 250 ट्रेनें देरी से चलीं। मध्य रेलवे पर विक्रोली-कांजूरमार्ग और ठाणे स्टेशन पर लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि विमानों के संचालन में सामान्य दृश्यता से संबंधित औसतन 15 मिनट की देरी रही, जो मुख्य रूप से आने वाली सेवाओं के लिए थी, लेकिन परिचालन काफी हद तक अप्रभावित रहा। साथ ही बेस्ट बसों के रूट में काफी बदलाव किया गया। ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर कई जगहें जलभराव की चपेट में आ गईं। जगह-जगह जल-जमाव मुंबई के हिंदमाता, अंधेरी सबवे, मालाड सबवे, साकीनाका, सायन, माटुंगा लैबर कैंप, मिलन सबवे, नैशनल कॉलेज समेत कई अन्य जगहों पर पानी भरने से ट्रैफिक बाधित हुआ। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद ही पानी कम हो सका। पढ़ें: उपनगर में जोरदार बारिश मॉनसून की पहली बारिश शहर की तुलना में उपनगर में अधिक देखने को मिली। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक मुंबई शहर (कोलाबा) में 26.1, जबकि उपनगर (सांताक्रुज) 140.4 एमएम बारिश हुई। क्षेत्रीय मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। बीएमसी और मौसम विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, पश्चिमी उपनगरों की तुलना में पूर्वी उपनगरों में अधिक बारिश हुई। बारिश की धार इतनी तेज थी कि 3 घंटे में ही उपनगर में 96 एमएम बारिश हो गई। बता दें कि मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, रविवार तक मुंबई में बारिश जारी रहने की संभावना है, हालांकि शनिवार के बाद बारिश की धार कम हो जाएगी। पढ़ें: थोड़ी राहत झीलों के इलाकों में भी बारिश से जलस्तर में वृद्धि हुई। विहार झील में 209 एमएम, तानसा में 60 एमएम, तुलसी में 143 एमएम, मध्य वैतरणा में 78 एमएम, मोडक सागर के जलस्तर में 69 एमएम वृद्धि हुई। इससे पानी की किल्लत की ओर बढ़ रहे महानगर के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। आने वाले कुछ दिनों में बारिश जारी रहने पर स्थिति में काफी सुधार आएगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XJOXRG

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा