मिलिए 'जल पुरुष' से, जिस पर फिदा हैं मोदी

हजारीबाग झारखंड के हजारीबाग जिले के लुपुंग पंचायत के मुखिया और 'वॉटरमैन' दिलीप कुमार रविदास की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम में जमकर प्रशंसा की। इस तारीफ से उत्‍साहित रविदास को अपने कानों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि जल संरक्षण के लिए गांव में चलाई गई उनकी मुहिम की पीएम मोदी ने प्रशंसा की। रविदास के प्रयासों की बदौलत एक गांव जो पूरी तरह से सूख गया था, अब बिना डीएम या मुख्‍यमंत्री की मदद के पर्याप्‍त पानी से लबालब हो गया है। 30 वर्षीय किसान ने कहा कि वह भाग्‍य से मुखिया बने थे और यह उनके अजेंडे में नहीं था। रविदास ने कहा, 'वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में गांववालों ने मुझे बाध्‍य कर दिया कि मैं चुनाव लडू़ं, क्‍योंकि मैं शिक्षित हूं, जवान हूं और लोगों की समस्‍याओं को सुलझाने में हमेशा सक्रिय रहता हूं। मैंने बेमन से चुनाव लड़ने को स्‍वीकृति दे दी और बड़े अंतर से चुनाव जीत लिया।' गांव में स्‍कूलों और इमारतों के पास 50 सोख्‍ता गड्ढे रविदास ने हजारीबाग के सेंट कोलंबस कॉलेज से आर्ट्स में ग्रैजुएशन किया है। वह शादीशुदा हैं और दो बच्‍चों के पिता हैं। अपने काम के बारे में रविदास बताते हैं कि अनियमित मौसम की वजह से उनका गांव जल संकट-सिंचाई और घरेलू इस्‍तेमाल से जूझ रहा था। इसका समाधान तलाशने के लिए उन्‍होंने काफी मेहनत की। रविदास ने कहा, 'मैं टीवी पर कृषि दर्शन प्रोग्राम देख रहा था और मैंने सीखा कि किस तरह से सोख्‍ता गड्ढों के जरिए पानी का संरक्षण किया जा सकता है। यह मुझे काफी पसंद आया। मैंने ग्राम सभा में सोख्‍ता गड्ढों को बनाने का प्रस्‍ताव दिया और लोगों को इसके प्रति शिक्षित और जागरूक किया। आज हमारे गांव में स्‍कूलों और इमारतों के पास 50 सोख्‍ता गड्ढे हैं।' सरकारी योजनाओं का गांव में ठीक ढंग से क्रियान्‍वयन उन्‍होंने बताया कि मुखिया बनने के बाद यह सुनिश्चित किया कि गांव में कोई भी बुजुर्ग व्‍यक्ति सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे राशन कार्ड, पेंशन से वंचित न रहे। रविदास ने यह भी सुनिश्चित किया कि सरकारी योजनाओं का गांव में ठीक ढंग से क्रियान्‍वयन हो। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां करें


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XCO1y9

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा