CG: कांग्रेस का बस्तर दांव, ये बने स्टेट चीफ
रायपुर ने के लिए अपना नया प्रदेश चुन लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो बार के विधायक को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कांग्रेस ने बस्तर के किसी नेता को सूबे की जिम्मेदारी सौंपी है। आपको बता दें कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद सूबे में नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी। हाल ही में मोहन मरकाम और वरिष्ठ आदिवासी विधायक मनोज मंडावी ने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी। इसके बाद चर्चा होने लगी थी कि इन दोनों में से किसी एक को कांग्रेस प्रदेश की जिम्मेदारी सौंप सकती है। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेनुगोपाल ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मोहन के नाम की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि आदिवासी नेता मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से विधायक हैं। 2018 के चुनाव में वह लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। छत्तीसगढ़ में साल 2014 के चुनाव में 8 सीटें पाने वाली कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 52 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई थी और वह सिर्फ दो लोकसभा सीटें ही जीत पाई थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भूपेश प्रदेश अध्यक्ष के पद से मुक्त होना चाहते थे। वहीं जातीय और क्षेत्रीय समीकरण के नाते कांग्रेस भी किसी आदिवासी नेता को सूबे की कमान सौंपना चाहती थी। मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद से पहली बार कांग्रेस ने बस्तर के किसी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस दांव से आदिवासियों पर उसकी पकड़ मजबूत होगी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2RF7qct
Comments
Post a Comment