पहली IPS, सातों महाद्वीपों की चोटियां कीं फतह
लखनऊ यूपी काडर की ऑफिसर ने उत्तरी अमेरिका के अलास्का स्थित माउंट डेनाली पर फहराकर देश का नाम रोशन करते हुए इतिहास रच दिया है। अपर्णा की इस सफलता पर आईपीएस असोसिएशन ने भी उन्हें बधाई दी है। बीते 15 जून को अपर्णा ने फतह करने के लिए भारत छोड़ा था और उनका प्लान था कि वह 10 जुलाई तक इस पहाड़ पर चढ़ाई पूरी कर लें। लेकिन साफ मौसम के चलते अपर्णा ने तय समय से 10 दिन पहले ही इतिहास रच दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस समय अपर्णा ने चढ़ाई शुरू की थी, उस वक्त करीब 250 किलोमीटर की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही थीं और वहां का तापमान माइनस 40 डिग्री था। आपको बता दें कि माउंट डेनाली की समुद्रतल ऊंचाई 20320 फीट है। गौरतलब है कि अपर्णा 2002 बैच की यूपी काडर की आईपीएस अफसर हैं। अपर्णा ने 2016 में भी माउंट पर सफल चढ़ाई की थी। अपर्णा देश की पहली ऐसी आईपीएस अफसर हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में मशहूर सेवन कॉन्टिनेंट्स (सात पर्वतमालाओं) पर भारत का तिरंगा फहराया है। जानकारी के मुताबिक सैटलाइट फोन के माध्यम से अपर्णा ने अपने परिवारवालों को मेसेज भेजकर बताया कि उन्होंने माउंट डेनाली फतह कर लिया है। अपर्णा को भारत वापसी में अभी 10 दिन का समय और लग सकता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/324DlYq
Comments
Post a Comment