पुणे हादसाः नीतीश ने जताया दुख, मुआवजा घोषित

पटनाबिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे के कोंडवा में दीवार गिरने से बिहार के कटिहार के 13 लोगों की हुई मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने बिहार के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से अनुदान देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा नई दिल्ली बिहार भवन के संयुक्त श्रमायुक्त को पुणे जाने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है। इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया है। मोदी ने कहा, ‘बारिश के कारण एक सोसाइटी की दीवार गिर गई जिसमें दबकर 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें बिहार के कटिहार के रहने वाले 13 लोग शामिल हैं। यह बेहद दुखद हादसा है।’ बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पुणे के कोंडवा में दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के जिलाधिकारी को मामले की विस्तृत जांच करने का आदेश दिया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KMz32B

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा