नीतीश के खिलाफ पदयात्रा निकालेंगे कुशवाहा

पटना राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में इंसेफेलाइटिस के कारण हुई बच्चों की मौत के बाद नीतीश सरकार पर विफलता का आरोप लगाते हुए पदयात्रा निकालने की घोषणा की है। बिहार में 130 से अधिक बच्चों की मौत के बाद कुशवाहा ने रविवार को इस बारे में घोषणा की है। मुजफ्फरपुर का दौरा करने के बाद कुशवाहा ने पत्रकारों से कहा कि हमारी पदयात्रा का थीम ‘नीतीश हटाओ, भविष्य बचाओ’ होगा। बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक जून के बाद से 134 बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा दो जुलाई को मुजफ्फरपुर जिले से शुरू होगी और इसका समापन यहां 6 जुलाई को होगा। कुशवाहा ने आरोप लगाया, 'नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर अगले वर्ष 15 वर्ष पूरे करेंगे। यदि उन्होंने राज्य के लोगों को मूलभूत स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराने पर पर्याप्त ध्यान दिया होता, इतने बच्चों की मौत नहीं हुई होती। हमें यह भी लग रहा है कि उत्तरदायित्व दूसरे पर डालने का प्रयास किया जा रहा है ताकि कुमार जवाबदेह नहीं ठहराए जाएं।' उन्होंने कहा, 'यह मेरी चिंता नहीं है कि कुमार पांडेय को अपनी कैबिनेट पद बरकरार रखते हैं या उन्हें हटा देते हैं। मेरा कहना यह है कि उन्होंने चुनाव अपने कैबिनेट सहयोगियों के नाम पर नहीं लड़ा था। वह ‘सुशासन’ के अपने दावों के आधार पर जीते थे। अब तब उनके दावों का झूठ उजागर हो गया है, उन्हें आरोप स्वीकार करना चाहिए।' बता दें कि और 2014 में मोदी लहर में लड़ी सभी तीन सीटें जीत ली थीं। कुशवाहा को बाद में केंद्र में मंत्री भी बनाया गया था। 2019 के चुनाव में कुशवाहा ‘महागठबंधन’ में शामिल हो गए थे जिसमें कांग्रेस, आरजेडी, हम और निषाद नेता मुकेश साहनी की वीआईपी शामिल थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZT3fN0

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा