Posts

Showing posts from November, 2019

वर्ल्ड एड्स डे: सरकार पूरा कर सकेगी लक्ष्य?

Image
नई दिल्ली एड्स या फिर यूं कहें कि एचआईवी को लेकर सरकार ने 2030 तक जो लक्ष्य रखा है, उसे हासिल करना जितना आसान लग रहा है, उतना है नहीं। दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के मुताबिक, सरकार की तरफ से आने वाले 10 साल यानी 2030 तक देशभर में एचआईवी के नए केस 10,200 और राजधानी दिल्ली में इनकी संख्या हर साल 173 तक सीमित करने का लक्ष्य तय किया गया है। वह भी तब, जब देश और दिल्ली की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इन 10 साल में सरकार इसे पूरा कर पाएगी? एक दिसंबर यानी वर्ल्ड एड्स डे के मौके पर सिमरनजीत सिंह ने जानी देश और दिल्ली की स्थिति: हर साल देश और दिल्ली में इतने नए केस दिल्ली स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में सालाना 87,500 एचआईवी के नए केस सामने आते हैं। वहीं एचआईवी के चलते एक साल में करीब 69,000 लोग को अपनी जान गंवा देते हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हर साल 6500 से 7 हजार के बीच नए केस आते हैं। इनमें से दिल्ली के रहने वाले औसतन 3 हजार मरीज होते हैं। बाकी वे लोग हैं, जो दिल्ली से बाहर के हैं। दिल्लीवालों के जो हर साल औसतन 3 हजा

पुंछ: पाक ने दूसरे दिन भी तोड़ा सीजफायर

Image
जम्मू पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि भारतीय सेना पाकिस्तान को माकूल जवाब दे रही है। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि अंतिम बार जानकारी मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। पाकिस्तान ने दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ के शाहपुर और किरनी सेक्टरों में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी बालाकोट सेक्टर के निकट नियंत्रण रेखा पर सीमा से लगे इलाकों में भी छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे थे। भारत ने संघर्ष विराम उल्लंघन का माकूल जवाब दिया था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Y7w60r

अग्नि-3 मिसाइल का पहली बार हुआ नाइट ट्रायल

Image
बालासोर (ओडिशा) परमाणु क्षमता से लैस सतह से सतह तक मार करने वाली बलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का शनिवार को पहली बार नाइट ट्रायल हुआ। रक्षा सूत्रों ने बताया कि ओडिशा तट पर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से रात 7 बजकर 20 मिनट पर मिसाइल का परीक्षण हुआ। फिलहाल मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर नजर रखी जा रही है और ट्रायल के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है। अग्नि-3 मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने वाली है और इसकी मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि अग्नि-3 मिसाइल पहले ही सेना में शामिल की जा चुकी है। इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास 2 मीटर और वजन करीब 50 टन है। इंडियन आर्मी की स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड ने किया। इसमें रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन () ने लॉजिस्टिक सपॉर्ट दिया। यह परीक्षण सेना के यूजर ट्रायल के तहत हुआ। DRDO के एक सूत्र ने बताया, 'अग्नि-3 मिसाइल का यह चौथा यूजर ट्रायल था और इसका उद्देश्य मिसाइल के प्रदर्शन में निरंतरता/दोहराव को जांचना था। पहली बार रात के वक्त इसका परीक्षण हुआ है।' सूत्रों ने बताया कि अग्नि-3 मिसाइल में 2 चरण की प्रणोदक प्रणाली ह

जानें, मोदी 2.0 के 6 महीने पर क्या बोले PM

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के 180 दिन पूरे होने पर शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने देश के विकास, सामाजिक सशक्तीकरण और एकता को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले किए हैं। मोदी ने हैशटैग इंडिया फर्स्ट के 6 माह... के साथ एक के बाद एक दो ट्वीट किए। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के ध्येय से प्रेरित होकर और 130 करोड़ भारतीयों के आर्शीवाद से एनडीए सरकार नए उत्साह से भारत के विकास और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए काम करना जारी रखे हुए है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 6 महीने में हमने अनेक ऐसे फैसले किए जो विकास, सामजिक सशक्तीकरण और देश की एकता को मजबूत बनाने वाले थे। उन्होंने कहा कि हम आने वाले समय में और भी काफी कुछ करने की इच्छा रखते हैं, ताकि हम समृद्ध और प्रगतिशील नया भारत बना सकें। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37VhnKK

काशी: आधार कार्ड गिरवी रख लोन पर लें प्याज

Image
वाराणसी देशभर में बढ़ने से आम जनता परेशान है। राजनीतिक पार्टियां तरह-तरह से महंगी के विरोध में सत्ता पक्ष पर निशाना साध रही हैं। ऐसा ही कुछ मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सामने आया है। यहां दिया जा रहा है। हालांकि, लोन पर प्याज लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड गिरवी रखना होगा। जानकारी के मुताबिक, लोन पर प्याज देने वाली दुकानों के मालिक की यूथ विंग के कार्यकर्ता हैं। ये दुकानदार लोन पर प्याज दे रहे हैं। बदले में ग्राहक को अपना आधार कार्ड गिरवी रखना पड़ रहा है। बता दें कि कई जगहों पर 100 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा हो गए हैं। प्याज की मार से सरकार भी लाचार प्याज के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। जनता के साथ-साथ अब सरकार भी लाचार नजर आने लगी है। प्याज की किल्लत के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके रिटेल रेट 80 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। सरकारी संस्थानों की ओर से भी अब प्याज की रियायती दामों पर बिक्री नहीं की जा रही है। इस साल खरीफ सीजन के प्याज की फसल खराब होने के कारण अब सारी उम्मीदें आयात पर टिक गई हैं। सितंबर में प्याज के खुदरा रेट 50-60

लालू यादव बोले- पिअजवा अनार हो गईल बा

Image
रांची राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख ने आसमान छू रही की कीमत को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। लालू ने ट्वीट कर पीएम , सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्याज की कीमतें अब अनार के बराबर हो गई हैं। चारा घोटाले के मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे लालू यादव के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा, 'मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर... पिअजवा अनार हो गईल बा।' लालू ने कहा कि पीएम मोदी, सीएम नीतीश और मंत्री रामविलास पासवान के राज में प्याज की कीमत अनार के बराबर हो गई है। गौरतलब है कि देश के कुछ हिस्सों में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। पटना के बाजार में प्याज की कीमत में भारी उछाल देखा गया। प्याज लगभग 100 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। बेमौसम बारिश के कारण राज्यों में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। दिल्ली से लेकर कोलकाता और चेन्नै तक के रीटेल मार्केट्स में एक किलोग्राम प्याज 100 से 120 रुपये तक के दाम पर लोगों के किचन में पहुंच पा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मंडियों में प्याज की सप्लाई नहीं बढ़ती तो कीमतें और बढ़ सकती हैं। प्याज व्यापारियों

क्षेत्र के लिए भारत-जापान संबंध महत्वपूर्ण: मोदी

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत का जापान के साथ संबंध की शांति, समृद्धि और स्थिरता की उसकी दृष्टि का एक प्रमुख तत्व है। विदेश मंत्रालय के अनुसार मोदी ने यह टिप्पणी जापान के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री के साथ एक बैठक के दौरान की। जापान के दोनों मंत्री भारत-जापान रक्षा एवं विदेश मंत्रियों की वार्ता के पहले संस्करण में हिस्सा लेने के लिए यहां आए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री ने भारत-जापान के लोगों के साथ ही क्षेत्र एवं विश्व के लाभ के लिए दोनों देशों के संबंधों के समग्र विकास के महत्व पर जोर दिया। मोदी ने जापान के दोनों मंत्रियों से यह भी कहा कि वह अगले महीने भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा पर आ रहे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के स्वागत को लेकर उत्सुक हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का जापान के साथ संबंध हिंद-प्रशांत क्षेत्र की शांति, समृद्धि और स्थिरता की उसकी दृष्टि का एक प्रमुख हिस्सा होने के साथ ही भारत की पूरब में काम करने की नीति की आधारशिला है।' रक्षा मंत्री ने जापानी स

हैदराबाद: भीड़ रोकने पर पुलिस पर चलीं चप्पलें

Image
हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप की वीभत्स घटना सामने आने के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे।आक्रोशित लोगों ने उस थाने के बाहर प्रदर्शन किया, जहां महिला पशु चिकित्सक से और हत्या के आरोपियों को बंद किया गया है। शादनगर थाने में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर लोगों ने चप्पलें भी चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शादनगर पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। इनमें से कुछ लोगों ने मांग की कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए। एक व्यक्ति ने कहा, ‘यदि उन्हें अदालत ले जाया जाता है तो यह पर्याप्त नहीं होगा। उनसे वैसा ही व्यवहार होना चाहिए जैसा उन्होंने पीड़िता के साथ किया।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘यदि आप वैसा नहीं कर सकते तो उन्हें हमें सौंप दें।’ लोगों ने पुलिस पर बरसाए चप्पल इसी बीच भारी संख्या में लोग थाने में घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने जब बलपूर्वक भीड़ को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर ही चप्

169 वोटों के साथ ठाकरे को मिला बहुमत

Image
मुंबई महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। नई नवेली उद्धव ठाकरे सरकार को 288 सदस्यों वाली विधानसभा के फ्लोर टेस्ट में 169 विधायकों ने समर्थन दिया, जबकि 4 विधायकों ने किसी के भी पक्ष में वोट नहीं दिया। बीजेपी के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया था, इसलिए वोटिंग के दौरान सरकार के खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा। कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण ने उद्धव ठाकरे की सरकार का विश्वास प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव का एनसीपी के नवाब मलिक और शिवसेना के सुनील प्रभु ने अनुमोदन किया था। विश्वास मत प्रस्ताव के तहत पहले सभी सदस्यों से राय जानी गई और उनकी गिनती भी हुई। इस दौरान बीजेपी के विधायकों ने सत्र को नियम के तहत न बुलाने पर वॉकआउट कर दिया। दादागीरी नहीं चलेगी, नहीं चलेगी का नारा लगाते हुए बीजेपी विधायक असैंबली से बाहर चले गए। सदन से बाहर निकलने पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गलत तरीके से की गई है। इसके अलावा मंत्रियों ने जो शपथ ली है, वह गलत है। किसी ने सोनिया गांधी, किसी ने बालासाहेब ठाकरे का नाम लेकर श

महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री पर 22 के बाद फैसला

Image
मुंबई महाराष्ट्र में साझा सरकार चला रहे उद्धव ठाकरे लिए चुनौतियां अभी खत्म नहीं हुई हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि भले ही कांग्रेस ने स्पीकर पद लेने पर सहमति जता दी है, लेकिन डेप्युटी सीएम को लेकर अब तक फैसला नहीं हो सका है। गठबंधन की अहम साझीदार एनसीपी ने कहा है कि डेप्युटी सीएम पर फैसला 22 दिसंबर के बाद होगा। एनसीपी के सीनियर लीडर प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'डेप्युटी सीएम की पोस्ट एनसीपी के पास है और हम इसे 22 दिसंबर के बाद भरेंगे, जब विधानसभा का सत्र समाप्त हो जाएगा।' सूत्रों का कहना है कि एनसीपी में खुद डेप्युटी सीएम के पद को लेकर खींचतान मची है। कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस संग अचानक डेप्युटी सीएम की शपथ लेने वाले अजित पवार को यह जिम्मेदारी ली जा सकती है, लेकिन अब तक इस पर एनसीपी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। सूत्रों के मुताबिक एनसीपी में इस पर मतभेद हैं, जयंत पाटील भी इस रेस में बताए जा रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से भी डेप्युटी सीएम के पद की मांग की जा रही है। यदि उसकी मांग मानी जाती है तो राज्य में दो डेप्युटी सीएम होंगे। हालांकि सूत्रों का कहना है कि स्

हैदराबाद: मुंह दबाकर करते रहे हैवानियत

Image
हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक सरकारी डॉक्‍टर के साथ गैंगरेप, हत्‍या और जला देने के दिल दहला देने वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस जघन्य वारदात के एक आरोपी मोहम्‍मद आरिफ ने हैवानियत के दौरान पीड़‍िता का मुंह दबा रखा था ताकि उनकी चीखों को कोई सुन न सके। वह तड़पती रहीं और दरिंदे उनके साथ हैवानियत करते रहे। माना जा रहा है कि सांस नहीं ले पाने के कारण हैदराबाद की इस 'निर्भया' की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने कहा है कि आरोपियों ने ही साजिश के तहत स्‍कूटी से हवा न‍िकाल दी थी ताकि वे महिला डॉक्‍टर को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दे सकें। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि गैंगरेप के दौरान महिला डॉक्‍टर ने मदद के लिए गुहार लगाना शुरू कर दिया। आरोपियों को लगा कि वे पकड़े जा सकते हैं। इसी बीच मोहम्‍मद आरिफ ने महिला पशु डॉक्‍टर का मुंह बंद कर दिया ताकि उनकी आवाज बाहर न आ सके। माना जा रहा है कि इसी दौरान सांस नहीं ले पाने के कारण महिला डॉक्‍टर की दम घुटने से मौत हो गई। गैंगरेप, हत्‍या और जला देने के 4 आरोपी अरेस्‍ट तेलंगाना पुलिस ने महिल

झारखंड: नक्सली उपद्रव के बीच वोटिंग खत्म

Image
रांची झारखंड विधानसभा चुनाव में छिटपुट घटनाओं के बीच पहले चरण के लिए 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया। शनिवार को वोटिंग के दौरान पलामू जिले में चैनपुर के कोसियारा गांव में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प का मामला देखने को मिला। घटना के वायरल विडियो में कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी रिवॉल्वर लहराते नजर आए। वहीं एक अन्य घटना में नक्सलियों ने बिशुनपुर में एक पुल को उड़ा दिया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डेप्युटी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि हमले की वजह से मतदान प्रभावित नहीं हुआ। अपर पुलिस महानिदेशक और झारखंड चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प इधर, पलामू में चैनपुर के कोसियारा गांव में बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यहां कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने बीजेपी प्रत्याशी आलोक चौरसिय

सीने में गोली, पंक्चर टायर, GF को बचा लाया

Image
रश्मि द्रोलिया, रायपुर बिलासपुर में सीने में गोली लगी होने के बावजूद एक युवक अपनी को नकाब पहने गुंडे से सुरक्षित बचा लाया। युवक की बाइक के दोनों टायर भी पंक्चर हो गए थे, मगर उसने हिम्मत नहीं हारी और पास के एक अस्पताल पहुंच गया। युवक का नाम विश्वजीत परीदा (22) है और सर्जरी के बाद उसकी हालत स्थिर है। बता दें कि यह कपल उसलापुर रेलवे स्टेशन के पास एक सुनसान जगह गया था। यहां असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है। किसी अनहोनी की आशंका से ये दोनों वहां से निकल रहे थे, तभी एक ने इनका रास्ता रोक लिया। लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने पिस्टल सटाकर पास स्थित एक झील के पास चलने के लिए कहा। कुछ दूर चलने के बाद दोनों ने विरोध किया जिस पर नकाबपोश ने गोली चला दी, जो युवक के सीने में लगी। युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ा और अपनी बाइक की तरफ दौड़ा। नकाबपोश ने कुछ दूर पीछा किया फिर अंधेरे में गायब हो गया। लड़की के बयान पर पुलिस ने कहा कि नकाबपोश लूट के इरादे से आया होगा। बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया

प्रज्ञा का खुला चैलेंज- आ रही हूं, जला देना मुझे

Image
भोपाल मध्‍य प्रदेश के कांग्रेस विधायक के जिंदा जलाने की धमकी के बाद राज्‍य की भोपाल सीट से बीजेपी सांसद और गोडसे को लेकर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में आई ने पलटवार किया है। साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेसियों का जलाने का पुराना इतिहास रहा है और वह 8 दिसंबर को ब्‍यावरा जाएंगी। उन्‍होंने गोवर्धन दांगी से कहा कि वह उन्‍हें वहीं जला दें। साध्‍वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेसियों को जलाने का पुराना अनुभव है। 1984 में सिखों को और नैना साहनी को तंदूर में जलाने तक का। राहुल गांधी ने आतंकी कहा और उनके विधायक गोवर्धन दांगी मुझे जलाएंगे। ठीक है तो मैं आ रही हूं ब्यावरा। उनके निवास मुल्तानपुरा पर दिनांक 8 दिसंबर 2019 समय सायं 4 बजे। जला लीजिए।' जिंदा जलाने की धमकी देने के बाद मांगी माफी बता दें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को जला कर मारने की धमकी दी थी। हालांकि सोशल मीडिया में बयान वायरल होने के बाद शुक्रवार को विधायक ने माफी भी मांग ली। गुरुवार को राजगढ़ जिले के ब्यावरा में दांगी क

डॉक्टर से गैंगरेप, पुलिस ने बताई पूरी कहानी

Image
हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप कर उनकी हत्या कर दी गई थी। ने आज पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार देर शाम प्रेस कॉन्फेंस में साइबराबाद पुलिस ने पुष्टि की है कि महिला डॉक्टर की हत्या से पहले उनका गैंगरेप किया गया था। पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया पुलिस अधिकारी ने बताया, 'महिला डॉक्टर का गैंगरेप करने के बाद उन्‍हें कंबल में लपेटा गया और फिर उनका गला घोंटा गया। इसके बाद केरोसिन डालकर उन्‍हें जला दिया गया।' पुलिस ने बताया कि घटना से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस बात की भी पुष्टि की है कि आरोपियों ने अपराध को अंजाम देने के दौरान शराब पी रखी थी। पढ़ें: में केस भेजने की सिफारिश साइबराबाद पुलिस ने केस को महबूबनगर फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने की सिफारिश करने की बात भी की है, जिससे दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। कल घरवालों से मिलने जाएंगे गृह राज्‍य मंत्री दूसरी

हर मौके पर मेरा अपमान कर रहीं ममता: गवर्नर

Image
कोलकाता पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्‍यमंत्री के बीच जारी तनातनी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। शुक्रवार को ममता पर निशाना साधते हुए धनखड़ ने कहा कि वह हर मौके पर उनका कर रही हैं और उन्हें नियमित रूप से सरकारी फैसलों की जानकारी नहीं दी जा रही। धनखड़ ने कहा कि इससे उनका ही कद छोटा होगा। उन्होंने कहा कि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और उन्हें आत्ममंथन कर आगे का रास्ता तलाशना चाहिए। राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष बीमान बोस पर आरोप लगाया कि उन्होंने 26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर आयोजित विशेष सत्र के दौरान अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बाद संबोधन के लिए उन्हें बुलाकर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। धनखड़ ने कहा, 'क्या आपने भारत के किसी राज्य में कभी देखा है कि राज्यपाल को संबोधन के लिए पांचवें नंबर पर बुलाया जाए। मुझसे पहले पूर्व राज्यपाल (एम के नारायणन), लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष (मीरा कुमार) और चुनाव आयोग के पूर्व आयुक्त (एस वाई कुरैशी) को बुलाया गया।' 'प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन' धनखड़ ने कहा, 'यह प्रोटोकॉल का घोर उल्लंघन है। इस अपमान से बहुत दुखी हूं। उस दिन के महत

SC का रोस्टर बदला, कौन से मामले किसके पास

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने काम का नया रोस्टर जारी करते हुए कहा है कि जनहित याचिकाओं पर सुनवाई भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे और SC के तीन सर्वाधिक वरिष्ठ जज करेंगे। काम आवंटन का रोस्टर 26 नवंबर से लागू हुआ है जिसमें सीजेआई बोबडे ने जनहित याचिकाओं और पत्र याचिकाओं को अपने पास रखा है। इसमें जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस आरएफ नरीमन भी उनके साथ होंगे। नया रोस्टर पुराने से थोड़ा अलग है, जब पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई ने जनहित याचिकाओं को सीजेआई सहित सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष 5 जजों के लिए रखा था। सीजेआई बोबडे ने जनहित याचिकाओं के अलावा अपने पास मानहानि, चुनाव, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, सामाजिक न्याय, प्रत्यक्ष एवं परोक्ष कर आदि रखे हैं। सीजेआई आपराधिक मामलों को भी देखेंगे। जांच आयोग, कंपनी कानून, व्यापार में एकाधिकारवादी एवं अवरोधात्मक व्यवहार, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय रिजर्व बैंक आदि मामलों की सुनवाई भी उनके पास होगी। नए रोस्टर के मुताबिक जस्टिस रमन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिक बलों, क्षतिपूर्ति,

दरभा नक्सली हमला: सुमित्रा को NIA ने किया अरेस्‍ट

Image
रायपुर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के काफिले पर 2013 में हमला करने के मामले में ने को गिरफ्तार किया है। सुमित्रा सीपीआई (माओवादी) द्वारा में कांग्रेस नेताओं की रैली पर किए गए हमले में शामिल थी। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। सुकमा जिले के दरभा वैली में नक्सलियों द्वारा 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया गया था। इस हमले में राज्य के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी। सुमित्रा का नाम एनआईए की चार्जशीट में शामिल था। सुमित्रा हमले के 27 नामजद आरोपियों में से एक थीं। एनआईए अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि इस हमले में कांग्रेसाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उदय मुदलियार और कार्यकर्ता गोपी माधवानी की भी मौके पर मौत हो गई थी। हमले में 30 से ज्यादा कांग्रेस के नेता घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल की भी मौत हो गई थी। वहीं विधायक कवासी लखमा की पीठ में गोलियां लगी थीं। इस घटना को अंजाम देने के साथ ही नक्सलियों ने वहां से हथियार लूट लिए थे। बाद मे

आरे प्रॉजेक्ट: उद्धव की रोक पर देवेंद्र का अटैक

Image
मुंबई शपथ लेने के 24 घंटे के भीतर ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लेते हुए आरे कॉलोनी में प्रस्‍तावित मेट्रो कारशेड प्रॉजेक्‍ट पर रोक लगा दी। इस पर महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता ने निशाना साधा है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा है कि इस फैसले से पता चलता है कि राज्‍य सरकार मुंबई के इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रॉजेक्‍ट को लेकर गंभीर नहीं है, इससे मुंबईवासियों का ही नुकसान होगा। अपने ट्विटर हैंडल से देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार शाम दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्‍होंने उद्धव सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा, 'यह दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि राज्‍य सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों के बावजूद आरे मेट्रो कारशेड पर रोक लगा दी है। इससे पता चलता है कि राज्‍य सरकार मुंबई की बुनियादी सुविधाओं वाली परियोजनाओं को लेकर गंभीर नहीं है। आखिर में इससे आम मुंबईकर को ही परेशानी होगी।' पढ़ें: 'विदेशी निवेशक हतोत्‍साहित होंगे' इसके बाद फडणवीस ने इसे विदेशी निवेशकों के विश्‍वास टूटने की आशंका से जोड़ते हुए ट्वीट किया, 'जापान की जेआईसीए ने इ

2 शर्तें मानती BJP, तो समर्थन को राजी थे पवार?

Image
नई दिल्ली बीजेपी अगर एनसीपी चीफ शरद पवार की दो शर्तें मान लेती तो महाराष्ट्र में उसकी सरकार बच सकती थी? जी हां, सूत्रों की मानें तो बीजेपी को समर्थन देने के लिए पवार ने दो शर्तें रखी थीं। पहली शर्त थी कि केंद्र की राजनीति में सक्रिय बेटी सुप्रिया सुले के लिए भारी-भरकम कृषि मंत्रालय और दूसरी की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाना। जब यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने आई तो वह सरकार बनाने के लिए इन शर्तों को मानने को तैयार नहीं हुए। बीजेपी सूत्रों ने समाचार एजेंसी IANS को बताया है कि पार्टी नेतृत्व को लगा कि अगर महाराष्ट्र में समर्थन हासिल करने के लिए एनसीपी को कृषि मंत्रालय दे दिया गया, तो फिर बिहार में पुराना सहयोगी जेडीयू रेल मंत्रालय के लिए दावा ठोक कर धर्मसंकट पैदा कर सकता है। ऐसे में प्रचंड बहुमत के बावजूद दो बड़े मंत्रालय बीजेपी के हाथ से निकल सकते हैं। फडणवीस को क्यों हटाना नहीं चाहती थी बीजेपी सूत्रों ने पवार की दूसरी शर्त के बारे में बताया कि महाराष्ट्र जैसे राज्य में देवेंद्र फडणवीस पांच साल तक बेदाग सत्ता चलाने में सफल रहे और विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने उन्हें मुख

हैदराबाद रेप: मां बोली, जिंदा जलाए जाएं हत्यारे

Image
हैदराबाद तेलंगाना पुलिस ने राजधानी हैदराबाद में एक महिला सरकारी डॉक्‍टर के साथ कथित रेप, हत्‍या और जला देने के 4 आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद आरिफ, नवीन, चिंताकुंता केशावुलु और शिवा के रूप में हुई है। इस बीच, पीड़‍िता की मां ने सभी दोषियों को सबके सामने जिंदा जलाने की मांग की है। परिवार वालों ने यह भी कहा है कि साइबराबाद पुलिस उन्‍हें दौड़ाती रही। अगर उसने तत्‍काल कार्रवाई की होती तो पीड़‍िता को जिंदा बचाया जा सकता था। पीड़‍िता की मां ने कहा, 'मेरी बेटी बहुत मासूम थी। मैं चाहती हूं कि दोषियों को जिंदा जला दिया जाए।' मां ने बताया कि घटना के बाद मेरी छोटी बेटी थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची लेकिन उसे दूसरे थाने शमशाबाद भेज दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई की बजाय कहा कि यह मामला उसके क्षेत्र में नहीं आता है। बाद में पीड़‍िता के परिवार के साथ कई सिपाही लगाए गए और सुबह 4 बजे तक तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। पीड़‍िता की बहन ने कहा, 'एक पुलिस स्‍टेशन से दूसरे पुलिस स्‍टेशन जाने में हमारा काफी समय बर्बाद हो गया। अगर

...तो इस बार देश में नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड!

Image
नई दिल्ली तो क्या इसबार जाड़े के मौसम में कड़ाके ठंड नहीं पड़ेगी? मौसम विभाग की माने तो दिसंबर से फरवरी के बीच सर्दी के मौसम में न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा। मौसम विभाग ने आईएमडी ने शुक्रवार को इस सीजन के लिए जारी अपने मौसम पूर्वानुमान में यह बात कही है। मौसम विभाग () ने कहा, 'इस विंटर में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। सुदूर उत्तर भारत को छोड़कर अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, यह देश में सर्दी का मौसम सामान्य से गर्म रहने के संकेत देता है।' इसने साथ ही कोर कोल्ड वेव जोन यानी सीडब्ल्यूजेड में इन तीन महीनों में शीतलहर की गंभीर स्थिति की संभावना से इनकार किया गया है। इस रीजन में पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर के मौसम डिविजन, लद्दाख, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ और सौराष्ट्र आते हैं। बता दें कि सप्ताह की शुरुआत में अर्थ साइंस मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा था कि 2019 अब तक का दूसरा सबसे गर्म विंटर रहने वाला

कल ही होगा उद्धव सरकार का बहुमत परीक्षण

Image
मुंबई महाराष्ट्र में नवगठित सरकार शनिवार को ही राज्य विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी। महा विकास अघाड़ी की नई सरकार ने यह फैसला किया है कि विधानसभा में शनिवार को विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया जाएगा। इसके बाद विधायकों की वोटिंग कराई जाएगी। बहुमत सिद्ध करने के लिए पूर्व में राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को 3 दिसंबर तक का वक्त दिया था, लेकिन गठबंधन में शामिल दलों से बातचीत के बाद शिवसेना प्रमुख ने फैसला लिया कि शनिवार को ही बहुमत परीक्षण कराया जाए। बताया जा रहा है कि उद्धव सरकार जल्द से जल्द बहुमत साबित करना चाहती है जिससे मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सके। उधर, बीजेपी ने 'डर' की बात करते हुए निशाना साधना शुरू कर दिया है। ऐसे में नई सरकार हर आशंकाओं को जल्द खारिज करना चाहेगी। शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के नेताओं ने विधानसभा में अपने कुल सदस्यों के साथ निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया है। तीनों दलों ने कहा है कि उनके पास 162 से अधिक विधायकों का समर्थन है। दिलीप वालसे पाटिल होंगे प्रोटेम स्पीकर विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले बीजेपी के प्रोटेम स्पीकर कालिदास

राहुल ने बताया आतंकी, प्रज्ञा ठाकुर ने दिया नोटिस

Image
नई दिल्ली लोकसभा में विवादित बयान के लिए माफी मांगने के बाद बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने खुद को ‘आतंकवादी’ कहने वाले बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रज्ञा ने लोकसभा अध्यक्ष ओेम बिरला के कार्यालय को यह नोटिस सौंपा है। इससे पहले प्रज्ञा लोकसभा में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए शुक्रवार को सदन में दो बार माफी मांगी और कहा कि उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त नहीं कहा था तथा उनकी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। गौरतलब है कि प्रज्ञा ने बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उस वक्त विवादित टिप्पणी की थी जब डीएमके सदस्य ए राजा बोल रहे थे। प्रज्ञा के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया। यह भारत के संसद के इतिहास का एक दुखद दिन है।’ प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस सांसद ने मुझे आतंकी बुलाकर विशेषाधिकार का हनन किया है। मुझे किसी भी कोर्ट द्वारा दोषी साबित नहीं किया गया।

हाइवे पर हैवानियत: डॉक्टर से रेप, फिर जलाया

Image
हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक खौफनाक घटना सामने आई है। हैदराबाद-बेंगलुरु हाइवे पर एक महिला सरकारी डॉक्‍टर की अधजली लाश मिली है। माना जा रहा है कि 27 वर्षीय महिला डॉक्‍टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्‍या कर दी गई। हैवानियत की इंतहा यह थी कि आरोपियों ने डॉक्‍टर की लाश को जलाकर एक फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया था। दरअसल महिला डॉक्‍टर रात में अपने घर लौट रही थीं, इसी दौरान रास्‍ते में उनकी बाइक पंचर हो गई थी। पुलिस को संदेह है कि इस दौरान उन्हें रात में अकेला देखकर वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस को संदेह है कि महिला डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या की गई है। देर रात पुलिस ने दो संदिग्‍धों को उठाया है। इसमें एक लॉरी ड्राइवर और दूसरा उसका क्‍लीनर है। पुलिस उनके साथ पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह जब दूध बेचने वाले एस सत्‍यम वहां से गुजरे तो उन्‍हें फ्लाईओवर के नीचे अधजली लाश मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। जांच में पता चला कि महिला डॉक्‍टर के लापता होने की सूचना दर्ज है। इसके बाद पीड़‍ित डॉक्‍टर के परिवार वालों को बुलाया और उन्‍होंने शव की श‍िनाख

सबसे ताकतवर K4 मिसाइल टेस्ट करेगा भारत

Image
मनु पब्बी, विशाखापट्टनम भारत इस हफ्ते के आखिर में बंगाल की खाड़ी में अपनी सबसे शक्तिशाली परमाणु प्रतिरोधक मिसाइल का परीक्षण करने के लिए तैयार है। इस परीक्षण के जरिए भारत परमाणु हमले की सूरत में अपने जवाबी हमले की क्षमता को प्रदर्शित करेगा। सूत्रों ने बताया कि सबमरीन से लॉन्च हो सकने वाली K-4 न्यूक्लियर मिसाइल का परीक्षण पूर्वी तट से होने वाला है, बशर्ते मौसम सही रहे। यह 3,500 किमी तक मार करने की क्षमता वाली मिसाइल अरिहंत क्लास परमाणु पनडुब्बी के लिए डिजाइन की गई है। डिफेंस रिसर्च एंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के डिवेलपमेंटल ट्रायल के हिस्से के तौर पर इसका अंडरवॉटर पंटून से परीक्षण किया जाएगा। यह परीक्षण परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल के संचालन की दिशा में अहम पड़ाव होगा। इससे नवंबर की शुरुआत में इसका ट्रायल करने की योजना थी, लेकिन उसे पूर्वी तट पर बुलबुल चक्रवात आने की वजह से रद्द कर दिया गया था। K-4 के अंतिम परीक्षण की कोशिश 2017 में की गई थी और इसके डिवेलपमेंट प्रोसेस में तेजी लाने की अपील की गई थी। खासकर, यह देखते हुए कि देश की दूसरी परमाणु पनडुब्बी INS अरिघात का काम पूरा होने वाला है

इंडियन आर्मी को मिला इजरायली 'टैंक किलर'

Image
भोपाल भारतीय थल सेना ने इजरायल निर्मित टैंक रोधी 'स्पाइक' मिसाइलों का मध्य प्रदेश के महू में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस मिसाइल के जरिए दुश्‍मन के टैंकों और बंकर को पलक झपकते ही नष्‍ट किया जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि ‘स्पाइक’ चौथी पीढ़ी की मिसाइल है जो 4 किमी की दूरी तक किसी भी लक्ष्य को भेद सकती है। इससे आतंकी ठिकानों को भी ध्‍वस्‍त किया जा सकता है। इजरायली एटीजीएम को कंधे पर रखकर दागा जाता है और इसे ले जाना बेहद आसान है। थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और कई कमांडर बुधवार को हाल ही में नयी खरीदी गई इन मिसाइलों के परीक्षण के गवाह बने। स्‍पाइक मिसाइल के मिलने के बाद अब सेना को लड़ाकू क्षमता और बढ़ने की उम्मीद है। 'स्पाइक' को जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कमान के युद्ध क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर तैनात किया गया है। इससे पाकिस्तान के साथ लगी देश की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक स्‍पाइक का इस्तेमाल नियंत्रण रेखा के करीब बंकरों, शेल्टरों, घुसपैठ के अड्डों और आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट करने के लिए किया जा सकता है। स्पाइक एटीजीएमएस

ठाकरे परिवार का सांपों से दिलचस्प कनेक्शन

Image
अभिजीत आत्रे, मुंबई महाराष्ट्र चुनावों के नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना अध्यक्ष पर राज्य समेत पूरे देश की नजरें टिकी थीं। एक शिवसैनिक को सीएम बनाने की मांग पर डटे उद्धव अब इस पद को खुद संभाल रहे हैं लेकिन उनके बारे में एक और खास बात है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। उद्धव राजनीति से दूर वन्यजीवों, खासकर सांप की प्रजातियों से काफी लगाव रखते हैं। ने भी कुछ वक्त के लिए सांपों के लिए काम किया था। हालांकि, बालासाहेब और उद्धव से भी आगे उनके छोटे बेटे हैं जिन्होंने इस साल पश्चिमी घाटों पर सांप की एक नई प्रजाति की खोज भी कर दी। इस प्रजाति का नाम भी तेजस के नाम पर बोइगा ठाकरेयी रख दिया गया। इंडियन हरपिटॉलजिकल सोसायटी (IHS) के निदेशक और पुणे के कटराज स्नेक पार्क के संस्थापक नीलिमकुमार खैरे ने तीनों पीढ़ियों का सांपों के साथ लगाव देखा है। यह भी पढ़ें: यूं शुरू हुआ सफर उद्धव का यह सफर भी 1995 में तभी शुरू हुआ जब उन्हें कटराज पार्क में एंट्री नहीं मिली थी। सेना के कुछ कार्यकर्ता पार्क पहुंचे लेकिन बुधवार होने के कारण पार्क बंद था। सेना के नेता और पार्क के सिक्यॉरिटी गार्ड्स के बीच बहस हु

हमारे परिवार के पास आंसू बहाने का पेटेंट: HDK

Image
बेंगलुरु कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी ने केंद्रीय मंत्री डीवी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके परिवार ने लिया हुआ है। बता दें कि सदानंद गौड़ा ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि आंसू बहाना कुमारस्वामी का पारिवारिक कारोबार है। एचडी कुमारस्वामी ने गौड़ा के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि उनके परिवार ने इसका पेटेंट लिया हुआ है। कुमास्वामी ने हुन्सुर में कहा, ‘मैं कहता हूं कि इसका (आंसू बहाने का) मेरे परिवार के पास पेटेंट है। हमारी जिंदगी भावनाओं से भरी है और आंसू हमारे दिलों में मौजूद दर्द की अभिव्यक्ति है।’ बता दें कि हाल ही में विधानसभा उपचुनाव लड़ रहे जेडी (एस) प्रत्याशी के लिए प्रचार करते हुए कुमारस्वामी केआरपेट विधानसभा क्षेत्र के किक्केरी में रो पड़े थे। कुमारस्वामी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में मांड्या के लोगों ने उनके बेटे निखिल कुमारस्वामी को हराकर उन्हें छोड़ दिया है। कुमारस्वामी के भावुक होने पर टिप्पणी करते हुए गौड़ा ने लोगों को ‘आंसुओं के सैलाब’ के प्रति सजग किया। उन्होंने कहा कि अगस्त और अक्टूबर में कर्नाटक के जिलों में आई बाढ़ से ज्यादा खतरनाक ‘आंसुओं का सैलाब’

...जब पवार के फोन तक सोए नहीं बाल ठाकरे

Image
वैभव पुरंदर, मुंबई अक्टूबर 1966 की एक शाम बाल ठाकरे शिवसेना की रैली में दहाड़ रहे थे। कार्टूनिस्ट से नेता बने ठाकरे की यह पहली राजनीतिक रैली थी। सेंट्रल मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित इस रैली में वह देश के अलग-अलग हिस्सों से रोजगार की तलाश में मुंबई आ रहे लोगों पर बरस रहे थे। भीड़ के बीच बैठा एक शख्स ठाकरे को गौर से सुन रहा था। इस शख्स का नाम था शरद पवार। बारामती से कांग्रेस के कार्यकर्ता पवार ठाकरे की सोच से सहमत नहीं थे। हालांकि, वाईबी चव्हाण को राजनीतिक आदर्श मानने वाले इस युवा कांग्रेसी को इतना पता था कि ठाकरे के कहे को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। कार्टूनिस्ट बाल ठाकरे और कांग्रेस कार्यकर्ता शरद पवार शरद पवार की ठाकरे से मुलाकात शिवसेना की स्थापना से पहले हो चुकी थी। दरअसल, बाला साहेब के पिता प्रबोधंकर एक सार्वजनिक शख्सियत थे, जिनके दादर स्थित आवास पर लोगों का आना-जाना लगा रहता था। तब बाल ठाकरे के कार्टून आगंतुकों को खूब लुभाया करते। फैक्ट्रियों एवं मिलों के शहर मुंबई पर कम्युनिस्टों का दबदबा शिवसेना और कांग्रेस, दोनों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था। इस कारण 1960 के दशक के

अब गोवा में भी जल्द दिखेगा चमत्कार: राउत

Image
मुंबई महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनने के बाद अब पार्टी अपनी पुरानी दोस्त रह चुकी को एक और झटका देने की तैयारी कर रही है। शिवसेना प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद ने इसका साफ इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि गोवा में एक नया राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है और जल्द ही महाराष्ट्र की तरह गोवा में चमत्कार हो सकता है। इससे पहले राउत ने ट्वीट के जरिए भी बीजेपी पर तंज कसा। 'गोवा फॉरवर्ड पार्टी से शिवसेना का गठबंधन होगा' मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा , 'गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम विजय सरदेसाई अपने तीन विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। गोवा में एक नया राजनीतिक फ्रंट आकार ले रहा है, जैसा कि महाराष्ट्र में हो चुका है। जल्दी ही गोवा में आपको एक चमत्कार दिखाई देगा।' पढ़ें: पूरे देश में गैर-बीजेपी मोर्चा बनाना चाहते हैं: राउत राउत ने आगे कहा, 'यह चमत्कार अब देशभर में दिखेगा। महाराष्ट्र के बाद अब गोवा की बारी है। इसके बाद हम दूसरे राज्यों में जाएंगे। हम देश में गैर-बीजेपी राजनीतिक मोर्चा बनाना

अयोध्या: इस दलील से रिव्यू डालेगा पर्सनल बोर्ड

Image
युसरा हुसैन, लखनऊ किसी दूसरे की संपत्ति में 'अवैध रूप से रखी मूर्ति' क्या देवता हो सकती है? अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड यह दलील देने वाला है। इस मसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने पुनर्विचार याचिका दायर करने से इनकार किया है, लेकिन पर्सनल लॉ बोर्ड ने फैसले को गलत मानते हुए रिव्यू की बात कही है। बोर्ड की तरफ से दिसंबर के पहले सप्ताह में अर्जी दायर की जा सकती है। पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमिटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने कहा, 'बाबरी मस्जिद से जुड़े राम चबूतरे के पास रखी राम लला की प्रतिमा की 1885 से ही पूजा की जाती रही है और उसे हिंदू देवता का दर्जा प्राप्त है। हमने इसे कभी चुनौती नहीं दी।' लेकिन, जब बाबरी मस्जिद की बीच वाली गुंबद के नीचे प्रतिमा को रखा गया तो यह गलत था। सुप्रीम कोर्ट ने खुद फैसला सुनाने के दौरान यह टिप्पणी की थी। जिलानी ने कहा कि किसी और की प्रॉपर्टी में प्रतिमा को जबरन रखा जाए तो वह देवता नहीं हो सकती। राम लला की मूर्ति को 22-23 दिसंबर, 1949 की दरमियानी रात को बाबरी मस्ज

गठबंधन, सेक्युलरिज्म... हर सवाल पर NCP का जवाब

Image
नई दिल्ली महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा आखिर समाप्त हुआ, लेकिन कई सवालों के जवाब अब भी मिलने बाकी हैं। सूबे में शिवसेना को साथ लाने और कांग्रेस को भी इसके लिए तैयार करने में एनसीपी की अहम भूमिका है। एनसीपी को ही इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ा झटका भी लगा, लेकिन उसके लिए संतोष की बात यह है कि उसने सारी मुश्किलों से पार पाने में कामयाबी पा ली। इसीलिए उद्धव सरकार का रिमोट शरद पवार के हाथों में रहने की बात कही जा रही है। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक से कई अहम मसलों पर नवभारत टाइम्स के संवाददाता नरेंद्र नाथ ने बात की... गठबंधन की सरकार तो बन गई, लेकिन गठबंधन का भविष्य क्या है? सरकार कितने दिन चलेगी? - हताशा से भरकर बीजेपी ही यह प्रचारित कर रही है कि गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चलेगा। अलग-अलग राजनीतिक दल जब साथ आते हैं तो एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनता है। हम तीनों दलों ने इसे बहुत सोच-समझ कर बनाया है। इसमें वह हर बिंदु शामिल है, जिस पर भविष्य में टकराव हो सकता था। जब हम लोग इसे बनाने के लिए बैठ रहे थे, तब बीजेपी यह प्रचारित करने में लगी थी कि ये दल कभी न्यूनतम साझा

प्याज की मार: जनता ही नहीं, सरकार भी लाचार

Image
नई दिल्ली प्याज के बेकाबू होते दामों के आगे जनता के बाद अब सरकार भी लाचार नजर आने लगी है। प्याज की किल्लत के कारण देश के विभिन्न इलाकों में इसके रिटेल रेट 80 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं और सरकारी संस्थानों की ओर से भी अब प्याज की रियायती दामों पर बिक्री नहीं की जा रही है। इस साल खरीफ सीजन के प्याज की फसल खराब होने के कारण अब सारी उम्मीदें आयात पर टिक गई हैं। सितंबर में प्याज के खुदरा रेट 50-60 रुपये किलो के आसपास थे। गुरुवार को दिल्ली में प्याज के रिटेल दाम 80 से 100 रुपये किलो रहे, तो चेन्नै, मुंबई, विजयवाड़ा में यह 120 रुपये किलो तक बिका। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के मुताबिक, हैदराबाद में रेट 100 रुपये तो पटना में 82 और शिमला में 80 रुपये रहा। देश में प्याज की सबसे बड़ी मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में प्याज के दामों में लगातार तेजी आ रही है। इससे पहले 2013 में प्याज के दाम 100 रुपये किलो पर पहुंच गए थे। इसके कारण यूपीए सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। प्याज कारोबारियों का कहना है कि आवक कम होने से रेट बढ़ रहे हैं। इसके अलावा जिन कारोबारियों के पास प्याज का पुराना स्टॉक है, वह भी

महाराष्ट्र में अब ठाकरे सरकार, उद्धव ने ली शपथ

Image
मुंबई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। ठाकरे ने मराठी भाषा में शपथ ली। भगवा रंग के कपड़ों में शपथ लेने पहुंचे उद्धव ठाकरे ने जैसे ही कहा, 'मी उद्धव बाला साहेब ठाकरे...' वैसे ही पूरे शिवाजी पार्क में शिवसेना की तरफ से जोर से उद्घोष होने लगा। इस दौरान जबरदस्त आतिशबाजी भी देखने को मिली। बता दें कि उद्धव ठाकरे ठाकरे परिवार से पहले, शिवसेना से तीसरे और राज्य के 19वें मुख्यमंत्री होंगे। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि शिवसेना के ये दोनों नेता ही पूर्व की फडणवीस सरकार में भी मंत्री थे। शिंदे जहां ठाणे से आते हैं, वहीं देसाई कोकण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके बाद एनसीपी के जयंत पाटिल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। पाटिल 1999 से 2008 तक राज्य में वित्त, शिक्षा और ग्रामीण विकास मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। पाटिल के नाम सबसे ज्यादा 9 बजट पेश करने का रेकॉर्ड है। इसके बाद छगन भुजबल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। छगन भुजबल एक समय शिवसेना के अक्रामक नेता हुआ करत

तुरही गूंजी, बजे नगाड़े, शपथ ग्रहण की बड़ी बातें

Image
मुंबई पिछले पांच दशक से शिवसेना की राजनीति का केंद्र रहा शिवाजी पार्क गुरुवार को एक नए युग के आरंभ का साक्षी बना। गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर ठाकरे परिवार के सीएम बनने वाले पहले राजनेता बन गए हैं। शपथ ग्रहण को देखने आए हजारों शिवसेना समर्थकों ने नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। मौजूद दर्शक तुरही की गूंज और नगाड़ों की ताल पर झूमने लगे। शिवाजी पार्क में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए दो हजार से ज्‍यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। उद्धव बने 19वें मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मराठी में शपथ ली इसके बाद घुटनों के बल झुककर मौजूद जनसमूह को प्रणाम किया। इस प्रकार उद्धव महाराष्ट्र के 19वें मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। उद्धव को राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। ये दोनों नेता पूर्व की फडणवीस सरकार में भी मंत्री थे। एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इनके अलावा कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। तल्‍खी भूल

उद्धव सरकार: अजेंडे में सेक्युलर मूल्यों पर जोर

Image
मुंबई महाराष्ट्र में सरकार बनाने से पहले शिवसेना-एनसीपी और ने आधिकारिक तौर पर अपने गठबंधन के नाम का ऐलान करते हुए भी जारी कर दिया है। तीनों दलों ने गठबंधन को '' नाम दिया है। इस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की शुरुआत में ही कहा गया है कि यह गठबंधन संविधान में वर्णित धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके अलावा इसमें किसानों को लेकर कई तरह के ऐलान किए गए हैं। नेता एकनाथ शिंदे ने बताया कि इस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्ताक्षर हैं। महा विकास अघाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता की शंकाएं अब खत्म हो गई हैं। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में तीनों दल सरकार बनाने के लिए राजी हो गए हैं। उन्होंने बताया, 'शिवाजी पार्क में शिवाजी महाराज और शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण किया जाएगा।' आपको बता दें कि शिवाजी पार्क में ही बाल ठाकरे का स्मारक भी है। महा विकास अघाड़ी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में क्या-क्या किसानों के लिए 1) बाढ़ और बेमौसम बारिश की

महाराष्‍ट्र: मंच पर दिखी 'महाअघाड़ी' की ताकत

Image
मुंबई महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। उद्धव के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर विपक्ष के तमाम नेताओं ने एक साथ आकर एकजुटता का संदेश दिया। इसके अलावा इस 'महा शपथ ग्रहण समारोह' में शरद पवार और बाला साहब ठाकरे के परिवार भी एक साथ एक मंच पर नजर आए। शिवाजी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस पार्टी के नेता अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, एमपी के सीएम कमलनाथ, पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, अभिषेक मनु सिंघवी और पृथ्वीराज चव्हाण मंच पर बैठे नजर आए। साथ ही डीएमके चीफ एमके स्टालिन, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, पूर्व डेप्युटी सीएम अजित पवार भी एक साथ मंच पर एक साथ दिखे। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता और बेटे अनंत के साथ समारोह मंच के सामने बैठे दिखाई दिए। मतभेद भूल भाई के मंच पर दिखे राज ठाकरे खास बात यह कि शिवसेना के उत्तराधिकार के लिए छिड़ी लड़ाई के बाद परिवार से दूर हुए के चचेरे भाई राज ठाकरे भी इ

प्रज्ञा के गोडसे बयान पर लोकसभा में हंगामा

Image
नई दिल्ली महात्मा गांधी के हत्यारे को लोकसभा में चर्चा के दौरान कथित तौर पर देशभक्त बताने संबंधी साध्वी प्रज्ञा के बयान पर घमासान मचा हुआ है। गुरुवार को लोकसभा में जैसे ही प्रश्न काल शुरू हुआ, कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल प्रज्ञा के बयान पर हंगामा करने लगे। विपक्षी दलों की मांग थी कि प्रज्ञा के बयान पर चर्चा हो लेकिन स्पीकर ने इसे ठुकरा दिया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे को देशभक्त कहे जाने की उनकी पार्टी निंदा करती है लेकिन असंतुष्ट कांग्रेसी सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए। प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत विपक्ष के तमाम नेता प्रज्ञा के बयान पर चर्चा की मांग करने लगे। अधीर रंजन चौधरी ने कहा महात्मा गांधी की हत्या करने वालों को देशभक्त बताया जा रहा है। यह सरकार नाथूराम गोडसेपंथी है। पढ़ें: स्पीकर ने प्रज्ञा के बयान पर चर्चा की मांग को ठुकराया इस पर स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को समझाने की कोशिश करते हुए कहा कि संबंधित सांसद

उपचुनाव: ममता का जलवा, BJP को झटका

Image
कोलकाता पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उपचुनाव में अपना परचम लहराते हुए तीनों सीटों पर कब्जा जमाया है। टीएमसी ने बीजेपी और कांग्रेस से एक-एक सीट झटक ली है। लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद 2021 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए नतीजों ने नई चुनौती खड़ी कर दी है। यहां तक कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के गढ़ में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी अध्यक्ष घोष की सीट पर जीती टीएमसी 2019 के आम चुनाव में दिलीप घोष के मेदिनीपुर लोकसभा सीट से जीतने के बाद सीट खाली हुई थी। उपचुनाव में यहां से तृणमूल कांग्रेस के कैंडिडेट प्रदीप सरकार ने 20 हजार 811 वोटों से जीत दर्ज की है। 2016 के विधानसभा चुनाव में यहां टीएमसी तीसरे नंबर पर रही थी। उस चुनाव में बीजेपी के दिलीप घोष ने कांग्रेस के ज्ञान सिंह सोहनपाल को 6 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी थी। उपचुनाव में प्रदीप सरकार ने बीजेपी के प्रेमचंद्र झा

BJP ने प्रज्ञा को किया बैन, कमिटी से भी हटाया

Image
नई दिल्ली बीजेपी ने लोकसभा में बुधवार को गोडसे से संबंधित विवादित बयान को लेकर सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कड़ा ऐक्शन लिया है। प्रज्ञा को रक्षा मामलों की परामर्श समिति से हटाया दिया गया है। इसके साथ ही अब वह संसद सत्र के दौरान होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी । रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी हाइकमान विवादित बयान को लेकर भोपाल से बीजेपी सांसद से बेहद खफा था। गुरुवार सुबह संसद में हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रज्ञा पर कड़ा ऐक्शन लेकर साफ संदेश दे दिया गया। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की कमिटी से हटाने की सिफारिश की। उन्होंने प्रज्ञा के बयान को अस्वीकार्य बताया और गहरी नाराजगी प्रकट की। नड्डा ने प्रज्ञा के बयान की निंदा करते हुए कहा, 'पार्टी कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं कर सकती है।' उन्होंने कहा कि प्रज्ञा संसद सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। पढ़ें: आखिर संसद में हुआ क्या था लोकसभा में प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को तब एक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया जब डीएमे सांसद ए. र