तुरही गूंजी, बजे नगाड़े, शपथ ग्रहण की बड़ी बातें

मुंबई पिछले पांच दशक से शिवसेना की राजनीति का केंद्र रहा शिवाजी पार्क गुरुवार को एक नए युग के आरंभ का साक्षी बना। गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर ठाकरे परिवार के सीएम बनने वाले पहले राजनेता बन गए हैं। शपथ ग्रहण को देखने आए हजारों शिवसेना समर्थकों ने नारे लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। मौजूद दर्शक तुरही की गूंज और नगाड़ों की ताल पर झूमने लगे। शिवाजी पार्क में सुरक्षा व्‍यवस्‍था बनाए रखने के लिए दो हजार से ज्‍यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। उद्धव बने 19वें मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मराठी में शपथ ली इसके बाद घुटनों के बल झुककर मौजूद जनसमूह को प्रणाम किया। इस प्रकार उद्धव महाराष्ट्र के 19वें मुख्‍यमंत्री बन गए हैं। उद्धव को राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शपथ दिलाई। उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। ये दोनों नेता पूर्व की फडणवीस सरकार में भी मंत्री थे। एनसीपी से जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इनके अलावा कांग्रेस के बालासाहेब थोराट और नितिन राउत ने भी मंत्री के रूप में शपथ ली। तल्‍खी भूल मंच पर दिखे राज ठाकरे मंच पर उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे एनसीपी नेता अजित पवार, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, एनसीपी नेता प्रफुल पटेल के साथ बैठे दिखाई दिए। उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे। उद्धव ठाकरे ने अपने इस शपथ कार्यक्रम के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को शामिल होना का न्योता भेजा था। लेकिन दोनों ने नेताओं यहां मौजूद रहने पर अपनी असमर्थता जताई है। दोनों नेताओं ने पत्र के माध्यम से उद्धव ठाकरे को बधाई दी है और कार्यक्रम में मौजूद न हो पाने पर भी खेद भी जताया है। पढ़ें: 70 हजार दर्शकों के लिए व्‍यवस्‍था शिवाजी पार्क में एक समय में शिवसेना के संस्‍थापक बाल ठाकरे जनता को संबोधित करते थे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए वहां एक विशाल स्‍टेज सजाया गया था। यह स्‍टेज देश भर से आए मेहमानों के लिए बनाया गया था। स्‍टेज के सामने दर्शकों के लिए 70 हजार से अधिक कुर्सियों का बंदोबस्‍त किया गया था। हालांकि, बॉम्बे हाई कोर्ट ने शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण पर सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। मुंबई पुलिस ने इस आयोजन में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। 6000 वर्ग फीट का मंच मंच की विशालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह 6000 वर्ग फीट में बनाया गया था। इस पर 100 से अधिक वीआईपी मेहमान बैठ सकते थे। शपथग्रहण समारोह का आनदं हजारों दर्शक उठा सकें इसलिए शिवाजी पार्क में 20 से अधिक विशाल एलईडी स्‍क्रीन लगाए गए थे। पार्क में कुल 7 गेट हैं लेकिन आज इस समारोह में केवल पास के आधार पर ही प्रवेश मिल रहा था। पढ़ें:


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/34tOT8F

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा