हैदराबाद: भीड़ रोकने पर पुलिस पर चलीं चप्पलें

हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप की वीभत्स घटना सामने आने के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे।आक्रोशित लोगों ने उस थाने के बाहर प्रदर्शन किया, जहां महिला पशु चिकित्सक से और हत्या के आरोपियों को बंद किया गया है। शादनगर थाने में घुसने की कोशिश कर रही भीड़ को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर लोगों ने चप्पलें भी चलाईं। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शादनगर पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हुए और आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की। इनमें से कुछ लोगों ने मांग की कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए। एक व्यक्ति ने कहा, ‘यदि उन्हें अदालत ले जाया जाता है तो यह पर्याप्त नहीं होगा। उनसे वैसा ही व्यवहार होना चाहिए जैसा उन्होंने पीड़िता के साथ किया।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ‘यदि आप वैसा नहीं कर सकते तो उन्हें हमें सौंप दें।’ लोगों ने पुलिस पर बरसाए चप्पल इसी बीच भारी संख्या में लोग थाने में घुसने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने जब बलपूर्वक भीड़ को रोकने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस पर ही चप्पलों की बारिश कर दी। पुलिस ने किसी तरह लोगों को काबू किया। बाद में सभी आरोपियों को चंचलगुड़ा सेंट्रेल जेल भेज दिया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि वे आरोपियों की 100 फीसदी दोष सिद्धि सुनिश्चित करेंगे और लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया। इस बीच प्रक्रिया के तहत आरोपियों की चिकित्सकीय जांच करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि आरोपियों की स्थिति सामान्य है। स्थानीय बार असोसिएशन ने आरोपियों को कोई भी कानूनी सहायता उपलब्ध नहीं करने का फैसला किया है। सरकारी अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय पशु चिकित्सक से चार युवकों ने गुरुवार रात में शहर के बाहरी इलाके में बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। ये चारों युवक लॉरी मजदूर हैं। इस जघन्य अपराध के सिलसिले में चार युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ORQkXG

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा