दरभा नक्सली हमला: सुमित्रा को NIA ने किया अरेस्‍ट

रायपुर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के काफिले पर 2013 में हमला करने के मामले में ने को गिरफ्तार किया है। सुमित्रा सीपीआई (माओवादी) द्वारा में कांग्रेस नेताओं की रैली पर किए गए हमले में शामिल थी। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। सुकमा जिले के दरभा वैली में नक्सलियों द्वारा 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया गया था। इस हमले में राज्य के पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी। सुमित्रा का नाम एनआईए की चार्जशीट में शामिल था। सुमित्रा हमले के 27 नामजद आरोपियों में से एक थीं। एनआईए अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको बता दें कि इस हमले में कांग्रेसाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, उदय मुदलियार और कार्यकर्ता गोपी माधवानी की भी मौके पर मौत हो गई थी। हमले में 30 से ज्यादा कांग्रेस के नेता घायल हो गए थे। बाद में इलाज के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल की भी मौत हो गई थी। वहीं विधायक कवासी लखमा की पीठ में गोलियां लगी थीं। इस घटना को अंजाम देने के साथ ही नक्सलियों ने वहां से हथियार लूट लिए थे। बाद में राज्य सरकार ने घटना की जांच एनआईए को सौंप दी थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/35IVwUK

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा