Posts

Showing posts from February, 2022

हिमालय से केरल तक असर, कुदरत की यह हेल्थ रिपोर्ट इतना क्यों डरा रही है?

Image
नई दिल्ली: जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के कारण देश के तटीय शहर और हिमालय से लगे इलाकों पर बड़ा असर पड़ेगा। इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC) रिपोर्ट के अनुसार, अगर जलवायु परिवर्तन पर अब ऐक्शन लेने में देरी हुई तो पूरी दुनिया के लिए परिमाण काफी घातक होंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम बदलने के कारण ज्यादा या कम बारिश, बाढ़ की विभीषिका और लू के थेपेड़े बढ़ सकते हैं। रिपोर्ट में बढ़ते तापमान के कारण भारत में कृषि उत्पादन में बड़े पैमाने पर कमी की भी आशंका जताई गई है। मुंबई, कोलकाता की बढ़ेगी मुश्किल! IPCC रिपोर्ट तैयार करने वालों में शामिल अंजल प्रकाश (Anjal Prakash) ने बताया कि आने वाले साल में शहरी आबादी की संख्या तेजी से बढ़ने वाली है। अगले 15 साल में देश की 60 करोड़ आबादी शहरों में रहेगी, जो मौजूदा अमेरिका की आबादी से दोगुनी होगी। देश में 7,500 किलोमीटर लंबा तटीय इलाका है। मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, विशाखापत्तनम, पुरी और गोवा जैसे इलाकों में ज्यादा गर्मी पड़ सकती है। समुद्र का स्तर ऊपर जाने के कारण इन इलाकों में बाढ़ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं, ...

युद्ध पर न्यूट्रल रुख रखकर क्या अमेरिका और यूरोप को नाराज करने का जोखिम लेगा भारत?

पश्चिमी देशों ने रूस पर अब तक का सबसे कड़ा प्रतिबंध लगाते हुए रूस के केंद्रीय बैंक की विदेश में रखी संपत्ति फ्रीज कर दी है। रूस के पास 630 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। इसमें से 300 अरब डॉलर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व और यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) में रखे हैं। इस रकम तक पहुंच रोके जाने से रूस को कड़ा झटका लगेगा। पश्चिमी देशों ने एक और अहम पाबंदी यह लगाई है कि उन्होंने रूस के बैंकों को स्विफ्ट नेटवर्क से बाहर कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय भुगतान में इस नेटवर्क की अहम भूमिका है। स्विफ्ट यानी सोसायटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनैंशल टेलिकम्युनिकेशंस एक इंटरनैशनल मेसेजिंग सिस्टम है। इसके जरिये बैंक एक दूसरे से सुरक्षित तरीके से संवाद करते हैं और सुरक्षित ढंग से रकम एक देश से दूसरे देश भेजी जाती है। 11,000 अंतरराष्ट्रीय बैंक इसके सदस्य हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/cGROdUg

कुंडा, कुंडी, माई का लाल... आक्रामक प्रचार के बीच राजा भैया के गढ़ में घटी वोटिंग, क्या है इशारा?

Image
सिद्धार्थ प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 5वें चरण का मतदान संपन्न हो गया है। इस चरण में शामिल प्रतापगढ़ की को लेकर जिस तरीके से नेताओं ने बयानबाजी की थी, उसके बाद कुंडा यहां पर काफी कम वोटर्स ने मतदान किया है। यहां साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। साल 2019 के लोकसभा में 54.86 प्रतिशत और अब 2022 के विधानसभा चुनाव में 52.12 फीसदी मतदान हुआ है। अखिलेश ने क्या कहा- कुंडा विधानसभा सीट से कई बार निर्दलीय विधायक रह चुके रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ने सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनके एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा था, 'एक नेता जी ने कहा कि कुंडा में कुंडी लगा देंगे। कुंडा को कुंडी बना देंगे। धरती पर अभी कोई माइ का लाल पैदा नहीं हुआ है। कुंडा कुंडा ही रहेगा।' राजा भैया ने कहा कि जब बहुत हो गया सुनते-सुनते, तब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अखिलेश पर जमकर बरसे राजा भैया इतना ही नहीं, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया राजा भैया अखिलेश पर जमकर बरसे। एक अन्य बयान में उन्होंने कहा, 'चुनाव है। चुनाव आकर लड़ो। अपना एजेंडा-नीतियां...

अब दिल्ली में नहीं मिलेगी सस्ती शराब, आबकारी विभाग का नया आदेश

Image
नई दिल्ली : राजधानी में शराब पर दी जाने वाली छूट (Discount On liquor Closed)अब बंद कर दी गई है। सोमवार को एक्साइज विभाग (Excise Department) ने इसपर नया आदेश जारी कर दिया है। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस छूट को जल्द ही बंद कर दिया जाएगा जिसके चलते अंतिम दिन रविवार को बड़ी संख्या में दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली थी। क्यों लेना पड़ा आदेश वापस ने अपने आदेश में शराब पर दी जाने वाली छूट को वापस लेने का भी कारण बताया। विभाग ने कहा कि छूट वापस लेने का निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि, राजधानी में शराब की दुकानों के बाहर लंबी भीड़ देखी जा रही थी। छूट के चलते दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं जिसके चलते आबकारी विभाग ने छूट देने का आदेश वापस लिया है। आबकारी विबाग ने आगे कहा कि सरकार ने डिस्काउंट देने की परमिशन इसलिए दी थी जिससे ग्राहकों को विकल्प मिल सके। इसके साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के जरिए सही दाम पर पहुंचाया जा सके। डिस्काउंट जिस तरह से दिया गया है वो सरकार की मंशा नहीं थी। कितनी मिल रही थी छूट दिल्ली में लगभग 20 दिनों से शराब पर छूट दी जा रही थी। राजधानी म...

20 साल में सोवियत की जद से निकला रूस, दुनिया से लोहा लेने के लिए खुद की सेना को किया मजबूत

Image
नई दिल्ली: रूस महज तीन-चार दिन में ही यूक्रेन पर भारी पड़ने लगा। उसने यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच बना ली। ऐसे समय में दोनों देशों के सैन्य ताकत को लेकर काफी चर्चा है। इसकी आपस में तुलना की जा रही है। हालांकि, सच ये है कि दोनों देशों की सैन्य ताकतों की कोई तुलना नहीं है। एक तरफ रूस है, जो दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में शुमार है तो वहीं यूक्रेन के पास उसके ताकत का आधा भी नहीं है। 21वीं सदी में रूसी सेना में बहुत से बदलाव हुए हैं और उसने खुद को तकनीकी रूप से बहुत उन्नत भी किया है। बीते करीब 20 सालों में उसकी ताकत काफी इजाफा हुआ है और वह दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकतों में शामिल हो गई है। रूस की सेना में सबसे बड़े बदलाव की शुरुआत 2000 के दशक के अंत में हुई। तब तक रूस की सेना करीब सेवियत संघ की सेना के बराबर या कुछ ही ज्यादा हुआ करती थी। साथ ही तब रूस की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं थी। इस कारण वह अपने जीडीपी का बड़ा हिस्सा सैन्य ताकत पर खर्च नहीं कर पा रहा था। तब कहा जाता था कि रूसी सेना अमेरिका से काफी पीछे हो चुकी थी। उसकी तकनीक आधुनिक युद्ध और समय के अनुकूल नहीं, बल्कि सोवियत युग के...

IPCC Report में जलवायु परिर्तन को लेकर चेतावनी, भारत और पाकिस्तान पर बढ़ेगा खतरा

Image
नयी दिल्ली: पर अंतर सरकारी समिति (आईपीसीसी) ने सोमवार को जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में चेतावनी दी कि जलवायु के लगातार बिगड़ते हालात से दक्षिण एशिया में खाद्य सुरक्षा को लेकर जोखिम खड़ा हो रहा है। साथ ही चेताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण भारत और पाकिस्तान में बाढ़ और सूखे के हालात पैदा होने का खतरा बढ़ रहा है। ‘जलवायु परिवर्तन 2022 प्रभाव, अनुकूलन और संवेदनशीलता’ विषय पर आईपीसीसी कार्यकारी समूह-द्वितीय की रिपोर्ट के दूसरे खंड में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के साथ ही एशिया में कृषि और खाद्य प्रणाली के लिए खतरा बढ़ेगा, जिसका पूरे क्षेत्र पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया कि उदाहरण के तौर पर दक्षिण एशिया में जलवायु संबंधी गंभीर परिस्थितियों के कारण खाद्य सुरक्षा का जोखिम बढ़ रहा है, जिसका सबसे अधिक प्रभाव भारत और पाकिस्तान जैसी कृषि आधारित अर्थव्यवस्थओं पर पड़ेगा। रिपोर्ट में आगाह किया गया कि जलवायु परिवर्तन से मत्स्य पालन, समुद्री जीवन और फसलों की पैदावार पर विपरीत प्रभाव होगा, खासकर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में। इसमें कहा गया है, ‘यदि अनुमानत: तापमान में एक डिग्री सेल्...

यूक्रेन में फंसे पड़ोसी देशों के नागरिकों की भी मदद करेगा भारत, पोलैंड, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्डोवा जाएंगे केंद्रीय मंत्री

Image
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन में सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरा सरकारी तंत्र 24 घंटे काम कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी और विकासशील देशों के उन लोगों की भी मदद करेगा, जो पूर्वी यूरोप के युद्धग्रस्त देश में फंसे हैं। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, प्रधानमंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक में यह टिप्पणी की। यूकेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन गंगा” के तहत किए जाने वाले प्रयासों की समीक्षा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। मोदी ने सोमवार को इससे पहले भी एक बैठक की थी। सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजीजू और जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) को क्रमशः पोलैंड, रोमानिया, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्डोवा भेजने का फैसला किया है, ताकि भारतीयों को वापस लाने की प्रक्रिया सुगम की जा सके। विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी ने इसका संज्ञान लिया कि यूक्रेन को मंगलवार को मानवीय सहायता की पहली खेप भेजी जाएगी। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि चार ...

आज का इतिहास: अमेरिका ने जब हाइड्रोजन बम का किया परीक्षण

Image
नई दिल्ली : आज जहां एक तरफ रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग जारी है, लोग इसे तीसरे विश्वयुद्ध की आहट करार दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर अतीत के गलियारे में जाएं तो हमें 1 मार्च 1954 की याद आती है जब अमेरिका ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण (Hydrogen Bomb Test) किया और यह मानव इतिहास में उस समय तक का सबसे बड़ा विस्फोट था। इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली था। देश-दुनिया के इतिहास में एक मार्च की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1640 : ब्रिटेन को मद्रास में बिजनेस सेंटर बनाने की इजाजत मिली।1775 : अंग्रेजी हुकूमत और नाना फडनवीस के बीच पुरंधर की संधि पर हस्ताक्षर।1872 : अमेरिका में दुनिया का पहला राष्ट्रीय पार्क स्थापित किया गया। पश्चिमी अमेरिका में स्थित येलोस्टोन नेशनल पार्क को 1978 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया।1919 : महात्मा गांधी ने रॉलट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने की इच्छा जाहिर की।1954 : अमेरिका ने बिकिनी द्वीप पर हाइड्रोजन बम का परीक्...

ब्लॉग: एक जंग से मुकाबिल कॉमेडियन

एक जंग से मुकाबिल कॉमेडियन from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/FjNY5rh

'मैं जिंदा रहूं या नहीं, इन बच्‍चों को छोड़ नहीं आऊंगी...' हरियाणवी बेटी ने यूक्रेन से लौटने से किया मना, पेश की इंसानियत की मिसाल

Image
Russia-Ukraine Crisis: मुश्किल समय में ही इंसानियत की परख होती है। भारत की बेटी ने इसकी मिसाल पेश की है। ऐसे समय में जब हजारों लोग रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन () से भाग रहे हैं और शरण के लिए दूसरे देशों में जाने के लिए बेताब हैं, तब यूक्रेन में हरियाणा की मेडिकल स्‍टूडेंट ने वापस आने से इनकार (Student Refuses To Leave Ukraine) कर दिया है। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही हरियाणा की नेहा (Indian Student denied coming to India) को वहां से निकलने का मौका मिलने पर भी उसने युद्धग्रस्त देश को छोड़ने से मना कर दिया है। नेहा की मां की एक दोस्त ने फेसबुक पोस्‍ट शेयर की है। उन्‍होंने बताया कि 17 वर्षीय नेहा को हॉस्टल में जगह नहीं मिली थी। ऐसे में तीन बच्चों वाले प्यारे से परिवार के साथ एक कमरा किराए पर लेकर रह रही थी। रूस के हमले के बीच बच्चों के पिता ने अपनी इच्‍छा से आर्मी ज्वाइन की है। तीन बच्चों के साथ मां एक बंकर में है। नेहा भी उनके साथ है। भारत लौट आने के बजाय नेहा ने उनके तीन बच्‍चों के साथ वहीं रहने का विकल्‍प चुना है। नेहा की मां ने बड़ी मुश्किल से एम्बेसी से कॉन्टैक्ट कर बे...

रूस-यूक्रेन युद्ध में पीएम मोदी के लिए राजनाथ ने कही बड़ी बात, जानें, क्या बोले रक्षा मंत्री

Image
नई दिल्ली : रूस की तरफ से यूक्रेन पर हमलों के संदर्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैश्विक मंच पर भारत की मजबूत स्थिति और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी जो यूक्रेन में जो घटना हुई है उसमें हम लोग चाहते हैं कि किसी भी तरीके से शांति कायम हो। राजनाथ ने कहा कि आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो भूमिका निभा रहे हैं उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सदियों से शांति का पुजारी रहा है। भारत ने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया का अकेला देश है ना तो दुनिया के किसी देश पर कभी आक्रमण किया है ना ही दुनिया के किसी देश की एक इंच जमीन पर भारत ने कब्जा किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि विश्व शांति के लिए हम चाहते हैं कि सभी को इस सिंद्धात को मानना चाहिए। अब भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत जब दुनिया के मंचों पर कुछ बोलता था तो दुनिया हमारी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनती नहीं थी। भारत कमजोर है ये क्या कर लेगा...बोलने ही नहीं दिया, कोई हमारी बात सुनता ही नहीं था लेकिन आज भारत दुनिय...

पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र, जानें कौन हैं किली और नीमा पॉल

Image
नई दिल्ली : पीएम मोदी ने मन की बात में तंजानिया के रहने वाले भाई-बहन किली और नीमा पॉल का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हमारा राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाते हुए इन दोनों का वीडियो खूब वायरल हुआ था। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस अद्भुत क्रिएटिविटी के लिए इन दोनों भाई-बहन किलि और नीमा उनकी बहुत सराहना करता हूं। भारतीय संगीत को लेकर है दीवानगी कार्यक्रम में कहा कि भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं। इन दिनों इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर तंजानिया के दो भाई बहर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल बहुत चर्चा में हैं। पीएम ने कहा कि मुझे पक्का भरोसा है कि आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा। उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वह काफी लोकप्रिय भी हैं। लिंप सिंक के उनके तरीके से पता चलता है कि इसके लिए वे कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं। बॉलीवुड गानों के वीडियो होते हैं वायरल किली और नीमा पॉल बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गानों को गुनगुनाकर (लिप सिंकिग) कर वीडियो बनाते हैं...

अमेरिका से 30 प्रीडेटर ड्रोन का सौदा लगभग तय, किसी गैर NATO देश से US की पहली ऐसी डील

Image
नई दिल्‍ली/वॉशिंगटन : अमेरिका द्वारा भारत को 30 प्रीडेटर सशस्त्र ड्रोन बेचने पर बातचीत अंतिम चरण में है। इसकी अनुमानित लागत तीन अरब डॉलर है। कई सूत्रों ने यह पुष्टि की है। यह पहली बार है जब अमेरिका किसी गैर नाटो सहयोगी देश को ये ड्रोन बेच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2017 में अमेरिका की यात्रा के दौरान पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत इस प्रमुख रक्षा सौदे की घोषणा की गयी थी। इसके बाद दोनों देशों ने इस पर बातचीत तेज कर दी और भारत को बेचे जाने वाले ऐसे ड्रोन की संख्या 10 से बढ़ाकर 30 कर दी। इनमें से प्रत्येक 10 ड्रोन नौसेना, वायु सेना और थल सेना को दिए जाएंगे। सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारत और अमेरिका सरकार के बीच 30 विमानों के प्रीडेटर/एमक्यू9बी खरीद कार्यक्रम पर बाचतीत अंतिम चरण में है। सूत्रों ने बताया, 'यह प्रमुख रक्षा साझेदार का दर्जा बनाए रखने की क्षमता है जिस पर विभिन्न मूलभूत समझौतों और एमटीसीआर में भारत के शामिल होने के जरिए कई वर्षों से काम किया गया है। भारत इस क्षमता को हासिल करने वाला पहला गैर-नाटो साझेदार होगा।' रक्षा उद्योग में इन आधुनिक ड्रोन का ...

हिट एंड रन केस में पीड़ित परिवार को अब मिलेगा 2 लाख का मुआवजा

Image
नई दिल्ली: अब 1 अप्रैल से हिंट एंड रन केस (Hit And Run Case) में मारे गए लोगों के परिवारजनों को मुआवजे (Compensation Amount) के तौर पर 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। सड़क परिवहन मंत्रालय (Road Transport Ministry) ने नियमों में बदलाव करते हुए नए आदेश जारी किए हैं। पहले पीड़ित के परिवार वालों को मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपये दिए जाते थे। अब मुआवजे की राशि को 8 गुना बढ़ा दिया गया है। 3 महीने के अंदर किया जाएगा भुगतान सड़क परिवहन मंत्रालय के नए नियम के अनुसार, पीड़ित और उसके परिवार वालों को मुआवजे की राशि 3 महीने के अंदर उनके बैंक खातों में पहुंचा दी जाएगी। हर्जाना राशि का भुगतान ऑनलाइन किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार सुप्रीम कोर्ट को पहले ही भरोसा दिया था कि में पीड़ित के परिवार वालों को पहले से ज्यादा मुआवजा राशि दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, नेशनल रेकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार, 2020 में 45000 मौतें हिट एंड रन केस में हुई हैं। मोटर वीकल एक्सीडेंट फंड बनेगा परिवहन मंत्रालय ने हिट एंड रन केस के अलावा दुर्घटनाग्रस्त लोगों के परिवार वालों के लिए नोटिफिकेशन निकाला है। इस आदेश के अनुसार, ...

आज ही के दिन हुआ था गोधरा कांड जिसके बाद गुजरात में भड़के थे दंगे, इतिहास के आईने में 27 फरवरी

Image
नई दिल्ली: साल के दूसरे महीने का 27वां दिन एक दुखद घटना के साथ इतिहास के पन्नों में दर्ज है। दरअसल 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन () से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में उन्मादी भीड़ ने आग लगा दी। इस भीषण अग्निकांड में 59 लोगों की मौत हो गई। अहमदाबाद को जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक ली और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया। ट्रेन में सवार लोग हिंदू तीर्थयात्री थे और अयोध्या से लौट रहे थे घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी और जानमाल का भारी नुकसान हुआ। हालात इस कदर बिगड़े कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जनता से शांति की अपील करनी पड़ी। देश दुनिया के इतिहास में 27 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1854 : झांसी पर ईस्ट इंडिया कंपनी का कब्जा। 1931 : देश के महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने ब्रिटिश पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तारी से बचने के लिए इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में खुद को गोली म...

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर दूसरा विमान भी पहुंचा दिल्ली, 250 लोगों को निकाला सुरक्षित

Image
नई दिल्ली/मुंबई: रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Russia-Ukraine War) से निकले 250 भारतीयों के साथ एयर इंडिया का दूसरा विमान बुखारेस्ट से दिल्ली पहुंच चुका है। यह विमान तड़के करीब 3 बजे दिल्ली पहुंचा है। इससे पहले 219 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का पहला विमान (Air India First Flight) शनिवार शाम मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर उतरा था। वह विमान भी रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर आया था। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से एक उड़ान आज ही आने वाली है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट पर यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार यूक्रेन के राष्ट्रपति के संपर्क में हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर भारतीय को सुरक्षित भारत लाया जा सके। एयर इंडिया ने कहा कि 219 भारतीयों को लेकर एआई-1944 उड़ान शाम सात बजकर 50 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। विमानन कंपनी ने एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें भारत लौटने की खुशी में पहले जत्थे को ताली बजाते हुए देखा गया। रूस के हमले के कारण 24 फरवरी की सु...

छाती पर लगाईं जिलेटिन की छड़ें, पत्नी को गले लगाया और उड़ा दिया, गुजरात का शख्स क्यों बना आत्मघाती?

Image
अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पति से झगड़कर मायके आई पत्नी से नाराज पति ने आत्मघाती कदम उठाया। वह अपनी छाती पर जिलेटिन की छड़ें बांधकर पहुंचा। पत्नी को गले लगाया और उसके साथ अपना जीवन भी खत्म कर लिया। उनका प्यार अलग होकर खत्म हुआ और जीवन एक घातक धमाके में खत्म हो गया। मामला गुजरात के अरावली जिले का है। 45 वर्षीय शख्स लाला पागी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। वह अपनी पत्नी शारदा से अलग नहीं होना चाहता था। पत्नी की जिद और तमाम प्रयास के बाद भी जब वह शारदा को मनाने में सफल नहीं हो पाया। 45 दिन पहले पति का घर छोड़ा शारदा ने करीब 45 दिन पहले पागी का घर छोड़ा था और अहमदाबाद से करीब 135 किलोमीटर दूर मेघराज कस्बे में अपने पिता के साथ रह रही थी। उसके भाई भवन ने आरोप लगाया कि शारदा पागी और उसके परिवार ने शारदा को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी, जिसके कारण उसने पति का घर छोड़ दिया। तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर निकले लोग पागी गुरुवार की रात करीब 9 बजे शारदा के पिता के घर पहुंचा। यहां उसने शारदा को बाहर मिलने बुलाया। शारदा बाहर आई तो उसने उसे गले लगा...

मुंबई में एक मार्च से बढ़ेगी दूध की कीमत, साढ़े तीन रूपये का होगा इजाफा

Image
मुंबई: तबेले के ताजे दूध(Milk) पीने वाले को अब अपनी जेब ज्यादा ढील करनी होगी। दूध के होलसेल रेट में 'द बॉम्बे मिल्क प्रड्यूसर असोसिएशन' ने साढ़े तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है। असोसिएशन के अध्यक्ष सीके सिंह का कहना है कि जानवर, चारा, दवाएं, मजदूरी और जानवरों के देखभाल की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। महंगाई दर 10 से 12 प्रतिशत बढ़ी है, लेकिन हमने तो महज पांच प्रतिशत दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। हमारी परेशानियों को लोग समझेंगे और निश्चित ही हमारा साथ देंगे। जोगेश्वरी पश्चिम राम मंदिर स्थित पारसी वाला तबेले में 'द बॉम्बे मिल्क प्रड्यूसर असोसिएशन' के पदाधिकारियों की बैठक सीके सिंह के नेतृत्व में हुई। बैठक में दूध के होलसेल रेट में प्रति लीटर तीन रुपये और ट्रांसपोर्ट खर्च 50 पैसे बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले प्रति लीटर होलसेल रेट 70 रुपये और ट्रांसपोर्ट खर्च एक रुपये 50 पैसे था, जिसे बढ़ाकर 73 रुपये प्रति लीटर दूध और दो रुपये ट्रांसपोर्ट खर्च करने का निर्णय लिया गया है। दूध की नई दर 1 मार्च से 31 अगस्त, 2022 तक लागू होगा। पिछली बार दूध की 1 अप्रैल, 202...

'त्याग और तप की प्रतिमूर्ति', वीर सावरकर की पुण्‍यतिथि पर पीएम मोदी ने यूं किया नमन

Image
नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने () पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। एक ट्वीट में पीएम ने सावरकर को 'त्याग और तप की प्रतिमूर्ति' बताया। पीएम मोदी ने लिखा कि 'मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा।' भारतीय राजनीति की विवादित हस्तियों में शुमार सावरकर पर राजनीतिक दलों से लेकर लोगों की राय भी बंटी हुई है। रत्‍नागिरि में पैदा हुए सावरकर की पहचान हिंदू राष्‍ट्रवादी विचारधारा के जनक के रूप में होती है। हिंदू महासभा में शामिल होकर सावरकर ने 'हिंदुत्‍व' को लोकप्रिय बनाया। भारत की एक हिंदू राष्‍ट्र के रूप में परिकल्‍पना का भी सावरकर ने समर्थन किया। सावरकर ने 26 फरवरी, 1966 को बॉम्‍बे (अब मुंबई) में अंतिम सांस ली। सावरकर को भारत रत्‍न देने का था प्रस्‍ताव सावरकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि अगर सावरकर न होते तो शायद 1857 की लड़ाई को भारतीय इतिहास में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नाम न मिलता। 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न देने का वाद...

'गोडसे से संबंधों पर मुकर गए थे सावरकर, उनके इस कदम से टूट गया था गोडसे का दिल'

Image
काफी समय से विनायक दामोदर सावरकर पर बहस होती रही है, खासकर उनसे जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों और मिथ को लेकर। सावरकर की मृत्यु 26 फरवरी 1966 को हुई थी। मशहूर इतिहास लेखक और पत्रकार धीरेंद्र के. झा की पिछले दिनों गोडसे पर एक किताब आई- गांधीज असैसिन: द मेकिंग ऑफ एंड हिज आइडिया ऑफ इंडिया। इस किताब में सावरकर का भी काफी जिक्र है। धीरेंद्र के. झा से बात की राहुल पाण्डेय ने। प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश: सावरकर पर अंग्रेजों से माफी मांगने का आरोप लगता रहता है। क्या यह एक आरोप उनकी समूची राष्ट्रभक्ति को ध्वस्त कर सकता है, जिसके तहत उन्होंने ढेरों क्रांतिकारी कार्यक्रम चलाए थे? जिन्होंने सावरकर पर अलग-अलग समय में किताबें लिखीं, वे कहते रहे हैं कि सावरकर का माफीनामा उनका चतुराई भरा कदम था, जैसा कि शिवाजी महाराज ने भी किया था। जेल से आने के बाद सावरकर ने एक भी ब्रिटिश विरोधी आंदोलन ना तो चलाया, ना उसमें हिस्सा लिया। हैदराबाद स्टेट में निजाम के खिलाफ 1938 में उन्होंने एक आंदोलन चलाया, जो हिंदू अधिकारों के लिए था, बेहद सांप्रदायिक था और इसके लिए वहां उनके पास कोई सपोर्ट भी नहीं था। सवाल उठता है कि 1924 में ...

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापस लाने के लिए 4 फ्लाइट भेज रहा एयर इंडिया, जानिए क्या है आगे की तैयारी

Image
नई दिल्ली: एयर इंडिया रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए शनिवार को अपनी तीन उड़ानें रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और एक उड़ान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट भेजेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एयर इंडिया की इन उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके। बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं। एयर इंडिया ने शुक्रवार रात को ट्विटर के जरिये बताया कि वह दिल्ली और मुंबई से 26 फरवरी (शनिवार) को बी787 विमान बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए परिचालित करेगा। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि वह रोमानिया तथा हंगरी से आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है। दूतावास ने कहा, 'वर्तमान में, अधिकारियों की टीम उझोरो...

भारत ने यूक्रेन से अपने लोगों को निकालने के प्रयास तेज किए, जानिए क्या-क्या हो रहा है

Image
नई दिल्ली: भारत युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन में फंसे अपने हजारों नागरिकों, खास तौर से छात्रों को वहां से बाहर निकालने से जुड़ी जटितलाओं का सामना कर रहा है। यूक्रेन की सीमाओं से रूस की सेना आगे बढ़ रही है, ऐसे में अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने यूक्रेनी समकक्ष से इस संबंध में चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यूक्रेन से लौटने वाले लोगों का पहला जत्था सुकेवा सीमा के रास्ते रोमानिया पहुंच चुका है और भारतीय अधिकारी वहां से बुखारेस्ट तक और आगे भारत तक उनकी यात्रा की व्यवस्था करेंगे। बागची ने रोमानिया-यूक्रेन सीमा पार कर रहे भारतीयों का ‘विजुअल’ भी ट्विटर पर साझा किया। यूक्रेन से पहले जत्थे के रवाना होने के कुछ घंटे पहले कीव स्थित भारतीय दूतावास ने कहा था कि 470 से ज्यादा छात्र यहां से रवाना होंगे और शुक्रवार को पोरूबने-सिरेट सीमा के रास्ते रोमानिया पहुंचेंगे और उन्हें पड़ोसी देश से भारत ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में भी भारत ने पश्चिमी यूक्रेन के लीव और चेर्निवित्सी में अपने कैम्प कार्यालय स्थापित किए हैं ...

एअर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दो उड़ानें बुखारेस्ट भेजेगा

Image
नई दिल्ली: एअर इंडिया रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए अपनी दो उड़ानें शुक्रवार रात रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट भेजेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंच गये हैं, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले जायेंगे ताकि उन्हें एअर इंडिया की इन दो उड़ानों के जरिए स्वदेश लाया जा सके। बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट से परिचालित की जा रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की एक उड़ान शुक्रवार को दिल्ली से रात के करीब नौ बजे रवाना होगी, जबकि दूसरी उड़ान रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया की दोनों ही उड़ानें शनिवार को बुखारेस्ट से भारत रवाना होंगी। हालांकि एअर इंडिया ने इस संबंध में टिप्पणी करने के लिए पीटीआई-भाषा के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्र...

ग्राउंड रिपोर्ट: राजा के ‘किले’ में इस बार सिलेक्शन नहीं इलेक्शन है...प्रतापगढ़ के कुंडा का हाल जानिए

Image
प्रेम शंकर मिश्र, कुंडा : गुरुवार दोपहर के करीब 12 बजे का वक्त है। कुंडा बाजार में एक जगह ‘राजा भईया यूथ ब्रिगेड’ का बोर्ड लगा है। वहां, आरी निशान वाले पीले गमछा डाले समर्थक बैठे हैं। उसी वक्त बाजार से एसपी प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थकों का काफिला निकलता है। यहां, नारों का शोर और तेज हो जाता है। थोड़ी दूर पर खड़े रत्नेश से नजरें मिलती हैं, तो अर्थपूर्ण ढंग से मुस्कुराते हुए कहते हैं, ‘नजारा देख रहे हैं। इस बार राजा भईया के किले में सिलेक्शन नहीं इलेक्शन हो रहा है। गुरु-चेला में इस बार कमाल की टक्कर है।’ यूं तो प्रतापगढ़ जिले में सात विधानसभाएं हैं, लेकिन, इस बार सबकी नजर दो विधानसभाओं कुंडा और बाबागंज पर टिकी हैं। कुंडा से भदरी रियासत के राजकुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ‘राजा भईया’ लड़ते हैं और बाबागंज से उनका ‘नाम’। यानी दो दशक से जीत उसी के हिस्से है, जिस पर राजा भईया का ठप्पा लगा है। सूबे की सरकारें बदली राजा की ‘सरकार’ नहीं कुंडा विधानसभा से राजा भईया 1993 से विधायक हैं। तीस साल में प्रदेश में सात सीएम बने लेकिन यहां रघुराज की सरकार कायम रही। निर्दलीय चुनाव लड़कर कल्याण सिंह,...

ब्लॉगः जब चंद्रशेखर के लिए नियम बदला राजीव ने

1984 का चुनाव विपक्षी दलों के लिए विनाश का तूफान लेकर आया। सारे दल और सारे नेता कांग्रेस या कहें कि राजीव गांधी की आंधी में तिनकों की तरह उड़ गए। चंद्रशेखर चुनाव हार गए। वह तीन दिनों तक अपनी झोंपड़ी में बंद रहे। उन्हें इतना धक्का लगा कि किसी से मिले तक नहीं। मैंने जितनी सभाएं चंद्रशेखर की देखी थीं, वे कहीं से यह संकेत नहीं दे रही थीं कि तूफान आने वाला है... विनाशकारी तूफान! चंद्रशेखर के लिए एक और समस्या खड़ी हो गई थी। उनके पास दिल्ली में कोई घर नहीं था। या तो उन्हें परिवार सहित बलिया लौटना पड़ता या फिर किराये के मकान में जाना पड़ता। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/qSh2W5i

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका समेत रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया के समकक्षों से की बात

Image
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया के अपने समकक्षों से बृहस्पतिवार रात बात की। यूक्रेन ने रूसी सैन्य हमले के बाद अपना हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जिसके बाद भारत रोमानिया, हंगरी, स्लोवाक गणराज्य और पोलैंड की थल सीमा के माध्यम से यूक्रेन से लगभग 16,000 भारतीयों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में रोमानिया के विदेश मंत्री बोगदान ओरेस्कु के सहयोग की बहुत सराहना करता हूं। भारतीय विदेश मंत्रालय सीमा पार करके लोगों की जल्द निकासी सुनिश्चित करने के लिए रोमानिया के विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है। मित्र मुश्किल समय में साथ देने के लिए ही होते हैं।’’ उन्होंने कहा कि हंगरी के विदेश मंत्री पीटर सिजार्तो ने भी भारतीयों को यूक्रेन से बाहर निकालने में पूरा सहयोग देने का वादा किया। उन्होंने इस मामले में मदद करने की इच्छा जताने को लेकर स्लोवाकिया के विदेश मंत्री इवान कोरसोक की भी प्रशंसा की। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से भी की बात विदेश मंत्री ए...

पीएम मोदी ने निर्वाचित जन प्रतिनिधि के रूप में 2 दशक किए पूरे, जानिए कैसा रहा उनका सफर

Image
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री ने करीब 20 साल पहले एक निर्वाचित जन प्रतिनिधि के रूप में अपना सफर शुरू किया था। 24 फरवरी, 2002 को गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में मोदी ने राजकोट-2 विधानसभा उपचुनाव जीता था। यह मोदी का पहला चुनावी अभियान था, क्योंकि तब तक उन्हें भाजपा में और इससे पहले आरएसएस के साथ संगठनात्मक कर्तव्यों को सौंपा गया था। अक्टूबर 2001 में मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए दिल्ली से गांधीनगर भेजा गया था, जिसके बाद यह आवश्यक था कि वह छह महीने के भीतर विधानसभा सीट जीत लें। भाजपा के वरिष्ठ नेता वजुभाई वाला ने मोदी के लिए सीट खाली की थी, जिन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 14,718 मतों के अंतर से हराया था। नौ महीने बाद, गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी, दिसंबर 2002 में विधानसभा चुनावों के नियमित कार्यक्रम में प्रचंड बहुमत के साथ लौटे थे। हालांकि, इस बार, उन्होंने अहमदाबाद के हिस्से मणिनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। वह लगातार तीन बार गुजरात पर शासन करने के साथ 2007 और 2012 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से जीते। 2014 में, मोदी भाजपा के प्रधानमंत्र...

भारत ने यूक्रेन में अपने नागरिकों से कहा- हम आपको सुरक्षित और सही-सलामत स्वदेश लेकर आएंगे

Image
नई दिल्ली: रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद भारत ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से थल सीमा के जरिए बाहर निकालकर पड़ोसी देशों में लाने की बड़ी पहल बृहस्पतिवार को तेज कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन पर रूसी हमले से पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर बृहस्पतिवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और तत्काल हिंसा रोकने की अपील करते हुए सभी पक्षों से कूटनीतिक बातचीत और संवाद की राह पर लौटने के ठोस प्रयास करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान ‘‘अपने दीर्घकालिक दृढ़ विश्वास’’ को दोहराया कि रूस और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) समूह के बीच मतभेदों को सिर्फ ‘‘ईमानदार और गंभीर वार्ता’’ से ही सुलझाया जा सकता है। पीएमओ के अनुसार, इस दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन से संबंधित हालिया घटनाक्रम से अवगत कराया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान पुतिन को नागरिकों, खासकर छात्रों की सुरक्षा से जुड़ी भारत की चिंताओं से भी अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सुरक्षित वापसी भारत की सर्वोच्...

यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठायेंगे, सरकार ने दिया भरोसा

Image
नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूस के हमले के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति के बीच भारत ने वहां फंसे अपने नागरिकों को आश्वस्त किया कि छात्रों सहित यूक्रेन से सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सही-सलामत वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में कहा कि पूर्वी यूरोप के इस देश में भारतीयों की सुरक्षा और वहां से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल कर लाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यूक्रेन की स्थिति पर प्रेस वार्ता में श्रृंगला ने बताया कि यूक्रेन में स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा हुई। विदेश सचिव ने बताया, ‘ प्रधानमंत्री मोदी ने सीसीएस की बैठक में कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता भारतीयों की सुरक्षा और यूक्रेन से उन्हें बाहर निकालना है ।’ उन्होंने बताया कि इस विषय पर भारत इससे जुड़े विभिन्न पक्षों के सम्पर्क में है । उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति कठिन और बदल रही है। श्र...

बिहार: मैट्रिक परीक्षा में फिर होने वाली थी बड़ी बदनामी, लेकिन चेकिंग में हो गया बड़ी साजिश का खुलासा

Image
पटना: बिहार () विद्यालय परीक्षा समिति () ने स्कूलों की तरफ से परीक्षार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण और परीक्षा फॉर्म भरने में कई गड़बड़ियों का खुलासा किया है। बिहार भर के विभिन्न केंद्रों पर मैट्रिक () की परीक्षाओं के दौरान कई ओवरएज छात्रों के पकड़े जाने के बाद इसका खुलासा हुआ। बीएसईबी को बिहार में जांच के दौरान 150 से अधिक ऐसे माध्यमिक विद्यालय () मिले जिन्होंने कथित तौर पर आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों के बारे में गलत जानकारी भरी थी। इसमें उनके नाम, माता-पिता का नाम और पंजीकरण फॉर्म और परीक्षा फॉर्म में उम्र तक का फर्जीवाड़ा शामिल है। परीक्षा में फिर से बैठने के लिए जाली दस्तावेजों को बना कर इम्तिहान देने वाले ऐसे परीक्षार्थियों की तादाद एक हजार से ऊपर है। BSEB सचिव ने निदेशालय से किया आग्रह बीएसईबी सचिव ने निदेशालय (माध्यमिक शिक्षा) से ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। 17 फरवरी को जारी की गई एक चिट्ठी में लिखा गया है 'ऑनलाइन पंजीकरण भरते समय, छात्रों और अभिभावकों के नाम के बजाय, अंग्रेजी अक्षर जैसे DFDF, DFD SFS, DBGG, TEST, B, C, D, E, Z पंजीकरण आवेदन पत्र मे...

'5 में से 4 राज्यों में जीत तय'...बोले शाह, तो क्या पंजाब में बीजेपी ने मान ली हार?

Image
चंडीगढ़: बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह की पांच चुनावी राज्यों पर नजर है। 10 मार्च को आने वाले रिजल्ट को लेकर बीजेपी कयास लगा चुकी है कि उन्हें किन राज्यों में कितनी सीटें मिल सकती हैं। पंजाब और गोवा में चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। पंजाब ऐसा राज्य है जहां इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अकेले मैदान में है। पूर्व मुख्यमंत्री रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई और वह बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़े। बीजेपी की साथी रही अकाली दल ने बीएसपी से हाथ मिलाया। इधर किसानों ने अपनी अलग पार्टी बनाई और चुनावी रण में उतरे। पंजाब में चुनाव के रिजल्ट क्या होंगे? बीजेपी को जीत मिलेगी? इन सवालों को जवाब अमित शाह ने दिए। टाइम्स ऑफ इंडिया के दिवाकर और अखिलेश सिंह के साथ एक साक्षात्कार में अमित शाह ने कहा कि पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी जीतेगी। आपने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की आम आदमी पार्टी के खालिस्तान समर्थक संगठनों के साथ कथित संबंधों की जांच की मांग को बहुत जल्दी...

बस एक घंटे का वक्त! युद्ध से पहले एयर इंडिया ने यूक्रेन से कैसे 242 भारतीय किए एयरलिफ्ट, पढ़िए पूरी कहानी

Image
नई दिल्ली: यूक्रेन में जंग छिड़ चुकी है। रूस (Russia) की सेनाएं यूक्रेन की सीमा में दाखिल हो चुकी हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आक्रामक ऐक्शन से दुनियाभर में खलबली मच गई है। ऐसे माहौल में भारत ने अपने नागरिकों (Air India Ukraine) को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए एयर इंडिया का प्लेन (Air India flight AI1947) भेजा। यह ऑपरेशन इतना आसान नहीं था क्योंकि युद्ध के माहौल में ऐसे मुल्क में भारत का विमान लैंड करने वाला था, जहां ग्राउंड पर उसकी एयरलाइंस का एक भी स्टाफ नहीं होता है। ऐसे में प्लेन के लैंड होने के बाद फौरन स्वदेश के लिए रवानगी एक मुश्किल टास्क था और समय मिला था बस एक घंटे। आखिरी मिनटों में बदला रूट मंगलवार को एयर इंडिया 1947 फ्लाइट काला सागर क्षेत्र से यूक्रेन के एयरस्पेस में एंट्री करने वाली थी। कीव एयर कंट्रोल (ATR) ने आखिरी मिनटों में प्लेन के रूट में कुछ बदलाव कर दिए। कीव के बोरिस्पिल इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Boryspil International Airport) की तरफ आ रहे प्लेन को निर्देश दिया गया कि आमतौर पर 60-80 नॉटिकल मील की दूरी को छोटा कर 40 nm किया जा रहा है। ATR ने भारतीय प्लेन के पायलट स...

300 करोड़ की जमीन 55 लाख में! पाक में दाऊद, भारत में बहन, जानिए कैसे फंस गए नवाब मलिक

Image
मुंबई: महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक(Nawab Malik) को कुर्ला की तीन एकड़ जमीन को खरीदने की वजह से अदालत ने उन्हें 3 मार्च तक ईडी(ED) की हिरासत में भेज दिया है। मलिक पर यह आरोप है कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम(Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पारकर(Haseena Parkar) से जमीन खरीदी है। उन्होंने यह जमीन 55 लाख रुपये में खरीदी थी। जिसमें पांच लाख रुपये चेक से दिए गए थे और 50 लाख रुपये कैश। आरोप यह भी है कि मलिक की तरफ से भुगतान किए गए पैसों का इस्तेमाल टेरर फंडिंग के लिए किया गया है। यह जमीन हसीना पारकर ने फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए मूल मालिक मुनीरा प्लंबर से हथिया ली थी। ईडी द्वारा नवाब मलिक पर लगाये गए सभी आरोपों को सिलसिलेवार ढंग से बताने के पहले आपको इस कहानी में शामिल किरदारों के बारे में भी जानना जरूरी है। पहली किरदार हैं हसीना पारकर जिनका साल 2014 में दिल का दौरा पड़ने से इंतकाल हो गया था। हसीना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन थी। जो उसके सभी अवैध धंधों को मुंबई में संभालती थी। इनमें से एक धंधा दूसरे की संपत्तियों पर अंडरवर्ल्ड की धौंस दिखाकर कब्जा करना था। कुर्ला की इस जमीन...

अचानक पार्टी नहीं छोड़ी, कमियों के बारे में सोनिया गांधी को खत लिखकर बताता रहाः अश्विनी कुमार

Image
करीब 46 साल कांग्रेस में रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पिछले दिनों पार्टी को अलविदा कह दिया। अश्विनी कुमार के कांग्रेस छोड़ने के बाद से यह कहा जा रहा है कि पार्टी के अंदर जरूर कुछ न कुछ ऐसी दिक्कत है, जिसकी वजह से इस्तीफों का सिलसिला लगातार जारी है। एनबीटी नैशनल ब्यूरो की विशेष संवाददाता मंजरी चतुर्वेदी ने अश्विनी कुमार से बात कर जानना चाहा कि आखिर कांग्रेस का संकट है क्या। प्रस्तुत हैं बातचीत के मुख्य अंश : कबसे लगने लगा था कि कांग्रेस छोड़ देना चाहिए? लंबे समय से मैं पार्टी में असहज महसूस कर रहा था लेकिन खासकर जब से पंजाब में नई लीडरशिप को उभारा गया, मुझे लगने लगा कि अब इस पार्टी में अपनी गरिमा के साथ रहना असंभव है। सोनिया गांधी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है, जिसकी वजह से मैं अब तक खुद को रोकता रहा। लेकिन हर इंसान की जिंदगी में एक मुकाम ऐसा आता है, जब स्थिति असहनीय हो जाती है। मैं कहीं ना कहीं अपनी ही नजरों में गिरने लगा था। आपने पार्टी की टॉप लीडरशिप से बात करने की कोशिश नहीं की? मैंने गाहे-बगाहे सोनिया गांधी को खत लिखा। अपने विचारों से अवगत कराता रहा कि पार्टी के भीत...

पॉक्सो मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- 'प्रेम संबंध' और 'शादी से इनकार' जमानत का आधार नहीं

Image
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि लड़की और आरोपी के बीच ‘‘प्रेम संबंध’’ और कथित तौर पर ‘‘शादी से इनकार’’ जैसे आधारों का पॉक्सो के मामले में जमानत के मुद्दे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम 2012 के तहत दर्ज मामले में एक आरोपी को जमानत देने के झारखंड उच्च न्यायालय के एकल न्यायाधीश के आदेश को रद्द कर दिया। पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया अदालत के समक्ष सामग्री से प्रतीत होता है कि जब कथित अपराध हुआ था तो अपीलकर्ता की उम्र बमुश्किल तेरह वर्ष की थी। इसने कहा कि इन दोनों आधारों का जमानत देने पर कोई असर नहीं पड़ेगा कि अपीलकर्ता (लड़की) और प्रतिवादी (आरोपी) के बीच ‘प्रेम संबंध’ थे और साथ ही कथित तौर पर शादी से इनकार करने वाली परिस्थितियां थीं। पीठ ने सोमवार को पारित अपने आदेश में कहा, ‘‘अभियोजन पक्ष की उम्र और अपराध की प्रकृति एवं गंभीरता को देखते हुए जमानत देने का कोई मामला नहीं बनता।’’ शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि आरोपी को तुरंत आत्मसमर्पण करना चाहिए। लड़की की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता...

अनीश खान की मौत पर जेएनयू में बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लगाया लापरवाही का आरोप

Image
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में छात्र नेता के मामले में जांच से नाखुशी जताते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यहां स्थित 'बंग भवन' पर विरोध-प्रदर्शन किया। अनीश के परिवार के मुताबिक, चार पुलिसकर्मियों और कुछ नागरिक स्वयंसेवकों ने 18 फरवरी की रात को अमता इलाके में स्थित उसके घर की तीसरी मंजिल से उसे कथित तौर पर धक्का दे दिया था। पश्चिम बंगाल सरकार ने अनीश की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, लेकिन उनका परिवार सीबीआई से जांच की मांग पर अड़ा हुआ है। छात्रसंघ ने एक बयान जारी कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बयान में कहा गया, ''अनीश खान को न्याय दिलाने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर जेएनयूएसयू तृणमूल कांग्रेस नीत पश्चिम बंगाल सरकार और उसके पाखंड की निंदा करता है।'' from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/pM2VdNz