पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र, जानें कौन हैं किली और नीमा पॉल

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने मन की बात में तंजानिया के रहने वाले भाई-बहन किली और नीमा पॉल का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हमारा राष्ट्रगान 'जन गण मन' गाते हुए इन दोनों का वीडियो खूब वायरल हुआ था। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इस अद्भुत क्रिएटिविटी के लिए इन दोनों भाई-बहन किलि और नीमा उनकी बहुत सराहना करता हूं। भारतीय संगीत को लेकर है दीवानगी कार्यक्रम में कहा कि भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं। इन दिनों इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर तंजानिया के दो भाई बहर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल बहुत चर्चा में हैं। पीएम ने कहा कि मुझे पक्का भरोसा है कि आपने भी उनके बारे में जरूर सुना होगा। उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर एक जुनून है, एक दीवानगी है और इसी वजह से वह काफी लोकप्रिय भी हैं। लिंप सिंक के उनके तरीके से पता चलता है कि इसके लिए वे कितनी ज्यादा मेहनत करते हैं। बॉलीवुड गानों के वीडियो होते हैं वायरल किली और नीमा पॉल बॉलीवुड के मशहूर हिंदी गानों को गुनगुनाकर (लिप सिंकिग) कर वीडियो बनाते हैं। इन दोनों के वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल होते हैं। किली पॉल के सोशल मीडिया पर 26 लाख फॉलोअर्स है। उनकी बहन नीमा को भी दो लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। अपने प्रोफाइल में यह खुद को डांसर और कंटेंट क्रिएटर बताते हैं। किली पिछले साल फिल्म शेरशाह के राता लंबिया सॉन्ग पर लिप सिंकिग कर चर्चा में आए थे। कुछ दिन पहले इन्होंने लता मंगेशकर के गाने पर लिंप सिंक कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। भारतीय हाई कमीशन ने किया था सम्मानितदोनों भाई बहनों को हाल ही में तंजानिया में हाई कमीशन ऑफ इंडिया की तरफ से सम्मानित किया गया था। हाईकमीशन के राजनयिक बिनय प्रधान ने तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। सम्मान के बाद किली पॉल ने इस सम्मान के लिए भारतीय हाईकमीशन का शुक्रिया भी अदा किया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/j4vsIQq

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा