पुलवामा दोहराने की तैयारी में थे जैश आतंकी!
जम्मू जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर नगरोटा इलाके में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी पुलवामा हमले को दोहराने की फिराक में थे। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है जिसमें आईईडी और आरडीएक्स जैसे घातक विस्फोटक भी मौजूद हैं जिससे साबित होता है कि आतंकियों को सामान्य श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। पुलिस ने आतंकियों को ले जा रहे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ चल रही है। ट्रक के चालक का नाम समीर अहमद डार है जो पिछले साल पुलवामा हमले को अंजाम देने वाल आदिल अहमद डार का चचेरा भाई है। आतंकियों के पास आरडीएक्स और आईईडी बरामद पुलिस के अनुसार, आतंकियों के पास आईईडी बम थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे नगरोटा के आस-पास कुछ ही दिनों में बड़े हमले की तैयारी में थे। उन्होंने इसे जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर एक सुविधाजनक लोकेशन में फेंक दिया था। पुलिस को भारी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला, इसमें एके राइफल्स, पिस्टल और ऐसे गोला बारूद थे जो बुलेटप्रूफ गाड़ियों को लेवल 3 तक भेद सकते हैं। डीजीपी ने बताया कि छह हथियार बरामद किये गए हैं, ...