Posts

Showing posts from January, 2020

पुलवामा दोहराने की तैयारी में थे जैश आतंकी!

Image
जम्मू जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर नगरोटा इलाके में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी पुलवामा हमले को दोहराने की फिराक में थे। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है जिसमें आईईडी और आरडीएक्स जैसे घातक विस्फोटक भी मौजूद हैं जिससे साबित होता है कि आतंकियों को सामान्य श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। पुलिस ने आतंकियों को ले जा रहे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ चल रही है। ट्रक के चालक का नाम समीर अहमद डार है जो पिछले साल पुलवामा हमले को अंजाम देने वाल आदिल अहमद डार का चचेरा भाई है। आतंकियों के पास आरडीएक्स और आईईडी बरामद पुलिस के अनुसार, आतंकियों के पास आईईडी बम थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे नगरोटा के आस-पास कुछ ही दिनों में बड़े हमले की तैयारी में थे। उन्होंने इसे जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर एक सुविधाजनक लोकेशन में फेंक दिया था। पुलिस को भारी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला, इसमें एके राइफल्स, पिस्टल और ऐसे गोला बारूद थे जो बुलेटप्रूफ गाड़ियों को लेवल 3 तक भेद सकते हैं। डीजीपी ने बताया कि छह हथियार बरामद किये गए हैं, ...

करॉना लाइव अपडेट: भारतीयों की घर वापसी

Image
नई दिल्ली का खतरा हर दिन गहराता जा रहा है और अब तक में इस वायरस की चपेट में आने से 259 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 12,000 लोग चीन में करॉना से संक्रमित हो चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पहले ही करॉना को ग्लोबल इमर्जेंसी घोषित कर चुका है। दुनियाभर के देश चीन में रह रहे अपने नागरिकों को बचाने के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रहे हैं। ने भी शुक्रवार को अपना एक विमान वुहान भेजा जो शनिवार को 324 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली वापस लौट आया। अमेरिका ने लगाई चीन की यात्रा कर चुके विदेशी नागरिकों पर रोक अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह लोक स्वास्थ्य को लेकर आपात स्थिति घोषित कर रहे हैं और इसके साथ ही उन विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं जिन्होंने पिछले दो सप्ताह में चीन की यात्रा की है। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के सचिव एलेक्स अजार ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के परिवारों के निकट सदस्यों के अलावा उन सभी विदेशी नागरिकों को अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जो दो सप्ताह पहले चीन की यात्रा करके आ रहे हैं। यह आदेश दो फरवरी शाम पांच बजे...

दो दशकों में सबसे कम बढ़ेगी भारत की 'इनकम'!

Image
नई दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष भारत में 'प्रति व्यक्ति (एनएनआई) 6.8% की दर से बढ़ने की उम्मीद है। 2002-03 के बाद से यह दर सबसे कम होगी। हालांकि यह केवल अग्रिम अनुमान है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो लगभग दो दशकों में पहली बार होगा जब प्रति व्यक्ति विकास दर 7% से नीचे जाएगी। 2014-15 और 2019-20 के बीच, प्रति व्यक्ति एनएनआई केवल दो बार 2016-17 और 2018-19 में डबल डिजिट में बढ़ी है। प्रोविजनल एस्टिमेट के अनुसार, 2018-19 में प्रति व्यक्ति एनएनआई 126,406 रुपये आंकी गई थी और 2019-20 के लिए यह 135,050 रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि ये आंकड़े उस वर्ष की कीमतों के हिसाब से हैं। पिछले चार वर्षों से प्रति व्यक्ति एनएनआई ग्रोथ में लगातार गिरावट देखी गई है। क्यों महत्वपूर्ण है एनएनआई (जीएनपी) से विमूल्यन (समय के साथ उत्पाद की कीमत में आने वाली कमी) घटाने के बाद बची कीमत एनएनआई कहलाती है। देश या देश के बाहर उत्पादित सभी वस्तुओं और सेवाओं का कुल मौद्रिक मूल्य कहलाता है। एनएनआई का महत्व इसलिए भी है क्योंकि क्योंकि यह देश की आर्थिक विकास दर और कुल आय की सबसे सटीक तस्व...

करॉना: 324 भारतीयों संग आ रही है स्‍पेशल फ्लाइट

Image
नई दिल्‍ली एयर इंडिया का स्‍पेशल विमान चीन के से शनिवार तड़के दिल्‍ली के लिए उड़ान भर चुका है। यह विमान अपने साथ 324 भारतीयों को वापस ला रहा है। वुहान, हुबेई की प्रांतीय राजधानी है। यहां 700 से अधिक भारतीय रहते हैं। चीन में अब तक करॉना ने 213 लोगों की जान ले ली है और अब तक 10,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। एयर इंडिया के एक प्रवक्‍ता ने बताया, '324 यात्रियों के साथ वुहान से भारत के लिए स्‍पेशल फ्लाइट उड़ान भर चुकी है। इसके भारत सुबह 7:30 बजे तक पहुंचने की संभावना है।' इस बीच चीन के वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए सेना ने बड़ी तैयारी की है। भारतीयों को लाने चीन के लिए उड़ा एयर इंडिया का प्लेन वुहान में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे लैंड कर गया था। पढ़ें: सेना ने मानेसर में बनाया केंद्र आईटीबीपी ने भी दिल्ली में ऐसी व्यवस्था की है, जहां 600 लोगों के इलाज, देखभाल के लिए अलग से बिस्तर की व्यवस्था रहेगी। सेना ने हरियाणा के मानेसर में एक केंद्र बनाया है, जहां चीन से आए लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। पहले यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच की जाएगी और उसके बाद उन्हें मान...

बच्चों को बंधक बनानेवाले के दिमाग में क्या था?

Image
हिमांशु तिवारी, फर्रुखाबाद यूपी के फर्रुखाबाद जिले के में गुरुवार को नाम के एक शख्स ने 21 बच्चों को बंधक बना लिया था। उसने बच्चों को अपनी बच्ची की जन्मदिन के नाम पर बुलाया था। सुभाष ने लोगों के साथ-साथ पुलिस टीम पर फायरिंग की और बम फेंके। आखिरकार देर रात सुभाष बाथम को पुलिस ने मार गिराया। हालांकि, इस घटना के साथ ही ढेरों सवाल हैं। सवाल यह है कि जिस तरह से हथियारों का जखीरा सुभाष के घर में मिला क्या इसकी किसी को भी भनक नहीं थी। अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटने के बावजूद टॉइलट और प्रधानमंत्री आवास न मिलने की बात कहने वाले सुभाष के पास इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक खरीदने का पैसा कहां से आया। एनबीटी ऑनलाइन ने इस पूरी घटना को लेकर लखनऊ के जाने माने साइकायट्रिस्ट डॉक्टर विकास दीक्षित और चर्चित मनोवैज्ञानिक आलोक चांटिया से बात की। साइकायट्रिस्ट डॉक्टर विकास दीक्षित फर्रुखाबाद में हुई घटना को लेकर कहते हैं, 'अबतक जितना पता चला है सुभाष बाथम के बारे में, वह पर्सनालिटी डिसऑर्डर यानी स्वभाव की बीमारी से ग्रसित था। इसे हम ऐंटी सोशल पर्सनालिटी डिसऑर्डर कहते हैं। इन्हें नियम, कायदे, कान...

पवन की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज पर...

Image
नई दिल्ली के दोषियों को अब 1 फरवरी को फांसी नहीं होगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक चारों गुनहगारों की फांसी पर रोक लगा दी है। सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल ने कोर्ट से कहा है कि चाहें तो तय तारीख को 3 दोषियों को फांसी दी जा सकती है। दूसरी तरफ, निर्भया की मां की तरफ से पेश वकील ने दलील दी कि दोषी फांसी से बचने के हथकंडे अपना रहे हैं। उधर, सुप्रीम कोर्ट में दोषी पवन गुप्ता की पुनर्विचार याचिका खारिज हो गई है। दरअसल, पवन ने वारदात के समय खुद के नाबालिग होने का दावा करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उधर, पटियाला हाउस कोर्ट में फांसी के फैसले को लेकर दिनभर सस्पेंस बना रहा, जो शाम पौन छह बजे स्पष्ट हो गया। दोपहर में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। यहां सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल ने कोर्ट से कहा था कि चाहें तो तय तारीख को 3 दोषियों को फांसी दी जा सकती है। कोर्ट में तिहाड़ जेल की तरफ से इरफान अहमद पेश हुए। उन्होंने कहा कि फिलहाल बस विनय शर्मा की दया याचिका पेंडिंग है। बाकी तीनों को फांसी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ गैर कानूनी नहीं है। आपको बता दें कि मुके...

करॉना वायरसः जानवरों को भी मास्क पहना रहे लोग

चीन में करॉना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस से बचने के लिए लोग अपने पालतू जानवरों को भी मास्क पहना रहे हैं। इस वजह से पूरे चीन में मास्क की बिक्री में काफी उछाल आया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2GInUvE

पंजाब में ऑनलाइन लॉटरी स्कीम पर लगा बैन

Image
चंडीगढ़ पंजाब सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश में सभी प्रकार के ऑनलाइन लॉटरी स्कीम्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। सीएम कैप्टन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में ऑनलाइन लॉटरी की आड़ में अवैध लॉटरी की बिक्री की जांच के लिए राज्य सरकार इस नतीजे पर पहुंची है। पर यह प्रतिबंध लॉटरीज रेगुलेशन ऐक्ट, 1998 की धारा 5 के तहत लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्रतिबंध से न सिर्फ प्रदेश में बढ़ते अवैध लॉटरी के कारोबार की जांच की जाएगी बल्कि इससे प्रदेश के टैक्स और नॉन-टैक्स राजस्व को भी बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मीटिंग के आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। ऑनलाइन लॉटरी की बिक्री पर प्रतिबंध के अलावा कैबिनेट ने वेंडिंग या इलेक्ट्रॉनिक मशीनों द्वारा कंप्यूटराइज्ड और ऑनलाइन लॉटरीज की बिक्री पर प्रतिबंध की योजना को भी मंजूरी दी है। राजस्व को मिलेगा बढ़ावा इसके अलावा प्रदेश में भारतीय सीमा के भीतर किसी भी प्रदेश से या भारत के बाहर के किसी देश से ऑनलाइन स्कीम टिकटों की बिक्री, उनका व्यवहार और इंटरनेट के जरिए उनका प्रमोशन भी प्रतिबंधित कर द...

करॉना: केरल में पहला मरीज, क्या है तैयारी?

Image
तिरुवनंतपुरम केरल में से संक्रमित भारत के पहले मरीज की पहचान के बाद प्रदेश सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील की है। सरकार ने दावा किया कि वह करॉना को लेकर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में सक्षम है लेकिन इसमें उसे लोगों के भी मदद की जरूरत है। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने गुरुवार को केरलवासियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की बजाय सावधानी बरतने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने भी लोगों से अनुरोध किया कि जो कोई भी चीन या ऐसे किसी देश से वापस लौटा है, जहां करॉना के मरीजों की पुष्टि हुई है, उन्हें भीड़ से परहेज करना चाहिए और तुरंत हेल्थ सेंटर्स में संपर्क करना चाहिए। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखें तो हेल्थ सेंटर में करें संपर्क इसके अलावा ने प्रदेश के लोगों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि चीन से लौटने वाले लोगों में अगर खांसी, सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तत्काल सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे लोग भीड़ से या गैदरिंग से खुद को अलग रखें और तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। करॉना वायरस से निपटने के लिए सरकारी तैयारियों के बारे में बताते हु...

करॉना संदिग्ध को दवा दे घर भेजा, ऐक्शन

Image
ग्वालियर केरल में एक मरीज में की पुष्टि के बाद देश के अलग-अलग राज्यों को अलर्ट कर दिया गया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रदेश सरकार के निर्देश को लेकर डॉक्टरों की उदासीनता का मामला भी सामने आया है। यहां करॉना वायरस के एक मरीज को डॉक्टरों ने सर्दी-खांसी की दवा देकर घर भेज दिया और दो दिन बाद आने को कहा। बताया जा रहा है कि मरीज एक हफ्ते पहले ही चीन से लौटा था और करॉना के लक्षणों का संदेह होने पर उसने खुद अस्पताल से संपर्क किया था। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी मृदुल सक्सेना ने डॉक्टरों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर का रहने वाला मरीज न्यूज रिपोर्ट्स में करॉना से जुड़ी खबरें देखने के बाद जिला अस्पताल पहुंचा था। वहां ओपीडी के डॉक्टरों ने उसे कुछ दवाएं देकर दो दिन बाद आने को कहा। हालांकि, मरीज इतने में संतुष्ट नहीं हुआ और वह दूसरे सरकारी अस्पताल जय आरोग्य हॉस्पिटल में पहुंच गया। वहां से भी उसे दवा देकर घर भेज दिया गया। डॉक्टर को नोटिस सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी सक्सेना ने इसे लेकर डॉक्टरों को नोटिस जारी किया है। उन्होंन...

जब संसद में 1 मिनट तक बजती रहीं तालियां

Image
नई दिल्ली बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों को संबोधन के दौरान जब राष्ट्रपति ने (CAA) का जिक्र किया तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने के नेतृत्व में जमकर मेजें थपथपाईं। इस दौरान, करीब एक मिनट तक तालियां बजती रहीं। दरअसल, राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में CAA लागू करने की स्थिति का जिक्र किया था। 'पूज्य बापू की इच्छा पूरी गई' राष्ट्रपति ने जैसे ही अपने अभिभाषण में कहा, 'माननीय सदस्यगण भारत ने हमेशा सर्वपंथ विचारधारा में यकीन किया है, लेकिन भारत विभाजन के समय भारतवासियों और उनके विश्वास पर प्रहार किया गया। विभाजन के बाद बने माहौल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि हिंदू और सिख जो पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते हैं, वे भारत आ सकते हैं। उन्हें सामान्य जीवन मुहैया कराना भारत सरकार का कर्तव्य है।' राष्ट्रपति के यह बोलते ही केंद्रीय कक्ष में मौजूद सत्ता पक्ष के सासंदों ने जमकर मेजें थपथपाईं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अभिभाषण की इन बातों का समर्थन करते हुए करीब एक मिनट तक मेज थपथपाई। राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा, 'पूज्य बापू और समय-समय पर अनेक नेताओं और राजनीतिक द...

बंधक बच्चों की आपबीती: 'अंकल ने हमें...'

Image
फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद जिले के करथिया गांव में 21 मासूमों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने देर रात 1 बजे खेल खत्म कर दिया। तकरीबन 11 घंटों तक कमरे में बंद बच्चे गोली और बम के धमाकों की आवाज सुन कांप उठते थे। सुभाष के खात्मे के बाद जब बच्चे अपने परिवारवालों के पास पहुंचे तो माता-पिता के साथ मासूमों की आंखें भी नम हो गईं। बच्चों की आंखों से दहशत छलक उठी। यही नहीं, मासूमों के परिवारवाले भी अपनी फिक्र को कैमरे के सामने छिपा नहीं सके। इस पूरे प्रकरण में एक और अहम जानकारी यह भी सामने आई है कि सिरफिरे सुभाष ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक घर में छिपा रखा था। सुभाष बाथम की कैद से छूटने के बाद आकाश नाम के बच्चे ने आपबीती सुनाई। आकाश ने बताया, 'उसने (सुभाष बाथम) हमें खाने को बिस्किट दिए थे। वह हमसे कह रहा था कि कुछ भी बोलना नहीं वरना मार दूंगा।' आंखों से छलकते आंसुओं के साथ आकाश बहुत ज्यादा उस स्थिति के बारे में नहीं बता सका। आकाश के पिता ने कहा, 'मेरे बेटे के साथ उसकी बहन भी थी। हम तो अहमदाबाद में थे। हमें तो कुछ पता ही नहीं चला कि क्या और क्या नहीं।' 'वह कह रहा था बंदूक से उ...

मौत के मुंह से यूं बचे 21 मासूम, पूरी कहानी

Image
हिमांशु तिवारी, फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद के करथिया गांव में बंधक बनाए गए 21 मासूमों को शुक्रवार आधी रात पुलिस कार्रवाई के बाद सकुशल छुड़ा लिया गया। करीब 11 घंटे तक चले इस बंधक संकट के सूत्रधार सुभाष बाथम को पुलिस ने रात करीब 1 बजे मार गिराया, जबकि उसकी पत्नी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला। सुभाष ने जन्मदिन मनाने के बहाने 21 बच्चों को दोपहर के वक्त बंधक बना लिया था। उसने समझाने आए एक ग्रामीण के पैर पर गोली मार दी थी। फर्रुखाबाद के एएसपी त्रिभुवन के मुताबिक कार्रवाई के दौरान सुभाष ने देसी बमों से पुलिस पर हमला किया। एनबीटी ऑनलाइन ने पूरे घटनाक्रम को फर्रुखाबाद के एएसपी त्रिभुवन सिंह से जानने की कोशिश की। फर्रुखाबाद एसपी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया, 'सुभाष बाथम अपने घर के मुख्य दरवाजे के छेद से फायरिंग कर रहा था। उसने एक तार से बम को कनेक्ट कर रखा था। जब यह धमाका हुआ तो नजदीक की एक दीवार भी ढह गई थी। पुलिस टीम मकान के पिछले दरवाजे से घर के अंदर दाखिल हुई थी। फिर सुभाष फायरिंग करते हुए बाहर की तरफ भागने लगा। उसके साथ पत्नी रूबी भी थी। बाहर भीड़ ने उनकी पिटाई की। क्रॉस फायरिंग...

अंग्रेजों के काले कानून जैसा है CAA: उर्मिला

Image
मुंबई के खिलाफ सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों के विरोध करने के बाद अब ऐक्ट्रेस ने भी इस कानून की आलोचना की है। उर्मिला ने नागरिकता संशोधन कानून की तुलना अंग्रेजों के रॉलेट ऐक्ट से की है। रॉलेट ऐक्ट को ब्रिटिश शासकों ने 1919 में प्रथम विश्व युद्ध के बाद पास कराया था और इस कानून को इतिहास में काले कानून की संज्ञा दी जाती है। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नागरिकता संशोधन कानून की आलोचना करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने कहा,'1919 में पहला विश्व युद्ध के खत्म होने बाद अंग्रेज यह समझ गए थे कि हिंदुस्तान में उनके खिलाफ असंतोष बढ़ रहा है। इसलिए उन्होंने रॉलेट ऐक्ट जैसे एक कानून को भारत में लागू कराया। 1919 के इस रॉलेट ऐक्ट और 2019 के सिटिजनशिप अमेंडमेट ऐक्ट को अब इतिहास के काले कानून के रूप में जाना जाएगा।' क्या था रोलेट ऐक्ट मार्च 1919 में ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत में उभर रहे राष्ट्रीय आंदोलन को कुचलने के उद्देश्य से रोलेट ऐक्ट बनाया गया था। यह कानून सर सिडनी रोलेट की अध्यक्षता वाली सेडिशन समिति की सिफारिशों के आधार पर बनाया गया था। इस कानून के तहत ब्रिटिश सरकार क...

फर्रुखाबाद: योगी-UP पुलिस को शाह की बधाई

Image
नई दिल्ली/फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक शख्स द्वारा बंधक बनाए गए बच्चों को आजाद कराने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस की तारीफ की है। करीब 11 घंटे तक चले इस बंधक संकट के सूत्रधार सुभाष बाथम को पुलिस ने देर रात करीब 1 बजे मार गिराया, जबकि उसकी पत्नी को आक्रोशित ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बंधक बनाए सभी बच्चों को पुलिस द्वारा अपनी कुशल रणनीति व योजना से सुरक्षित छुड़वाना प्रशंसनीय है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी और उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं।' पढ़ें: फर्रुखाबाद के करथिया गांव में सुभाष नाम के सिरफिरे शख्स ने जन्मदिन मनाने के बहाने 21 बच्चों को दोपहर के वक्त बंधक बना लिया था। बच्चे वापस नहीं लौटे तो मासूमों के परिवारवालों ने सुभाष बाथम के घर का रुख किया। यहां जब लोग पहुंचे तो सुभाष ने उन पर फायरिंग कर दी। फिर ग्रामीणों ने आनन-फानन डायल 112 को फोन कर मामले की सूचना दी। पुलिस ने सुभाष के एक दोस्त को उससे बातचीत करने के लिए भेजा। ...

फर्रुखाबाद: भीड़ ने सिरफिरे की पत्नी को मार डाला

Image
हिमांशु तिवारी, फर्रुखाबाद के फर्रुखाबाद जिले में 11 घंटे तक चले ऑपरेशन के साथ आखिरकार 21 बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे को पुलिस ने ढेर कर दिया। इस घटना में सुभाष की सनक की सजा उसकी पत्नी रूबी को भी भुगतनी पड़ी। नाराज ग्रामीणों ने सुभाष के घर पर पत्थरबाजी के साथ उसकी पत्नी रूबी की भी पिटाई की थी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गई थी। बाद में रूबी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एनबीटी ऑनलाइन ने इस ऑपरेशन के कई अहम पहलुओं को जानने के लिए फर्रुखाबाद एसपी डॉ. अनिल मिश्रा से बात की। एसपी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया, 'रात तकरीबन 1 बजे घर के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। हमें इस बात का डर था कि बच्चों के साथ कुछ गलत न हो। सुभाष अपने घर के दरवाजे में बने छेद से फायरिंग कर रहा था। हमने टीम के साथ सुभाष के घर का पीछे वाला दरवाजा तोड़ दिया। हम जैसे ही पहुंचे तो सुभाष ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसने पुलिस टीम पर बम भी फेंका था। हमारा नेतृत्व आईजी रेंज मोहित अग्रवाल कर रहे थे। साथ में स्वाट प्रभारी दिनेश गौतम और उनकी टीम, एएसपी त्रिभुवन सिंह और कई अन्य प...

BJP ने क्यों खेला साइना पर दांव? जानें गणित

Image
प्रेमदेव शर्मा, मेरठ दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोटिंग (8 फरवरी) से पहले बैडमिंटन स्टार ने जॉइन कर सबको चौंका दिया। अपनी बड़ी बहन के साथ बीजेपी में शामिल होकर साइना ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने की वजह पीएम नरेंद्र मोदी हैं, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है। हालांकि, इसके पीछे बीजेपी की कुछ और ही रणनीति है। सवाल यह भी उठता है कि बीजेपी ने साइना नेहवाल पर क्यों दांव लगाया है? दरअसल, साइना नेहवाल जाट बिरादरी से आती हैं। साइना के पिता मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत के रहने वाले हैं। वह हिसार में नौकरी करते थे। इस तरह से साइना का उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों राज्य से रिश्ता है। पश्चिमी यूपी की 7 लोकसभा और दो दर्जन विधानसभा सीटें जाट बहुल इलाके में आती हैं। हरियाणा में जाट कितने अहम हैं इसका पता बीजेपी को इस बार के विधानसभा चुनाव में लग चुका है। ऐसे में जानकार साइना के बीजेपी में एंट्री के सियासी गुणा-गणित तलाशने में जुट गए हैं। यूपी और हरियाणा में जाट बड़ी ताकत दरअसल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बीते पांच दशकों में जाट लगातार बड़ी राजनीतिक ताकत रहे। 2014 आम चुनाव में भी इस...

शरजील पर शाह संग शिवसेना, सरकार में तकरार!

Image
अंबरीश मिश्रा, मुंबई असम को पूर्वोत्तर और देश से अलग करने का बयान देने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना ने अपने संपादकीय में तल्ख लहजे में कहा है कि शरजील का हाथ उखाड़कर चिकन नेक हाइवे पर टांग देना चाहिए। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भड़काऊ और देशविरोधी बयाने देने वाले शरजील पर मोदी सरकार के ऐक्शन का खुलकर समर्थन किया है। सामना के संपादकीय में लिखा गया है, 'नागरिकता कानून के विरोध में देशभर में प्रदर्शन और आंदोलन शुरू है। लेकिन इस पूरे आंदोलन के दौरान किसी ने भी देश विरोधी वक्तव्य नहीं दिया था। इन सब आंदोलनों पर टांग ऊपर करने का काम शरजील इमाम ने दिया। शरजील के भाषण सिर्फ भड़काऊ ही नहीं, बल्कि देश विरोधी भी थे। चिकन नेक मुस्लिमों का ही है। ऐसा बयान देकर शरजील ने देश के मुस्लिम समाज का सिर कलम कर दिया है। चिकन नेक अर्थात मुर्गी की गर्दन। पूर्वोत्तर के राज्यों को देश से जोड़नेवाले 22 किलोमीटर के हाइवे को चिकन नेक कहा जाता है। इस चिकन नेक की गर्दन काटने के सपने देखनेवाले शरजील का हाथ उखाड़कर चिकन नेक हाइवे पर टांगना चाह...

CAA: भारत आए पाक से 200 हिंदू परिवार

Image
अमृतसर केंद्र सरकार द्वारा संसद में के पास कराने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले कई परिवार अपने पूरे सामान के साथ वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आने लगे हैं। सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून के तहत सिटिजनशिप देने के लिए 31 दिसंबर 2014 के पहले भारत आने वालों को ही योग्य बताया है। लेकिन इसके बावजूद भी पाकिस्तान में रहने वाले करीब 200 हिंदू परिवार अब तक वाघा सीमा के जरिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आ चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, नए कानून के पास होने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले जिन परिवारों के लोग वाघा सीमा के जरिए भारत में दाखिल हुए हैं, उन सभी को सरकार ने टूरिस्ट वीजा जारी किया है। हालांकि जिस तरह से यह लोग पैदल अपना सामान लेकर भारत में दाखिल हुए हैं, उससे यह माना जा रहा है कि यह सभी भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। टूरिस्ट वीजा को अब तक उन लोगों को जारी किया जाता है, जो कि भारत में अपने रिश्तेदारों या अन्य लोगों से मिलने के लिए एक निश्चित अवधि के लिए यहां की यात्रा पर आते हैं। 'भारत में ऐसे प्रवेश सामान्य नहीं' सूत्रों का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी ह...

फार्रुखाबाद: आरोपी की मौत, पुलिस को इनाम

Image
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में करीब 11 घंटे चले घटनाक्रम के बाद आखिरकार पुलिस ने बंधक बनाए गए सभी 20 बच्चों को सुरक्षित छुड़ा लिया। इस दौरान एनकाउंटर में आरोपी सुभाष की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि क्रॉस-फायरिंग में उसकी जान चली गई। इससे पहले उसने खत लिखकर बताया था कि लंबे वक्त से सरकारी योजना के तहत घर और टॉइलट की मांग कर रहा था जिस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। माना जा रहा था कि इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया था। यूं हुआ एनकाउंटर मौके पर पहुंचे कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने सुभाष के मारे जाने की पुष्टि की। उन्होंने बताया, 'सुभाष क्रॉस फायरिंग में मारा गया। 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग ऑपरेशन में घायल हुए हैं। उसके घर से राइफल और तमंचे बरामद हुए हैं। वह कई दिनों तक पुलिस से मोर्चा लेना चाहता था।' जानकारी के मुताबिक गांववालों ने उसके घर पर पथराव किया था जिसमें घर का दरवाजा टूट गया और मौका देखकर पुलिस ने बच्चों को बचा लिया। यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: CM योगी ने किया इनाम का ऐलान यूपी अडिशनल चीफ सेक्रटरी और प्रिंसिपल सेक्रटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया है कि मुख्यम...

विदेश मंत्रालय में 50 साल का सबसे बड़ा चेंज

Image
इंद्राणी बागची, नई दिल्ली विदेश मंत्रालय करीब-करीब आधी सदी की सबसे बड़ी पुनर्गठन प्रक्रिया से गुजर रहा है। इसके साथ ही यह आरंभ से अंत तक सांगठनिक सुधारों को लागू करने वाला केंद्र सरकार का पहला मंत्रालय बन गया है। विदेश मंत्रालय का प्रबंधन और कार्य संरचना आधुनिक प्रथाओं के अनुकूल नहीं थी, इसलिए देश की विदेश नीति की मांगों को पूरा करने में असक्षम साबित हो रही थी। नए जमाने की विदेश नीति ज्यादा पेचीदा और विविधतापूर्ण हो गई है। बदलावों को परखने का लंबा वक्त हर्ष श्रृंगला नए विदेश सचिव का पदभार संभाल चुके हैं। ऐसे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंत्रालय के सांगठनिक ढांचे में बदलाव की योजनाओं को लागू करने में जुट गए हैं। इन बदलावों को लेकर श्रृगंला और जयशंकर के विचार मिलने के कारण काम आसान हो रहा है। चूंकि अभी सरकार का लंबा कार्यकाल बचा है, इसलिए बदलावों को देखने-परखने और मांग के अनुरूप फिर से बदलाव करने का पर्याप्त समय मिल जाएगा। बन रहे अलग-अलग वर्टिकल्स बदलाव के बाद विदेश मंत्रालय का नया ढांचा कॉर्पोरेट जैसा हो जाएगा। इसमें आर्थिक-व्यापारिक कूटनीति, विकास भागीदारी, वाणिज्यिक दूतावास (कॉन्स...

देविंदर को हिज्बुल से मिलती थी 'तय सैलरी'?

Image
नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किए गए पूर्व डीएसपी को आतंकी संगठन हिजुबल मुजाहिदीन से पूरे साल 'तय सैलरी' के तहत पैसे मिलते थे। बता दें कि हिजबुल के ही आतंकी नवीद मुश्ताक के साथ देविंदर को 11 जनवरी को पकड़ा गया था जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी जांचकर्ताओं ने दी है। जम्मू से पाकिस्तान जाने का प्लान रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देविंदर ने न सिर्फ नवीद को ट्रांसपोर्ट करने और छिपने के लिए जगह देने के लिए हिजबुल से पैसे लिए, बल्कि पूरे साल मदद करते रहने के लिए भी नियम से पैसे लेता था। एक अधिकारी ने अखबार को बताया, 'जब उसे पकड़ा गया तो वह नवीद को सर्दी में रुकाने के लिए जम्मू ले जा रहा था। उसके बाद उसे वहां से पाकिस्तान जाना था।' यह भी पढ़ें: नवीद के पेरोल पर था अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान जाने के लिए वे क्या रास्ता लेते थे, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि देविंदर 20-30 लाख रुपये के लिए समझौता कर रहा था लेकिन उसे पूरा पेमेंट नहीं दिया गया था। वह पहले भी ऐसे नवीद को जम्मू ले जा चुका ...

जामिया फायरिंग: कट्टा, रुपये कहां से? 5 सवाल

भारत में मिले करॉना के पहले मरीज का क्या हाल

Image
तिरुवनंतपुरम दुनिया को डराने वाले की भारत में एंट्री हो गई है। इस अबूझ वायरस का केंद्र बने चीन के वुहान शहर से लौटी केरल की मेडिकल छात्रा के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केरल सरकार ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस छात्रा को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। केरल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि वुहान से लौटी छात्रा के करॉना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उसे त्रिशूर मेडिकल कॉलेज के एक अलग वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि छात्रा को बुखार और गले में सूजन की शिकायत थी, जिसके बाद चार घंटे तक उसके टेस्ट कराए गए थे। पढ़ें: टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर छात्रा को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। केरल के त्रिशूर में सरकारी अस्पताल पहुंचे लोगों को मास्क लगाकर सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। दरअसल, चीन से लौटे 800 से ज्यादा लोगों को केरल के अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है। पढ़ें: भारतीयों को एयर लिफ्ट कराने की तैयारी में सरकार इस बीच भ...

UP: सब बच्चे छूटे, आरोपी ने बताई 'मजबूरी'

Image
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में गुरुवार को हुई जिस घटना ने देशभर में खलबली मचा दी और सरकार के होश उड़ा दिए, उसमें बंधक बनाए गए सभी बच्चे आखिरकार छोड़ दिए गए हैं। बता दें कि यहां एक शख्स ने बर्थडे पार्टी का बहाना कर 20 बच्चों को बंधक बना लिया और जब उससे बातचीत करने की कोशिश की गई तो उसने गोली-बारूद चलाना शुरू कर दिया। हालांकि, उसने खत लिखकर इसके पीछे की वजह बताई और आखिरकार 11 घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद सभी बच्चों को छोड़ दिया। खत भेजकर बताईं मांगें आरोपी सुभाष के दोस्तों के जरिए पुलिस ने उससे बातचीत की। उसे बच्चों को छोड़ने के लिए मनाया जा रहा था जिसके बाद उसने 10 महीने के एक बच्चे को बाहर भेज दिया। इसके साथ ही उसने अपनी मांगों वाला एक खत भी भेजा। उसने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर और टॉइलट जैसी सहूलियतें देने से अधिकारियों ने इनकार कर दिया। माना जा रहा है इसी से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। यह भी पढ़ें: प्रधान ने कॉलोनी देने से किया इनकार सुभाष ने खत में बताया है कि वह फर्रुखाबाद जिले के गांव करथिया में मोहम्मदाबाद थाने का रहने वाला है और मजदूरी करके अप...

सेक्स टॉय में फंसा पीनस, गैस कटर से निकाला

Image
मुंबई मुंबई में एक शख्स का जीवन के चिकित्सकों ने बचा लिया। यौन उत्तेजना के लिए एक लोहे की रिंग का इस्तेमाल कर रहे इस शख्स का प्राइवेट पार्ट 3 एमएम की इस रिंग में फंस गया था। इस केस के सामने आने के बाद जेजे अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी कर किसी तरह उसके प्राइवेट पार्ट को बाहर निकाला। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी की भी मदद ली गई, जिसकी मदद से रिंग को गैस कटर से काटकर प्राइवेट पार्ट को इससे बाहर निकाला जा सका। डॉक्टरों के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए एक मेटल रिंग का इस्तेमाल शुरू किया था। इस दौरान उसका प्राइवेट पार्ट इस रिंग में फंस गया। हालांकि शर्म के कारण इस शख्स ने अपने परिवार को यह सोचकर कुछ नहीं बताया कि वह किसी तरह अपने प्राइवेट पार्ट को रिंग से बाहर निकाल लेगा। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और मंगलवार को उसकी हालत बिगड़ गई। दर्द के कारण कराह रहे शख्स को तत्काल मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। PWD के अधिकारियों से मांगी गई मदद जेजे अस्पताल में यूरॉलजी विभाग के चिकित्सकों ने पहले रिंग को तमाम चिकित्सकीय तरीकों से बाहर निकालने ...

शाह के बयान पर सिब्बल, हम देश के साथ, पर..

Image
नई दिल्ली जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी भी तेज होती जा रही है। गृह मंत्री चुनाव प्रचार के दौरान सीएम और कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं। अब कांग्रेस ने उनपर निशाना साध लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि शाह की पार्टी ही देश नहीं है। दरअसल, सिब्बल ने ट्वीट कर शाह के दिल्ली चुनाव प्रचार में के साथ या भारत माता के साथ वाले बयान पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने कहा है कि वह देश के साथ हैं। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा, 'अमित शाह ने कहा था कि आप तय करें कि आप देश के साथ हैं या शाहीन बाग के साथ। तो हमने तय कर लिया है। हम देश के साथ हैं, आपके साथ नहीं। आप केवल सरकार हैं (जनता के मुद्दों से दूर) और आपकी पार्टी देश नहीं है।' गृह मंत्री और पूर्व अध्यक्ष शाह ने नजफगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाहीन बाग की चर्चा की। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को लोगों का हर एक वोट बताएगा कि वे शाहीन बाग के साथ हैं या भारत माता के साथ। शाह ने आगे कहा कि लोग इतने जोर से ईवीएम का बटन दबाएं कि शाहीन बाग में करंट लगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी और...

बजट सत्र से पहले स्पीकर की पार्टियों के साथ बैठक

Image
नई दिल्ली संसद के से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से सहयोग देने की अपील की और सभी दलों को उनकी बात रखने का पर्याप्त मौका देने का आश्वासन दिया। संसदीय ग्रंथालय भवन में चली करीब डेढ़ घंटे की बैठक के बाद बिरला ने कहा कि संसद का बजट सत्र 2 चरणों में 31 जनवरी से 3 अप्रैल तक चलेगा और इसकी शुरुआत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। स्पीकर ने सदन में विभिन्न दलों के नेताओं से कहा कि सदन में कामकाज निर्वाध रूप से चले और जनता के प्रति उत्तरदायी रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सभी को नियमों के तहत हर विषय पर अपनी बात रखने का पर्याप्त मौका दिया जाएगा। उन्होंने ट्वीट किया कि सभी दलों के नेताओं ने सदन के भीतर जनहित में ज्यादा से ज्यादा विधायी कामकाज किए जाने को लेकर आश्वस्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी दलों के सदन के नेता इस बैठक में शामिल हुए। बैठक में विपक्षी सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कराने और अपनी बात रखने के लिए पर्याप्त समय दिए जाने की मांग की। संसद...

तिहाड़ पहुंचे पवन जल्लाद, फांसी पर बढ़ा सस्पेंस

Image
नई दिल्ली निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस में मौत की सजा पाए चारों दोषियों की फांसी के लिए 1 फरवरी का दिन मुकर्रर हुआ है। हालांकि, इस बार भी उन्हें फांसी होगी या नहीं, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। एक दोषी विनय ने निचली अदालत का रुख किया और फांसी को इस आधार पर अनिश्चितकाल के लिए टालने की मांग की है कि कुछ दोषी अपने पास मौजूद सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। इस पर कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से शुक्रवार तक जवाब देने को कहा है। इस बीच निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए मेरठ जेल से पवन जल्लाद गुरुवार को तिहाड़ जेल पहुंच चुके हैं। विशेष न्यायाधीश ए. के. जैन ने तिहाड़ जेल के अधीक्षक को शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक इस याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा। फांसी की सजा का सामना कर रहे दोषी विनय कुमार शर्मा की ओर से पेश वकील ए. पी. सिंह ने अदालत से फांसी को अनिश्चितकाल के लिए टाल देने को कहा क्योंकि कुछ दोषियों के कानूनी उपचार अभी बाकी हैं। अभियोजन पक्ष ने कहा कि याचिका न्याय का मजाक है और यह फांसी को टालने की महज एक तरकीब है। पढ़ें: अक्षय की क्यूरेटिव पिटिशन खारिज निर्भया गै...

जामिया घटना पर कांग्रेस, विषैला हो गया है माहौल

Image
नई दिल्ली जामिया नगर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी के बाद अब राजनीति भी तेज हो गई है। (आप) और कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर लोगों को भड़काने के आरोप लगाए हैं। दोनों ही पार्टियों ने गृहमंत्री अमित शाह पर सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली की एक चुनावी सभा में देश के गद्दारों को, गोली मारो....का नारा लगवाने वाले अनुराग ठाकुर भी निशाने पर आ गए हैं। आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, 'गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली का माहौल खराब करना चाहते हैं। बीजेपी हार के डर से दिल्ली का चुनाव स्थगित करना चाहती है इसलिए इनके नेता भड़काऊ भाषण देकर दिल्ली का माहौल लगातार खराब कर रहे है, आज जामिया में हुआ हमला भी इसी का हिस्सा है। यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक युवक द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए दावा किया कि यह घटना इस बात का प्रमाण है कि देश की सत्ता पर घृणा काबिज है। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यह आरोप भी लगाया कि अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर विफल रहने ...

बिना जेल गए नेता नहीं बन सकते: दिलीप घोष

Image
कोलकाता पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी () के नेता अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में हैं। एक के बाद एक बयानों को लेकर विवादों में रहे दिलीप घोष ने गुरुवार को एक और विवाद खड़ा कर दिया। दिलीप घोष ने कहा कि बिना जेल गए कोई अच्छा नेता नहीं बन सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि तब तक कुछ ना कुछ करते रहिए, जब तक आप जेल ना चले जाएं। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ सक्रिय होने को कहते हुए दिलीप घोष ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि घर पर बैठना किसी को अच्छा कार्यकर्ता नहीं बनाता है। बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने कहा, 'सिर्फ घर पर बैठकर अच्छा नेता बनने की उम्मीद न करें। आप सभी को काम करना होगा। आपको सक्रिय होना पड़ेगा ताकि पुलिस आपको गिरफ्तार करने को मजबूर हो जाए। तृणमूल कांग्रेस के गुंडों की धमकियों से डरे नहीं।' उन्होंने कहा कि जब तक आप जेल न चले जाएं, आप अच्छा नेता नहीं बन सकते हैं। पढ़ें: नेता बोले- सावधानी से बयान दें दिलीप घोष दिलीप घोष के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के मंत्री सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी का नेता होने क...

पीएम ने बोडो समझौते को बताया नई शुरुआत

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऐतिहासिक बोडो समझौते की तारीफ करते हुए इसे असम की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश जहां बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा है, उसी वक्त असम शांति और विकास के ऐतिहासिक अध्याय का गवाह बन रहा है। पीएम का यह बयान ऐसे दिन आया है जब नैशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के कई गुटों के 1,615 कॉडरों ने असम में सीएम के सामने अपने-अपने हथियार डाले। तीन दिन पहले केंद्र,असम सरकार और बोडो संगठनों के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के बाद NDFC के लड़ाकों ने अपने हथियार डाले। प्रधानमंत्री मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर इस ऐतिहासिक समझौते को सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास से प्रेरित करार दिया। उन्होंने समझौते को असम समेत हिंसा प्रभावित सभी इलाकों के लिए संदेश करार दिया, 'बोडो संगठनों के साथ हुआ समझौता, असम के साथ ही देश के अन्य हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी एक संदेश है। हिंसा और भय से मुक्त वातावरण में ही देश के विकास को गति दी जा सकती है। मुझे खुशी है कि अब बोडो साथियों की संपूर्ण ऊर्जा भी असम के विकास में ही ...

11 फरवरी को बताएंगे PK, पॉलिटिक्‍स करेंगे या...

Image
पटना अपने बगावती तेवरों के कारण जनता दल यूनाइटेड से निष्कासित हुए प्रशांत किशोर ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया। पीके ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह आगामी 11 फरवरी को अपने आगे के सफर के बारे में बड़ा ऐलान करेंगे। हालांकि प्रशांत किशोर ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह राजनीतिक जीवन में ही काम करेंगे या इस क्षेत्र से बाहर होंगे। हालांकि 11 फरवरी की तारीख इसलिए अहम है, क्योंकि इस दिन दिल्ली चुनाव के परिणामों का ऐलान भी होना है। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं औपचारिक रूप से 11 फरवरी को पटना में अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में आधिकारिक रूप से ऐलान करूंगा। तब तक मैं किसी से भी बात नहीं करने वाला हूं। पूर्व में यह अटकलें लगाई जा रही थीं, कि प्रशांत किशोर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी का हाथ थाम सकते हैं। हालांकि प्रशांत ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया। वहीं लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कहा है कि प्रशांत किशोर अगर चाहें तो वह हमारी पार्टी के साथ आ सकते हैं। दिल्ली के परिणाम से जोड़कर देखा जा रहा बय...

भारत में भी करॉना: केरल के एक छात्र में पुष्टि

Image
तिरुवनंतपुरम चीन में तबाही मचा रहे से संक्रमण का भारत में पहला मामला सामने आया है। केरल में चीन से लौटे छात्र में करॉना वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई। छात्र चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। मरीज की हालत स्थिर है और डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि चीन में अब तक करॉना वायरस के संक्रमण से 170 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी संदिग्ध मरीजों के मामले सामने आए हैं। ये मरीज हाल ही में चीन से लौटकर आए हैं। इससे पहले जयपुर, मुंबई, बिहार के छपरा से संदिग्ध मरीज सामने आए थे। हालांकि, दिल्ली के हॉस्पिटल और एयरपोर्ट पर इसकी जांच के पूरे प्रबंध किए गए हैं। एयरपोर्ट पर करॉना वायरस की जांच हो रही है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में भी जांच की सुविधा है। गुड़गांव- गाजियाबाद में तीन संदिग्ध केस बुधवार को दिल्ली पहुंचे गुड़गांव के दो लोगों को एयरपोर्ट पर रोकर उनका चेकअप किया गया और शुरुआती इलाज दिया गया। उन्हें जुकाम और गले में खराश की दिक्कत थी। पूरी जांच के बाद दोनों को घर जाने दिया गया। साथ ही इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग को दी गई ह...

जामिया फायरिंग: '...तो वंदे मातरम कहना होगा'

Image
नई दिल्ली गुरुवार को जामिया नगर में सीएए के विरोध में निकल रहे मार्च में एक शख्स ने अचानक सामने आकर पिस्टल लहराई और फायरिंग कर दी। खबरों के मुताबिक गोली चलाने वाला शख्स काफी देर से हाथ में तमंचे के साथ नारेबाजी कर रहा था। एक निजी टीवी चैनल के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने वाले शख्स ने नारेबाजी करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में अगर रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। इसके साथ ही शख्स ने जय श्री राम के नारे भी बार-बार लगाए। जानकारी के अनुसार, गोली चलाने वाला बाहर से आया था। गोली चलाने वाले ने कहा कि मैं तुम्हे आजादी दिलाता हूं। उसने पिस्टल लहराते हुए कहा, 'दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जामिया मिलिया मुर्दाबाद।' भारी पुलिसबल की तैनाती के बीच अचानक हुई इस फायरिंग से कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, गोली चलाने वाले का नाम गोपाल है। गोली चलने से जामिया का एक छात्र घायल हो गया है और उसके हाथ में गोली लगी है। छात्र को होली फैमिली हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in ...

'देश तोड़ने की बात करने वाले हिंदुस्‍तानी नहीं'

Image
प्रतापगढ़ दिल्ली के में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को तोड़ने की बात किसी भी हिंदुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता और देश की फौज को धिक्कारने वाले शब्द भी किसी हिंदुस्तानी के नहीं हो सकते। गौरतलब है कि बीते दिनों शाहीन बाग के प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने वाले जेएनयू स्टूडेंट शरजील इमाम का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाहीन बाग का प्रदर्शन लोगों के निशाने पर आ गया था। विडियो में इमाम ने असम को देश से 'कट' करने की बात कही थी। इसे लेकर ही केंद्रीय मंत्री इरानी ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'जो लोग शाहीन बाद में बैठे हैं वे समझें कि हिंदुस्तान को तोड़ने की बात किसी भी हिंदुस्तानी का संस्कार नहीं हो सकता।' 'हिंदुस्तान को कलंकित करने वाले शब्द हिंदुस्तानी नहीं' इरानी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान को कलंकित करने का संस्कार भी किसी हिंदुस्तानी का नहीं हो सकता और देश की फौज को धिक्कार देने वाले शब्द भी किसी हिंदुस्तानी के मुंह ...

सर्वदलीय बैठक में PM, 'चर्चा के लिए तैयार'

Image
नई दिल्ली संसद के से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को में हिस्सा लिया। पीएम ने कहा कि सरकार विपक्ष की राय सुनने और हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी। जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था सहित सभी मुद्दों पर सार्थक और समृद्ध चर्चा होनी चाहिए। पीएम मोदी ने सभी मुद्दों पर चर्चा का दिया भरोसा जोशी ने बैठक के बारे में कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को वैश्विक संदर्भ में देखें कि भारत इसका फायदा कैसे उठा सकता है।' संसद के 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), एनपीआर, एनआरसी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, कश्मीर की स्थिति सहित कई मुद्दे उठाए और इन पर चर्चा कराने की मांग की। कांग्रेस, टीएमसी समेत कई दल बैठक में हुए शामिल सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रमुक, वाम दलों आदि ने कई मुद्दे उठाए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय का...

NCP मंत्री बोले- 'इंदिरा ने लोकतंत्र का गला घोंटा'

Image
बीड/मुंबई महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है। एनसीपी-कांग्रेस के बीच लंबे अरसे से दोस्ती है लेकिन अब एनसीपी के ही एक मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर ऐसा बयान दिया है, जिससे गठबंधन के बीच तकरार हो सकती है। एनसीपी कोटे से उद्धव सरकार में मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा है कि इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की लेकिन छात्रों ने उनको मात दी थी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का जिक्र करते हुए आव्हाड ने यह बयान दिया। कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने आव्हाड को उनके बयान पर नसीहत दी है। महाराष्ट्र के बीड में एक जनसभा के दौरान मंत्री आव्हाड ने कहा, 'इंदिरा गांधी ने भी लोकतंत्र का गला घोंटा था, कोई भी उनके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं था। तब अहमदाबाद और पटना के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें हराने के लिए जेपी आंदोलन की शुरुआत हुई। महाराष्ट्र और देश में इतिहास एक बार फिर दोहराया जाएगा।' 1975 में इमर्जेंसी लगने के बाद जयप्रकाश नारायण की अगुआई में विपक्ष ने आंदोलन चलाया था। इमर्जेंसी के दौरान संपूर्ण क्रांति के नारे के साथ विपक्ष ने ...

स्मृति ऐक्टिव, गांधी फैमिली के खिलाफ क्या प्लान?

Image
लखनऊ/अमेठी अमेठी और रायबरेली ये दो ऐसे इलाके हैं, जिनकी पहचान गांधी परिवार की राजनैतिक विरासत के रूप में रही है। लेकिन पिछले दो लोकसभा चुनाव से यह परिपाटी बदली है। 2014 के लोकसभा चुनाव में पहले तो स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को जबरदस्त टक्कर दी और फिर ठीक पांच साल बाद अगले लोकसभा चुनाव के दौरान गांधी परिवार के आंगन में 'तुलसी' (टीवी शो में स्मृति का निभाया किरदार) उग आईं। स्मृति ने राहुल को उनके गढ़ में मात देते हुए कांग्रेस को ऐसा झटका दिया जो बरसों उसे टीस देता रहेगा। पिछले हफ्ते ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली का दौरा किया। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की बारी है। वह अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं। स्मृति ने खाली नहीं छोड़ा है मैदान अमेठी में जीत के बावजूद स्मृति इरानी ने अभी मैदान खाली नहीं छोड़ा है। यूपी में सबसे बड़ी राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता के तौर पर गांधी परिवार और स्मृति की जद्दोजहद जारी है। यही वजह है कि स्मृति लगातार अमेठी और रायबरेली में लोगों के स्मृति पटल पर छाई हुई हैं। प्रियंका और सोनिया ने...

सेना का अपमान, किन-किन के कैसे-कैसे बयान

Image
नई दिल्ली देश में कोई विवादित मुद्दा हो तो अकसर यह देखा जाता है कि नेता और कद्दावर लोग सेना को बीच में ले आते हैं। कई बार जाने-अनजाने इनका निशाना बन जाती है। अब लेखक ने भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दे दिया है। तपन से पहले भी कई जाने-माने नेता और सेलिब्रिटी सेना पर विवादित बयान दे चुके हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देने वाली भारतीय सेना इन कद्दावरों के निशाने पर क्यों आ जाती है। यह एक चलन बन पड़ा है कि कोई भी मुद्दा हो नेता, सेलिब्रिटी सेना को बीच में ले आते हैं। जबकि दुनिया के दूसरे देशों में सेना को लेकर शायद ही कभी सवाल खड़े किए जाते हैं। क्या लोकतांत्रिक आजादी का मतलब यही है कि आप जब चाहें तब देश के इन प्रहरियों के लिए कुछ भी बोल दें? आपको बताते हैं कि कब-कब भारतीय सेना को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में अलग-अलग जगहों पर लगातार प्रदर्शन जारी हैं। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से प्रदर्शनकारी धरने पर बैठे हैं। दिल्ली चुनाव में भी शाहीन बाग एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है। बुधवार क...

तलाक से मस्जिद तक, बदल रहा मुस्लिम बोर्ड

Image
नई दिल्ली ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) की रणनीति और सोच में बदलाव को पिछले कुछ वर्षों में साफ देखा जा सकता है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड ने महिलाओं के मस्जिद में नमाज़ पढ़ने को लेकर कहा कि पुरुषों की ही तरह महिलाओं को भी इसकी अनुमति है। एक वक्त ऐसा था कि शाह बानो केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले (1985) को दरकिनार कर एआईएमपीएलबी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री को भी झुकने को मजबूर कर दिया। हालांकि, वक्त के साथ बोर्ड के रुख में बदलाव स्पष्ट दिख रहा है और पहले तीन तलाक के बाद अब मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश पर बोर्ड ने अपना स्टैंड काफी लचीला किया है। 'महिलाएं मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए स्वतंत्र' बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एआईएमपीएलबी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को पुरुषों की तरह ही नमाज के लिए मस्जिदों में प्रवेश की अनुमति होती है। यास्मीन जुबेर अहमद पीरजादा की जनहित याचिका पर एआईएमपीएलबी का यह जवाब आया। एआईएमपीएलबी के सचिव मोहम्मद फजलुर्रहीम ने वकील एम आर शमशाद के माध्यम से दाखिल अपने हलफनामे में यह जानकारी दी। सुप्रीम कोर्ट में बोर्ड ने दाखिल किया हलफ...

निर्भया: अक्षय की क्यूरेटिव पिटिशन भी खारिज

Image
नई दिल्ली निर्भया गैंग रेप केस के दूसरे दोषी अक्षय को भी सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है। उसकी भी क्यूरेटिव पिटिशन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। अब मुकेश की तरह अक्षय भी राष्ट्रपति के सामने दया याचिका दायर कर सकता है। बता दें कि मुकेश की दया याचिका सुप्रीम कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। चारों दोषियों को 1 फरवरी को फांसी होगी या नहीं, इसपर संशय अभी बना हुआ है। अक्षय ने फांसी रोकने की गुजारिश की थी, उसे भी खारिज कर दिया गया। यह फैसला जस्टिस एन वी रमन्ना, अरुण मिश्रा, आर एफ नरीमन, आर भानुमति और अशोक भूषण की बेंच ने सुनाया। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुकेश की एक याचिका को खारिज किया था। याचिका राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के खिलाफ थी। अब मुकेश के पास कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/317BSAL

CAA Protest: जामिया में चली गोली, एक युवक घायल

Image
नई राजधानी दिल्ली में के विरोध में चल रहे में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को यूनिवर्सिटी इलाके में सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक अनजान शख्स ने गोली चला दी। शख्स की गोली से मार्च में शामिल जामिया का एक छात्र घायल हो गया है। घायल छात्र को होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए छात्र का नाम शादाब है। बता दें कि गुरुवार को जामिया से राजघाट तक सीएए के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था। आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शख्स के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे हैं। गोली चलाने वाला शख्स कैमरे में कैद हो गया है। विडियो में शख्स को पिस्टल निकालते और गोली चलाते देखा जा सकता है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Oqvyzl