करॉना: केरल में पहला मरीज, क्या है तैयारी?
तिरुवनंतपुरम केरल में से संक्रमित भारत के पहले मरीज की पहचान के बाद प्रदेश सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील की है। सरकार ने दावा किया कि वह करॉना को लेकर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में सक्षम है लेकिन इसमें उसे लोगों के भी मदद की जरूरत है। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने गुरुवार को केरलवासियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की बजाय सावधानी बरतने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने भी लोगों से अनुरोध किया कि जो कोई भी चीन या ऐसे किसी देश से वापस लौटा है, जहां करॉना के मरीजों की पुष्टि हुई है, उन्हें भीड़ से परहेज करना चाहिए और तुरंत हेल्थ सेंटर्स में संपर्क करना चाहिए। सर्दी-खांसी के लक्षण दिखें तो हेल्थ सेंटर में करें संपर्क इसके अलावा ने प्रदेश के लोगों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि चीन से लौटने वाले लोगों में अगर खांसी, सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तत्काल सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे लोग भीड़ से या गैदरिंग से खुद को अलग रखें और तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। करॉना वायरस से निपटने के लिए सरकारी तैयारियों के बारे में बताते हुए सीएम विजयन ने कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखे हुए हैं। हमारा हेल्थ नेटवर्क किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। करॉना से निपटने को सरकार तैयार विजयन ने कहा कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हमने कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग, केस आइसोलेशन, क्वॉलिटी केयर और कम्युनिटी इंगेजमेंट जैसे कई उपायों की शुरुआत की है, जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही यह सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह न फैले, इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। वहीं, इस दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की। यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य मंत्री की अपील शैलजा ने कहा कि वे लोग जो चीन या करॉना वायरस से प्रभावित इलाकों से लौटे हैं, वे लोग पब्लिक गैदरिंग से बचने की कोशिश करें। ऐसे लोग तुरंत अपने नजदीकी हेल्थ सेंटर्स में संपर्क करें। शैलजा ने कहा कि करॉना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है लेकिन विभाग को लोगों के मदद की भी जरूरत है। इसके लिए ऐसे लोग जो चीन या अन्य प्रभावित देशों से लौटे हैं, उन्हें भीड़ से दूर रहना होगा। इसी से वायरस को काबू में किया जा सकता है। यह भी पढ़ेंः भारत में करॉना की एंट्री बता दें कि करॉना वायरस की भारत में एंट्री हो गई है। इस अबूझ वायरस का केंद्र बने चीन के वुहान शहर से लौटी केरल की मेडिकल छात्रा के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केरल सरकार ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस छात्रा को त्रिशूर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2uO4FOM
Comments
Post a Comment