पुलवामा दोहराने की तैयारी में थे जैश आतंकी!
जम्मू जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नैशनल हाइवे पर नगरोटा इलाके में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी पुलवामा हमले को दोहराने की फिराक में थे। पुलिस को आतंकियों के पास से हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है जिसमें आईईडी और आरडीएक्स जैसे घातक विस्फोटक भी मौजूद हैं जिससे साबित होता है कि आतंकियों को सामान्य श्रेणी में नहीं रखा जा सकता। पुलिस ने आतंकियों को ले जा रहे ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ चल रही है। ट्रक के चालक का नाम समीर अहमद डार है जो पिछले साल पुलवामा हमले को अंजाम देने वाल आदिल अहमद डार का चचेरा भाई है। आतंकियों के पास आरडीएक्स और आईईडी बरामद पुलिस के अनुसार, आतंकियों के पास आईईडी बम थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे नगरोटा के आस-पास कुछ ही दिनों में बड़े हमले की तैयारी में थे। उन्होंने इसे जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर एक सुविधाजनक लोकेशन में फेंक दिया था। पुलिस को भारी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला, इसमें एके राइफल्स, पिस्टल और ऐसे गोला बारूद थे जो बुलेटप्रूफ गाड़ियों को लेवल 3 तक भेद सकते हैं। डीजीपी ने बताया कि छह हथियार बरामद किये गए हैं, जिनमें एक अमेरिका निर्मित स्नाइपर राइफल भी शामिल है । उन्होंने बताया कि बड़ी तादाद में कारतूस तथा विस्फोटक, आरडीएक्स, तार काटने की मशीन, कोडेक्स वायर भी बरामद किया गया है। सामने आया पुलवामा कनेक्शन सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आदिल अहमद डार ने पिछले साल 14 फरवरी 2019 को श्रीनगर के पुलवामा में एक बड़े फिदायीन हमले किया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि जैश ए मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादियों को कश्मीर ले जा रहे ट्रक का चालक पुलवामा आत्मघाती बम हमलावर का रिश्ते का भाई था। डीजीपी ने बताया कहा, ‘ट्रक चालक की पहचान पुलवामा के समीर डार के रूप में हुई है। उसका भाई मंजूर डार 2016 में मारा गया था। वह आदिल डार का रिश्ते का भाई है।’ सुरक्षा शिविर को निशाना बनाने की थी तैयारी डीजीपी ने बताया कि उसने आतंकवादियों को कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर के दयाला चक इलाके से गुरुवार देर रात करीब दो बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद अपने साथ लिया। अधिकारियों को संदेह है कि आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमले की योजना बनाई होगी। साथ ही करीब 300 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के समीप सुरक्षा शिविरों को भी निशाना बनाने की उनकी योजना रही होगी क्योंकि उनके पास तार काटने की मशीन और बुलेटप्रूफ जैकेट भी थे। घायल जवान भर्ती जम्मू संभाग के पुलिस आईजी मुकेश सिंह ने ट्रक में पॉलीविनाइल ले जाया जा रहा था और आतंकवादियों के छिपने के लिए जगह भी बनी थी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में भोमराज नामक घायल पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भोमराज के पास हथियार नहीं था और वह जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके। समाचार एजेंसी भाषा से मिले इनपुट के अनुसार
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/37OYfNP
Comments
Post a Comment