Posts

Showing posts from June, 2021

सिक्किम में 600 फुट गहरी खाई में गिरा ट्रक, सेना के 3 जवान शहीद, तीन गंभीर रूप से घायल

Image
गंगटोक पूर्वी सिक्किम में बुधवार को सेना के जवानों को ले जा रहा एक ट्रक खाई में गिर गया जिससे तीन जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई। उन्होंने बताया कि यह मार्ग गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के पास नाथु ला से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार थे और ये गंगटोक की तरफ जा रहे थे तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। तीन जवानों की हालत गंभीर, सिलीगुड़ी भेजा गया ड्राइवर और दो अन्य जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। अधिकारी ने बताया कि सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest n

दरभंगा ब्लास्ट: लश्कर के दो आतंकी भाई अरेस्ट, हैदराबाद में रची थी साजिश, पाक कनेक्शन भी

Image
दिल्ली/पटना/दरभंगा दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में नया खुलासा हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के दो संदिग्ध आतंकी भाइयों को गिरफ्तार किया है। 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद से आए कपड़े के बंडल वाले पार्सल में धमाका हुआ था। तभी से माना जा रहा था कि ये किेसी बड़ी साजिश का हिस्सा है। यूपी, बिहार और तेलंगाना की एटीएस मामले की जांच कर रही थी। बाद में इसे एनआईए को सौंप दिया गया। एनआईए ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि दरभंगा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट मामले में 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम इमरान मलिक उर्फ इमरान खान और मोहम्मद नसीर खान उर्फ नसीर मलिक है। दोनों हैदराबाद के नामपल्ली नाम के जगह के रहनेवाले हैं। एनआईए ने कहा कि ये देश के अलग-अलग हिस्सों में दहशतगर्दी फैलाना चाहते थे। पाकिस्तान के आतंकी संगठन लैश्कर-ए-तैयबा से ये लोग लगातार संपर्क में रह रहे थे। सीमा पार से निर्देश लेकर आगे की साजिश में लग जा रहे थे। एनआईए के मुताबिक मोहम्मद नसीर खान 2012 में पाकिस्तान गया था जहां उसने लोकल में उपलब्ध केमिकल से बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी। गिरफ्तार आ

लालकिला हिंसा: पंजाब में गिरफ्तार बूटा सिंह को छुड़ाने के लिए गांववालों ने लगाए ट्रैक्टर

Image
नई दिल्ली दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गणतंत्र दिवस पर हिंसा के दौरान लालकिले पर धार्मिक झंडा फहराने के आरोप में पंजाब से एक 26 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह शख्स पांच महीने से गिरफ्तारी से बचता घूम रहा था। बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बूटा सिंह पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। उन्होंने दावा किया कि पुलिस की टीम जब उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके पैतृक गांव पहुंची तो उसके परिवार और पड़ोसियों ने उसे गिरफ्तार करने से रोकने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि बूटा सिंह केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के दौरान लालकिले में मौजूद था। पुलिस ने दावा किया कि बूटा सिंह ने लालकिले पर धार्मिक ध्वज फहराया था। यह गिरफ्तारी लालकिला हिंसा मामले के एक अन्य आरोपी गुरजोत सिंह को अमृतसर में गुरुद्वारा श्री तूत साहिब के पास से स्पेशल सेल के हाथों पकड़े जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। गुरजोत सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम था। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘हमें बूटा सिंह के बारे में विशेष जानकारी मिली और एक टीम को पंजाब भेजा गया जो उ

बिहार-नेपाल बॉर्डर पर मेड इन चाइना ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप, तीन गिरफ्तार

Image
मोतिहारी: जम्मू में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। पुलिस ने इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग बढ़ा रखी है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम बिहार नेपाल बॉर्डर पर आठ ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई। बिहार-नेपाल बॉर्डर पर मिले ड्रोन सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने सोमवार की शाम को पूर्वी चंपारण जिले में नेपाल सीमा पर एक कार से आठ ड्रोन (Made in China) और इतने ही कैमरे जब्त किए। एसएसबी ने इस दौरान ड्रोन ले जा रहे कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। ये सभी ड्रोन और कैमरे आठ डिब्बों में पैक किए गए थे। नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान बरामदगी नेपाल सीमा पर गुआबारी सीमा चौकी (बीओपी) पर तैनात 20 बटालियन के एसएसबी सब-इंस्पेक्टर दयानंद कुशवाहा ने कहा कि वो बाकी एसएसबी सुरक्षाबलों के साथ कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरहेनवा-ढाका रोड पर वाहन चेकिंग में लगे हुए थे और उसी दौरान बिहार के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार को इंटरसेप्ट किया गया। गिरफ्तार लोग सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण के रहनेवाले गिरफ्तार लोगों की पहचान सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया निवासी विक्की कुमार राहुल कुम

क्या है जम्मू-कश्मीर की 'दरबार मूव' प्रथा, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत...जानें सब कुछ

Image
श्रीनगर जम्मू-कश्मीर में चल रहे प्रशासनिक सुधारों की कड़ी में बुधवार को एक और अध्याय जुड़ गया। राज्य में 149 साल पुरानी दरबार मूव प्रथा () आखिरकार खत्म हो गई है। हर छह महीने पर राज्य की दोनों राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच होने वाले 'दरबार मूव' के खत्म होने से हर साल 200 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस फैसले के बाद अब जम्मू और श्रीनगर दोनों जगहों पर सामान्य रूप से सरकारी ऑफिस काम करेंगे। राजभवन, सिविल सचिवालय, सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के कार्यालय पहले दरबार मूव के तहत जम्मू और श्रीनगर के बीच सर्दी और गर्मी के मौसम में ट्रांसफर होते रहते थे, मगर अब ऐसा नहीं हुआ करेगा। एक बार राजधानी शिफ्ट होने में करीब 110 करोड़ रुपये का खर्च आता था। क्या है 'दरबार मूव' प्रथा? दरअसल मौसम बदलने के साथ हर छह महीने में जम्मू-कश्मीर की राजधानी भी बदल जाती है। छह महीने राजधानी श्रीनगर में रहती है और छह महीने जम्मू में। राजधानी बदलने पर जरूरी कार्यालय, सिविल सचिवालय वगैरह का पूरा इंतजाम जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू ले जाया जाता था। इस प्रक्रिया को 'दरबार मूव' के नाम से जाना

केंद्र का निर्देश, 10 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर वाले जिलों में सख्त फैसले लें राज्य

Image
नई दिल्ली कोरोना संक्रमण को फिर से फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को नए निर्देश जारी किए हैं। केंद्र ने राजस्थान, त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल और केरल सहित 14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर उन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं जहां 21 से 27 जून के बीच संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में कहा कि देश में लगतार संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है और ऐसे में जरूरी है कि जिला और उप जिला स्तर पर हालात पर कड़ी निगरानी रखी जाए। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 29 जून को लिखे पत्र में कहा, ‘इसलिए, पूरे राज्य में नियंत्रित और सतर्कता के साथ पाबंदियों में ढील और गतिविधियों की अनुमति दी जानी चाहिए।’ यह पत्र राजस्थान, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, ओडिशा, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, केरल, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और असम को भेजा गया है। पत्र में कहा गया है, ‘आपसे अनुरोध किया जाता है कि कृपया इन जिलों में संक्रमण दर कम करने के लिए और वायरस के प्रसार को रोकने क

जम्मू एयर फोर्स स्टेशन पर लगा एंटी ड्रोन सिस्टम, दुश्‍मन की हर हरकत पर होगी पैनी नजर

Image
जम्‍मू जम्मू कश्मीर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। भविष्‍य में ड्रोन हमले जैसी घटना दोबारा न हो इसके लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। एयरफोर्स स्‍टेशन पर क‍िसी भी हमले को रोकने के लिए अब एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही पूरे इलाके में जैमर भी लगाए गए हैं, ताकि दुश्‍मन के क‍िसी भी दुस्‍साहस का मुंहतोड़ जवाब द‍िया जा सके। दरअसल एयर फोर्स स्टेशन सतवारी में हमले के बाद लगातार दूसरे दिन सेना के क्षेत्र में ड्रोन देखा गया था। इसके बाद सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। नाकों को बढ़ा दिया है। इसके अलावा सभी सेना क्षेत्रों में सुरक्षा को कड़ा किया गया है, ताकि आतंकियों की तरफ से कोई हमला ना किया जा सके। इसके अलावा सीमावर्ती जिले राजौरी में बुधवार को ड्रोन मशीनों के स्‍टोरेज, बिक्री, ट्रांसपोर्ट और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया। राजौरी डीएम ने ड्रोन का लेकर जारी क‍िया आदेश राजौरी के डीएम राजेश कुमार शवन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, जिसके पास ड्रोन या ऐसी वस्तुएं हैं उन्हें स्थानीय पुलिस थाने में जमा करना होगा। आदेश में कहा गया

BJP पर बरसे टिकैत, कहा- हमारे मंच पर दिखे तो एक-एक के बक्‍कल उतार दिए जाएंगे

Image
नई दिल्‍ली कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में बुधवार को तीखी झड़प हो गई। ऐसा तब हुआ जब गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता अपने एक नेता का स्‍वागत करने पहुंचे। हालांकि, जल्‍दी ही वहां बवाल हो गया। ने धमकी देते हुए कहा कि वे (बीजेपी कार्यकर्ता) यहां आए तो एक-एक के बक्‍कल उतार दिए जाएंगे। यह संयुक्‍त मोर्चा का मंच है, इस पर किसी को कब्‍जा जमाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। न्‍यूज चैनल आज तक के एक रिपोर्टर ने जब टिकैत से पूछा कि सड़क तो सबकी है तो उन्‍होंने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि कोई भी मंच पर कब्‍जा कर लेगा। उन्‍होंने धमकी देते हुए कहा कि वे याद रख लें कि उन्‍हें पूरे प्रदेश में कहीं आने नहीं दिया जाएगा। झंडा लगाकर मंच पर कब्‍जा करने की कोशिश करने वालों का 'इलाज' किया जाएगा। टिकैत ने कहा कि मंच पर कब्‍जा करके कैसे किसी को स्‍वागत करने की इजाजत दी जा सकती है। यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ है। उनकी (बीजेपी कार्यकर्ता) मंशा यह दिखाने की थी कि उन्‍होंने मंच पर कब्‍जा कर अपने लोगों का स्‍वागत किया। अगर मंच इतना ही प्‍यारा है तो इस

जज हमेशा जजमेंट से जाने जाते हैं...अयोध्या पर फैसला देने वाले जस्टिस भूषण हो रहे रिटायर

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि जस्टिस अशोक भूषण अपने जजमेंट के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। जस्टिस अशोक भूषण 4 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में बतौर जस्टिस उनका बुधवार को आखिरी वर्किंग डे था। इस मौके पर फेयरवेल स्पीच में चीफ जस्टिस ने ये बातें कही। जस्टिस भूषण इलाहाबाद में अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के कारण इलाहाबाद जा रहे हैं और इस कारण वह आखिरी के कुछ दिन कोर्ट अटेंड नहीं कर पाएंगे। जस्टिस भूषण राम मंदिर मामले से लेकर कई अन्य मामलों में ऐतिहासिक फैसले दिए हैं। चीफ जस्टिस रमना ने कहा कि हाल ही में जस्टिस भूषण ने सही कहा था कि जज हमेशा अपने जजमेंट के लिए जाने जाते हैं। जजमेंट ही किसी जज को टेस्ट करने का सबसे बेहतर क्राइटेरिया है। जस्टिस अशोक भूषण हमेशा अपने जजमेंट के लिए याद किए जाते रहेंगे। जस्टिस भूषण का सफर बेहतरीन रहा है। उनके जजमेंट में मानवीयता का अप्रोच दिखता है। उनका योगदान सराहनीय है। इस मौके पर खुद जस्टिस भूषण ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैं सुप्रीम कोर्ट का पार्ट रहा। बार की तारीफ करते हुए भूषण ने कहा कि जो भी जजम

National Doctors Day पर डॉक्टरों को संबोधित करेंगे पीएम, कोरोना से जंग में अहम रोल

Image
नई दिल्‍ली गुरुवार को (National Doctors Day) के अवसर पर देश के चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने एक कार्यक्रम आयोजित किया है। इसी में पीएम से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत को अपने सभी डॉक्‍टरों के प्रयासों पर गर्व है। एक जुलाई को नेशनल डॉक्‍टर्स डे मनाया जाता है। कल तीन बजे आईएमए की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सक समुदाय को संबोधित करूंगा।’ हर साल एक जुलाई को देशभर में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इसी दिन देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि होती है। यह दिन उन्हीं की याद में मनाया जाता है। चिकित्सक समुदाय ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। इस समय भी डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री अक्सर अपने संबोधनों में इसके लिए डॉक्‍टरों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य लोगों की सराहना करते रहे हैं। from India News: इ

डिजिटल इंडिया के 6 साल होने पर गुरुवार को लाभार्थियों से रूबरू होंगे प्रधानमंत्री मोदी

Image
नई दिल्ली गुरुवार को डिजिटल इंडिया का 6 साल पूरा हो जाएगा। 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी की यह महत्चाकांक्षी योजना रही है। इस मौके पर पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से 'डिजिटल इंडिया' के 6 साल पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है। सरकार की डिजिटल इंडिया को संचालित करने अहम एजेंसी My Gov के सीईओ और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के एमडी अभिषेक सिंह ने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल इंडिया का और प्रसार बढ़ेगा और कोविड के बाद इसका महत्व और समझा गया। एनबीटी से बात करते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि पिछले 6 सालों में My Gov वेबसाइट पर रोजाना लगभग 1 लाख यूजर विज़िट कर हे हैं और सोशल मीडिया पर हर दिन करीब 27 लाख जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी मसले पर आम जनों के सुझाव के लिए सबसे अधिक My Gov पर आए गए फीडबैक पर ही निर्भर रहते हैं। उनको नियमित रूप से यहां आए फीडबैक काे दिया जाता है। कोविड मैनेजमेंट पर मिले सबसे अधिक सुझाव My Gov से आम ल

भारत ने विश्व को चेताया...साइबर आतंकवाद के खिलाफ साथ आना होगा, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

Image
नई दिल्‍ली भारत अब के खिलाफ विश्व के तमाम देशों को एकमंच पर लाने की कोशिश कर रहा है। भारत ने बिना चीन का नाम लेते हुए कहा है कि कुछ देश खास एजेंडे के तहत विश्व में साइबर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। न सिर्फ राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अस्थिरता फैलाने की कोशिश हो रही है बल्कि सामरिक चीजों पर बढ़ रहा है। भारत ने यह बात संयुक्त राष्ट्र में रखी है। भारत की ओर से विदेश सचिव हर्ष सिंगला ने साइबर दुनिया से उपज रहे खतरों के बारे में आगाह किया। कहा कि प्रोपेगेंडा फैलाने और नफरत व हिंसा का माहौल बनाने में साइबर आतंकवाद चरम पर है। इनमें युवाओं की सक्रिय भागीदरी और भी चिंता की बात है। इसके लिए सुनियोजित तरीके से साजिश रची जा रही है। जमकर फंड उपलब्‍ध कराया जा रहा है। भारत ने कहा कि अगर साइबर आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई की बात आती है तो वह इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। भारत ने साइबर आतंकवाद के खिलाफ साझा कोशिश के बारे में ऐसे समय यूएन मंच पर अपनी बात रखी है जब कई जगहों पर चीन की ओर से साइबर हमला करने की बात कही गई है। साथ ही आम लोगों की जिंदगी में डिजिटल इनोवेशन से जिंदगी जिस

भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद ब्राजील ने कोवैक्सीन की डील रोकी, भारत बायोटेक ने कहा- सभी नियमों का हुआ पालन

Image
नई दिल्ली ब्राजील की सरकार ने कोवैक्सीन की 2 करोड़ डोज खरीदने का के साथ किया करार निलंबित कर दिया (Suspension of Deal) है। ब्राजील की सरकार ने समझौते में अनियमितताओं के आरोप लगने के बाद डील के निलंबन की घोषणा की। इधर, भारत बायोटेक ने भी कहा है कि उसे अभी ब्राजील से वैक्सीन के लिए अडवांस पेमेंट नहीं मिला है। हैदराबाद की दवा निर्माता ने कहा कि कंपनी ने करार, नियामक मंजूरियों और आपूर्तियों के लिहाज से ब्राजील में भी उन्हीं नियमों का पालन किया जिनका उसने दुनिया के अन्य देशों में कोवैक्सीन की सफल आपूर्ति के लिए किया है। वैक्सीन डील की जांच करेगा ब्राजील ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संघ के महानियंत्रक कार्यालाय (सीजीयू) की अनुशंसा पर स्वास्थ्य मंत्रालय इस 29 जून से भारत बायोटेक से कोविड-19 टीके की खरीद के लिए हुए करार को अस्थायी तौर पर निलंबित करता है। मंत्रालय ने कहा, 'यह कदम ब्राजील में कोविड 19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की गति को प्रभावित नहीं करेगा और सार्वजनिक प्रशासन में नियम-कायदों की अहमियत का अनुसरण करता है।' ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में

एलोपैथी पर अपने मूल बयान का वीडियो सुप्रीम कोर्ट को सौपेंगे बाबा रामदेव, विभिन्न राज्यों में FIR को ट्रांसफर करने की मांग

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने योग गुरु से कहा कि वह कोविड-19 महामारी के दौरान एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल पर अपने बयान का मूल रिकॉर्ड पेश करें। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने योग गुरु की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी से पूछा, 'असल में उन्होंने क्या कहा था? आपने सारी बातें पेश नहीं की है।' रोहतगी ने पीठ को बताया कि वह प्रतिलिपि के साथ मूल वीडियो पेश करेंगे। पीठ ने इसकी अनुमति दे दी। इसी के साथ कोर्ट ने सुनवाई 5 जुलाई के लिए स्थगित कर दी। बिहा और छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज उच्चतम न्यायालय में आज भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की तरफ से दर्ज मुकदमों पर बाबा रामदेव के खिलाफ कार्यवाही को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। आईएमए ने कोविड-19 महामारी के दौरान एलोपैथिक दवा के इस्तेमाल के खिलाफ बाबा रामदेव की टिप्पणियों पर बिहार तथा छत्तीसगढ़ में एफआईआर करवाई है। आईएमए की पटना और रायपुर इकाई ने अपनी-अपनी शिकायतों में आरोप लगाया है कि कोविड-19 नियंत्रण प्रक्रिया में बाबा रामदेव की टिप्पणियों से पूर्वाग्रह की स्थिति उत्पन्न

कोवैक्सीन पर एक और मुहर, डेल्टा वेरियेंट पर भी कारगर है भारत की वैक्सीन

Image
नई दिल्ली कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश का पहला टीका कोवैक्सीन (Covaxin) डेल्टा ही नहीं, अन्य दूसरे वेरियेंट के खिलाफ भी कारगर है, इस दावे को शीर्ष अमेरिकी स्वास्थ्य संस्था नैशनल इंस्टिट्यूट्स ऑफ हेल्थ (NIH) ने भी स्वीकार कर लिया है। उसने कहा है कि कोवैक्सीन सार्स-कोव-2 के अल्फा और डेल्टा वेरियेंट्स को प्रभावी तौर पर निष्क्रिय कर देती है। कोवैक्सीन पर शीर्ष अमेरिकी संस्था NIH का बयान एनआईएच ने अपने एक बयान में कहा, 'कोवैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों के शरीर से लिए गए ब्लड सीरम की स्टडी करने पर पाया गया कि वैक्सीन से बनी ऐंटिबॉडीज सार्स-कोव-2 के अल्फा वेरियेंट (B.1.1.7) और डेल्टा वेरियेंट (B.1.617) को पूरी तरह निष्क्रीय कर देती है। अल्फा वेरियेंट सबसे पहले यूके में जबकि डेल्टा वेरियेंट भारत में मिला था।' ICMRNIV ने कोवैक्सीन पर कही यह बड़ी बात इधर, महाराष्ट्र के पुणे स्थित नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी (NIV) ने दावा किया है कि कोवैक्सीन की बूस्टर डोज कोरोना वायरस के किसी भी वेरियेंट के खिलाफ लड़ने में पूरी तरह कारगर है। बूस्टर डोज उसे कहते हैं जो किसी वैक्सीन की दोनों डोज लेन

कौन बनेगा यूपी का नया DGP? रेस में सबसे आगे ये नाम, योगी से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

Image
लखनऊ उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी की रेस में 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल सबसे आगे हैं। फिलहाल मुकुल गोयल एडीजी बीएसएफ के पद पर तैनात हैं। माना जा रहा है मंगलवार देर शाम गोयल ने से मुलाकात भी की है। इसके साथ ही एक अन्य दावेदार आईपीएस आर.पी. सिंह का भी नाम चर्चा में चल रहा है, इनकी भी सीएम से मुलाकात की बात सामने आई है। यूपी सरकार ने UPSC में 3 अफसरों के नाम भेजे हैं। इनमे से किसी एक नाम पर आज मोहर लग जाएगी। जानिए, कौन हैं 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी हैं। यूपी के अपने कार्यकाल में आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहरानपुर, मेरठ में एसएसपी के पद पर तैनात रह चुके हैं। मुकुल गोयल कानपुर, आगरा, बरेली रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुकुल गोयल केंद्र में आईटीबीपी, बीएसएफ, एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं। विवादों से भी रहा है मुकुल गोयल का नाता आईपीएस मुकुल से जुड़े विवादित मुद्दों की बात करें तो 2000 में बतौर एसएसपी सहारनपुर में तैनाती के दौरान बीजेप

राहुल क्यों नहीं मिले? सिद्धू-प्रियंका की इस मुस्कुराती तस्वीर में छिपा है क्या संदेश?

Image
नई दिल्‍ली पंजाब कांग्रेस में कलह के अहम किरदार ने बुधवार को दिल्‍ली में पार्टी महासचिव से मुलाकात की। सिद्धू ने प्रियंका संग मुलाकात की एक तस्‍वीर ट्विटर पर शेयर की है। इसमें सिद्धू आत्‍मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं और प्रियंका के चेहरे पर मंद मुस्‍कान है। इस मुस्‍कुराहट के पीछे की वजह क्‍या है? क्‍या पंजाब में सबकुछ ठीक होने जा रहा है? क्‍या आलाकमान सिद्धू और मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच सुलह कराने में सफल हो रहा है? एक सवाल यह भी है कि प्रियंका-सिद्धू की यह मुस्कुराती तस्वीर अमरिंदर को कैसी लग रही होगी। कयास तो राहुल गांधी की नाराजगी के भी लग रहे हैं जिनकी सिद्धू से मुलाकात नहीं हो पाई है। इस कयासों को मजबूती इस बात से मिली है क्‍योंकि सिद्धू के बाद प्रियंका ने सोनिया गांधी और राहुल से मुलाकात की। प्रियंका गांधी से मुलाकात से पहले सिद्धू ने सीमाओं को लांघते हुए अमरिंदर पर बहुत तीखे हमले बोले हैं। फिर भी प्रियंका गांधी से बेहद सहज तरह से मिलना और मुस्कुराती तस्वीरें बाहर आना अलग संकेत दे रहा है। इस तस्‍वीर को देखकर कैप्‍टन के खेमे में हलचल जरूर बढ़ गई होगी। क्‍या सिद्धू से न

कोरोना से मौत पर मुआवजा: सरकार ने खड़े कर दिए थे हाथ, पर SC ने याद दिलाई यह धारा

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वाले के परिजनों को मुआवजा देने का रास्ता साफ कर दिया है। उसने आज एक अहम आदेश में कहा कि मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये का ही मुआवजा मिले यह जरूरी नहीं है, लेकिन उन्हें मुआवजा जरूर देना होगा क्योंकि यह सरकार का संवैधानिक दायित्व है। जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली बेंच ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ऐक्ट की धारा-12 का जिक्र करते हुए कहा कि आपदा में मृत्यु पर मुआवजा दिए जाने का प्रावधान किया गया है जिसे पूरा करना सरकार का दायित्व है। सरकार की दलील खारिज इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने एनडीएमए को गाइडलाइंस तैयार करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनडीएमए अपनी गाइडलाइंस में कोविड से मौत के मामले में न्यूनतम मुआवजा राशि देने की सिफारिश करे। ध्यान रहे कि कोविड से मौत के मामले में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआजवा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस दलील को खारिज कर दिया जिसमें केंद्र ने कहा था कि डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा-12 का प्रा‌वधान अनिवार्य नहीं है।

असम में डरा रहा कोरोना का तांडवः गुवाहटी के मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे के अंदर 12 मरीजों की मौत

Image
गुवाहाटी असम सरकार की तरफ से संचालित गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में रात में डॉक्टरों के ड्यूटी पर मौजूद नहीं होने के आरोपों के बीच पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12 रोगियों की मौत हो चुकी है। जीएमसीएच के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने मंगलवार को कहा कि 12 में से नौ रोगी आईसीयू में, जबकि तीन वार्ड में थे और उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल 90 प्रतिशत से नीचे चला गया था। कोविड-19 के अन्य रोगियों तथा मृतकों के परिवारों के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि रात्रि पाली में अकसर डॉक्टर नदारद रहते हैं। स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने बीती देर रात हालात का जायजा लेने के लिये अस्पताल का दौरा किया और इस मामले पर चर्चा के लिए मंगलवार शाम जीएमसीएच में वरिष्ठ डॉक्टरों की बैठक बुलाई। सरमा ने कहा कि आईसीयू में भर्ती रोगी एक से अधिक बीमारी से पीड़ित थे और उनकी हालत नाजुक थी। उन्हें अस्पताल देर से लाया गया। अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनका ऑक्सीजन सेच्युरेशन स्तर काफी नीचे गिर चुका था। ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे जाने पर भी उनका ऑक्सीजन स्तर 90 प्रतिशत से अधिक नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि इनमें से किसी भी व्यक्ति

ब्‍लॉग: आने वाला है कॉमन सिविल कोड का ‘भूत’, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुईं 5 अर्जियां

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3AaKaJh

संपादकीय: मोबाइल फोन की खतरनाक दुनिया में गुमराह होती मासूमियत

Image
छत्तीसगढ़ में 12 साल के एक लड़के ने अपनी टीचर मां के बैंक अकाउंट से 3.2 लाख रुपये ऑनलाइन गेम के हथियार खरीदने पर खर्च कर दिए और मां को भनक तक नहीं लगी। जब अकाउंट से 3.2 लाख रुपये निकल जाने का अहसास हुआ, तब भी उन्होंने यही सोचा कि वह किसी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुई हैं। पुलिस ने ही प्राथमिक छानबीन के बाद सलाह दी कि वह अपने 12 साल के बेटे से पूछ कर देखें। जब बेटे से पूछा गया तो सारा राज बाहर आ गया। हालांकि बच्चों का मोबाइल में व्यस्त रहना और ऑनलाइन गेम्स खेलते रहना इतना आम हो गया है कि इसमें खास चौंकाने वाली कोई बात नहीं दिखती। लेकिन मासूम सी लगने वाली यह लत कितनी खतरनाक हो सकती है और इसके कैसे भयावह दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं, वह इस घटना से साफ होता है। एकल परिवारों में अपनी दिनचर्या और काम की जिम्मेदारियों में फंसे मां-बाप बच्चों के लिए वक्त निकालने में अपनी असमर्थता की भरपाई मोबाइल से करने के आदी होते जा रहे हैं। नतीजतन बहुत कम उम्र में ही बच्चों के हाथों में मोबाइल पहुंच जाता है। इंटरनेट का इंद्रजाल उन्हें मोहित करता है और वे मां-बाप, भाई-बहन, नाते-रिश्तेदारों के संग-साथ की कमी ऑ

दिल्‍ली: फेसबुक पर लाइक-कमेंट दिखाकर रेप केस में गिरफ्तारी से बचा आरोपी

Image
कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली हाई कोर्ट ने एक व्यक्ति को उसके खिलाफ रेप के मामले में गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी। कोर्ट को एफआईआर में लगाए गए आरोप देखने से पहली नजर में कोई खास दमदार नहीं लगे, जिसमें शादी करने का झांसा देकर तीन साल से भी अधिक समय तक शारीरिक संबंध बनाने का दावा किया गया। पत्नी के साथ इस व्यक्ति की फेसबुक पर मौजूद तस्वीर पर शिकायतकर्ता के लाइक और कमेंट ने भी उसे मामले में राहत दिलाने में मदद की। पहली नजर में अदालत को भरोसा नहीं जस्टिस सी हरिशंकर की वेकेशन बेंच ने अपने आदेश में कहा कि पहली नजर में तो इस आरोप पर ही यकीन करना मुश्किल लग रहा है कि शिकायतकर्ता आवदेक के साथ लगभग चार साल तक इस भरोसे पर शारीरिक संबंध बनाती रही कि वह एक दिन उससे शादी करेगा। अदालत ने कहा कि हाई कोर्ट ऐसे तमाम मामलों को खासतौर पर इसी वजह से ठुकरा चुकी है कि जहां आइपीसी की धारा 376 के तहत आपराधिक कार्यवाही की शुरुआत महज इस आधार पर की गई कि आरोपी ने शादी करने का वादा किया इसीलिए शिकायतकर्ता ने लंबे समय तक आरोपी के साथ शारीरिक संबंधों के लिए सहमति दी। आरोपी के वकील ने कोर्ट को दिखाई एक फोटो याचिकाकर्त

जनरल रावत ने LAC अग्रिम क्षेत्रों दौरा कर तैयारियों का लिया जायजा, समझे जमीनी हालात

Image
शिमला चीफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत (General Bipin Rawat) ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश सेक्टर के पास चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा () पर अग्रिम क्षेत्रों का दौरा किया। जनरल विपिन रावत ने संवेदनशील क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लिया। जनरल रावत ने सैनिकों के साथ बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के अपने काम में अडिग होकर लगे रहें। एलएसी पर सुमदोह सेक्टर में उनका एक दिन का दौरा ऐसे समय में हुआ जब पूर्वी लद्दाख में टकराव के अनेक बिंदुओं पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच सैन्य गतिरोध बना हुआ है। जनरल रावत ने सैनिकों का बढ़ाया हौसला सेना ने कहा, ‘जनरल विपिन रावत ने सैनिकों के साथ संवाद किया, उनके उच्च मनोबल के लिए उनकी प्रशंसा की तथा उनसे इसी उत्साह के साथ देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के काम में अडिग बने रहने का आह्वान किया।’ सेना के अनुसार, जनरल रावत को स्थानीय कमांडरों ने जमीनी हालात के बारे में जानकारी दी। भारत और चीन के बीच हुईं कूटनीतिक वार्ताएं भारत और चीन के बीच पिछले साल मई से पूर्वी लद्दाख में कई जगहों पर सैन्य ग

दो डोज, 4 हफ्ते का गैप... देश में आ रही Moderna की कोरोना वैक्सीन के बारे में जानिए

Image
नई दिल्ली भारत को जल्द ही कोविड की चौथी वैक्सीन भी मिल जाएगी। अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन को भारत में लाइसेंस मिल गया है। यह जल्द ही इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो सकेगी। मॉडर्ना वैक्सीन की भी दो डोज लगती हैं और पहली और दूसरी डोज के बीच 4 हफ्तों का गैप होता है। अभी भारत में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक उपलब्ध हैं। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल ने कहा कि मॉडर्ना के इंडियन पार्टनर के जरिये उनकी एप्लिकेशन मिली थी जिसे अप्रूव कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मॉडर्ना को इमरजेंसी यूज की परमिशन मिली है। यह वैक्सीन अब जल्द ही भारत में आ सकेगी। डॉ पॉल ने मॉडर्ना को पहली इंटरनेशनल वैक्सीन कहा, जिसे भारत में परमिशन मिली है। उन्होंने कहा कि स्पुतनिक को हम साझा वैक्सीन मानते हैं क्योंकि भारत में ही उसका मैन्युफैक्चरिंग का बेस भी बन गया है और वह यहां बनना भी शुरू हो गई है। इस लिहाज से मॉडर्ना भारत आने वाली पहली इंटरनेशनल वैक्सीन है क्योंकि वह सीधे आएगी और यहां लोगों को लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि मॉडर्ना भी जल्दी ही भारत में बनने लगेगी। डॉ. पाल ने कहा कि मॉडर्ना के भारत में अलग स

भीषण लू की चपेट में राजधानी, 43 डिग्री में तपे दिल्लीवाले... कब तक आएगा मॉनसून

Image
नई दिल्ली दिल्ली में मॉनसून का इंतजार अब लंबा होता जा रहा है। बारिश तो हो नहीं रही, अब शहर में लू भी चलने लगी है। मंगलवार को दिल्ली लू की चपेट में रही, दिनभर गर्म हवाओं से लोग परेशान रहे। आज राजधानी में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा, अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि यह मॉनसून सीजन की पहली लू है। इससे पहले 28 मार्च को राजधानी में लू चली थी। उस वक्त अधितकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा गया था। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी दिल्ली में लू चलने की संभावना है। हालांकि 2 जुलाई से हल्की बारिश से तापमान में कमी आने की उम्मीद है। अगले 5 दिनों तक मॉनसून के दिल्ली पहुंचने की कोई संभावना नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, इस गर्मी के मौसम में दिल्ली में यह पहली लू है। लोधी रोड, रिज और पूसा क्षेत्रों में भीषण लू चली, जहां पारा औसत तापमान से सात डिग्री अधिक क्रमश: 42.6 डिग्री सेल्सियस, 43.4 डिग्री सेल्सियस और 44.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। नजफगढ़ (44.4 डिग्री सेल्सियस), पीतमपुरा (44.3 डिग्री सेल्सियस) और मुंगेशपुर (44.3 डिग्री सेल्सियस) भी भीषण लू

24 घंटे से थी चर्चा, सिद्धू से मुलाकात को लेकर राहुल गांधी बोले, अभी कुछ तय नहीं

Image
नयी दिल्ली कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात को लेकर संशय बरकरार है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सिद्धू के साथ कोई बैठक तय नहीं हैं, हालांकि सिद्धू के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह दिल्ली पहुंचे हैं और उनकी राहुल गांधी या प्रियंका गांधी से मुलाकात हो सकती है। राहुल गांधी ने मुलाकात की संभावना से किया इनकार इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि सिद्धू की मंगलवार को ही कांग्रेस के इन दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी। राहुल गांधी मंगलवार को अपने आवास से कार चलाते हुए निकले तो मौके पर मौजूद पत्रकारों ने सिद्धू से उनकी मुलाकात की संभावना को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में गांधी ने कहा कि उनकी और सिद्धू की कोई मुलाकात तय नहीं है। पंजाब कांग्रेस में कलह गौरतलब है कि पंजाब में कांग्रेस के भीतर की कलह को दूर करने के प्रयास के तहत राहुल गांधी ने हाल के दिनों में पार्टी के कई नेताओं के साथ मंथन किया। पार्टी की तीन सदस्यीय समिति ने भी 100 से अधिक नेताओं और मुख्यमंत्री अमर

केंद्र की राज्यों के लिए अडवाइजरी, प्रतिबंधों में ढील देते वक्त बरतें सावधानी

Image
नई दिल्ली केंद्र ने मंगलवार को राज्यों से प्रभावी कोरोना मैनेमेंट के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। केंद्र ने कहा है कि प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक तय की जानी चाहिए। केंद्रीय गृह सचिव ने जुलाई महीने के लिए कोविड-19 प्रबंधन पर सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को सलाह दी। इसमें कहा गया है कि राज्यों को नियमित रूप से उन जिलों की निगरानी करनी चाहिए जहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या अधिक है क्योंकि स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और साजोसामान के उन्नयन की आवश्यकता का अनुमान लगाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण संकेतक है, ताकि शीघ्र और त्वरित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या में कमी होने के साथ ही प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। भल्ला ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया को सावधानीपूर्वक तय की जानी चाहिए और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सलाह के अनुरूप राज्यों द्वारा त्वरित और लक्षित कार्रवाई की जानी चाहिए। प

तालिबान के नेताओं के साथ विदेश मंत्री जयशंकर ने नहीं की मुलाकातः सूत्र

Image
नई दिल्ली तालिबान के कुछ नेताओं के साथ विदेश मंत्री की मुलाकात का दावा करने वाली खबरें झूठी हैं। सूत्रों ने मंगलवार को यह बात कही । सूत्रों की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आई हैं जिनमें दावा किया गया है कि जयशंकर ने तालिबान के कुछ नेताओं के साथ मुलाकात की जिन्होंने विदेश मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके संगठन का भविष्य में भारत के साथ संबंध पाकिस्तान के विचारों एवं इच्छा पर निर्भर नहीं होगा । सूत्र ने बताया, 'हमने मीडिया में आई उन खबरों को देखा है जिनमें दावा किया गया है कि विदेश मंत्री ने तालिबान के कुछ नेताओं के साथ बैठक की थी । ऐसी रिपोर्ट ‘पूरी तरह से झूठी, आधारहीन और शरारतपूर्ण’ हैं।' ये खबरें तब सामने आई हैं जब अमेरिका 11 सितंबर तक अफगानिस्तान से पूरी तरह से अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहता है जिससे इस युद्धग्रस्त देश में दो दशकों से जारी अमेरिकी सैन्य उपस्थिति समाप्त हो जायेगी । इस संदर्भ में अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया को लेकर तेजी से जारी घटनाक्रमों के बीच कतर के एक वरिष्ठ राजनयिक ने एक वाशिंगटन डीसी में अरब सेंटर द्वारा आयोजित ए

गाल में चुनाव बाद 15,000 घटनाएं, 25 लोगों की मौत, 7000 महिलाओं से छेड़खानी...जांच रिपोर्ट में खुलासा

Image
नयी दिल्ली केंद्र ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की 15,000 घटनाएं होने और उनमें 25 लोगों के मारे जाने तथा 7,000 महिलाओं से छेड़खानी किये जाने का दावा करने वाली एक रिपोर्ट पर मंगलवार को कार्रवाई करने का वादा किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के मुताबिक सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली के नेतृत्व वाले नागरिक समाज समूह -कॉल फॉर जस्टिस- की रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव बाद हिंसा पूरे पश्चिम बंगाल में कई गांवों और शहरों में हुई, जिसकी शुरूआत एक साथ दो मई की रात को हुई, जब विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा की गई थी। गृह मंत्रालय इर रिपोर्ट पर करेगा कार्रवाई रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह एक स्पष्ट संकेत है कि ज्यादातर घटनाएं छिटपुट नहीं थी, बल्कि पूर्व निर्धारित, योजनाबद्ध और षडयंत्र के तहत थीं।’ पांच सदस्यीय दल में दो आईएएस अधिकारी और एक आईपीएस अधिकारी शामिल थे। रेड्डी ने समूह की रिपोर्ट उन्हें सौंपे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘गृह मंत्रालय रिपोर्ट का अध्ययन करेगा और उसकी सिफारिशें लागू करने की कोशिश करेगा।’ राज्य के 16 जिले चुन

पॉलिटिक्स का चैप्टर क्लोज, अब ईश्वर में मन रम गया....ऐसा क्यों कह रहे गुप्तेश्वर पांडेय

Image
पटना बिहार के पूर्व डीजीपी का सियासत से इस कदर मोहभंग हुआ कि अब वो गेरुए कपड़े में कथावाचक की भूमिका में आ गए हैं। अपनी नई भूमिका को लेकर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मैंने अपने आपको भगवान को समर्पित कर दिया है। एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश काल परिस्थिति के अनुसार व्यक्ति की प्राथमिकताएं बदलती रहती हैं। मैं कथावाचक प्रोफेशनल अर्थ में नहीं हूं। हालांकि, अब कथा कह रहा हूं तो कथावाचक कह सकते हैं। वैसे मुझे आम आदमी के रूप में ही जानिए। नई भूमिका पर बोले गुप्तेश्वर पांडेय- मेरा यहां बहुत मन लग रहा कभी राजनीति में आने को लेकर गुप्तेश्वर पांडेय ने दो बार सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ली, लेकिन दोनों बार उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। शायद इसीलिए उन्होंने मान लिया है कि राजनीति उनके लिए मुफीद नहीं। इसलिए उन्होंने नया रास्ता चुन लिया। एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नई भूमिका में मेरा बहुत मन लग रहा है। आत्मा की खुराक तो यहीं है। मैंने अपने आपको भगवान को समर्पित कर दिया है। ठाकुर जी की इच्छा से ही सबकुछ करूंगा। मेरी अपनी कोई इच्छा नहीं है।

मान नहीं रहा पाकिस्तान, जम्मू में लगातार तीसरे दिन मिलिट्री स्टेशन के अंदर दिखे ड्रोन

Image
गोविंद चौहान, जम्मू जम्मू के सेना क्षेत्र में फिर से ड्रोन दिखा है। एयर फोर्स स्टेशन सतवारी में हमले के बाद लगातार दूसरे दिन सेना के क्षेत्र में ड्रोन देखा गया है। जिसके बाद सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। नाकों को बढ़ा दिया है। इसके अलावा सभी सेना क्षेत्रों में सुरक्षा को कड़ा किया गया है, ताकि आतंकियों की तरफ से कोई हमला ना किया जा सके। चलाया गया सर्च ऑपरेशन जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के तीन बार ड्रोन को सेना के क्षेत्र में देखा गया है। सबसे पहले एक बजकर आठ मिनट पर रतनूचक इलाके में ड्रोन को सेना के क्षेत्र के ऊपर देखा गया। जिसके बाद जवान अलर्ट हो गए। उसके बाद तड़के तीन बजकर नौ मिनट पर कुंजवानी में ड्रोन को देखा गया। फिर चार बजकर 19 मिनट पर एक बार फिर से कुंजवानी में ड्रोन को देखा गया। एक साथ तीन बार ड्रोन देखने के बाद सेना की तरफ से पुलिस को जानकारी दी गई। उसके बाद पुलिस की तरफ से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन ड्रोन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। और सतर्क हुई सेना इससे पहले सोमवार सुबह रतनूचक इलाके में को देखा गया था। जिसके बाद सेना की तरफ से हवाई

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- राज्य बीजेपी की स्कीम मानकर करें काम

Image
नई दिल्ली बीजेपी का पूरा जोर इस पर है कि केंद्र की योजनाओं को राज्यों में सही से लागू कराया जा सके। इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों के साथ और केंद्रीय मंत्रियों के साथ भी बैठक कर चुके हैं। अब बीजेपी अध्यक्ष ने बीजेपी शासित राज्यों से कहा है कि वह केंद्र की स्कीमों को मानकर राज्य में अच्छे से लागू कराएं और राज्य सरकार और पार्टी संगठन मिलकर काम करें। सही से लागू हों केंद्र की स्कीमें बीजेपी की अलग अलग राज्यों की प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग चल रही हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों, प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक ट्रेनिंग मीटिंग में उन्हें केंद्र की योजनाओं के बारे में बताया था और यह बताया था कि कैसे हर व्यक्ति को इन योजनाओं के बारे में बताना है। मंगलवार को असम बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में नड्डा ने सीएम हेमंत बिस्वसरमा और पार्टी नेताओं से कहा कि वह असम में सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार की सारी स्कीमें सही से लागू हों। सीएम खुद मॉनिटर करें- नड्डा उन्होंने कहा कि सीएम खुद इसे व्यक्

संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से हो सकता है शुरू, कोरोना, किसान आंदोलन को लेकर हंगामे के आसार

Image
नई दिल्ली संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने और 13 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है । सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी । सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है । आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है । सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा । उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले तब कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे । इस बार मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले संभावित मुद्दों का सही तरीके से काउंटर करने की रणनीति पर भाजपा काम कर रही है। पार्टी सांसदों को संभावित मुद्दों पर जवाब के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के अगले साल विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ नए मुद्दे

कोरोना मरीजों में पहली बार मल के रास्ते ब्लीडिंग के 5 मामले आए सामने, गंगा राम अस्पताल ने दी जानकारी

Image
नई दिल्ली कोरोना मरीजों में पहली बार ऐसे लक्षण दिखाई दिए हैं जो इससे पहले देश में कहीं नहीं देखे गए। मंगलवार दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल की ओर से बताया गया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुछ मरीज ऐसे सामने आए जिन्होंने मल में रक्तस्राव और पेट दर्द की शिकायत की है। कोविड -19 रोगियों में साइटोमेगालोवायरस (सीवीएम) से संबंधित मलाशय से रक्तस्राव के पांच मामले सामने आए हैं। गंगा राम के अधिकारियों ने कहा कि इस साल संक्रमण की दूसरी लहर में ये मामले सामने आए हैं। सर गंगा राम अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मरीजों में से एक ने बड़े पैमाने पर रक्तस्राव और छाती की बीमारी के कारण दम तोड़ दिया है। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अप्रैल-मई कोरोना की दूसरी लहर के दौरान, हमने सीएमवी संक्रमण के पांच मामले देखे हैं। कोरोना संक्रमित होने के 20 से 30 दिनों बाद इन रोगियों में पेट दर्द के साथ मल में रक्तस्राव की शिकायत की। दिल्ली-एनसीआर के 30-70 साल के आयु वर्ग के बीच यह मरीज थे। चार रोगियों ने कम गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीड की शिकायत की है और एक रोगी ने आंत संबंधी शिकायत की

चलता रहेगा सेंट्रल विस्टा का निर्माण कार्य, सुप्रीम कोर्ट का दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने भी सेंट्रल विस्टा के निर्माण कार्य को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर रोकने से इनकार कर दिया। इससे पहले, दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा का काम रोकने की मांग ठुकरा दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस न्यायमूर्ति एएम खानविलकर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ ने कहा कि वह हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप नहीं करना चाहती, क्योंकि याचिकाकर्ताओं ने चुन कर सेंट्रल विस्टा परियोजना का निर्माण कार्य रोकने का अनुरोध किया जबकि राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के दौरान जारी अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं के बारे में बुनियादी शोध भी नहीं किया था। दुर्भावना से प्रेरित हो सकती है याचिका: सुप्रीम कोर्ट पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका के बारे में कहा था कि यह दुर्भावना से प्रेरित थी और इसमें प्रमाणिकता का अभाव था, जो सही हो सकता है। उच्च न्यायालय ने 31 मई को इस परियोजना पर रोक के लिए दायर जनहित याचिका खारिज कर दी थी और इसके साथ ही याचिकाकर्

जम्मू एयरस्टेशन पर ड्रोन हमला, कांग्रेस ने कहा- हेडलाइन मैनेजमेंट की बजाय रक्षा विशेषज्ञों ले परामर्श ले सरकार

Image
नयी दिल्ली कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में वायुसेना के एक स्टेशन पर ड्रोन से बम गिराए जाने की घटना की पृष्ठभूमि में मंगलवार को कहा कि सरकार को पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के ड्रोन हमलों से निपटने के लिए ठोस और समग्र नीति बनानी चाहिए। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘सशस्त्र ड्रोन हमला सुरक्षा बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए वास्तविक खतरा है। परिपत्रों और नियमों में संशोधनों की बजाय एक विश्वसनीय और समग्र नीति एवं कदम इस वक्त की जरूरत है ताकि कुख्यात आईएसआई समर्थित और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठनों के हमलों से निपटा जा सके।’ उन्होंने कहा, ‘आशा करता हूं कि भाजपा सरकार इससे अवगत है कि आईएसआई और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी समूह चीन के ‘हेक्साकॉप्टर’ और ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार हथियार गिराने के लिए करते हैं तथा चीन ने इन्हें ‘सीपेक’ (चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) में इस्तेमाल करने के लिए पाकिस्तान को भेंट किया है।’ कांग्रेस महासचिव ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार को यह पता होना चाहिए कि ऊंचाई वाले इलाकों के लिए चीन ने पाकिस्तान को 50 विंग लूंग-2 सशस्त्र ड्रोन बेचे हैं। उन्होंने संसद म

राजस्थान में 2 सप्ताह पहले पहुंचा मॉनसून, उत्तर भारत के कई इलाकों को अब भी इंतजार

Image
नई दिल्ली दक्षिण-पश्चिम अपने सामान्य समय से दो सप्ताह पहले पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर पहुंच गया है जो इसके आखिरी पड़ाव में से एक है। वहीं, दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी हिस्सों को अभी भी मॉनसून की बारिश का इंतजार है। फिलहाल यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण-मॉनसून की उत्तरी सीमा (एनएलएम) अब भी बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला और अमृतसर से होकर गुज़र रही है। केरल में दो दिन देरी से पहुंचने के बाद मॉनसून अब सामान्य से सात से दस दिन पहले पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में दस्तक दे रहा है। इसी क्रम में मॉनसून राजस्थान के सीमावर्ती और रेगिस्तानी जिले बाड़मेर पहुंच गया है, लेकिन पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार बाड़मेर पश्चिम राजस्थान के उन कुछ केंद्रों में हैं जहां दक्षिण-मॉनसून सामान्य तौर पर सबसे बाद में आता है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून जुलाई के प्रथम सप्ताह में पश्चिम राजस्थान में पहुंचता है।

सचिन वझे के हथौड़े में NIA की इतनी दिलचस्पी क्यों, क्या है इसका राज?

Image
मुंबई किसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के पास से रिवॉल्वर और कारतूस मिलें, कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन किसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के हथौड़े में कोई जांच एजेंसी दिलचस्पी ले, तो लगता है कि परदे के पीछे बहुत बड़ी कहानी है। सचिन वझे के हथौड़े की कहानी भी कुछ ऐसी है। सचिन वझे एंटीलिया जिलेटिन केस और हिरेन मनसुख मर्डर में जेल में बंद हैं। एनआईए ने उनके अलग-अलग ठिकानों से जो दस्तावेज और सामान बतौर ऐविडेंस जब्त किया है, उनमें एक हथौड़ा भी है। मिली थी नोट गिनने की मशीन भी एक विश्वस्त सूत्र ने एनबीटी को बताया कि यह हथौड़ा सचिन वझे ने मुंबई पुलिस मुख्यालय स्थित सीआईयू ऑफिस में अपने कपाट में छिपा रखा था। जब सचिन वझे गिरफ्तार हुए थे, तो उनके पास से नोट गिनने वाली मशीन भी जब्त की गई। बाद में पता चला कि इस नोट गिनने वाली मशीन का लिंक उगाही रैकेट से जुड़ा हुआ था। सबूत मिटाने के लिए हथौड़े का यूज! वझे के खिलाफ ऐंटि करप्शन ब्यूरो ने अपनी जांच शुरू भी कर दी है। माना जा रहा है कि वझे के ऑफिस से बरामद हथौड़े का उपयोग एंटीलिया जिलेटिन केस में सबूत नष्ट करने के लिए किया गया। सचिन वझे के पास नामी-बेनामी करीब

गर्भवती महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन? इन बातों की जानकारी है जरूरी

Image
नई दिल्ली कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए यह कहा गया कि जब तक गर्भवती और स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक तैयारी अधूरी है। भारत में स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं को टीका लगाने की छूट पहले ही दे दी गई थी और अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाने से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी गई है। साथ ही कहा गया है कि वैक्सीन इनके लिए भी पूरी तरह सुरक्षित है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा, वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के लिए उपयोगी है और इसे दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और यह दूसरे लोगों को तरह गर्भवती महिलाओं को भी कोविड 19 के संक्रमण से पूरी तरह बचाव प्रदान करता है। गर्भवती महिलाएं कोविन पोर्टल पर जाकर खुद रजिस्टर कर या वैक्सीनेशन सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराके वैक्सीन लगवा सकती हैं। गर्भवती महिलाओं के लिए वैक्सीन क्यों है जरूरी दूसरे लोगों की ही तरह गर्भवती महिलाओं के लिए भी वैक्सीन जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्राल

तेलंगाना ने टाला 1 जुलाई से स्‍कूल खोलने का प्‍लान, बाकी राज्‍यों का जानिए हाल

Image
कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट 'डेल्‍टा प्‍लस' ने टेंशन बढ़ा दी है। पूरी तरह अनलॉक की ओर बढ़ रहे राज्यों के कदम भी ठिठक गए हैं। कुछ राज्‍य हालात संभलते देख अगले महीने से शैक्षिक संस्‍थान खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच 'डेल्‍टा प्‍लस' के कई केसेज सामने आने के बाद सरकारें अलर्ट हो गई हैं। अधिकतर राज्‍य जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते। आइए आपको बताते हैं स्‍कूल/कॉलेज खोलने को लेकर राज्‍य सरकारों ने क्‍या फैसले किए हैं। School Reopen Date Latest Update: बिहार समेत कुछ राज्‍यों ने अगले महीने से स्‍कूल/कॉलेज खोलने का फैसला क‍िया है। हालांकि राजधानी दिल्‍ली समेत अधिकतर जगहों पर स्‍कूल बंद ही रहेंगे। कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट 'डेल्‍टा प्‍लस' ने टेंशन बढ़ा दी है। पूरी तरह अनलॉक की ओर बढ़ रहे राज्यों के कदम भी ठिठक गए हैं। कुछ राज्‍य हालात संभलते देख अगले महीने से शैक्षिक संस्‍थान खोलने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच 'डेल्‍टा प्‍लस' के कई केसेज सामने आने के बाद सरकारें अलर्ट हो गई हैं। अधिकतर राज्‍य जल्‍दबाजी नहीं करना चाहते। आइए आपको बताते हैं स्‍कूल/कॉलेज खोल

पहले ड्रोन अटैक के बाद UN में भारत की खरी-खरी, PM ने बुलाई मंत्रियों की बैठक

Image
नई दिल्‍ली देश पर हुए पहले ड्रोन आतंकी हमले के बाद भारत हर मोर्चे पर सक्रिय हो गया है। एक तरफ, संयुक्‍त राष्‍ट्र की उच्‍चस्‍तरीय कॉन्‍फ्रेंस में ड्रोन्‍स के दुरुपयोग का मसला उठा है। भारत ने साफ कहा कि हथियारबंद ड्रोन्‍स का इस्‍तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए हो रहा है, इसपर दुनिया को गंभीरता से ध्‍यान देना चाहिए। दूसरी तरफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बुधवार को होने वाली इस बैठक में जम्‍मू ड्रोन आतंकी हमले पर चर्चा की पूरी संभावना है। यूएन में भारत ने क्‍या कहा? यूएन में दुनियाभर की काउंटर-टेररिज्‍म एजेंसियों की उच्‍चस्‍तरीय कॉन्‍फ्रेंस हुई। इसमें विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) वीएसके कौमुदी ने भारत का पक्ष रखा। कौमुदी ने कहा कि 'सूचना और संचार तकनीक का दुरुपयोग और उभरती तकनीकों का आतंकी गतिविधियों के लिए इस्‍तेमाल आतंकवाद के सबसे गंभीर खतरे के रूप में उभरा है।' कौमुदी ने कहा कि 'रणनीतिक और व्‍यापारिक ठिकानों पर आतंकी मकसद पूरा करने के लिए हथियारबंद ड्रोन्‍स के इस्‍तेमाल की संभावना पर सभी सदस्‍य देशों को गंभीरता से ध्‍यान देने की जरूरत है। हमनें

SPO का हत्यारा ? कश्मीर पुलिस ने पता लगाया, अब खात्मा करने की तैयारी

Image
श्रीनगर जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) फयाज अहमद भट, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के शामिल रहने की पुष्टि की है। आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जैश के पाकिस्तानी आतंकी के साथ ही एक स्थानीय की भी पहचान की गई है। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया, 'पुलवामा के त्राल में स्पेशल पुलिस ऑफिसर फयाज अहमद भट, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या के सिलसिले में हमने एक स्थानीय नागरिक और जैश के मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान कर ली है। उन्हें ट्रैक किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें ढेर करने में कामयाब होंगे।' इससे पहले आईजी पुलिस एसपीओ के परिवार वालों से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा, 'आतंकवादियों ने हमारे एसपीओ पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। उनकी पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन आतंकवादियों ने उन पर भी गोलियां चलाईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।' जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) फयाज अहमद भट (50) के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलिय