भारत ने विश्व को चेताया...साइबर आतंकवाद के खिलाफ साथ आना होगा, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत
नई दिल्ली भारत अब के खिलाफ विश्व के तमाम देशों को एकमंच पर लाने की कोशिश कर रहा है। भारत ने बिना चीन का नाम लेते हुए कहा है कि कुछ देश खास एजेंडे के तहत विश्व में साइबर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। न सिर्फ राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर अस्थिरता फैलाने की कोशिश हो रही है बल्कि सामरिक चीजों पर बढ़ रहा है। भारत ने यह बात संयुक्त राष्ट्र में रखी है। भारत की ओर से विदेश सचिव हर्ष सिंगला ने साइबर दुनिया से उपज रहे खतरों के बारे में आगाह किया। कहा कि प्रोपेगेंडा फैलाने और नफरत व हिंसा का माहौल बनाने में साइबर आतंकवाद चरम पर है। इनमें युवाओं की सक्रिय भागीदरी और भी चिंता की बात है। इसके लिए सुनियोजित तरीके से साजिश रची जा रही है। जमकर फंड उपलब्ध कराया जा रहा है। भारत ने कहा कि अगर साइबर आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई की बात आती है तो वह इसमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। भारत ने साइबर आतंकवाद के खिलाफ साझा कोशिश के बारे में ऐसे समय यूएन मंच पर अपनी बात रखी है जब कई जगहों पर चीन की ओर से साइबर हमला करने की बात कही गई है। साथ ही आम लोगों की जिंदगी में डिजिटल इनोवेशन से जिंदगी जिस तरह सुगम हो रही है, इसके लिए भी भारत ने आधार, यूपीआई जैसी तकनीक के बारे में बताते हुए विश्व के दूसरे देशों को भी इस तकनीक को साझा करने की पेशकश की।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3dsoq1R
Comments
Post a Comment