राहुल क्यों नहीं मिले? सिद्धू-प्रियंका की इस मुस्कुराती तस्वीर में छिपा है क्या संदेश?
नई दिल्ली पंजाब कांग्रेस में कलह के अहम किरदार ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी महासचिव से मुलाकात की। सिद्धू ने प्रियंका संग मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इसमें सिद्धू आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं और प्रियंका के चेहरे पर मंद मुस्कान है। इस मुस्कुराहट के पीछे की वजह क्या है? क्या पंजाब में सबकुछ ठीक होने जा रहा है? क्या आलाकमान सिद्धू और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच सुलह कराने में सफल हो रहा है? एक सवाल यह भी है कि प्रियंका-सिद्धू की यह मुस्कुराती तस्वीर अमरिंदर को कैसी लग रही होगी। कयास तो राहुल गांधी की नाराजगी के भी लग रहे हैं जिनकी सिद्धू से मुलाकात नहीं हो पाई है। इस कयासों को मजबूती इस बात से मिली है क्योंकि सिद्धू के बाद प्रियंका ने सोनिया गांधी और राहुल से मुलाकात की। प्रियंका गांधी से मुलाकात से पहले सिद्धू ने सीमाओं को लांघते हुए अमरिंदर पर बहुत तीखे हमले बोले हैं। फिर भी प्रियंका गांधी से बेहद सहज तरह से मिलना और मुस्कुराती तस्वीरें बाहर आना अलग संकेत दे रहा है। इस तस्वीर को देखकर कैप्टन के खेमे में हलचल जरूर बढ़ गई होगी। क्या सिद्धू से नाराज हैं राहुल?सिद्धू के ऑफिस ने कहा था कि उनकी राहुल गांधी से मुलाकात होनी है। हालांकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज के लिए कोई बैठक तय नहीं है। राहुल गांधी से पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी बैठक से इनकार किया। उन्होंने कहा, "कोई मुलाकात नहीं।" ऐसी खबरें आ रही हैं कि राहुल सिद्धू से नाराज हैं। राहुल को दी जा चुकी है सारी अपडेटपिछले हफ्ते पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़, वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और सांसद प्रताप सिंह बाजवा और मनीष तिवारी ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल को पंजाब में बढ़ रही अंदरूनी कलह के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी। बैठक के बाद सुनील जाखड़ ने कहा था कि 'कुछ गलत लोग विधायकों के परिजनों को नौकरी देने के फैसले पर मुख्यमंत्री को सलाह दे रहे हैं।' उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दे पर पार्टी नेतृत्व चर्चा कर रहा है। कैप्टन को हटवाना चाहते हैं सिद्धूपंजाब में में आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल सक्रिय हो गए हैं। अकाली दल और बसपा में समझौता हो चुका है। बीजेपी भी अपनी तैयारी परदे के पीछे से कई तरह से कर रही है। इस हालत में कांग्रेस में एकता बहुत जरूरी और चुनाव की तैयारी शुरू करना जरूरी है। लेकिन जानकारों के अनुसार, सिद्धू कैप्टन को हटवाना चाहते हैं। कहीं न कहीं मन में अपने लिए भी इच्छा है। लेकिन ज्यादातर विधायक कैप्टन की अगुवाई में ही चुनाव चाहते हैं। कैप्टन भी दो बार दिल्ली आ चुके हैं। हालांकि, पिछली यात्रा के दौरान वह आला कमान के किसी भी नेता से नहीं मिले थे। कलह के नजरिए से सिद्धू भी दूसरी बार दिल्ली आए हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3hfeR7o
Comments
Post a Comment