सचिन वझे के हथौड़े में NIA की इतनी दिलचस्पी क्यों, क्या है इसका राज?
मुंबईकिसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के पास से रिवॉल्वर और कारतूस मिलें, कोई आश्चर्य की बात नहीं है। लेकिन किसी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के हथौड़े में कोई जांच एजेंसी दिलचस्पी ले, तो लगता है कि परदे के पीछे बहुत बड़ी कहानी है। सचिन वझे के हथौड़े की कहानी भी कुछ ऐसी है। सचिन वझे एंटीलिया जिलेटिन केस और हिरेन मनसुख मर्डर में जेल में बंद हैं। एनआईए ने उनके अलग-अलग ठिकानों से जो दस्तावेज और सामान बतौर ऐविडेंस जब्त किया है, उनमें एक हथौड़ा भी है। मिली थी नोट गिनने की मशीन भी एक विश्वस्त सूत्र ने एनबीटी को बताया कि यह हथौड़ा सचिन वझे ने मुंबई पुलिस मुख्यालय स्थित सीआईयू ऑफिस में अपने कपाट में छिपा रखा था। जब सचिन वझे गिरफ्तार हुए थे, तो उनके पास से नोट गिनने वाली मशीन भी जब्त की गई। बाद में पता चला कि इस नोट गिनने वाली मशीन का लिंक उगाही रैकेट से जुड़ा हुआ था। सबूत मिटाने के लिए हथौड़े का यूज! वझे के खिलाफ ऐंटि करप्शन ब्यूरो ने अपनी जांच शुरू भी कर दी है। माना जा रहा है कि वझे के ऑफिस से बरामद हथौड़े का उपयोग एंटीलिया जिलेटिन केस में सबूत नष्ट करने के लिए किया गया। सचिन वझे के पास नामी-बेनामी करीब एक दर्जन गाड़ियां मिली थीं। ज्यादातर के नंबर बदले गए थे। गाड़ी की नंबर प्लेट बदलने के लिए तो नहीं! 25 फरवरी को मुकेश अंबानी की एंटीलिया बिल्डिंग के बाहर जो स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी, सीसीटीवी फुटेज में इस गाड़ी का नंबर भी बीच रास्ते में बदला गया, ऐसा पाया गया। नंबर प्लेट बदलने के बाद नई नंबर प्लेट लगाने के लिए भी कभी- कभी हथौड़े की जरूरत पड़ती है। चार्जशीट से हो सकेगा खुलासा हो सकता है, सचिन वझे ने नंबर प्लेट बदलने के लिए भी इस हथौड़े का इस्तेमाल किया हो। एनआईए की चार्जशीट में ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि सचिन वझे का हथौड़ा एनआईए के लिए इतना अहम क्यों है!
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3y1Wd9H
Comments
Post a Comment