डिजिटल इंडिया के 6 साल होने पर गुरुवार को लाभार्थियों से रूबरू होंगे प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली गुरुवार को डिजिटल इंडिया का 6 साल पूरा हो जाएगा। 2014 में सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी की यह महत्चाकांक्षी योजना रही है। इस मौके पर पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'डिजिटल इंडिया' के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से 'डिजिटल इंडिया' के 6 साल पूरे होने के मौके पर किया जा रहा है। सरकार की डिजिटल इंडिया को संचालित करने अहम एजेंसी My Gov के सीईओ और डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन के एमडी अभिषेक सिंह ने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल इंडिया का और प्रसार बढ़ेगा और कोविड के बाद इसका महत्व और समझा गया। एनबीटी से बात करते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि पिछले 6 सालों में My Gov वेबसाइट पर रोजाना लगभग 1 लाख यूजर विज़िट कर हे हैं और सोशल मीडिया पर हर दिन करीब 27 लाख जुड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसी मसले पर आम जनों के सुझाव के लिए सबसे अधिक My Gov पर आए गए फीडबैक पर ही निर्भर रहते हैं। उनको नियमित रूप से यहां आए फीडबैक काे दिया जाता है। कोविड मैनेजमेंट पर मिले सबसे अधिक सुझाव My Gov से आम लोगाें के संवाद के बारे में बताय गया कि सरकार की ओर कोविड का प्रबंधन कैसे किया जाए, इस विषय पर भी बड़ी तादाद में सुझाव मिलें जिसमें कई बेहद रचनात्मक थे। इसके अलावा 6 सालों में जिन विषयों पर सबसे अधिक सुझाव मिले उनमें बजट और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ड्राफ्ट पर मांगें इनपुट थे। इस तरह फिल्टर करते हैं लोगों के संदेश आने वाले लाखों संदेशों को किस तरह फिल्टर करते हैं,उस बारे में My Gov के सीईओ ने कहा कि पहले स्तर में सिस्टम की तरफ से फिल्टरिंग किया जाता है जो ऑटोमेटिक स्पैम, स्लैंग और शोर से भरी फाइलों को हटा देता है। फिर हम एनालिटिक्स इंजन के उपयोग से विभिन्न इनपुट को श्रेणीबद्ध करते हैं। My Gov पर सबसे अधिक भागीदारी 18-35 आयु वर्ग के यूजर की देखी गई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3AczIB0

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा