Posts

Showing posts from February, 2021

पीएम मोदी ने AIIMS में कौन सी कोरोना वैक्‍सीन लगवाई? किसने लगाई... जानें हर बात

Image
नई दिल्‍ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस टीके की पहली डोज लगवा ली है। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का आगाज आज से हो रहा है। मोदी ने सुबह-सुबह एम्‍स पहुंचकर टीका लगवाया। सुब‍ह का वक्‍त इसलिए चुना गया ताकि आम जनता को परेशानी न हो। मोदी इस मौके पर असम का परंपरागत गमछा पहने हुए थे। वह पहले भी कई मौकों पर ऐसा गमछा पहने नजर आ चुके हैं। पीएम मोदी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह मुस्‍कुराते हुए टीका लगवा रहे हैं। मोदी को वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई है। दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। पीएम मोदी ने आज ही क्‍यों लगवाई वैक्‍सीन? आज से 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीका लगने की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी 70 साल के हैं और वे अब टीका लगवाने के योग्‍य हैं। इससे पहले तक, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कस को टीका लग रहा था। भारत में पिछले महीने जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाया था कि पीएम खुद वैक्‍सीन क्‍यों नहीं लगवा रहे हैं। मोदी ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर टीका लगवाया। पीएम मोदी ने कौन सी वैक्‍सीन लगवाई है? पीएम मोदी ने दिल्‍ली स्थित AI

पीएम ने लगवाई वैक्सीन तो विरोधी भी हुए गदगद, ट्विटर पर लोगों ने बताया कहां दिखेंगे साइड इफेक्ट्स

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Delhi) में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। पीएम मोदी ने उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो इसके योग्य हैं। पीएम मोदी ने ऐसे वक्‍त में वैक्‍सीन लगवाई है, जब देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। वहीं वैक्‍सीन को लेकर लोगों के मन में अब भी काफी हिचक है, खासकर कोवैक्‍सीन को लेकर। पीएम के वैक्सीन लगवाने के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने मोदी की तारीफ की। वहीं, कई लोगों ने इसको लेकर कई सवाल भी उठाए। पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने के बाद सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ट्रेंड करने लगे। पीएम के वैक्सीन लगवाने से हुई खुशी शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने पर कहा कि खुशी हुई कि पीएम मोदी ने आज कोवैक्सीन लगवाई। पीएम के वैक्सीन लगवाने से लोगों के मन से झिझक दूर होगी। आज से आम लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने का महत्वपूर्ण फेज शुरू हो रहा है। ऐसे में मैं देश के लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं। लोगों का बढ़ेगा भरोसा लेकिन नाम बता देते तो... कांग्रे

भारत पर रोहिंग्या शरणार्थियों की जिम्मेदारी थोपना चाहता है बांग्लादेश, मनमुटाव की आशंका

Image
नई दिल्‍ली कॉक्‍स बाजार के रिफ्यूजी कैम्‍पों से भागे रोहिंग्‍या शरणार्थियों को वापस लेने से बांग्‍लोदश इनकार कर रहा है। इन शरणार्थियों में से अधिकतर महिलाएं हैं। भारत इसे बांग्‍लादेश की संवेदनहीनता की तरह देख रहा है और चाहता है कि वह इन लोगों को वापस ले। जबकि बांग्‍लादेश अपनी जिम्‍मेदारी भारत के सिर मढ़ना चाहता है। भारत ने बांग्‍लादेश को एक नोट जारी किया है मगर ढाका की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्‍लादेश की यात्रा करने वाले हैं, ऐसे में यह मुद्दा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक समस्‍या खड़ी कर सकता है। बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री बोले, वे म्‍यांमार के लोग पिछले शनिवार, दोनों देशों के बीच गृह सचिव स्‍तर की बातचीत हुई थी। भारत ने मजबूती से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बांग्‍लादेश इन शरणार्थियों को वापस ले। मगर बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री एके अब्‍दुल मोमिन ने रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "वे बांग्‍लादेशी नागरिक नहीं हैं और तथ्‍य ये है कि वे म्‍यांमार के नागरिक हैं। वे बांग्‍लादेश की समुद्री सीमा से 1,700 किलोमीटर दूर मिले थे इसलिए उन्‍हें लेने की हमा

कांग्रेस के बलिदान पर टिकी UPA की तकदीर, दोस्त ही छोड़ रहे साथ... इशारों में किसे सुना गए राउत

Image
औरंगाबाद ने रविवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को पुनर्गठित करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा नए गठबंधन का नेतृत्व शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेता को करना चाहिए क्योंकि कई क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस के नेतृत्व में काम करने को राजी नहीं है। राउत ने यह भी जोड़ा कि नया गठबंधन बिना कांग्रेस की उदारता के संभव नहीं है। राउत ने कहा कि इस गठबंधन का भविष्य कांग्रेस के बलिदान और उदारता पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि देश में अब कोई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) नहीं है क्योंकि उसके सहयोगी अलग हो गए हैं। राउत ने कहा कि इसी प्रकार यूपीए का कोई अस्तित्व नहीं दिख रहा क्योंकि इसमें बहुत कम पार्टियां रह गई हैं। 'यूपीए के साथ बहुत कम साथी' औरंगाबाद में एक पूर्व पार्षद द्वारा आयोजित ‘जयभीम महोत्सव’ में राउत ने कहा, 'एनडीए के सहयोगी अलग हो चुके हैं और अब ऐसा कोई गठबंधन नहीं है। उसी तरह यूपीए के साथ बहुत कम पार्टियां हैं। कई क्षेत्रीय पार्टियां यूपीए में कांग्रेस के नेतृत्व में काम करने को तैयार नहीं हैं। इसलिए वर्तमान सरकार के विरुद्ध एक समूह खड़ा करने के लिए यूपीए को फिर से

Poll: पीएम के कोरोना टीका लेने के बाद आपको क्या लग रहा है? यहां दीजिए अपनी राय

पीएम के कोरोना टीका लेने के बाद आपको क्या लग रहा हैं? यहां दीजिए अपनी राय from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3qZ46d3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIIMS में लगवाई कोरोना वैक्सीन, आपसे की यह अपील

Image
नई दिल्ली देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राजधानी दिल्ली के AIIMS में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के साथ ही पीएम मोदी ने सभी लोगों से भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया। टीका लगाकर पीएम ने किया देशवासियों से यह आग्रह प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "मैंने एम्स में कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया। कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने जितनी तेजी से काम किया, वह उल्लेखनीय है।" पीएम ने लोगों से वैक्सीन लेकर भारत को कोविड महामारी से मुक्त करने में सहयोग की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, "मैं उन सभी से वैक्सीन लेने का आग्रह करता हूं जो इसके लिए योग्य हैं। आइए, हमसब मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बना दें।" आज से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू देश में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग वैक्सीन ले सकेंगे। सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। खास बात

भारत की जमीन पर दावा नहीं ठोक सकेगा चीन, सेना ने बनाया ये काउंटर प्लान

Image
रजत पंडित, नई दिल्ली भारतीय सेना ने चीन की विस्तारवादी नीति के जवाब के लिए एक खास योजना तैयार की है। इस योजना के अनुसार उत्तरी सीमा क्षेत्र में भारतीय इलाकों की दावेदारी को मजबूत करने के लिए पर्वतारोहण अभियान (Mountaineering Expedition) के साथ ही शोध अध्ययनों (Research Studies) को बढ़ावा देगी। ये शोध देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होंगे। सेना 3 मार्च से लद्दाख के महत्वपूर्ण काराकोरम दर्रे से उत्तराखंड के लिपुलेख तक एक बड़ा स्कीइंग अभियान ‘ARMEX-21’ शुरू करने जा रही है। इसमें 80 से 90 दिनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित पर्वतारोही लगभग 1,500 किमी की दूरी तय करेंगे। पर्वतारोहण और अन्य अभियानों के जरिये मौजूदगी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चीन की दूसरे के क्षेत्र को हथियाने वाली साफतौर पर विस्तारवादी नीति का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने की आवश्यकता है। सेना नॉर्दन बॉडर्स पर अतिरिक्त बलों और हथियारों की तैनाती के साथ संतुलन बनाने में लगी है। ऐसे में जरूरी है कि अपने उन क्षेत्रों जहां गतिविधियां बिल्कुल नहीं हैं, पर्वतारोहण और अन्य अभियानों के जरिये अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की मांग हुई तेज, ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा Population Control Bill

Image
नई दिल्ली भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाली देश है। बढ़ती आबादी ने बुनियादी सुविधाओं के आभाव के साथ-साथ अन्य चुनौतियों को भी जन्म दिया है। ऐसे में अब देश में की मांग तेज होने लगी है। रविवार को ट्विटर पर और हम_दो_हमारे_ गिन_लो ट्रेंड करने लगा। भारी संख्या में ट्विटर यूजर्स जनसंख्या के लिए कानून बनाने की मांग करते दिखे। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि जिस तरह से आबादी तेजी से बढ़ रही है, वो मुश्किलें खड़ा कर रहा है। शिदयाल शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून तुरंत लाना चाहिए, इससे जनसंख्या वृद्धि दर कम होगी और रोजगार बढ़ेगा।' यशुभ पुरोहति नाम के एक यूजर ने लिखा, 'एक मशहूर कहावत है, किसी भी चीज की अति खराब होती है। यह हर चीज पर अप्लाई होती है, इसमें जनसंख्या भी शामिल है। भारत को Population Control Bill की जरूरत है। एक अन्य यूजर अमर सिंह कहार ने लिखा है, 'हमें जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है, नहीं तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।' एक अन्य यूजर विजेंद्र सिंह ने Population Co

मेरठ महापंचायत में केजरीवाल बोले- किसानों पर अंग्रेजों से भी ज्यादा जुल्म कर रही मोदी सरकार

Image
मेरठ उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसान महापंचायत में पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने तीनों कृषि कानून को डेथ वॉरंट बताया। केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ये कानून पास कराया है। इस कानून के चलते सबकी खेती इन पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मेरठ की किसा महापंचायत में कहा कि किसान आंदोलन में 250 लोग शहीद हो चुके हैं।, लेकिन सरकार के कानों में जू नहीं रेंग रही है। 70 साल में सभी पार्टियों ने किसानों को धोखा दिया है। केजरीवाल ने कहा कि किसान बस फसल का सही दाम मांग रहा है लेकिन सरकार नहीं मान रही है कोई भी सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है। 'बीजेपी ने तो अंग्रेज़ो को भी पीछे छोड़ दिया' अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा ये तीनों कानून किसानों के लिए डेट वारंट हैं। ऐसे तो हर किसान मजदूर बन जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है, कीले ठोकी जा रही है। ऐसा तो अंग्रेज़ों ने हमारे किसानों पर इतने जुल्म नहीं किए

राहुल गांधी ने PM मोदी को बताया 'क्रूर', राजनीतिक गुमनामी में भेजने का लिया संकल्प

Image
तिरुनेलवेल्ली (तमिलनाडु) तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ऐसा 'दुर्जेय शत्रु' बताया, जो अपने विरोधियों को 'कुचल' देता है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रेम और अहिंसा के रास्ते पर चलकर पीएम मोदी को राजनीतिक गुमनामी में भेजने का संकल्प लिया। राहुल गांधी छह अप्रैल को होने वाले के लिए राज्य के दौरे के दूसरे दिन दक्षिणी तमिलनाडु पहुंचे। यहां सेंट जेवियर कॉलेज में 'एजुकेटर्स मीट' के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह बीजेपी को परास्त करने के लिए लोगों के समर्थन की उम्मीद करते हैं। जब इस दौरान एक कंटेस्टेंट ने यह जानना चाहा कि क्या गांधी को लगता है कि सत्ता में आने का इंतजार किए बिना क्या मोदी सरकार पर उनके(राहुल गांधी) 'अच्छे विचारों' को लागू कराने के लिए दबाव बनाया जा सकता है? देश में धन को हावी कर रहे मोदी इस पर गांधी ने कहा कि यह लोगों के 'शक्तिशाली' और 'मूल्यवान' समर्थन से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बड़े सपने दे

भारत और पाकिस्तान को लेकर क्या है मलाला का सपना, नोबेल विजेता ने बताई हसरत

Image
नई दिल्ली नोबेल शांति पुरस्कार विजेता () ने रविवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान को ‘‘अच्छे दोस्त’’ बनते देखना उनका सपना है। उन्होंने कहा कि लोगों को सीमाओं के अंदर रखने की नीति अब काम नहीं करती हैं और भारत तथा पाकिस्तान के लोग शांति से रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यकों को हर देश में सुरक्षा की आवश्यकता है, चाहे वह पाकिस्तान हो या भारत, यह मुद्दा धर्म से नहीं जुड़ा हुआ है, बल्कि अधिकारों के हनन से जुड़ा हुआ है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए। बालिका शिक्षा की हिमायत करने वाली पाकिस्तानी कार्यकर्ता यूसुफजई को अक्टूबर 2012 में तालिबान के आतंकवादियों ने सिर में गोली मार दी थी, लेकिन वह बच गई थी, जो किसी चमत्कार से कम नहीं था। यूसुफजई ने कहा कि इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगाया जाना और भारत में ‘‘शांतिपूर्ण तरीके से विरोध’’ करने वाले कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की खबर ‘‘चिंताजनक’’ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार लोगों की मांगों पर ध्यान देना सुनिश्चित करेगी। मलाला ने बताई अपनी इच्छाएं उन्होंने कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान को अच्छे दोस्त बनते देखना मेरा सपना है, ताकि हम एक-दूसरे के

अयोध्या में राम मंदिर के लिए आम लोगों ने दिखाया बड़ा दिल, दान में मिले ₹2100 करोड़

Image
अरशद अफजल खान, अयोध्‍या राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले 44 दिनों से चल रहे राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में 2100 करोड़ रुपये का चंदा इकट्ठा हुआ है। शनिवार को इसका आखिरी दिन था। इसकी शुरुआत 15 जनवरी को की गई थी। इस अभियान के शुरू के समय 1100 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान था। लेकिन जनता की अभूतपूर्व भागीदारी की वजह से लगभग 1000 करोड़ रुपये ज्‍यादा आ गए। श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के कोषाध्‍यक्ष गोविंद देव गिर‍ि का कहना था, 'सभी वर्गों के लोगों ने बढ़चढ़कर इसमें भाग लिया। विशेषकर धर्म दीवार को अनदेखा करके दूरदराज के गांवों से खूब चंदा आया।' शनिवार तक आए 2100 करोड़ उन्‍होंने बताया, 'शनिवार शाम तक कुल चंदा 2100 करोड़ की राशि पार कर गया। पिछले साल दिसंबर में अंदाजा लगाया गया था कि मंदिर बनने में 300-400 करोड़ और पूरे मंदिर परिसर को बनाने में 1100 करोड़ का खर्च आएगा।' हालांकि ट्रस्‍ट के सदस्‍य डॉ. अनिल मिश्रा का कहना था कि अभी मंदिर परिसर के निर्माण का बजट फाइनल नहीं हआ है। निर्माण कार्य पूरा होने पर ही इसकी सही जानकारी हो पाएगी। संतों ने किया आगाह शनिवार को अय

कैग ने पं बंगाल सरकार को लिखी चिट्ठी, अम्फान खर्चे के बारे में जानकारी नहीं दे रहे ऑडिट अधिकारी

Image
नई दिल्ली बंगाल में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ सीएम ममता बनर्जी सरकार की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। कैग (CAG) ने राज्य सरकार के मुख्य सचिव को सख्त लहजे में पत्र लिखकर कहा है कि राज्य के अधिकारी अम्फान चक्रवाती तूफान में हुए खर्चें की जानकारी नहीं दे रहे हैं। जानकारी नहीं दे रहे राज्य के अधिकारी उन्होंने लिखा कि चक्रवात (अम्फान महाचक्रवात) राहत और पुनर्वास व्यय के बारे में राज्य के अधिकारियों ने ऑडिट से संबंधित किसी भी जानकारी को साझा करने से इनकार कर दिया है। जबकि केंद्र ने अम्फान राहत के लिए 2,700 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया है और राज्य सरकार ने विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए 6,800 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की थी। करोड़ों की लूट का लगा था आरोप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तय तारीखों के अनुसारऑडिट टीमों को कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जो रिपोर्ट देने की तीन महीने का समय दिया था जो कि पहले ही लगभग समाप्त हो गई है। भाजपा के राज्य प्रमुख दिल्ली घोष ने सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी कैडर पर विस्थापितों

रेकॉर्ड: NHAI ने 18 घंटे से भी कम समय में बना दिया 25 किमी-लेन हाइवे

Image
हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सड़क निर्माण के क्षेत्र में रविवार को एक अहम कीर्तिमान हासिल किया है। सोलापुर-बीजापुर सेक्शन में 25.54 लेन-किमी (तकरीबन 12.77 किमी) की सड़क रेकॉर्ड 18 घंटे से भी कम समय में बिछा दी गई। अब इस रेकॉर्ड को में दर्ज किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी है। देश की यह पहली राजमार्ग परियोजना है, जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल किया जाएगा। आईजेएमआई टीम के लीडर एम वेंकटेश्वर ने बताया कि यह कारनामा काफी चुनौतीपूर्ण था। इसमें शामिल सभी वाहनों को तकरीबन 18 हजार 701 किमी की अनुमानित रैखिक दूरी 18 घंटे से भी कम समय में तय करनी पड़ी थी। यह लद्दाख से कन्याकुमारी तक की पांच एकतरफा यात्रा के बराबर की दूरी है। बता दें कि एनएच-44 पर लद्दाख से कन्याकुमारी की दूरी 3810 किमी है। चार लेन के इस हाइवे के एक तरफ 12.77 किमी के दो लेन का निर्माण कंपनी ने किया है। केंद्रीय मंत्री ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाल ही में सोलापुर-विजापुर राजमा

महिला ने पीएम से पूछी उनकी कोई कमी, मन की बात में मोदी ने बता दी अपने दिल की कसक

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपनी एक कमी का खुलासा करते हुए कहा कि वह दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा तमिल को नहीं सीख पाए। यह ऐसी सुंदर भाषा है, जो दुनिया भर में लोकप्रिय है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में कहा, कुछ दिन पहले हैदराबाद की अपर्णा रेड्डी ने मुझसे एक सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि - आप इतने साल से पीएम हैं, इतने साल सीएम रहे, क्या आपको कभी लगता है कि कुछ कमी रह गई। माघ महीने और जल की महत्ता पर चर्चा पीएम मोदी ने कहा कि अपर्णा जी का सवाल जितना सहज है, उतना ही मुश्किल भी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैंने इस सवाल पर विचार किया और खुद से कहा मेरी एक कमी ये रही कि मैं दुनिया की सबसे प्राचीन भाषा - तमिल सीखने के लिए बहुत प्रयास नहीं कर पाया, मैं तमिल नहीं सीख पाया। यह एक ऐसी सुंदर भाषा है, जो दुनिया भर में लोकप्रिय है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में माघ महीने और जल की महत्ता पर भी चर्चा की। हर समाज में नदी से जुड़ी है कोई न कोई परंपरा उन्होंने कहा कि दुनिया के हर समाज में नदी के साथ जुड़ी हुई कोई न कोई परंपरा होती ही है। न

चौरसिया को अपनाने के बाद राहुल गांधी को हिंदू महासभा की चिट्ठी, कहा- अब पार्टी का नाम 'गोडसेवादी कांग्रेस' कर लें

Image
ग्वालियर हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया को अपनाने के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार निशाने पर है। इस मामले में पार्टी के अंदर भी दो खेमे बन गए हैं। लगे हाथ हिंदू महासभा ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को एक चिट्ठी लिख डाली है। उसने राहुल से कहा कि अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस का नाम बदलकर 'गोडसेवादी कांग्रेस' कर लिया जाना चाहिए। 'कांग्रेस ने गलती स्वीकार कर गोडसे की विचारधारा स्वीकारी' हिंदू महासभा के महामंत्री विनोद जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि कांग्रेस ने अपनी गलती स्वीकार की है और गांधीवादी कांग्रेस में गांधी की हत्या करने वाली गोडसे की विचारधारा को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में नाथूराम गोडसे का मंदिर निर्माण करने वाले पूर्व पार्षद बाबूलाल चौरसिया अकेले ही कांग्रेस में सदस्यता ले पाए। इससे सिद्ध होता है कि गांधीवादी कांग्रेस में अब आम नागरिक आना नहीं चाहता है। इसलिए पार्टी का नाम बदलकर 'गोडसेवादी कांग्रेस' रख लें। जिससे आपका राजनीतिक स्वरूप बच सके और गोडसेवादी संगठन की शक्ति बढ़ाएं। दरअसल, 26 फरवरी को हिंदू महासभा ने पूर्व मुख्यमंत्री एव

अमित शाह का तंज- छुट्टी पर गए राहुल को पता ही नहीं चला, कब बना मत्स्य मंत्रालय

Image
पुडुचेरी पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही पार्टियों के प्रचार-प्रसार का काम तेज हो गया है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री प्रदेश के करईकल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर बरसे। कोई समर्पित मत्स्य मंत्रालय नहीं होने का दावा करने को लेकर अमित शाह ने पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता 'छुट्टी' पर थे और एनडीए ने साल 2019 में ही इसका गठन कर दिया था। शाह ने दावा किया कि वह अपने राजनीतिक अनुभव के आधार पर कहते हैं कि इस चुनाव में पुडुचेरी में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुडुचेरी आए थे और कहा सवाल किया था कि यहां मत्स्य विभाग क्यों नहीं है? उन्हें पता ही नहीं है कि साल 2019 में ही नरेंद्र मोदी सरकार ने मत्स्य पालन विभाग शुरू किया है। शाह ने कहा, 'मैं पुडुचेरी की जनता से पूछना चाहता हूं, कि जिस पार्टी के नेता (राहुल गांधी) चार टर्म से लोकसभा में है, उनको यह भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है। वो पार्टी पुडुचेरी का कल्याण कर सकती है?'

भारत की आत्मनिर्भरता की पहली शर्त स्वदेश निर्मित उत्पादों पर गर्व करना: PM मोदी

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में निर्मित उत्पादों पर गर्व करने को भारत की आत्मनिर्भरता की पहली शर्त करार देते हुए रविवार को कहा कि जब प्रत्येक देशवासी ऐसा करेगा तो अभियान सिर्फ एक आर्थिक अभियान ना रहकर राष्ट्रीय भावना (National Spirit) बन जाएगा और जब इस सोच के साथ देश आगे बढ़ेगा तभी सफलता मिल सकेगी। आकाशवाणी के '' कार्यक्रम की ताजा कड़ी में अपने विचार साझा करते प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि आज आत्मनिर्भर भारत का मंत्र देश के गांव-गांव में पहुंच रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर कोलकाता के एक श्रोता रंजन के विचारों पर सहमति जताते हुए मोदी ने कहा, "आत्मनिर्भरता की पहली शर्त होती है– अपने देश की चीजों पर गर्व होना, अपने देश के लोगों द्वारा बनाई वस्तुओं पर गर्व होना। जब प्रत्येक देशवासी गर्व करता है और प्रत्येक देशवासी जुड़ता है तो आत्मनिर्भर भारत, सिर्फ एक आर्थिक अभियान न रहकर एक राष्ट्रीय भावना बन जाता है।" रंजन ने प्रधानमंत्री से अपने विचार साझा करते हुए कहा था कि आत्मनिर्भर भारत अभियान केवल एक सरकारी नीति नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रीय भावना

भोपाल गैस त्रासदी : 36 वर्ष बाद भी मिल रहे हैं अनुग्रह राशि का दावा करने वाले आवेदन

Image
नई दिल्ली दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक हादसों में शुमार के 36 वर्ष गुजरने के बाद भी पीड़ितों की तरफ से अब भी अनुग्रह राशि का दावा करने वाले आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। हालांकि सरकार ने ऐसे आवेदन प्राप्त करने के लिये कोई समय-सीमा निर्धारित नहीं की है। रसायन एवं उर्वरक संबंधी स्थायी समिति को रसायन एवं पेट्रो रसायन विभाग ने बताया कि जब तक अपील एवं पुनरीक्षण सक्षम अदालत (Court of Appeal and Review) तय नहीं कर देता तब तक अनुग्रह राशि के दावों के निपटान की कोई संभावित तारीख नहीं दी जा सकती है। उधर, केमिकल ऐंड पेट्रो केमिकल डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, "इस दुर्घटना से जुड़े कई मामले अदालत में सुनवाई के विभिन्न चरणों में हैं और अनुग्रह राशि से जुड़े दावों के निपटारे में देरी होने का यह भी एक कारण है।" विभाग ने समिति को बताया कि 29 फरवरी 2020 तक पीड़ितों के अनुग्रह राशि का दावा करने वाले 21,200 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 14,779 मामले कैंसर और 6420 मामले गुर्दे काम करना बंद करने से संबंधित हैं। इन आवेदनों को प्राप्त करने के लिये कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। रसायन ए

किसान आंदोनल तेज करने की कवायद, मार्च महीने में दर्जनभर महापंचायत

Image
नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को तीन महीने हो चुके हैं। ऐसे में मार्च महीने में दर्जन भर महापंचायत आयोजित की जा रही है, ताकि इस आंदोलन को और धार दी जा सके और लोगों को इन कानूनों के बारे में जागरूक किया जा सके। लेकिन बार बार ये सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर सरकार और किसान फिर से बातचीत की टेबल पर क्यों नहीं बैठ रहे हैं। 28 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक का कार्यक्रम भारतीय किसान यूनियन की तरफ से 28 फरवरी से लेकर 22 मार्च तक का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसमें देश के विभिन्न जगहों पर महापंचायतें अयोजित की जाएंगी। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत इन सभी महापंचायतों में शामिल होंगे। रविवार 28 फरवरी को यूपी के सहारनपुर में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे। तेलंगाना में महापंचायत करेंगे टिकैत 1 मार्च को उधमसिंह नगर के रुद्रपुर की महापंचायत में शिरकत करेंगे। 2 मार्च को राजस्थान के झुंझनू में, 3 मार्च को राजस्थान के ही नागौर में महापंचायत होगी। इसके बाद 5 मार्च को यूपी के इटावा स्थित सैफई तो 6 मार्च को तेलंगाना में आयोजित कार्यक्रम में राकेश टिकैत शामिल होंगे। 7

तेजस, आत्मनिर्भर भारत, बच्चों की परीक्षाएं सहित इन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की 'मन की बात', पढ़िए 10 बड़ी बातें

Image
नई दिल्ली PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने हरिद्वार कुंभ, बच्चों की परीक्षाएं, सफल खेती, पानी का बचाव, संत रविदास जयंती और विज्ञान दिवस सहित तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने उन तमाम लोगों का जिक्र किया जिन्होंने साज के लिए कुछ बेहतर काम किया। पीएम मोदी के मन की बात के कार्यक्रम 1- हम अपने सपनों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर रहें, ये बिलकुल ठीक नहीं है। जो जैसा है वो वैसा चलता रहे, रविदास जी कभी भी इसके पक्ष में नहीं थे। आज हम देखते हैं कि देश का युवा भी इस सोच के पक्ष में बिलकुल नहीं है। 2- आज ‘National Science Day’ भी है। आज का दिन भारत के महान वैज्ञानिक, डॉक्टर सी.वी. रमन जी द्वारा की गई ‘Raman Effect’ खोज को समर्पित है। केरल से योगेश्वरन जी ने नमो ऐप पर लिखा है कि रमन प्रभाव ( Raman Effect) की खोज ने पूरी विज्ञान की दिशा को बदल दिया था। 3- इस कोरोना के समय में मैंने कुछ समय निकालकर exam warrior book में भी कई नए मंत्र जोड़ दिए हैं। इन मंत्रों से जुड़ी ढेर सारी इंट्रेस्टिंग एक्टीविटीज Nar

इसरो ने श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया PSLV-C51, जानें क्यों खास है यह लॉन्चिंग

Image
नई दिल्ली इसरो ने रविवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से PSLV-C51 को लॉन्च किया। यह देश में अपनी तरह का पहला स्पेस मिशन है। PSLV-C51 अपने साथ ब्राजील के सैटेलाइट एमेजोनिया-1 समेत 18 अन्य उपग्रह लेकर गया है। इनमें 13 सैटेलाइट अमेरिका के हैं। यह इसरो का 2021 में पहला लॉन्च है। इस लॉन्‍च की खास बात यह है कि इसके साथ भगवदगीता भी अंतरिक्ष में भेजी गई है। उपग्रहों की संख्या 342 पहुंची इसरो के इस सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत की तरफ से लॉन्च किए जाने वाले विदेशी सैटेलाइटों की संख्या बढ़कर 342 हो गई है। रविवार को लॉन्च हुए PSLV-C51 रॉकेट के उड़ान की समय सीमा 1 घंटा, 55 मिनट और 7 सेकंड की थी। अंतिम समय में रोकना पड़ा आनंद का प्रक्षेपण इसरो ने सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ कारणों के चलते अंतिम समय में उपग्रह आनंद और नैनो सेटेलाइट रॉकेट के साथ प्रक्षेपित नहीं करने का फैसला किया। रविवार को जिन उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया उनमें चेन्‍नै की स्पेस किड्ज़ इंडिया (SKI) का सतीश धवन SAT (SD SAT) शामिल है। इसके शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। SKI ने भगवदगीता को SD कार

जैश-उल-हिंद ने ली मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

Image
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में रविवार को बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली है। बताया गया कि घटना की जिम्मेदारी लेते हुए जैश-उल-हिंद ने कहा कि बिग पिक्चर आना अभी बाकी है। बता दें कि मामले में एनआईए और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जांच में लगी हैं। एक टेलिग्राम संदेश के जरिए जैश-उल-उल हिंद ने दावा किया एसयूवी में विस्फोटक रखने वाले आतंकवादी सही-सलामत घर पहुंच गए हैं। संदेश में आगे लिखा है कि यह सिर्फ एक ट्रेलर था और पूरी पिक्चर आना अभी बाकी है। संदेश में मुकेश अंबानी से पैसे की भी मांग की गई है। लिखा है कि अगर अंबानी उसकी मांगों को नहीं मानते हैं तो अगली बार वह उनके बेटे की कार पर हमला करेंगे। 'TERROR AT AMBANI HOUSE' के टाइटल वाले मेसेज में आतंकवादियों ने लिखा है कि आप (अंबानी) जानते हैं कि क्या करना है। जो पैसे आपसे देने के लिए कहे गए हैं वह ट्रांसफर करें और अपने 'फैट किड्स' के साथ खुशी से रहें। बता दे

बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी राम मंदिर के लिए किया दान

Image
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान के आखिरी दिन बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी दान किया है। संघ व वीएचपी के कार्यकताओं को उन्होंने राधा-कृष्ण की फोटो वाले बंद लिफाफे को सौंपा। इसमें उन्‍होंने अपने मरहूम पिता हाशिम अंसारी और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम भी लिखे थे। गुप्त दान का कारण बताते हुए उन्होंने कहा मुस्लिम धर्म में साफ लिखा है दान गुप्त होना चाहिए, इसलिए उन्होंने यह परंपरा निभाई है। उन्होंने कहा अयोध्या में सभी धर्मों के लोग रहते हैं। राम नगरी में राम का मंदिर बन रहा है यह खुशी की बात है। इकबाल अंसारी ने कहा, 'दान देना और लेना हर धर्म की परंपराएं हैं। यहां सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं। अयोध्या साधु-संतों और फकीरों की नगरी है। हम सभी लोग एक दूसरे के यहां आते-जाते हैं और धार्मिक कार्यक्रमों में एक दूसरे की मदद भी की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि जिस काम में सभी धर्मों के लोग मिलकर जुटते हैं वह कार्य ताकतवर होता है, और समाज में एक अच्छा माहौल बनता है। किसी भी धर्म का धार्मिक काम हो दान खुल

30 सेकेंड में सो जाता हूं...तमिलनाडु में PM मोदी पर निशाना साध क्या बोले राहुल गांधी

Image
चेन्नै तमिलनाडु विधानसभा चुनावों () की तारीख के ऐलान के साथ ही कांग्रेस नेता (Rahul Gandhi) ने भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री ई. पलानिस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका रिमोट कंट्रोल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पास है। राहुल ने यह भी कहा कि पीएम मोदी से नहीं डरने की वजह से रात में चैन की नींद सोते हैं। तमिलनाडु के थूथुकुडी में प्रदेश की 3 दिवसीय यात्रा की शुरुआत करते हुए राहुल ने कहा, 'मैं रात में सोने जाता हूं तो मुझे 30 सेकेंड के अंदर ही नींद आ जाती है क्योंकि मैं मिस्टर मोदी से नहीं डरता। तमिलनाडु के सीएम को कितना समय लगता है? वह रात में ठीक से सो नहीं सकते क्योंकि वह ईमानदार नहीं है। अब मुख्यमंत्री बेईमान हैं, इसलिए वह मिस्टर मोदी के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी को यह लगता है कि सीएम के करप्ट होने की वजह से वह तमिलनाडु के लोगों को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। मिस्टर मोदी को लगता है तमिलनाडु उनके टेलीविजन की तरह है। वह उठेंगे और रिमोट से जो भी चाहेंगे, कर लेंगे। वह वॉल्यूम बढ़ा देंगे तो सीएम तेज आवाज में बोलने ल

कल से 60 साल और 45 से 59 साल के बीमार लोगों का शुरू होगा वैक्सीनेशन, यहां पढ़िए अपने हर सवाल का जवाब

Image
नई दिल्ली 16 जनवरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन प्रोग्राम अब एक कदम और आगे बढ़ने जा रहा है। 1 मार्च से वह सभी लोग वैक्सीन ले सकते हैं, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2022 को 60 साल की हो रही है। इसके अलावा वह भी वैक्सीन ले सकते हैं जो 45 साल के हैं और गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। अब तक हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर का वैक्सीनेशन हुआ है। 45 से 60 साल के हैं तो कैसे मिलेगी वैक्सीन इस वर्ग में उन्हीं लोगों को वैक्सीन दी जाएगी जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कैंसर, दिल, गुर्दे, फेफडों से जुड़ी बीमारियां, किडनी से जुड़ी बीमारी, एचआईवी समेत 20 बीमारियों को शामिल किया गया है। इस उम्र के लोगों को अपनी बीमारी के सर्टिफिकेट देने होंगे। यह सर्टिफिकेट भी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के ही मान्य होंगे। वैक्सीन की कीमत क्या है सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन निशुल्क रहेगी। मिनिस्ट्री के निर्देशानुसार प्राइवेट अस्पतालों में भी इसकी कीमत 250 रुपये प्रति डोज से अधिक नहीं ली जा सकेगी। हालांकि दिल्ली में इसकी कीमत क्या होगी इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। इन डाक्युमेंट से ले सकेंगे वैक्सीन

Mann Ki Baat: आज फिर ‘मन की बात’ करेंगे PM मोदी, दे सकते हैं प्रेरक उदाहरण

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री (PM Modi) आज सुबह 11 बजे ‘’ () करेंगे। वह अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। यह उनके रेडियो कार्यक्रम का 74वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोगों से इस महीने की शुरुआत में ‘मन की बात’ के लिए अलग-अलग विषयों पर विचार और सुझाव मांगे थे। इस बार पीएम मोदी कई मुद्दों को लेकर अपनी राय रख सकते हैं। मन की बात का प्रसारण आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट www.newsonair.com के साथ-साथ दूरदर्शन पर सुबह 11 बजे से होगा। इसके अलावा यह नरेंद्र मोदी ऐप पर भी उपलब्ध होगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनल पर भी यह उपलब्ध होगा। पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज के जरिए भी इसे सुना जा सकता है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस साल का दूसरा 'मन की बात' भी है। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर 'मन की बात' के लिए विचारों को आमंत्रित करने वाले लोगों के लिए एक लिंक साझा किया था। पीएम मोदी ने लिखा था, 'प्रेरक उदाहरणों के माध्यम से, जनवरी के 'मन की बात' ने कला, संस्कृति, पर्यटन और कृषि नवाचार से ल

19 सैटलाइट, साथ में भगवदगीता... आज साल की सबसे बड़ी खुशखबरी देगा ISRO

Image
बेंगलुरु भारत का रॉकेट PSLV-C51 रविवार सुबह 10:24 पर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से पहली बार ब्राजील का उपग्रह लेकर अंतरिक्ष जाएगा। यह इसरो का 2021 में पहला लॉन्च है। इस लॉन्‍च की खास बात यह है कि इसके साथ भगवदगीता भी अंतरिक्ष में भेजी जाएगी। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) का 53वां मिशन PSLV-C51 है। रॉकेट से ब्राजील के उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह जाएंगे। इनमें से 13 अमेरिका से हैं। ब्राजील का उपग्रह अमेजोनिया-1 अमेजन में जंगलों की कटाई पर नजर रखेगा। इस मिशन के लिए उल्टी गिनती शनिवार सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गई। PSLV-C51 रॉकेट के उड़ान की समय सीमा 1 घंटा, 55 मिनट और 7 सेकंड की होगी। अगर रविवार सुबह रॉकेट की लॉन्चिंग सफल रहती है, तो भारत की तरफ से लॉन्च किए गए विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 342 हो जाएगी। 20 उपग्रह होने वाले थे प्रक्षेपित भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 5 फरवरी को घोषणा की थी कि मुख्य उपग्रह के साथ 20 और उपग्रह भी होंगे। हालांकि बाद में सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ कारणों के चलते उपग्रह आनंद और नैनो सेटेलाइट रॉकेट के साथ प्रक्षेपित नही

हिंदुस्तान के लिए आज की तारीख है बेहद खास, वैज्ञानिक सीवी रमन ने खोजा गया था रमन प्रभाव

Image
नई दिल्ली 28 फरवरी यानी आज का दिन हिंदुस्तान के लिए बेहद खास तारीख है। सन् 1928 को महान वैज्ञानिक और नोबेल विजेता (CV Raman) ने अपने मशहूर रमन प्रभाव (Raman Effect) की खोज की थी। इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि ये पहली बार था जब किसी भारतीय को विज्ञान में नोबेल पुरस्कार मिला है। इसी कारण 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस () मनाया जाता है। देश की तमाम हस्तियों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दी। केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने लिखा ने लिखा है कि #NationalScienceDay पर देश के सभी वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। यह दिवस देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा व उनके दृढ़ निश्चय को सलाम करने का है। विशेषकर, कोरोना काल में हमारे वैज्ञानिकों ने अपने नए अनुसंधानों से देश और दुनिया की जो मदद की है, वह अद्भुत है। रमन प्रभाव की खोज 28 फरवरी 1928 को भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सी वी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की थी। तभी से आज के दिन को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। उनकी खोज के लिए सर सी.वी. 1930 में रमन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया। विज्ञान के क्षेत्र में भारत को पहली बार नोबेल

जब टीचर ने की थी राजेंद्र बाबू की तारीफ, कही थी यह बात

Image
नई दिल्ली देश के प्रथम राष्ट्रपति की पुण्यतिथि पर देशभर में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 26 जनवरी 1950 से 14 मई 1962 तक का रहा। वह दो कार्यकाल पूरा करने वाले एकमात्र राष्ट्रपति रहे। 1962 में उन्हें 'भारतरत्‍न' की सर्वश्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित भी किया गया था। डॉ राजेंद्र प्रसाद बेहद लोकप्रिय थे, इसी वजह से उन्‍हें राजेंद्र बाबू या देश रत्‍न कहा जाता था। राजेंद्र प्रसाद पढ़ाई लिखाई में अच्छे थे, उन्हें अच्छा स्टूडेंट माना जाता था. उनकी एग्जाम शीट को देखकर एक एग्जामिनर ने कहा था कि ‘The Examinee is better than Examiner'। राजेन्द्र बाबू ने अपनी आत्मकथा के अलावा कई पुस्तकें भी लिखीं, जिनमें 'बापू के कदमों में बाबू', 'इंडिया डिवाइडेड', 'सत्याग्रह ऐट चम्पारण', 'गांधीजी की देन' और 'भारतीय संस्कृति व खादी का अर्थशास्त्र' शामिल हैं। अपने जीवन के आखिरी वक्‍त में वह पटना के निकट सदाकत आश्रम में रहने लगे थे। यहां पर 28 फरवरी 1963 में उनका निधन हो गया। सूचना प्रसारण मंत्री ने किया ट्वीट सूचना एव

Opinion Poll : बंगाल में ममता सरकार की वापसी, जानें 5 राज्यों में जनता का मूड

Image
नई दिल्ली पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इस बीच एबीपी न्यूज-सी-वोटर के ताजा ऑपिनियन पोल में पांचों राज्यों के सियासी मिजाज को भांपने की कोशिश की गई। पश्चिम बंगाल में टीएमसी फिर सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि, उसकी सीटें कुछ घटेंगी लेकिन ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार सूबे की सीएम बन सकती हैं। असम में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है। पुडुचेरी से भी बीजेपी के लिए गुड न्यूज है जहां पहली बार पार्टी सत्ता का स्वाद चख सकती है। सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार सत्ता परिवर्तन के आसार हैं। केरल में एक बार फिर लेफ्ट की सरकार बन सकती है। --पश्चिम बंगाल में दीदी का जलवा कायम सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जीत की हैटट्रिक लगा सकती हैं। 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में टीएमसी को 148 से 164 सीटें मिल सकती हैं। पिछली बार 3 सीटें जीतने वाली बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है लेकिन सत्ता में आने का उसका ख्वाब पूरा होता नहीं दिख रहा। बीजेपी को 92 से 108 सीटें मिल सकती हैं। वहीं लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के खाते में 31

चिराग ने खुद को बताया शबरी का वंशज, राम मंदिर के निर्माण के लिए दिए 1.11 लाख रुपये

Image
पटना लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष ने खुद को शबरी का वंशज बताते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए शनिवार को एक लाख 11 हजार रुपये का दान दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सहभागिता करना समाज के वंचित तबके के प्रत्येक व्यक्ति का कर्त्तव्य है। लोजपा बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा अब नहीं है, लेकिन चिराग अब भी भाजपा के मुखर समर्थक हैं। पासवान ने ट्वीट किया, "वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि अपनी अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे।मेरे तरफ से भी एक छोटा योगदान आज मंदिर निर्माण के लिए पटना में दिया गया है।" उन्होंने ट्वीट में कहा, "आज के समाज को भी श्रीराम व माता शबरी के बीच असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा। दलित समाज के सभी भाइयों-बहनों को प्रेम और सम्मान की ज़रूरत है, ताकि सामाजिक प्रेम हमेशा ही श्री राम व माता शबरी के जैसा बना रहे। मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है।" from India News: इंडिया न्यूज़, India News in H

Opinion Poll: पुदुचेरी में बड़ा उलटफेर, बड़े बहुमत से सरकार बना रही BJP

Image
पुदुचेरी चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। पुदुचेरी की 30 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को चुनाव होने हैं। एबीपी न्यूज-सी वोटर (ABP News- C Voter Opinion poll) के ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक, पुदुचेरी में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। अल्पमत में आने के बाद सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस फिलहाल बाहर ही रहेगी। ABP-सी वोटर के ओपेनियन पोल में बीजेपी गठबंधन को 17-21 सीटें मिल रही हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस गठबंधन को 8-12 और अन्य को 13 सीटें मिलने का अनुमान है। यहां विधानसभा की 33 सीटें हैं, जिनमें 30 सदस्य सीधे जनता की ओर से निर्वाचित होते हैं। 3 सदस्यों को केंद्र सरकार नामित करती है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को 46 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस गठबंधन को 36 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा अन्य को 18 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। फिलहाल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन प्रदेश में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है। इससे पहले यहां वी नारायणसामी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी। बीते दिनों कई कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा

बालाकोट हमले की वर्षगांठ पर एयर स्ट्राइक करने वाली टीम ने कुछ यूं दिखाया दम

Image
नई दिल्ली भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर की गई 'एयर स्ट्राइक' की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर अभ्यास किया, जिसके तहत लंबी दूरी तय कर एक लक्ष्य को भेदा गया। इस अभ्यास में बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने वाली टीम ने हिस्सा लिया, एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया भी अभ्यास में रहे मौजूद। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने वाले अभियान में शामिल रही स्क्वॉड्रन के सदस्यों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया। सूत्रों ने कहा कि यह अभ्यास हाल ही में किया गया। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने इस अवसर पर उक्त स्क्वॉड्रन में शामिल रहे पायलटों के साथ उड़ान भरी। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी 2019 को नियंत्रण रेखा के पार जाकर बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samach

चुनाव के वक्त पार्टी को मजबूत करना चाहिए था... G-23 नेताओं पर बरसे सिंघवी

Image
नई दिल्ली जम्मू में बगावत का झंडा बुलंद करने वाले ग्रुप के कांग्रेस नेताओं को ने कांग्रेस परिवार का अभिन्न अंग बताया है। हालांकि उन्होंने चुनाव के वक्त नेताओं के इस तरह बगावती तेवर अपनाने को लेकर सवाल भी खड़े किए। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार मनु सिंघवी ने कहा, ' के संसद में 7 टर्म गुजारने पर हमें गर्व है। सोनिया गांधी ने कभी उन्हें मुख्यमंत्री बनाया, कभी वो मंत्री रहे, कभी उन्हें महासचिव बनाया गया। जिन्होंने आजाद का इस्तेमाल होने की बात कही है, उन्हें शायद इतिहास पता नहीं है।' सिघंवी ने बगावत की टाइमिंग को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को लगता है कि ऐसे वक्त में जब 5 राज्यों में चुनाव हैं, इन नेताओं को पार्टी को मजबूत करना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि सभी नेता सम्मानित हैं और वो उनका आदर करते हैं। G-23 से लेकर हार्दिक पटेल तक असंतोष पर वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी पिछले कुछ सालों से सत्ता से बाहर रही है, इसे कांग्रेस की कमजोरी कह सकते हैं। लेकिन जैसा कहा जा रहा है, वैसा कुछ नहीं है। गौरतलब है कि शनिवार को जम्मू में कांग्रेस पार्टी के असंतुष्ट नेता ए

भारत में कितने की मिलेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने तय कर दी कीमत!

Image
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक खुराक की कीमत 250 रुपये निर्धारित की है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, टीकाकरण एक मार्च से शुरू हो जाएगा। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होने पर कीमत में बदलाव संभव है। सरकार ने फैसला किया है कि लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन की एक खुराक के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप 150 रुपये बताई जा रही है और इसमें सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये और जुड़ जाएंगे और फिर निजी अस्पताल लाभार्थियों से कीमत वसूलेंगे। सूत्रों ने बताया कि यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा लिया गया है और इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचना भेजी जा रही है। हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद, कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण का तीसरा चरण मार्च की शुरुआत में 10,000 सरकारी और 20,000 से अधिक निजी टीकाकरण केंद्रों में 27 करोड़ लोगों को कवर करने के लिए शुरू हो रहा है। गौरत

बंगाल में होगी बेटी Vs. बुआ की जंग! इस पिच पर ममता बनर्जी के आगे कितना टिक पाएगी BJP?

Image
कोलकाता में विधानसभा चुनाव () का आधिकारिक तौर पर आगाज हो चुका है। इस बार के चुनाव बंगाल के राजनीतिक इतिहास से बिल्कुल जुदा चुनाव होंगे। यह पहली बार होगा कि राज्य में मजबूती से उतर रही है और सत्ताधारी पार्टी को सीधी टक्कर दे रही है। पार्टी के सीनियर नेता 294 में से 200 सीटें लाने तक का दावा कर रहे हैं। हालांकि यह तो 2 मई को नतीजों के साथ साफ होगा कि 'नाबन्ना' को नया मुख्यमंत्री मिलेगा या () लगातार तीसरी बार सीएम की कुर्सी पर कब्जा जमाएंगी। उससे पहले बीजेपी और टीएमसी में राजनीतिक जंग चरम पर पहुंच गई है और दोनों पार्टियों ने इसे 'बेटी बनाम बुआ' की जंग बना दिया है। चुनावी जंग कैसे बुआ Vs. बेटी में तब्दील हो गई? चुनाव जंग में यह दिलचस्प मोड़ 20 फरवरी को उस वक्त आया, जब टीएमसी ने 'बंगाल अपनी बेटी चाहता है' कैंपेन लॉन्च किया था। टीएमसी के इस कैंपेन के पीछे चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दिमाग माना जा रहा है। खुद प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, 'भारत में लोकतंत्र के लिए एक अहम लड़ाई पश्चिम बंगाल में लड़ी जाएगी और बंगाल के लोग अपना संदेश देने के लिए तैयार हैं। वह

तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके बीच सीट शेयरिंग अब तक फाइनल नहीं, यहां फंस रहा पेच

Image
नई दिल्ली शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावों के तारीख का ऐलान कर दिया हो, लेकिन अभी तक तमिलनाडु में व के बीच सीटों के बंटवारे व तालमेल को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस वहां जितनी सीटें चाह रही है, डीएमके उतनी देने के लिए तैयार नहीं है। हालांकि दोनों पार्टियों के बीच शीर्ष नेतृत्व स्तर पर बात हुई है, लेकिन प्रदेश स्तर पर अभी चीजें साफ नहीं है। बताया जाता है कि दिल्ली ने डीएमके नेता स्टालिन से आपसी तालमेल को लेकर बात की थी, जिसपर दोनों पक्षों में आपसी सहमति भी बनी है। पिछले दिनों राहुल गांधी केरल के दौरे पर थे। उस दौरान उन्होंने केरल के पूर्व सीएम व सीनियर नेता ओमन चांडी व कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला को डीएमके नेतृत्व से बात करने के लिए चेन्नै भेजा था। कहा जाता है कि इस मुलाकात में भी सीटों के समझौतों को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस वहां शुरू में अपने लिए 60-70 सीटें चाह रही थी। बाद में उसने एक फॉर्मूले के तहत अपने लिए 40-48 सीटें मांगी। दरअसल, कांग्रेस की राज्य में आठ संसदीय सीटें हैं। इस आधार

बालाकोट के 2 साल बाद विंग कमांडर अभिनंदन का नया वीडियो? पाक का नया प्रॉपगैंडा

Image
इस्लामाबाद दो साल पहले 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। उन्हें दो दिन बाद 1 मार्च को रिहा किया गया था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब अभिनंदन का एक वीडियो जारी किया गया है जो पहले कभी नहीं देखा गया था इस वीडियो में वह दोनों देशों के बीच शांति की बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि दोनों के बीच अंतर नहीं देखा जा सकता। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है कि यह वीडियो नया है या पुराना और इसमें की गई एडिटिंग को देखकर इसकी सत्यता पर आशंका भी बनी हुई है। वीडियो में अभिनंदन कहते हैं- 'ऊपर से नीचे आते वक्त पैराशूट से मैंने दो मुल्क देखे। दोनों में मुझे फर्क पता नहीं चला, दोनों एक जैसे खूबसूरत हैं। जब मैं नीचे गिरा तो मुझे पता नहीं चला कि मैं पाकिस्तान में हूं या अपने देश हिंदुस्तान में, दोनों मुल्क एक जैसे ही लगे। मुझे चोट लगी थी काफी गहरी और मैं हिल नहीं पा रहा था। मैंने कोशिश की यह जानने की कि मैं कहां हूं। जब मुझे पता चला कि मैं अपने मुल्क में नहीं हूं तो मैंने भागने की कोशिश की। मेरे