19 सैटलाइट, साथ में भगवदगीता... आज साल की सबसे बड़ी खुशखबरी देगा ISRO

बेंगलुरु भारत का रॉकेट PSLV-C51 रविवार सुबह 10:24 पर श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) से पहली बार ब्राजील का उपग्रह लेकर अंतरिक्ष जाएगा। यह इसरो का 2021 में पहला लॉन्च है। इस लॉन्‍च की खास बात यह है कि इसके साथ भगवदगीता भी अंतरिक्ष में भेजी जाएगी। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) का 53वां मिशन PSLV-C51 है। रॉकेट से ब्राजील के उपग्रह के साथ 18 अन्य उपग्रह जाएंगे। इनमें से 13 अमेरिका से हैं। ब्राजील का उपग्रह अमेजोनिया-1 अमेजन में जंगलों की कटाई पर नजर रखेगा। इस मिशन के लिए उल्टी गिनती शनिवार सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गई। PSLV-C51 रॉकेट के उड़ान की समय सीमा 1 घंटा, 55 मिनट और 7 सेकंड की होगी। अगर रविवार सुबह रॉकेट की लॉन्चिंग सफल रहती है, तो भारत की तरफ से लॉन्च किए गए विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 342 हो जाएगी। 20 उपग्रह होने वाले थे प्रक्षेपितभारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 5 फरवरी को घोषणा की थी कि मुख्य उपग्रह के साथ 20 और उपग्रह भी होंगे। हालांकि बाद में सॉफ्टवेयर संबंधी कुछ कारणों के चलते उपग्रह आनंद और नैनो सेटेलाइट रॉकेट के साथ प्रक्षेपित नहीं करने का फैसला हुआ। भगवदगीता भी जाएगीप्रक्षेपित किए जाने वाले उपग्रहों में चेन्‍नै की स्पेस किड्ज़ इंडिया (SKI) का सतीश धवन SAT (SD SAT) शामिल है। इसके शीर्ष पैनल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर उकेरी गई है। SKI भगवदगीता को SD कार्ड में भेज रहा है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2NM8YUv

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा