बालाकोट के 2 साल बाद विंग कमांडर अभिनंदन का नया वीडियो? पाक का नया प्रॉपगैंडा

इस्लामाबाद दो साल पहले 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। उन्हें दो दिन बाद 1 मार्च को रिहा किया गया था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब अभिनंदन का एक वीडियो जारी किया गया है जो पहले कभी नहीं देखा गया था इस वीडियो में वह दोनों देशों के बीच शांति की बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि दोनों के बीच अंतर नहीं देखा जा सकता। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है कि यह वीडियो नया है या पुराना और इसमें की गई एडिटिंग को देखकर इसकी सत्यता पर आशंका भी बनी हुई है। वीडियो में अभिनंदन कहते हैं- 'ऊपर से नीचे आते वक्त पैराशूट से मैंने दो मुल्क देखे। दोनों में मुझे फर्क पता नहीं चला, दोनों एक जैसे खूबसूरत हैं। जब मैं नीचे गिरा तो मुझे पता नहीं चला कि मैं पाकिस्तान में हूं या अपने देश हिंदुस्तान में, दोनों मुल्क एक जैसे ही लगे। मुझे चोट लगी थी काफी गहरी और मैं हिल नहीं पा रहा था। मैंने कोशिश की यह जानने की कि मैं कहां हूं। जब मुझे पता चला कि मैं अपने मुल्क में नहीं हूं तो मैंने भागने की कोशिश की। मेरे पीछे लोग आए थे और उनका जोश काफी ऊंचा था और वे चाहते थे कि मुझे पकड़ लें।' वह आगे कहते हैं,'तभी पाकिस्तानी आर्मी के दो जवान आए, उन्होंने मुझे पकड़ा और बचाया। एक कप्तान, उन्होंने इन लोगों से बचाया यूनिट तक ले गए जहां फर्स्ट एड दिया गया हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां जांच हुई और एड दिया गया, तब से आपकी खातिरदारी के साथ मैं यहां पर हूं।' अभिनंदन कहते हैं, 'क्या हो रहा है कश्मीरी के साथ वह न आपको पता है न मुझे पता है। हमें शांति से सोचना चाहिए।' पाकिस्तानी सेना की तारीफ वीडियो में आगे अभिनंदन पाकिस्तानी सेना की तारीफ करते हैं दोनों देशों के बीच अमन की बात करते हैं। वह कहते हैं, 'पाक सेना प्रफेशनल है, मैं उनकी शिष्टता से बहुत प्रभावित हूं। लड़ाई तब होती है जब अमन नहीं होता। मुझे नहीं पता कि अमन लाने के लिए क्या करना चाहिए, मुझे पता है कि अमन होना चाहिए। मुझे ऐसी कोई वजह नहीं दिखती कि हम किसी शत्रुता के साथ आगे बढ़ें। मैं चाहता हूं कि अमन रहे हमारे देश में और हम अमन में रह सकते हैं' इमरान ने दी थी बधाई इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने ट्वीट भी कर घटना को पाकिस्तान की जीत बताया था। उन्होंने लिखा था, 'पाकिस्तान पर भारत के अवैध सैन्य हवाई हमले के दो साल होने पर मैं पूरे देश और अपनी सेना को बधाई देता हूं। एक गर्वित और आत्मविश्वासी राष्ट्र के तौर पर हमने अपने हिसाब से समय और जगह पर दृढ़ता से प्रतिक्रिया दी। कैद किए गए पायलट को वापस करके हमने भारतीय भारत की गैर-जिम्मेदाराना सैन्य अस्थिरता के सामने हमने दुनिया को भी पाकिस्तान का जिम्मेदार रवैया दिखाया।' इमरान ने अलापा था कश्मीर राग इमरान ने आगे लिखा-'हम हमेशा शांति के लिए खड़े हैं और बातचीत से सभी मुद्दे सुलझाने के लिए आगे बढ़ने को तैयार हैं। मैं नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का स्वागत करता हूं। आगे की बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी भारत पर है। लंबे वक्त से चली आ रही कश्मीर की आजादी की मांग और अधिकार को देने के लिए UNSC रेजॉलूशन के मुताबिक भारत को कदम उठाने चाहिए।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3aWz9jZ

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा