जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून की मांग हुई तेज, ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा Population Control Bill

नई दिल्ली भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाली देश है। बढ़ती आबादी ने बुनियादी सुविधाओं के आभाव के साथ-साथ अन्य चुनौतियों को भी जन्म दिया है। ऐसे में अब देश में की मांग तेज होने लगी है। रविवार को ट्विटर पर और हम_दो_हमारे_ गिन_लो ट्रेंड करने लगा। भारी संख्या में ट्विटर यूजर्स जनसंख्या के लिए कानून बनाने की मांग करते दिखे। जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि जिस तरह से आबादी तेजी से बढ़ रही है, वो मुश्किलें खड़ा कर रहा है। शिदयाल शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा है, 'सरकार को जनसंख्या नियंत्रण कानून तुरंत लाना चाहिए, इससे जनसंख्या वृद्धि दर कम होगी और रोजगार बढ़ेगा।' यशुभ पुरोहति नाम के एक यूजर ने लिखा, 'एक मशहूर कहावत है, किसी भी चीज की अति खराब होती है। यह हर चीज पर अप्लाई होती है, इसमें जनसंख्या भी शामिल है। भारत को Population Control Bill की जरूरत है। एक अन्य यूजर अमर सिंह कहार ने लिखा है, 'हमें जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत है, नहीं तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।' एक अन्य यूजर विजेंद्र सिंह ने Population Control Bill की मांग करते हुए कहा, '5 समस्याएं हैं- बेरोजगारी, गरीबी, प्रदूषण, संसाधनों का आभाव और क्राइम...Population Control Bill ही इनका समाधान है। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार से बिल की मांग करने वालों में ऐक्टर गजेंद्र चौहान भी शामिल हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जनसंख्या नियंत्रण बिल समय की मांग है। यूपी के जौनपुर से बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने भी की मांग करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि Population Control Bill समय की मांग है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत कई हस्तियां लंबे वक्त से जनसंख्या नियंत्रण की वकालत कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने कुछ वक्त पहले कहा था कि चाहे धर्म, जाति, भाषा या क्षेत्र कोई भी हो, जनसंख्या के असंतुलन को ठीक करने की जरूरत है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3q2Lfwz

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा