स्पेशल सेल के 5 जवानों को विशेष ऑपरेशन मेडल
नई दिल्ली गृह मंत्रालय ने की स्पेशल सेल के 5 जांबाजों को स्पेशल ऑपरेशन मेडल के लिए चुना है। देश में आतंकी व नक्सल प्रभावित एरिया में स्पेशल ऑपरेशन के लिए गृह मंत्रालय यह अवॉर्ड देता है। यह पहला मौका है जब गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पांच बहादुरों को कश्मीर के आतंक प्रभावित क्षेत्र में जाकर कार्रवाई करने के लिए ‘स्पेशल ऑपरेशन मेडल’ देने की घोषणा की है। ये हैं स्पेशल सेल के डीसीपी पीएस कुशवाहा, एसीपी अतर सिंह, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर शिव कुमार, एएसआई राजेश शर्मा और हेड कॉन्स्टेबल आदेश कुमार। जैश कमांडर को पकड़ने में दिखाई थी वीरता इन्होंने इसी साल 20 जनवरी को जैश के कमांडर अब्दुल लतीफ गनाई को पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर कश्मीर के गंदरबल में हिलाल को गिरफ्तार किया। दोनों मसूद अजहर की स्पीच से प्रभावित थे। इनके पास से हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। सेल की टीम ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सिलसिलेवार ग्रेनेड हमले को नाकाम किया। गिरफ्तार आतंकियों को ग्रेनेड से हमले का टारगेट दिल्ली गया था। ITBP के 16 जवानों को भी मेडल गृह मंत्री की तरफ से स्पेशल ऑपरेशन मेडल, राज्यों व ...