पानी पर मंत्री ने चेताया, .तो केपटाउन बन जाएंगे

नई दिल्ली केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को आगाह किया कि अगर लोग पानी बचाने की अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तो भारत की आबादी का बड़ा हिस्सा बुरी तरह प्रभावित होगा और ‘चेन्नै, बेंगलुरु बन जाएंगे।’ बता दें कि वर्ष 2017-18 में केपटाउन में जल संकट गहरा गया था जब दक्षिण अफ्रीका की राजधानी में पानी पूरी तरह खत्म हो गया। इसके बाद डे जीरो का विचार आया। ‘जीरो डे’ का अर्थ उस दिन से है जब शहर के सभी नलों से पानी आना बंद हो जाएगा और शहर में जल की किल्लत होगी। तेजी से शहरीकरण, बढ़ती आबादी और खराब जल प्रबंधन के कारण बेंगलुरु में नलकूप सूखने, भूजल स्तर गिरने और झीलें जहरीली होने लगी हैं। बड़ी संख्या में लोगों के पास नल वाला पानी नहीं पहुंच रहा है और वे पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं। देश के एक और महानगर, चेन्नई में स्थिति बेहतर नहीं है। शेखावत ने कहा कि प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता आजादी के समय 5,000 घन मीटर से घटकर 1,540 घन मीटर रह गई है। उन्होंने कहा, ‘अगर इसी तरह की गिरावट जारी रही और आबादी बढ़ती रही तो चेन्नई, बेंगलुर , केपटाउन बन जाएगा और देश की आबादी का बड़ा हिस्सा प्रभावित होगा।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि औसतन भारत में प्रति वर्ष 1,068 मिमी बारिश और 4,00 करोड़ घन मीटर पानी वर्षा के माध्यम से प्राप्त होता है। फिर भी देश में जल संकट है। इजराइल में प्रति वर्ष 100 मिमी बारिश होती है। इतना पानी पर्याप्त है और वह संसाधन का निर्यात करता है। उन्होंने कहा कि सभी संवैधानिक प्रावधानों के बावजूद जल संरक्षण और पर्यावरण के प्रति भारत में जिम्मेदारी की भावना का अभाव है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2q8wPBq
Comments
Post a Comment