करतारपुर: पहले जत्थे के 575 नाम शेयर

नई दिल्ली भारत ने से होकर पाकिस्तान के ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब को जाने वाले पहले भारतीय जत्थे में शामिल तीर्थयात्रियों की सूची जारी की है। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पहले जत्थे में जाने वाले 575 श्रद्धालुओं की लिस्ट को शेयर किया है। लिस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, हरसिमरत कौर बादल, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब के सांसदों, विधायकों के अलावा अन्य के नाम शामिल हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद वह पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक रैली को संबोधित करेंगे। करतारपुर कॉरिडोर गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक को पाकिस्तान के ननकाना साहिब स्थित करतारपुर गुरुद्वारा से जोड़ता है। कॉरिडोर बन जाने से हर दिन 5,000 भारतीय श्रद्धालु बिना वीजा के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, पाकिस्तान ने हर भारतीय तीर्थयात्री पर 20 डॉलर का शुल्क लगाया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Pp2yJs
Comments
Post a Comment