5 साल के लिए मैं ही बनूंगा CM: फडणवीस

मुंबईमहाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सियासी कलह चरम पर पहुंच गई है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सुबह दुष्यंत चौटाला के सहारे बीजेपी पर तंज कसा तो कुछ देर बाद ही बीजेपी ने दो टूक कह दिया कि मुख्यमंत्री का पद शेयर नहीं किया जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना के साथ CM पोस्ट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने आगे बताया कि अब तक कोई भी फॉर्म्युला तय नहीं हुआ है। बीजेपी सांसद का दावा, हमारे संपर्क में शिवसेना के 45 MLA इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय ककडे ने दावा किया कि शिवसेना के 45 विधायक हमारे संपर्क हैं। उन्होंने कहा कि ये विधायक सीएम देवेंद्र फडणवीस के संपर्क में हैं और गठबंधन सरकार बनाने के पक्ष में हैं। इस तरह से बीजेपी ने शिवसेना में ही टूट का संकेत देकर आक्रामक तेवर अपना लिए हैं। संजय ककडे ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इन 45 विधायकों में से कुछ लोग उद्धव ठाकरे को सीएम देवेंद्र फडणवीस की लीडरशिप में गठबंधन सरकार बनाने के लिए राजी करेंगे। मैं नहीं मानता कि इसका कोई और विकल्प है। संजय राउत ने फिर याद दिलाया बीजेपी का वादासीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान को लेकर शिवसेना के संजय राउत की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही एक होटल में हुई एक मीटिंग में 50-50 फॉर्म्युले पर सहमति बनी थी। इस मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे और अमित शाह भी थे। संजय राउत ने कहा कि हमारी छोटी सी मांग है और हम उस पर अडिग हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना वादा पूरा करे, हम गठबंधन धर्म निभाएंगे। पढ़ें, शिवसेना ने नहीं रखी कोई डिमांड:फडणवीस फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने अभी कोई डिमांड नहीं की है। अगर वे कोई मांग रखते हैं तो हम मेरिट के आधार पर देखेंगे। इससे पहले राउत ने बीजेपी पर तीखा तंज कसते हुए कहा था, 'यहां कोई दुष्यंत नहीं है, जिसके पिता जेल में हैं। यहां हम हैं जो धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं।' दरअसल, शिवसेना 50:50 फॉर्म्युले पर अड़ी हुई है। आपको बता दें कि इस बार बीजेपी और शिवसेना दोनों को 2014 की तुलना में कम सीटें मिली हैं। कुछ निर्दलीयों का भी समर्थन मिलने के बाद शिवसेना को लग रहा है कि वह दबाव बनाकर सरकार में टॉप पोस्ट हासिल कर सकती है। पढ़ें, 'शिवसेना से ढाई साल का कोई वादा नहीं' फडणवीस ने कहा, 'मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी।' उन्होंने कहा कि मैं और पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा। चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था। कल सरकार गठन का दावा पेश कर सकती है बीजेपीकल महाराष्ट्र बीजेपी ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें विधानसभा में पार्टी का नेता चुना जाएगा। अपने सहयोगी पर दबाव बनाने के लिए कल ही बीजेपी सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकती है। उधर, शिवसेना के शीर्ष नेतृत्व के साथ सरकार बनाने में आ रही अड़चनों को दूर करने पर बात करने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मुंबई पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि 8 नवंबर तक नई सरकार का गठन होना है। माना जा रहा है कि शिवसेना से बात न बनने पर बीजेपी 2014 की तर्ज पर अल्पमत की ही सरकार बना सकती है, जिसके गठन के बाद सदन में बहुमत परीक्षण किया जाएगा। बीजेपी को उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी एनसीपी उसे समर्थन दे सकती है। क्या चाहती है शिवसेना शिवसेना मुख्यमंत्री के पद पर भी दावा कर रही है और उसका कहना है कि प्रत्येक पार्टी को ढाई वर्ष के लिए यह पद मिलना चाहिए। बीजेपी को इस प्रपोजल पर आपत्ति है। हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि बीजेपी उपमुख्यमंत्री का पद शिवसेना को देने के लिए तैयार है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PrleYY

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा