5 लाख रुपये तक टैक्स छूट, इन स्कीमों पर ज्यादा ब्याज... बुजुर्गों को बजट 2022 में सीतारमण से बस इतने की चाहत
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman presents Budget 2022) कुछ घंटों में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट () पेश करेंगी। यह लगातार चौथा मौका होगा जब सीतारमण बजट पेश करेंगी। इस बजट से लोगों खासतौर से सीनियर सिटीजंस और रिटायर्ड इम्प्लॉयीज () को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। कोरोना की महामारी शुरू होने के बाद से ही स्वास्थ्य पर खर्च बढ़ा है। दूसरी तरफ फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कमी हुई है। इसने बुजुर्गों पर दोहरी मार की है। महंगाई को भी ध्यान में रखें तो इसने उनके निवेश पर रिटर्न को और कम करने का काम किया है। सीनियर सिटीजंस और पेंशनर्स को यह राहत देने का सही समय है। वो चाहेंगे कि बेसिक टैक्स एग्जेम्प्शन लिमिट (basic tax exemption limit) को बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाए। अभी यह सीमा 3 लाख रुपये है। इसका मतलब यह है कि सीनियर सिटीजंस को 3 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स देने की जरूरत नहीं होती है। इस लिमिट को 5 लाख रुपये बढ़ाकर उन्हें सुपर सीनियर सिटीजंस के बराबर खड़ा किया जा सकता है। सेक्शन 80TTB के तहत वरिष्ठ नागरिकों को जमा (सेविंग बैंक अकाउंट, फ...