Posts

Showing posts from July, 2020

गहलोत के लापता 7 मंत्री-5 MLA पर सस्पेंस

Image
जयपुर / जैसलमेर प्रदेश की राजनीति में लगातार नए सस्पेंस देखने को मिल रहे हैं। जहां का नया ठिकाना अब जैसलमेर बन गया है। वहीं शुक्रवार को होटल फेयरमाउंट से जैसलमेर के होटल सूर्यागढ़ शिफ्ट हुए विधायकों को लेकर तब सस्पेंस बन गया कि जब वहां कुल 11 विधायक- मंत्री नहीं पहुंचे। मीडिया रिपोटर्स की मानें, तो जैसलमेर आने वालों में 7 मंत्री और 5 विधायक शामिल नहीं थे। बताया जा रहा है कि ये शनिवार को जैसलमेर को पहुंचेंगे। इसमें मंत्री प्रतापसिंह, रघु शर्मा, अशोक चांदना, लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना और विधायक जगदीश जांगिड़, अमित चाचाण, परसराम मोरदिया, बाबूलाल बैरवा, बलवान पूनियां शामिल है। चार्टर प्लेन की तकनीकी खामी के चलते नहीं पहुंचे मिली जानकारी के अनुसार इन सभी को जैसलमेर लाने के लिए तीन चार्टर लगाए गए थे। इसमें एक में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 2 विधायक यहीं रह गए, जबकि उनका सामान पहले के विमान में पहुंच गया। इसके अलावा मुख्य सचेतक और 6 मंत्री जयपुर ही रुके। बीमारी के कारण 3 विधायक भी नहीं जा सकें। राज्य सरकार को केन्द्रीय एजेंसियों के बड़ी कार्रवाई का अंदेशा मीडिया रिपोटर्स की मानें तो केन्द्रीय...

'सुशांत केस को बिहार-महाराष्ट्र झगड़ा न बनाएं'

Image
मुंबई ( Case) की आत्महत्या के मामले में जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस के अफसरों की अभद्रता का मामला राजनीतिक रूप ले चुका है। बिहार के अफसरों को मीडिया से बात ना करने देने के बाद मुंबई पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम (Uddhav Thackeray) ने खुद हस्तक्षेप किया है। उद्धव ठाकरे ने हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच सफाई देते हुए मुंबई पुलिस का समर्थन किया है। उद्धव ने कहा है, 'मुंबई पुलिस बेकार नहीं है। अगर किसी के पास सबूत हैं तो उसे हमारे पास पहुंचा सकता है। हम उसके आधार पर आरोपियों से पूछताछ करेंगे और जो भी दोषी होगा उसे सजा भी देंगे। मेरी अपील है कि इस मुकदमे को महाराष्ट्र और बिहार के बीच झगड़े की वजह ना बनाया जाए।' जांच के लिए मुंबई पहुंची है बिहार पुलिस दरअसल, ये पूरा विवाद बिहार पुलिस की उस कार्रवाई के नाम पर शुरू हुआ, जिसके लिए उसने मुंबई पुलिस के अफसरो से मदद मांगी थी। बिहार पुलिस के अधिकारी शुक्रवार शाम को जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे थे। मीडिया से बात करने पर वैन में बैठा लिया इस दौरान बिहार पुलिस के अफसरों...

चीन पर चोट, नई शिक्षा नीति में 'चाइनीज' आउट

Image
बेंगलुरु देश में केंद्र सरकार द्वारा दो दिनों पहले अप्रूव की गई नैशनल एजुकेशन पॉलिसी () में 'चीनी' को विदेशी भाषा की लिस्ट से हटा लिया गया है। अब नई शिक्षा नीति के तहत 'दुनिया के कल्चर को सीखने और वैश्विक ज्ञान में बढ़ोत्तरी करने की स्टूडेंट्स की अपनी इच्छा के अनुसार' जिन भाषाओं का जिक्र है, उनमें- कोरियन, जापानीज़, थाई, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, पुर्तगाली, रशियन शामिल हैं। चीनी (मैंडारिन या कैंटोनीज़) भाषा 2019 में रिलीज हुए ड्राफ्ट में मेंशन की गई थी। इसमें जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश, चीनी, जापानी का जिक्र वैकल्पिक विदेशी भाषा के तौर पर किया गया था। यह तीन भाषा वाले फॉर्म्युला में शामिल नहीं थी। अब बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अप्रूव्ड पॉलिसी से चाइनीज को निकाल दिया गया है। फाइनल NEP के फॉर्म्युलेशन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें इस बदलाव के बारे किसी तरह की जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस बदलाव का कारण तो स्पष्ट ही है। बता दें कि पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर हुए सैन्य झड़प के बाद से भारत ने 100 से अधिक चाइनीज ऐप को बैन कर दिया। विदे...

पुलिस देखती रही, हथौड़ा से पीटते रहे गोरक्षक

Image
गुरुग्राम दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शुक्रवार को पुलिस के सामने एक मीट सप्लायर को कथित गोरक्षकों ने हथौड़े से बुरी तरह पीटा। शुक्रवार सुबह हुई इस घटना की तस्वीरें देखकर हर किसी का रूह कांप गया। घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मेवात के लुकमान (25) को पुलिस की मौजूदगी में लोग बुरी तरह पीट रहे हैं। लुकमान ने बताया कि वह सुबह 9 बजे सेक्टर 4-5 चौक में पहुंचा था। उसकी पिकअप वैन में भैंस का मांस लदा हुआ था। इसी दौरान 5 दोपहिया वाहनों से कुछ युवक आए। लुकमान ने पुलिस को बताया, 'वे करीब 8 से 10 लोग रहे होंगे। उन्होंने मेरी ओर चिल्लाकर गाड़ी रुकवाई। मैं अपनी सेफ्टी के लिए गाड़ी दौड़ाने लगा। मैंने सदर बाजार में अपनी गाड़ी रोकी और उन लोगों ने मुझे खींचकर बाहर निकाला। गोमांस ले जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मुझे हथौड़े से बेरहमी से मारा।' पुलिसवाले देखते रहे, वैन लेकर भागे आरोपी पास से गुजर रहे एक शख्स ने बताया कि यह सब देखकर कुछ पुलिसवाले वहां इकट्ठा हुए लेकिन लुकमान को बचाने की जहमत नहीं...

कहीं कांग्रेस की कमजोरी का कारण UPA तो नहीं

Image
नई दिल्ली। कांग्रेस के अंदर चल रहा अंतर्द्वंद्व शुक्रवार को एक बार फिर सतह पर आ गया जब कुछ नेताओं ने पार्टी के चुनावी हारों की समीक्षा की मांग कर दी। इतना ही नहीं, एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तो यह सवाल भी कर दिया कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपीए में शामिल लोगों ने ही कहीं उसकी चुनावी संभावनाओं को कमजोर करने की साजिश तो नहीं रची। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष की मौजूदगी में यह मांग पार्टी के राज्यसभा सांसदों की मीटिंग में उठी। पार्टी के कुछ नेताओं ने कहा कि चुनावी हारों की ईमानदारी से समीक्षा होनी चाहिए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के गुजरात मामलों के प्रभारी राजीव साटव सहित कई सांसदों ने बैठक में कहा कि कांग्रेस की कमजोर होती हालत का संबंध कहीं यूपीए सरकार के प्रदर्शन से तो नहीं है। उन्होंने इसके विश्लेषण की भी मांग की। ने किया समर्थन पार्टी में असंतोष की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के पतन में यूपीए की भूमिका की समीक्षा की मांग में कोई बुराई नहीं है। तिवारी ने तो पार्टी के पुराने नेताओं पर अप्रत्यक्ष निशाना ...

कारसेवा में गई थी जान, क्या कह रहे परिजन

Image
अनुराग शुक्ला, अयोध्या साल 1990 की कारसेवा में उत्तर प्रदेश के अयोध्या के तीन लोगों की मौत पुलिस की गोली से हुई थी। मृतक के परिजनों का कहना है कि 30 अक्टूबर और 2 नवंबर की घटना याद करते ही आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। पुलिस की गोली कारसेवकों का सीना छलनी कर रही थी। घर के मुखिया मंदिर निर्माण का सपना संजोए विदा हो गए लेकिन अब 5 अगस्त को मंदिर निर्माण की पहली ईंट पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे और इसी के साथ मृतक को सच्ची श्रद्धांजलि 28 वर्षों बाद मिलेगी। रानी बाजार मोहल्ले में रहने वाले रमेश कुमार पांडे की पत्नी गायत्री देवी पांडे बताती हैं कि उस समय उनके पति की उम्र केवल 35 वर्ष थी। वह एक ईंट भट्टे पर मैनेजर का काम करते थे। वह रोज की तरह 2 नवंबर 1990 को भी रामलला का दर्शन करने गए थे। पुलिस ने रोका तो वापस घर आने लगे लेकिन घर से कुछ कदम पहले ही लाल कोठी के पास एक पुलिसकर्मी ने पीछे से गोली मार दी। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गायत्री देवी बताती हैं कि उनके जाने के बाद से आज तक घर संभल नही पाया। पुलिस ने पेट में मार दी थी गोली नया घाट क्षेत्र में मिठाई की दुकान चलाने वाले वासुदेव गुप्ता...

300 कोरोना मरीज ठीक करने वाला डॉ. यूं बचा

Image
हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर ने एक कोविड डॉक्टर की जिंदगी बचाने के लिए प्लाजमा डोनेट कर मिसाल कायम की है। कोरोना के 300 पेशंट्स का इलाज करने वाले एक सीनियर डॉक्टर को यहां के चिकलगुडा थाने के कॉन्स्टेबल विजय कुमार ने प्लाजमा डोनेट किया है। कॉन्स्टेबल विजय जून महीने में ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित हुए थे। 60 साल के जिस चिकित्सक को विजय ने प्लाजमा डोनेट किया वो जुबली हिल्स के एक अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। डॉक्टर के कोविड संक्रमित होने की जानकारी के बाद तेलंगाना के डीजीपी कार्यालय के आईपीएस अफसरों ने पुलिसकर्मियों से प्लाजमा डोनेट करने की अपील की थी। इसके बाद विजय ने अपना प्लाजमा डोनेट करने का फैसला किया और गुरुवार को इसकी प्रक्रिया पूरी की। परिवार समेत संक्रमित हुए थे विजय कुमार विजय ने इस बारे में हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, मैं जब गांधी अस्पताल में ड्यूटी करता था, उसी दौरान से संक्रमित हुआ। मेरे परिवार के कई लोग भी वायरस से संक्रमित हुए, लेकिन अब हम सब ठीक हो चुके हैं।' सुधर रही है चिकित्सक की ...

बर्तन धोने वाले बच्चे को राष्ट्रपति ने कर दिया खुश

Image
राष्ट्रपति कोविंद बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की बात कहते रहे हैं। वह बच्चों को उनके सपने पूरा करने के लिए उत्साहित करते रहे हैं। कोविंद का यह कदम छात्र रियाज को उसके सपने को पूरा करना में मदद करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में 9वीं में पढ़ने वाले छात्र को यह गिफ्ट दिया। राष्ट्रपति कोविंद पत्नी सविता कोविंद भी इस दौरान मौजूद थीं। उन्होंने रियाज को भविष्य की शुभकामनाएं दीं। गाजियाबाद के एक होटल में बर्तन धोने वाला रियाज यह गिफ्ट पाकर काफी खुश हुआ। रियाज का सपना एक बड़ा साइकलिस्ट बनने का है। यह गिफ्ट उसके सपने को पूरा करने में मदद करेगी। (देश-दुनिया और आपके शहर की हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें और पाते रहें हर जरूरी अपडेट) from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2BKllue

कोरोना वर्कर की सैलरी पर SC का बड़ा आदेश

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह इस बात को सुनिश्चित करें कि डॉक्टरों और हेल्थ केयर स्टाफ को समय पर सैलरी दिया जाए। अदालत ने केंद्र को कहा कि अगर आपके निर्देश का पालन नहीं हो रहा है तो आप असहाय नहीं हैं। आप अपने आदेश का पालन सुनिश्चित कराएं। चार राज्यों ने हेल्थ वर्करों को नहीं दी है सैलरी हेल्थ केयर वर्करों को सैलरी देने के मामले की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और त्रिपुरा की सरकार ने अभी तक समय पर हेल्थ केयर वर्करों को पेमेंट करने के आदेश पर अमल करना बाकी है। तब सुप्रीम करो्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह आदेश को अमल कराने में असहाय नहीं है। सुप््रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह तमाम जरूरी निर्देश जारी करें ताकि डॉक्टर और कोरोना से लड़ने वाले बाकी फ्रंट लाइन हेल्थ केयर वर्करों को सैलरी मिले। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछे कई सवाल सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली बेंच ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह इस बात को इस बात को देखे जिसमें याचिकाकर्ता ने कहा है कि डॉक्टर और हेल्थ केय...

5 मंडप, 161 फीट...ऐसा होगा भव्य राम मंदिर

Image
अयोध्या अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाए जाने की तैयारियां चल रही हैं। रामलला के मंदिर के लिए डिजाइन में बदलाव किया गया है। यह मंदिर नागर शैली में बनाया जाएगा। मंदिर में अब 5 मंडप वाला गुंबद और एक शिखर होगा। मंदिर की ऊंचाई 161 फीट की होगी। आर्किटेक्ट प्रॉजेक्ट के अनुसार मंदिर को बनकर तैयार होने में तीन से साढ़े तीन साल का समय लगेगा। मंदिर तीन मंजिला होगा और यह वास्तुशास्त्र के हिसाब से बनाया जाएगा। मंदिर की एक डिजाइन पर 1990 में काम हुआ था। जिस मंदिर का डिजाइन तैयार किया गया था वह दो मंजिला था। उस मंदिर में तीन मंडप और शिखर था। मंदिर की ऊंचाई 141 फीट ऊंची थी। पहले डिजाइन में थे तीन मंडप, अब हैं पांच अहमदाबाद के रहे वाले प्रॉजेक्ट के मुख्य आर्किटेक्ट चंद्रकांतभाई सोमपुरा के बेटे आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा ने बताया, 'मंदिर की जो वास्तविक डिजाइन थी, उसमें तीन मंडप थे। तीन मंडप में गर्भगृह, कुडू मंडप और नृत्य मंडप थे। इनमें मंदिर के अगले हिस्से में दो मंडप दोनों तरफ और बढ़ाए गए हैं। दो बढ़ाए गए मंडप कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप होगा।' बढ़ाई गई मंदिर की ऊंचाई मंदिर के ...

बंदरों पर 4 कोरोना वैक्सीन ने किया चमत्कार

Image
कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्‍सीन ही इकलौता उपाय नजर आ रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में हर्ड इम्‍युनिटी की स्थिति 'बहुत दूर' है और उसके लिए वैक्‍सीन के लिए जरिए इम्‍यूनाइजेशन करना होगा। हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री के अधिकारी राजेश भूषण ने कहा, "भारत जैसे बड़े देश के लिए हर्ड इम्‍युनिटी कोई रणनीतिक विकल्‍प नहीं हो सकती... उसकी कीमत बहुत चुकानी पड़ेगी और वह सिर्फ वैक्‍सीनेशन से इम्‍यूनाइजेशन के जरिए ही हो सकती है।" उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार ने किसी वैक्‍सीन निर्माता कंपनी के साथ कोई डील नहीं की है लेकिन अब उनसे बातचीत हो रही है। दुनियाभर में करीब 25 वैक्‍सीन ह्यूमन ट्रायल के दौर में हैं जिनमें से दो भारत की हैं। कोविड-19 वैक्‍सीन हासिल करने के लिए भारत अब मल्‍टीलैटरल मेकेनिज्‍म की तरफ देख रहा है। स्‍वदेशी वैक्‍सीन के क्लिनियल ट्रायल जारी हैं। हालांकि भारत ने अभी तक किसी लीडिंग वैक्‍सीन डेवलपर से सीधी बातचीत नहीं है। कोविड-19 वैक्‍सीन पर लेटेस्‍ट अपडेट क्‍या है, आइए जानते हैं। नीदरलैंड्स और अमेरिका में एक वैक्‍सीन के ट्रायल में बडी कामयाबी मिल...

पहाड़ी पर आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, तस्वीरें

Image
नैनीताल के बारापत्थर क्षेत्र में दो तेंदुए घुस आए। आबादी के बीच आए तेंदुए को देखकर लोग दहशत में आ गए। तेंदुआ पत्थर पर बैठकर आराम करता नजर आया। बारापत्थर समेत आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों तेंदुओं का खौफ है। लगभग रोज तेंदुए दिखने की सूचना आ रही है। स्थानीय लोगों में तेंदुए का खौफ है। लोगों ने इलाके में पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाने की मांग की है। लोगों ने यह भी मांग की है कि वन विभाग के अधिकारी इलाके में गश्त करें। रामनगर में बीते दिनों मॉर्निंग वॉक पर निकले दंपती के कुत्ते पर भी एक तेंदुए ने झपट्टा मारा था। कुत्ते को बचाने में महिला घायल हो गई थी। शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया था। अल्मोड़ा और चमोली में तेंदुए ने दो लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2D4sKoT

कोरोना विस्फोट: ये राज्य देने लगे हैं टेंशन

Image
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को रोकने के लिए देश में वैक्सीन (Covid-19 Vaccine Updates) बनाने की पुरजोर कोशिश वैज्ञानिक कर रहे हैं लेकिन कोरोना के नए हॉटस्पॉट से कारण टेंशन बढ़ने लगी है। देश में कोरोना से अबतक करीब 38 हजार लोगों (Corona Death Toll in India) की मौत हो चुकी है। आंध्रप्रदेश में अभीतक कोरोना के मामले में नियंत्रण में थे और यह राज्य संक्रमण के मामले में 11वें नंबर पर था। लेकिन जुलाई अंत आते-आते एक दिन में करोना संक्रमण के मामले में यह राज्य दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। 1-4 जून के दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा केस के मामले में महाराष्ट्र नंबर एक पर था। यहां इस दौरान हर रोज करीब 2,545 नए केस सामने आ रहे थे। वहीं दिल्ली में हर रोज करीब 1,290 केस आते थे। तमिलनाडु तीसरे नंबर पर था और यहां रोजाना 1,231 नए कोरोना मरीज मिलते थे। गुजरात 454 के साथ चौथे और पश्चिम बंगाल 344 के साथ पांचवें नंबर पर था। 1-4 जुलाई के बीच दक्षिण के राज्य तमिलनाडु ने टेंशन बढ़ा दी। इस दौरान रोजाना नए केस के मामले में महाराष्ट्र 6,326 के साथ के साथ शीर्ष पर था लेकिन दूसरे नंबर पर तमिलनाडु आ गया। वहां इ...

सोनिया की बैठक में आपस में भिड़ पड़े कांग्रेसी

Image
सुबोध घिल्डियाल, नई दिल्ली क्या कांग्रेस में बुजुर्ग बनाम युवा की खेमेबंदी बढ़ती जा रही है? क्या कांग्रेस में पीढ़ियों के बीच द्वंद दिख रहा है? दरअसल गुरुवार को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राज्यसभा के सांसदों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आत्मनिरीक्षण करने की सलाह क्या दी राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले एक युवा सदस्य ने उनका जोरदार विरोध किया। सिब्बल ने दी आत्मनिरीक्षण की सलाह बैठक में शामिल एक नेता ने कहा कि राहुल गांधी के पूरी ताकत झोंकने के बाद भी यह हो रहा है। पूर्व मंत्री चिदंबरम ने कहा कि पार्टी का जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन कमजोर है। कपिल सिब्बल () ने शीर्ष से लेकर निचले स्तर तक आत्मनिरीक्षण की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा कि हमें पता करना चाहिए कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। राहुल के करीबी नेता ने सिब्बल को घेरा सिब्बल के इस बयान के बाद राज्यसभा सांसद और राहुल के करीबी राजीव सातव ने यह कहते हुए विरोध किया कि कोई भी आत्मनिरीक्षण तब से होना चाहिए जब हम सत्ता में थे। उन्होंने कहा कि 2009 से 2014 तक का आत्मनिरीक्षण करना ...

जानें भारत में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन किसे!

Image
दुर्गेश नंदन झा, नई द‍िल्‍ली कोरोना वायरस की वैक्‍सीन (Covid-19 vaccine) उपलब्‍ध होने के बाद सबसे पहले किसे मिलनी चाहिए? इस बात पर सरकार के भीतर भी चर्चा चल रही है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को ये तो कहा कि इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं हुआ है। मगर उन्‍होंने साथ में इशारा जरूर कर दिया कि प्राथमिकता हेल्‍थ वर्कर्स को मिल सकती है। भूषण ने कहा कि सरकार के बाहर, इस बात पर सहमति बन रही है कि हेल्‍थकेयर वर्कर्स का दावा सबसे ज्‍यादा बनता है। उन्‍होंने कहा, "इससे यह भी दिखेगा कि समाज और देश उस काम की सराहना करता है जो इन फ्रंटलाइन हेल्‍थ वर्कर्स ने किया है और इससे हेल्‍थवर्कर्स की शॉर्टेज भी नहीं होगी।" हेल्‍थ वर्कर्स के बाद किन्‍हें मिल सकती है वैक्‍सीन वैक्‍सीन बनने के बाद हेल्‍थ वर्कर्स को सबसे पहले दिए जाने पर आम राय बनती दिख रही है। लेकिन हेल्‍थ सेक्रेटरी ने कहा कि कोई प्रॉयरिटी लिस्‍ट नहीं बनी है। लेकिन अगर ऐसी कोई लिस्‍ट बनती है तो उसमें दूसरा नंबर किसका होगा? इस सवाल पर भूषण ने कहा कि बुजुर्ग, अन्‍य बीमारियों से ग्रस्‍त और ऐसे लोग जिन्‍हें न कोई अन...

दिल्ली, यूपी, बिहार... कल से क्या-क्या खुलेगा

Image
नई दिल्‍ली कोरोना वायरस के बढ़ते केसेज के बीच, अनलॉक 2.0 आज समाप्‍त हो रहा है। 1 अगस्‍त, 2020 से अनलॉक 3.0 की गाइडलाइंस (Unlock 3.0 guidelines) प्रभावी हो जाएंगी। इंटरनैशनल ट्रेवल को 'वंदे भारत मिशन' के तहत लिमिटेड छूट मिली है जबकि इंटरस्‍टेट ट्रेवल पर कोई रोक नहीं है। सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार और ऑडिटोरियम जैसी जगहें फिलहाल बंद ही रहेंगी। कंटेनमेंट जोन में पहले ही तरह ही लॉकडाउन रहेगा। यह गाइडलाइंस 31 अगस्‍त तक प्रभावी रहेंगी। हालांकि, लोकल लेवल पर फैसला राज्‍यों के हाथ में छोड़ा गया। विभिन्‍न राज्‍यों ने अपने हिसाब से ढील और प्रतिबंध लगाए हैं। आइए जानते हैं कि 1 अगस्‍त से क्‍या-क्‍या खुलेगा और क्‍या बंद रहेगा। 1 अगस्‍त से क्‍या-क्‍या खुलेगा? - नाइट कर्फ्यू को हटाया गया - योग संस्थानों और जिम खोलने की मंजूरी - स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शामिल होने की परमिशन - कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त तक सिर्फ जरूरी गतिविधियों को इजाजत - 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर में रहने की सलाह इन पर ज...

जानिए, अनलॉक 3.0 में बिहार में क्या-क्या लॉक

Image
पटना कोरोना संकट () के बीच देश में अनलॉक 3 () को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई है, जिसमें कई तरह की और छूट दी गई हैं। वहीं बात करें बिहार की तो यहां एक अगस्त से पाबंदियों के साथ अनलॉक 3 (Unlock 3 Bihar) लागू होगा। सूबे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने सख्ती और बढ़ा दी है। कई पाबंदियों के साथ लॉकडाउन को 16 अगस्त तक बढ़ाया गया है। आइये जानते हैं अनलॉक-3 में बिहार में क्या-क्या खुल रहा है... बिहार में क्या खुलेगा-क्या रहेगा बंद अनलॉक-3 की इस अवधि में टैक्सी और ऑटो पहले की तरह चलेंगे लेकिन बस सेवा को पूरी तरह बंद रखा गया है। शॉपिंग मॉल्स अभी नहीं खुलेंगे। वहीं रात 10 से सुबह 5 बचे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। दुकानों और बाजारों को समय और बाकी नियमों के हिसाब से जरूरी प्रतिबंधों के अधीन संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। इसे भी पढ़ें:- - बिहार के गृह विभाग की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा यानी रात 10 से सुबह 5 बचे तक प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रहेगा। दूसरी ओर, पूरे देश में नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया गया है। - मालवाहक ग...

अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डीटेल

Image
नई दिल्ली कल से नया महीना यानी अगस्त शुरू होने जा रहा है। हर महीने की तरह इस बार भी आपको बैंक के कई सारे काम होंगे। ऐसे में यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, अगस्त महीने में अलग-अलग छुट्टियों की वजह से बैंक 17 दिन बंद रहेंगे। इनमें रविवार और महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। इन-इन दिनों पर बैंक में रहेगी छुट्टी सबसे पहले तो कल यानी एक अगस्त को बकरीद की छु्ट्टी रहने वाली है। अगले दिन यानी 2 अगस्त को रविवार है। 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी। आगे 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है तो 9 अगस्त को रविवार पड़ रहा है। 12 अगस्त को जन्माष्टमी पड़ रही है तो इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। आगे 13 अगस्त को पेट्रियोट डे के मौके इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहने वाली है। 20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि पर बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके आगे 21 अगस्त को हरितालिका तीज के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को गणेशचतुर्थी की छुट्टी होगी तो 29 अगस्त को विश्वकर्मा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, महीने के आखिरी दिन 3...

कांग्रेस नेता ने की शिक्षा नीति की तारीफ, माफी भी

Image
नई दिल्ली ने कैबिनेट बैठक के बाद का ऐलान कर दिया। इसका कई राजनीतिक दलों ने स्वागत किया, तो कुछ ने विरोध भी जताया। वहीं फिल्म अभिनेत्री और कांग्रेस नेता खुशबू सुंदर ने की नई शिक्षा नीति का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता से माफी भी मांगी है। इस दौरान उन्होंने सीधे शब्दों में कहा, 'मैं कठपुतली या रोबोट नहीं हूं, जो सिर हिलाती रहे'। फिल्म अभिनेत्री खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर कहा है कि नई शिक्षा नीति 2020 पर मेरा स्टैंड मेरी पार्टी से अलग है। इसके लिए मैं राहुल गांधी से माफी मांगती हूं. लेकिन मैं कठपुतली या रोबोट की तरह सिर हिलाने के बजाए तथ्यों पर बात करती हूं। अपने नेता से हम हर चीज पर सहमत नहीं हो सकते, लेकिन बतौर नागरिक बहादुरी से अपनी राय या विचार रख सकते हैं। दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि राजनीति सिर्फ शोर मचाने के लिए नहीं है। ये मिलकर काम करने का विषय है, जिसे भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री को समझना होगा। हम विपक्ष के रूप में इसे विस्तार से देखेंगे और इसकी कमियों को इंगित करेंगे। खुशबू सुंदर ने बीजेपी पर हमला भी बोला अपने तीसरे ट्वीट में खुशबू सुंदर ने...

UP अनलॉक-3 गाइडलाइंस: क्‍या खुलेगा, क्या बंद

Image
लखनऊ ( Latest News Update) के बढ़ते मामलों के बीच अब उत्तर प्रदेश में अनलॉक- 3 की गाइडलाइन (Unlock-3 Guidelines) जारी कर दी गई हैं। इन गाइडलाइंस के मुताबिक, अनलॉक-3 में भी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक/कोचिंग संस्थान आदि 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। हां, ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग के लिए अनुमति पहले की तरह जारी रहेगी। आइए अब महत्वपूर्ण बिंदुओं पर नजर डालते हैं... 1. सभी सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिअटर, बार, सभागार, असेंबली हॉल और इस प्रकार के अन्य स्थानों को खोलने की इजाजत नहीं है। 2. योग संस्थानों और व्यायामशालाओं को 5 अगस्त 2020 से खोलने की इजाजत दी गई है। हां, परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के साथ ही कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं। 3. अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं भी बंद रहेंगी। (गृह मंत्रालय, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त को छोड़कर) 4. मेट्रो रेल सेवाएं भी बंद रहेंगी। 5. सभी सामाजिक/राजनीतिक/खेल/मनोरंजन/श...

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती

Image
नई दिल्ली कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुईं जहां उनकी सेहत की नियमित जांच की जाएगी। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शाम करीब 7 बजे नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, 'सोनिया की हालत स्थिर है।' अस्पताल की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में अस्पताल बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर डी. एस. राना के हवाले से बताया गया कि सोनिया गांधी को शाम 7 बजे भर्ती किया गया और उनकी हालत स्थिर है। बता दें कि सोनिया ने सोमवार सुबह पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के साथ बैठक भी की। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2P7hM4f

8 से 15 लाख होगी OBC क्रीमी लेयर सीमा?

Image
नई दिल्ली संसद की एक समिति (Parliamentary Panel ) ने सिफारिश की है कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के लिए क्रीमी लेयर की सीमा (OBC Creamy Layer Category) को आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जाए तथा वार्षिक आय के निर्धारण में वेतन एवं कृषि से होने वाली आमदनी को शामिल नहीं किया जाए। पिछड़ा वर्ग कल्याण से संबंधित स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में ये अनुशंसा की है। क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की सिफारिश ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वालों के लिए शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है, हालांकि आठ लाख रुपये से अधिक की सालाना आमदनी वाले परिवार क्रीमी लेयर में आते हैं। बीजेपी सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता वाली समिति ने भारत सरकार के तहत आने वाली सेवाओं एवं पदों पर ओबीसी के लिए रोजगार में क्रीमी लेयर को तर्कसंगत बनाने संबंधी रिपोर्ट में अनुशंसा की है कि क्रीमी लेयर की सीमा आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दी जाए। कृषि की आय को शामिल नहीं करने की सिफारिश सूत्रों के मुताबिक, स्थायी समिति ने यह सिफारिश भी की है कि क्रीमी लेयर की ...

विकास के साथी जय वाजपेयी पर गैंगस्टर ऐक्ट

Image
कानपुर कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी जयकांत बाजपेयी के खिलाफ गुरुवार को गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गुरुवार देर रात एक बयान में बताया कि जयकांत बाजपेयी के विरूद्ध गिरोह बनाकर अपराध करने व अवैध संपत्ति अर्जित करने के संबंध में थाना नजीराबाद कानपुर में उप्र गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंग के अन्य सदस्यों में उसके भाई शोभित वाजपेयी, रजयकांत वाजपेयी तथा अजयकांत वाजपेयी शामिल हैं। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि जयकांत बाजपेयी व उसके साथियों का एक संगठित गिरोह है जो सरकारी जमीन पर कब्जा करने, विधि विरुद्ध जमाव, गाली गलौज, मारपीट कर जघन्य घटनाएं कारित कर अपने व अपने गिरोह के सदस्यों के आर्थिक लाभ के लिए समाज विरोधी क्रिया कलाप करता है। अभियुक्त जयकांत बाजपेयी वर्तमान में जिला जेल कानपुर देहात में बंद है जबकि शेष अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आयकर विभाग और ईडी कर रही हैं जय की संपत्ति की जांच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने द्वारा कथित रूप से अर्जित की गई अवैध संपत्ति संबंधी का मामला आयकर विभाग (आईटी) और ...

बिहार में 16 अगस्त तक लॉकडाउन, नए नियम

Image
पटना बिहार में पाबंदियों के साथ अनलॉक 3 से 1 अगस्त से लागू होगा। बिहार की नीतीश सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र के अनलॉक-3 के आदेश को बिहार में पूरी तरह से लागू नहीं किया है। राज्य सरकार ने इसमें कुछ पाबंदियों के साथ अनलॉक-3 लागू किया है। दरअसल केंद्र ने इस मामले में राज्यों को अपने हिसाब से नियम तय करने का अधिकार दे रखा है। इसलिए कह सकते हैं कि ने राज्य में कोरोना के कहर को लेकर संशोधित लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। यानी लॉकडाउन को कुछ छूट देते हुए 16 अगस्त तक के लिए राज्य सरकार ने बढ़ा दिया है। इसके लिए बिहार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के मुताबिक, अनल़ॉक-3 में शॉपिंग मॉल्स अभी नहीं खुलेंगे। वहीं रात 10 से सुबह 5 बचे तक का नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अनलॉक-3 में दुकानों और बाजारों को समय और बाकी नियमों के हिसाब से आवश्यक प्रतिबंधों के अधीन संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। बिहार में शॉपिंग मॉल से लेकर धर्म स्थल अभी नहीं खुलेंगे बिहार में पाबंदियों के साथ अनलॉक-3 की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। राज्य सरकार ने कोरोना के कहर के मद्देनजर कई तरह की पाबंदियां...

बंगला खाली कर प्रियंका ने पूरा घर क्यों घुमाया

Image
नई दिल्ली कांग्रेस महासचिव ने दिल्ली में सरकारी बंगला खाली कर दिया है। गुरुवार को बंगला खाली करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को अपने सामने एक-एक चीज की जांच करवाई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कि बाद में कोई गड़बड़ ना हो इसलिए देख लीजिए, मैंने जो कुछ लगवाया था सब छोड़कर जा रही हूं। प्रियंका ने अखिलेश यादव के बंगला कांड को ध्यान में रखते हुए यह काम किया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी (एसपी) के चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लखनऊ में मिला सरकारी बंगला खाली करना पड़ा था। उनपर आरोप लगे थे कि घर खाली करते वक्त उन्होंने तोड़फोड़ की और टोंटी तक उठा ले गए। इसपर अखिलेश यादव ने खूब सफाई भी दी। अखिलेश के विपक्षियों ने उन्हें 'टोंटीचोर' तक कहा था। प्रियंका गांधी बोलीं- मेरे जाने के बाद ना हो गड़बड़ गुरुवार को अधिकारियों के साथ लोधी एस्टेट स्थित बंगले पर पहुंचीं प्रियंका गांधी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह कह रही हैं, 'जो कुछ मैंने लगवाया है, सब यहीं छोड़कर जा रही हूं। यह क्लियर करना चाहती थी कि आप पूरा देख लें, मेरे जाने के बाद कहीं कुछ गड़बड़ न हो।' आपको ब...

सत्र घोषित होते ही बढ़े विधायकों के 'रेट' : गहलोत

Image
जयपुर राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त को रेट बढ़ गया है। जब से राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र को हरी झंडी दी है तब से हॉर्स टेड्रिंग में विधायकों के भाव बढ़ गए हैं। यही कारण है कि पिछले 20 दिनों से कांग्रेस विधायकों की बाड़ाबंदी जारी है और अब अगले 14 दिन और विधायकों को होटल में ही कैद रहना होगा। यानी बाड़ाबंदी में कांग्रेस विधायकों और अन्य समर्थित विधायकों को 14 अगस्त को विधानसभा सत्र के आगाज तक सरकार कोई ढील नहीं देने वाली है। मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को विधायकों के रेट वाला बयान देकर अगले 14 दिन तक सियासी उठापटक की आशंका को बल दिया है। उन्होंने कहा, 'कल रात से जब से विधानसभा सत्र बुलाने की तिथि 14 अगस्त निर्धारित हुई है, तब से राज्य में खरीद-फरोख्त का ‘रेट’ बढ़ गया है।' उन्होंने कहा कि ‘कल रात से जब से विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा हुई है, राजस्थान में खरीद-फरोख्त (horse trading) का ‘रेट’ बढ़ गया है। इससे पहले पहली किश्त 10 करोड़ और दूसरी किश्त 15 करोड़ रुपये थी। अब यह असीमित हो गई है। सब लोग जानते हैं कौन लोग खरीद-फरोख्त कर रह...

भूमि पूजन का दिल्ली में LED से प्रसारणः बीजेपी

Image
नई दिल्ली 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले की तैयारियां जोरों पर हैं। बीजेपी इसे लेकर दिल्ली में भी तैयारी कर रही है। अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि 5 अगस्त को अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर पार्टी पूरे शहर भर में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाएगी ताकि राजधानी के लोग इसका सीधा प्रसारण देख सकें। उन्होंने कहा कि 'भूमि पूजन' के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में मौजूद रहेंगे और यह एक ऐतिहासिक मौका होगा। पार्टी के नेता दीप प्रज्ज्वलित कर इस अवसर पर जश्न मनाएंगे। 70 विधानसभा सीटों पर LED से सीधा प्रसारण आदेश गुप्ता ने आगे कहा, 'इस अवसर को आने वाली पीढ़ियां भी याद करेंगी और यह हमारा दायित्व बनता है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण को गौरवशाली बना दें।' उन्होंने कहा कि दिल्ली प्रदेश बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों पर लोगों के साथ 'भूमि पूजन' का विशाल एलईडी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण देखेंगे। उन्होंने कहा कि शाम को पार्टी के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में दीप जलाएंगे और अपने पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।...

केंद्र का दबाव? कलराज बोले- संविधान है ऊपर

Image
जयपुर राजस्थान में राजनीतिक गतिरोध की स्थिति में केंद्र सरकार के दबाव में काम करने के आरोपों को राज्यपाल कलराज मिश्र ने सिरे से खारिज कर दिया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि उनके लिए संविधान सर्वोपरि है। मिश्र ने अशोक गहलोत सरकार से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम करने और विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने को भी कहा। गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाने का अनुरोध भेजने के लिए राज्य सरकार को हमेशा संवैधानिक प्रावधानों का पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने बुधवार को 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र बुलाने के राजस्थान मंत्रिमंडल के प्रस्ताव पर सहमति जताई थी। मिश्र ने इससे पहले इस संबंध में राज्य सरकार के तीन प्रस्तावों को खारिज कर दिया था। उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल से सत्र बुलाने के लिए 21 दिन पूर्व नोटिस देने की अनिवार्यता पूरी करने को कहा था। राज्यपाल के लिए संविधान सर्वोपरि: कलराज मिश्र उन्होंने कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा, "राज्यपाल के लिए संविधान सर्वोपरि होता है। मुझ पर ...

चीफ जस्टिस बोबडे को मिली Z प्लस सिक्यॉरिटी

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एस ए बोबडे की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। अब उन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इससे पहले जस्टिस बोबडे की सुरक्षा जेड कैटेगरी की थी। बता दें कि जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर रही है। गृह मंत्रालय ने थ्रेट परसेप्शन के आधार पर और इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की रिपोर्ट पर जस्टिस बोबडे की सुरक्षा जेड कैटेगरी से जेड प्लस कैटेगरी में बदला है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/315Lw7e

सोनिया के सामने मांग, फिर से अध्यक्ष बनें राहुल

Image
नई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष () ने गुरुवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। इस बैठक में कई सदस्यों ने () को फिर से पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में रिपुन बोरा, पीएल पूनिया, छाया वर्मा तथा कुछ अन्य सदस्यों ने राहुल को फिर से पार्टी की कमान सौंपने की पैरवी की। बैठक से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'बोरा, पूनिया, छाया वर्मा और कुछ अन्य सदस्यों ने कहा कि मौजूदा समय में पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस (Congress President) अध्यक्ष बनाया जाए। इन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ही विपक्ष में इकलौती आवाज हैं, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहे हैं।' सूत्रों का कहना था कि पार्टी के कई राज्यसभा सदस्यों की इस मांग पर सोनिया गांधी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। गत 11 जुलाई को सोनिया ने कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों के साथ डिजिटल बैठक की थी और उसमें भी पार्टी के कई सांसदों ने राहुल गांधी को फिर से पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की मांग की थी। गौरतलब है कि पिछले साल लोकसभा चुन...

दिल्ली में 3 महीने में स्मॉग टावर क्यों नहीं लगे: SC

Image
नई दिल्ली () ने दिल्ली में स्मॉग टावर लगाने में हुई देरी पर कड़ी नाराजगी जताई है। अदालत ने केंद्र सरकार से पूछा है कि जब तीन महीने में स्मॉग टावर लगाने का आदेश था तो उसे पूरा क्यों नहीं किया गया। हम किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह हलफनामा दायर कर बताए कि समय पर स्मॉग टावर लगाने का काम पूरा क्यों नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने स्मॉग टावर लगाने में हुई देरी पर जताई नाराजगी अदालत ने केंद्र सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सवाल किया कि जब हमने कहा था कि तीन महीने में स्मॉग टावर लगाया जाए तो अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह डिटेल में हलफनामा दायर कर बताए कि पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए लगाए जाने वाले स्मॉग टावर दिल्ली में समय पर क्यों नहीं लगाए गए। इस स्मॉग टावर को लगाने का काम आईआईटी मुंबई को देखना था। इसे भी पढ़ें:- सॉलिसिटर जनरल ने कही ये बात सुप्रीम कोर्ट में जब मामले की सुनवाई हुई तो सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि इस मामले में एमओयू साइन किया जाना है जो डिजिटली होना है और सभी इसके लिए उत्तरदा...

भ्रष्टाचार केस: जया जेटली समेत 3 को 4 साल की जेल

Image
नई दिल्ली नई दिल्ली की एक अदालत ने लगभग 20 साल पुराने रक्षा सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष को चार साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा उनके पूर्व पार्टी सहयोगी गोपाल पचेरवाल, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एस. पी. मुरगई को भी चार साल कैद की सजा सुनाई गई है। इससे पहले सीबीआई ने दोषियों को अधिकतम सात साल जेल की सजा देने की बुधवार को मांग की थी जबकि सीबीआई के विशेष न्यायाधीश वीरेन्द्र भट ने गुरुवार तक के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जेटली, पार्टी के उनके पूर्व साथी गोपाल पछेरवाल और मेजर जनरल (सेवानिवृत) एस पी मुरगई को थर्मल इमेजर खरीद में भ्रष्टाचार और आपराधिक षड्यंत्र का दोषी करार दिया गया था। यह मामला जनवरी 2001 में न्यूज पोर्टल तहलका पर प्रसारित 'ऑपरेशन वेस्टएंड' से सामने आया था। यह एक स्टिंग ऑपरेशन था। रिश्वत लेने का था आरोप तीनों पर आरोप था कि सेना को थर्मल इमेजर की आपूर्ति करने के लिए संदिग्ध कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में आए पत्रकार से अभियुक्तों ने रिश्वत स्वीकार की थी। अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि जेटली ने संदिग्ध कंपनी वेस्टे...

पुलवामा: सेना के वाहन पर आतंकियों की फायरिंग

Image
श्रीनगर आतंकियों ने वीरवार को पुलवामा में सेना के एक वाहन पर फायरिंग की। पुलवामा जिले के द्रबशाम इलाके में हुए हमले में सेना के किसी भी जवान को नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि इस हमले के बाद आतंकी मौके से भागने में कामयाब हुए हैं। फरार आतंकियों की तलाश में इलाके को सील कर अतिरिक्त जवानों को यहां भेजा गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सेना का एक वाहन इलाके में गश्त कर रहा था। जब वाहन द्रबशाम इलाके में पहुंचाया तो घात लगाकर बैठे आतंकियों ने सेना के कैप्सर वाहन पर हमला कर दिया। आतंकियों की गोलीबारी के बाद सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। गोलीबारी के बाद काफी देर तक इलाके में अफरातफरी का माहौल बना रहा। उसके बाद आतंकी मौके से भाग गए। इस वारदात के बाद मौके पर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों को भेजा गया है। इस हमले के बाद से ही सेना यहां बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XazlVy

फ्रेंच राष्ट्रपति के पैरडी अकाउंट से ट्वीट वायरल

राफेल जेट को लेकर फ्रेंच प्रेजिडेंट इमैनुअल मैक्रों के नाम पर बने एक टि्वटर अकाउंट से ट्वीट भारत में काफी वायरल हो रहे हैं। हालांकि यह अकाउंट वैरिफाइड नहीं है। लेकिन इस पर किए गए ट्वीट को 50 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/333FI0O

'मोदी ने कहा था मंदिर निर्माण के दिन लौटूंगा'

Image
अयोध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को अयोध्या में का भूमि पूजन करने जा रहे हैं। दरअसल वह जाने-अनजाने अपने से किए एक 'वादे' को भी पूरा करने जा रहे हैं। आज से ठीक 29 साल पहले राम मंदिर आंदोलन के दौरान 1991 में उन्होंने एक फोटोग्राफर से बात करते हुए कहा था कि जिस दिन राम मंदिर का निर्माण शुरू होगा, वह वापस आएंगे। सोशल मीडिया पर 1991 की मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की वायरल हो रही तस्वीर को खींचने वाले फोटोग्राफर महेंद्र त्रिपाठी ने यह खुलासा किया है। 'जोशी के साथ 1991 में अयोध्या आए थे मोदी' रामजन्मभूमि के पास फोटो स्टूडियो चलाने वाले महेंद्र त्रिपाठी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में दावा किया कि 1991 में मोदी की यह दुर्लभ तस्वीर उन्होंने ही खींची थी और उस दौरान उनकी मोदी से भी बातचीत हुई थी। त्रिपाठी उस दिन को याद करते हुए बताते हैं, ' मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ अप्रैल 1991 में अयोध्या आए थे और उन्होंने विवादित क्षेत्र का दौरा किया था।' पढ़ें: 'जोशी ने मोदी का कराया था परिचय' त्रिपा...

बिहार नाइजीरिया तो केरल ब्राजील जैसा क्यों?

Image
हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे 2018 का आंकड़े से पॉप्युलेशन पीरामिड तैयार किए। पिरामिड में दुनिया के देशों की तुलना हमारे राज्यों से की गई है। आइए देखते हैं कौन सा राज्य किस देश जैसा है... जिस देश या राज्य में जन्म दर ज्यादा है, पिरामिड में उसका निचला हिस्सा ज्यादा चौड़ा दिखता है क्योंकि वहां बच्चों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में बिहार का पिरामिड नाइजीरिया से मिलता-जुलता है। झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के पिरामिड भी बिहार और नाइजीरिया जैसे ही हैं। वहीं, केरल, तमिल नाडु और हिमाचल प्रदेश में जन्म दर कम है, इसलिए उनके पिरामिड का निचला हिस्सा चौड़ा नहीं है। विभिन्न आयुवर्ग के आधार पर हरियाणा की आबादी की तुलना केरल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों करें तो वहां (हरियाणा में) कम आयु वर्ग की आबादी में लैंगिक विषमता ज्यादा दिखती है। ऐसी ही स्थिति रूस की है जिसने द्वितीय विश्व युद्ध में अपनी करीब 15% (करीब 1.70 करोड़) आबादी को दी थी जिनमें ज्यादातर पुरुष थे। इटली और जर्मनी की भी यही कहानी है जहां बुजुर्ग महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ...

देश को बर्बाद कर रहे हैं पीएम मोदी: राहुल

Image
नई दिल्ली राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर अपने हमले लगातार जारी रखे हुए हैं। कल राफेल पर तीन सवाल पूछने के बाद आज ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने रोजगार, अर्थव्यवस्था (Indian Economy) जीएसटी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। चार सवाल पूछ, पीएम मोदी को फिर घेरा राहुल ने ट्वीट चार सवाल ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, 'मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। 1- नोटबंदी, 2- GST, 3-कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था, 4- अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश।' राहुल लगातार कर रहे हैं पीएम पर हमला बता दें कि राहुल गांधी पिछले काफी समय से लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। राहुल राफेल से लेकर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताने वाले राहुल ने अपने ट्वीट में इसका भी जिक्र किया है। बता दें कि जीएसटी के बकाए भुगतान पर राज्यों की केंद्र से ठनी हुई है। केंद्र सरकार ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकारा है कि जीएसटी के तहत निर्ध...

3 तारीखें तय...भूमि पूजन से दूर कारसेवक

Image
अयोध्या अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह होना है। कोरोना महामारी के चलते समारोह में अतिथियों की लिस्ट छोटी रहने वाली है। यहां तक से कई साल तक जुड़े रहे कारसेवकों को भी भूमि पूजन में आमंत्रित नहीं किया गया है। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने कारसेवकों को साल के अंत में सम्मानित करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल कारसेवकों को सम्मानित करने के लिए तीन तारीखों का चुनाव हुआ है- 30 अक्टूबर, 2 नवंबर और 6 दिसंबर। तीनों ही तारीखों का राम मंदिर आंदोलन से कनेक्शन है। पहली दो तारीखों का संबंध मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल के दौरान कारसेवकों पर पुलिस फायरिंग से है। तब रामजन्मभूमि पर इकट्ठा होने के चलते पुलिस फायरिंग में कारसेवकों की जान चली गई थीं। वहीं 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में कारसेवकों ने विवादित ढांचा गिराया गया था। पढ़ें: ' 'कारसेवकों को सम्मानित करने का समय' वीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव मिलिंद परांडे ने बताया, 'हम हमेशा कारसेवकों के बलिदान को याद रखते हैं। हम उन्हें सम्मानित करने का समय है।' उन्होंने बताया कि वीए...

शुद्ध दूध पीने के लिए छठी मंजिल पर पाली गाय

Image
गलुरु के में एक गाय बिल्डिंग की छठी मंजिल पर गाय देखी गई। गाय को नीचे उतारने के लिए पुलिस, प्रशासन और संस्थाओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद गाय को नीचे उतारा गया। उसे पुलिस थाने लाई और अब वह थाने में रखी गई है। पुलिस ने अभी किसी के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया है। खास बात यह है कि गाय खुद से नहीं चढ़ी थी बल्कि उसे छठीमंजिल पर रहने वाले घर के मालिक ने खरीदकर वहां रखा था। पशु अधिकारी सुनील डूगर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एचबीआर लेआउट के 4 ब्लॉक में एक बिल्डिंग में गाय चढ़ गई है। वह टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि गाय छठीमंजिल पर बैठी थी। वह गाय को उतारे गए तो गाय के मालिक ने उन्हें बताया कि गाय को वह खरीदकर लाए हैं। थाने में रखी गई गाय पशु अधिकारी ने टीम के साथ मिलक कड़ी मशक्कत के बाद गाय को नीचे उतारा। गाय को थाने लाया गया। अब यहां उसे रखकर उसकी सेवा हो रही है। इधर गाय के मालिक ने अपनी गाय वापस मांगी है लेकिन पशु हिंसा करने के आरोप में गाय को वहां से रेस्क्यू कराकर थाने में ही रखा गया है। ' गाय पाली अपराध तो नहीं किया' सूत्रों ने बताया कि गाय के मालिक...

...तो तिहाड़ से आतंक मचाने लगा खूंखार गोगी

हिंदूवादी नेताओं को खतरा, दिल्ली में अलर्ट

मोदी-अयोध्या: 29 साल 11 माह का कनेक्शन

Image
1990 के शुरुआती दिनों में जब लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) ने पद यात्रा का प्रस्ताव रखा तो पार्टी के तत्कालीन महासचिव प्रमोद महाजन (Pramod Mahajan) ने उन्हें पद यात्रा की जगह रथ यात्रा करने का सुझाव दिया। फिर 12 सितंबर, 2019 को बीजेपी महासचिवों की मीटिंग के बाद आडवाणी ने तब दिल्ली के 11 अशोक रोड पर स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और 12 दिन बाद यानी 25 सितंबर से गुजरात के सोमनाथ से उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक 10 हजार किमी लंबी रथ यात्रा (Somnath to Ayodhya Rath Yatra) की घोषणा कर दी। 25 सितंबर, 1990 को आडवाणी सोमनाथ पहुंचते, उससे पहले एक टोयोटा ट्रक को भगवा रंग के एक रथ में तब्दील किया जा चुका था। 25 सितंबर को सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद आडवाणी ने यात्रा शुरू कर दी। उस दिन ईद का त्योहार होने के कारण छुट्टी थी। इस मौके पर इतनी भीड़ जुटी कि पूरे वातावरण में उनके नारे ही गूंजने लगे। महिलाएं अपने हाथों से सोने के कंगन उतार कर दान में देनें लगीं। पुरुष आडवाणी को तलवार, छड़ी के साथ तरह-तरह के सामान भेंट करने लगे। रथ आगे बढ़ा तो आडवाणी के अगल-बगल जो दो लोग...

unlock 3.0 में क्या खुल रहा, क्या रहेगा बंद

Image
नई दिल्ली देश में कोरोना का कहर जारी है। रोजाना कोरोना के हजारों नए मरीज बढ़ रहे हैं। साथ ही कोरोना वायरस की चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की जानें भी जा रही हैं। अब तो कोरोना के मामले 15 लाख के पार हो गए हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 की तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। आइए जानते हैं क्या खुलेगा और क्या बंद रहने वाला है। ये सब खुल जाएगा - योग संस्थानों और जिम खोलने की मंजूरी - नाइट कर्फ्यू को हटाया गया -स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शामिल हो सकेंगे लोग - कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त तक सिर्फ जरूरी गतिविधियों को इजाजत - 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर में रहने की सलाह ये सब अभी बंद रहेंगे -कंटेनमेंट जोन्स में 31 अगस्त 2020 तक लॉकडाउन (lockdown continues in containment zones) की पाबंदियों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी - कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा - स्कूल/कॉलेज - सिनेमा हॉल, इंटरटेनमेंट पार्क - मेट्रो ट्रेन - सामाजिक समारोह ...

राजस्थान गवर्नर राजी, 14 अगस्त से बुलाया सत्र

Image
जयपुर राजस्थान के सियासी ड्रामे में बुधवार को पूरे दिन हलचल बनी रही। सीएम आवास से लेकर हाईकोर्ट तक गहमागहमी चलती रही। विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर जुटी कांग्रेस को हाथ आखिरकार सफलता मिल गई। ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के लिए मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए संशोधित प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश मौखिक रूप से दिए हैं। इससे पहले आज राजस्थान विधानसभा में सत्र बुलाने की मांग को लेकर भेजी गई फाइल को राज्यपाल ने तीसरी बार लौटा दिया था। इसके बाद राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अजय माकन भी वहां मौजूद रहे। राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद अशोक गहलोत वापस लौटे और सीएम आवास पर कांग्रेस की ओर से नई रणनीति बनाने की तैयारी शुरू कर दी। इस संबंध में सीएम आवास पर कैबिनेट मीटिंग शाम पांच बजे हुई। सीएम गहलोत ने संशोधित कर 14 अगस्त को सत्र बुलाने का भेजा था प्रस्ताव इस बैठक में...

महाराष्ट्र में 31 अगस्‍त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

Image
मुंबई महाराष्‍ट्र देश का इकलौता राज्‍य बन चुका है जहां कोरोना वायरस (coronavirus updates in maharastra) से संक्रमित मामलों की संख्‍या 4 लाख पार जा चुकी है। दिनोंदिन बढ़ते जा रहे कोरोना केस देखते हुए महाराष्‍ट्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाकर समयसीमा 31 अगस्‍त तक निर्धारित कर दी है। हालांकि, 'मिशन बिगिन अगेन' के तहत कई रियायतें भी दी गई हैं। 5 अगस्‍त से मॉल्स और मार्केट कॉम्‍प्‍लेक्‍स खुल जाएंगे पर मॉल्स के थिएटर और फूड कोर्ट बंद रहेंगे। सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक मॉल्‍स खोलने की इजाजत दी गई है। टैक्‍सी में 4 तो बाइक पर दो के बैठने की छूट इसके अलावा ऐसे खेल जिसमें ज्‍यादा लोग या टीम नहीं होती है जैसे गोल्फ, आउटडोर फायरिंग, जिमनास्टिक, टेनिस और बैडमिंटन के कोर्ट भी 5 अगस्त से शुरू किए जा सकते हैं। वहीं, अब टैक्सी और दूसरे 4 व्हीलर में ड्राइवर और 3 लोग बैठ सकते हैं। बाइक पर 2 लोगों को अनुमति दी गई है। इससे पहले 29 जून से लेकर 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया था जिसकी समयसीमा अब खत्‍म होने जा रही है। चूंकि महाराष्‍ट्र में कोरोना के चलते हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, इसलिए...