शुद्ध दूध पीने के लिए छठी मंजिल पर पाली गाय

गलुरु के में एक गाय बिल्डिंग की छठी मंजिल पर गाय देखी गई। गाय को नीचे उतारने के लिए पुलिस, प्रशासन और संस्थाओं को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयास के बाद गाय को नीचे उतारा गया। उसे पुलिस थाने लाई और अब वह थाने में रखी गई है। पुलिस ने अभी किसी के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया है। खास बात यह है कि गाय खुद से नहीं चढ़ी थी बल्कि उसे छठीमंजिल पर रहने वाले घर के मालिक ने खरीदकर वहां रखा था। पशु अधिकारी सुनील डूगर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एचबीआर लेआउट के 4 ब्लॉक में एक बिल्डिंग में गाय चढ़ गई है। वह टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि गाय छठीमंजिल पर बैठी थी। वह गाय को उतारे गए तो गाय के मालिक ने उन्हें बताया कि गाय को वह खरीदकर लाए हैं। थाने में रखी गई गाय पशु अधिकारी ने टीम के साथ मिलक कड़ी मशक्कत के बाद गाय को नीचे उतारा। गाय को थाने लाया गया। अब यहां उसे रखकर उसकी सेवा हो रही है। इधर गाय के मालिक ने अपनी गाय वापस मांगी है लेकिन पशु हिंसा करने के आरोप में गाय को वहां से रेस्क्यू कराकर थाने में ही रखा गया है। ' गाय पाली अपराध तो नहीं किया' सूत्रों ने बताया कि गाय के मालिक का कहना था कि शुद्ध दूध के लिए वह गाय खरीदकर लाया है। वह जिस इलाके में रहते हैं वहां गाय नहीं पाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने गाय को बाहर नहीं रखा था, अपने घर की छत पर छठीमंजिल पर रखा था। उन्होंने कहा वह जहां रहता है वह वहीं गाय पालेगा। वह गाय को अच्छे से रख रहा था उसने गाय के साथ कोई हिंसा नहीं की है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3jPnO7U

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा