विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः जबसे कर्तव्य पथ और सेंट्रल विस्टा बना है, तब से इंडिया गेट आने वालों की भीड़ कई गुना बढ़ गई है। गर्मी का मौसम आते ही इसमें और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है। खासकर शाम से लेकर रात तक इंडिया गेट के आस-पास आजकल काफी रश रहने लगा है। इससे न केवल सी-हेक्सागन से गुजरने वाला ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है, बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी हुई है। इसके अलावा अनधिकृत जगह पर की जाने वाली पार्किंग भी ट्रैफिक पुलिस की सिरदर्दी बढ़ा रही है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी करके लोगों से अपील की है कि वे जितना संभव हो, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करके इंडिया गेट पहुंचे, चिह्नित जगहों से ही पैदल सड़क पार करें और अगर अपनी गाड़ी से आए हैं, तो अधिकृत पार्किंग स्थल पर ही गाड़ी पार्क करें। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को नजदीकी मेट्रो स्टेशंस, बस स्टॉप, ऑटो-टैक्सी के पिक एंड ड्रॉप पॉइंट्स, अधिकृत पार्किंग स्थल और सड़क पार करने वाले पॉइंट्स के बारे में भी जानकारी दी है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत स...