दीना वाडिया: जिन्ना की इकलौती बेटी जो बनी वाडिया परिवार की बहू, दिल में बसता था हिंदुस्तान

भारत उस समय तक स्वतंत्र नहीं हुआ था। मोहम्‍मद अली जिन्ना मुसलमानों के सबसे बड़े नेता थे। उनकी इकलौती संतान का नाम दीना था। दीना महज 17 साल की रही होंगी जब उन्‍हें बॉम्बे (अब मुंबई) के एक रईस पारसी नौजवान से प्यार हो गया। उसका नाम था- नेविल वाडिया। वह बॉम्बे के प्रमुख पारसी परिवार से आते थे। जब दीना ने जिन्ना को बताया कि वह नेविल से शादी करना चाहती हैं तो वह तमतमा उठे। जिन्ना ने कहा, 'पूरे भारत में करोड़ों मुस्लिम लड़के हैं' और वह जिससे चाहे उससे शादी कर सकती है। इसपर दीना ने जवाब दिया, 'पापा, भारत में करोड़ों मुस्लिम लड़कियां भी तो थीं, आपने उनमें से किसी एक से शादी क्‍यों नहीं की?' जिन्ना ने रत्‍तनबाई नाम की पारसी लड़की से शादी की दी। 1929 में रत्‍तनबाई ने दम तोड़ दिया। जिन्ना उस समय मुसलमानों के सबसे बड़े पैरोकार बनना चाहते थे। अपनी ही बेटी ने उनका ऐसा प्रतिकार किया कि जिन्ना बिखर गए।दीना ने नेविल वाडिया से शादी की और बॉम्बे में बस गईं। अब उनका नाम हो गया - दीना वाडिया। बहुत कम लोग जानते है कि वह बॉम्‍बे डाइंग के चेयरमैन नुस्ली वाडिया की मां हैं। यानी जिन्ना नुस्‍ली के नाना हुए। वाडिया ग्रुप की एयरलाइंस Go First इन दिनों चर्चा में है। उसने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया है।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/e3id6D9

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा