तिहाड़ में क्यों रहती है तमिलनाडु पुलिस, सुरंग से 13 कैदी भागने वाला 1976 का वह किस्सा जानिए
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली: 1976 में तिहाड़ जेल में सुरंग खोदकर 13 कैदी भाग गए थे। इसके बाद यहां तमिलनाडु स्पेशल पुलिस यानी टीएसपी को तैनात किया गया था। मकसद था कि टीएसपी यहां के कैदियों और स्टाफ की भाषा नहीं समझ पाएगी और यहां के लोग टीएसपी की। ऐसे में जेलों में राज्य पुलिस के मुकाबले टीएसपी अच्छे से संभाल सकेगी। दूर राज्य की पुलिस होने के चलते यहां भ्रष्टाचार होने की आशंका भी कम रहेगी और कैदियों पर अंकुश बेहतर होगा, लेकिन मौजूदा समय में अब यह सारे मामले फेल साबित होते दिखाई दे रहे हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/9YdI4q6
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/9YdI4q6
Comments
Post a Comment