लखनऊ मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, नन्दगांव, बरसाना, गोकुल, महावन और बलदेव में मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया। योगी ने कहा कि जो लोग मांस-मदिरा बेचने के काम में लगे हुए हैं, उनको पुनर्वास के रूप में दूध बेचने जैसे कामों में लगाया जा सकता है। आइए, जानते हैं कि मथुरा-वृंदावन के अलावा यूपी के किन और शहरों में भी मांस-मदिरा बेचने पर प्रतिबंध है - वाराणसी सांस्कृतिक नगरी वाराणसी के धार्मिक स्थलों पर इस साल अप्रैल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शराब और मीट बेचने पर बैन लगा दिया था। उन्होंने आबकारी अफसरों को निर्देश दिया था कि काशी विश्वनाथ मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास भी मीट और शराब पर बैन है। अयोध्या रामनगरी अयोध्या के धार्मिक स्थलों के आसपास भी शराब और मीट बेचने पर बैन है। अयोध्या में छोटे-बड़े मिलाकर सैकड़ों धार्मिक स्थल हैं, जहां दर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। अयोध्...