बीजेपी महासचिव ने AIMIM को बताया कर्नाटक का तालिबान, ओवैसी बोले- अभी बच्‍चे हैं सीटी रवि

बेंगलुरु भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को तालिबान का दर्जा दिया है। उनका कहना है कि एआईएमआईएम कर्नाटक के तालिबान की तरह है। इस पर ओवैसी ने बीजेपी नेता पर तगड़ा पलटवार किया है। ओवैसी ने सीटी रवि को अभी बच्‍चा बताते हुए कहा कि उनका बयान बचकाना है। वह अंतरराष्‍ट्रीय राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। मंगलवार को कलबुर्गी नगर निगम चुनावों पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता सीटी रवि ने ये टिप्‍पणी की। उन्‍होंने कहा कि तालिबान, एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन) और एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के मुद्दे समान हैं। कलबुर्गी में तालिबान को स्वीकार नहीं किया जाएगा। 'क्‍या बीजेपी तालिबान पर बैन लगाएगी' बीजेपी नेता के इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा- 'सीटी रवि अभी बच्‍चे हैं। उनको इंटरनैशनल पॉलिटिक्‍स के बारे में कोई जानकारी नहीं है।' ओवैसी ने सवाल किया कि क्या बीजेपी गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत तालिबान पर प्रतिबंध लगाएगी? नगर निगम चुनाव बीजेपी सरकार के लिए अग्नि परीक्षा गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते कलबुर्गी में कई बार नगर निगम चुनाव टाले जा चुके हैं। अब यह चुनाव 3 सितंबर को होगा और 6 सितंबर को इसके नतीजे आएंगे। कलबुर्गी, हुब्बाली-धारवाड और बेलागावी में होने वाले चुनाव कर्नाटक की नई बसवराज बोम्मई सरकार के लिए अग्नि परीक्षा के समान है। बीजेपी पहली बार बोम्मई सरकार के नेतृत्व में इस चुनाव में उतर रही है। माना जा रहा है कि इन तीनों ही जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होगी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3zwva7N

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा