न होमवर्क और न एग्जाम... मासूमों के लिए चीन की यह पहल मिसाल है!

नई दिल्ली चीन ने व्यापक शिक्षा सुधारों के तहत अपने यहां कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन सुधारों के तहत चीन ने अपने यहां 6 और 7 सालों के बच्चों के लिए लिखित परीक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका उद्देश्य अति-प्रतिस्पर्धी स्कूल सिस्टम में स्टूटेंड्स और पैरेंट्स पर दबाव कम करना है। चीन के पुराने सिस्टम के मुताबिक, पहले छात्रों को पहली कक्षा से परीक्षा देने की आवश्यकता होती थी, इसके पीछे 18 साल की उम्र में विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का डर होता था, जिसे गाओकाओ के रूप में जाना जाता है, जहां एक सिंगल स्कोर बच्चे के जीवन पथ को निर्धारित कर सकता है। 'कम उम्र में ज्यादा दबाव मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है' सोमवार को जारी हुई नई शिक्षा नीति के मुताबिक, बार-बार होने वाली परीक्षाएं, जिसके कारण छात्रों पर अधिक बोझ पड़ता है और परीक्षा का भारी दबाव होता है इसे शिक्षा मंत्रालय द्वारा हटा दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि कम उम्र से विद्यार्थियों पर दबाव उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। ये नियम जूनियर हाई स्कूल में मध्यावधि और मॉक एग्जाम की अनुमति के साथ-साथ अनिवार्य शिक्षा के अन्य वर्षों में परीक्षा को एक बार में सीमित कर देते हैं। पहली और दूसरी कक्षा के लिए लिखित होमवर्क पर भी प्रतिबंध चीन के शिक्षा मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों के लिए लिखित होमवर्क पर भी प्रतिबंध लगा दिया और जूनियर हाई छात्रों के लिए होमवर्क को प्रति रात 1.5 घंटे से अधिक तक सीमित नहीं किया। आपको बता दें कि गाओकाओ उन कुछ तरीकों में से एक है जिससे गरीब, ग्रामीण छात्र शीर्ष विश्वविद्यालयों में बेहतर शैक्षिक अवसरों और नौकरी की संभावनाओं तक पहुंच सकते हैं। क्या भारत में भी ऐसा हो सकता है? जनसंख्या के लिहाज से चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर आता है यानी यहां भी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की तादाद अच्छी खासी है। अक्सर तमाम ऐसी खबरें आती हैं जब हमें यह सुनने को मिलता है कि पढ़ाई के अत्यधिक दबाव को लेकर किसी बच्चे ने कोई गलत कदम उठा लिया। स्कूली पढ़ाई के दौरान बच्चों के दिमाग पर पड़ने वाला दबाव कई बार तो उनकी पूरी जिंदगी उनपर हावी रहता है। ऐसे में चीन के इस कदम के बाद यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या भारत में भी ऐसा कोई प्रयोग हो सकता है? 'स्कोर की रेस में बचपन पीछे छूट जाता है' हमारा जो सामाजिक ताना-बाना है उसके मुताबिक, बच्चों में सबसे ज्यादा स्कोर करने का अलग ही प्रेशर होता है, लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि स्कोर की रेस में शामिल बच्चों का बचपन उनसे पीछे छूट जाता है। यही आगे चलकर उनको मानसिक तनाव और डिप्रेशन की ओर धकेल देता है। चीनी शिक्षा मंत्रालय ने भी तो इसी बात पर फोकस किया है कि कम उम्र से विद्यार्थियों पर दबाव उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है। बच्चों पर दबाव का असर उनके मेंटल हेल्थ पर पड़ता है मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि 11 से 17 साल की उम्र के स्कूली बच्चों में हाइपरटेंशन की शिकायत ज्यादा देखी जा रही है जिसका असर उनके मेंटल हेल्थ पर भी पड़ रहा है। विशेषज्ञ भी अक्सर कहते सुने जा सकते है कि बच्चों पर स्कोर का प्रेशर नहीं होना चाहिए क्योंकि बेस्ट होने के प्रेशर को नहीं झेल पाने की वजह से कई बार बच्चे आत्महत्या जैसे गंभीर कदम भी उठा लेते हैं। कोरोना ने भी डाला है बच्चों की सेहत पर असर कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बच्‍चों का मासूम बचपन घर की चारदीवारी में कैद होकर रह गया है। इससे बच्‍चों को न केवल बोरियत और फ्रस्‍ट्रेशन हो रही है बल्कि इसका गलत असर उनकी मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी पड़ रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, लंबे लॉकडाउन की वजह से आने वाले समय में बच्‍चों में दीर्घकालिक स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। इस महामारी से बच्‍चों की सेहत पर जो असर पड़ेगा, उस पर तुरंत ध्‍यान देने की जरूरत है वरना बात बहुत बिगड़ सकती है। (एजेंसी से इनपुट के साथ)


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3kHTZrd

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा