CDS रावत को बधाई दे PM ने बताया अजेंडा
नई दिल्ली देश के पहले के तौर पर कार्यभार संभालने पर ने जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सीडीएस पर देश की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय करने की जिम्मेदारी होगी। पीएम मोदी ने कहा कि सीडीएस पर भारतीय सेनाओं के आधुनिकीकरण का जिम्मा होगा। उन पर 1.3 अरब भारतीयों की उम्मीदों का बोझ है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, '15 अगस्त, 2019 को लाल किले की प्राचीर से मैंने देश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति का ऐलान किया था। इस संस्थान पर सेनाओं के आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी होगी।' पीएम मोदी ने लिखा, 'नए साल और नए दशक की शुरुआत के मौते पर भारत तो नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिला है। मैं जनरल बिपिन रावत को शुभकामनाएं देता हूं। वह पूरे जज्बे के साथ काम करने वाले एक बेहतरीन अधिकारी रहे हैं।' पीएम मोदी ने कहा कि पहले सीडीएस के कार्यभार संभालने के मौके पर मैं देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि यह करगिल के शहीदों को नमन करने का मौका है। इस युद्ध के बाद ही उस बदलाव की नींव पड़ी थी, जो आज अमल में लाया गया है। पीएम मोदी ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति की...