चीन मामलों के विशेषज्ञ हैं नए आर्मी चीफ नरवणे
नई दिल्ली के नए प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज कमान संभालेंगे। महाराष्ट्र से ताल्लुक रखनेवाले नरवणे को मुश्किल मोर्चे पर सफलता और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही नए आर्मी चीफ अपने सहकर्मियों और स्टाफ के बीच साफ छवि और अच्छे व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय हैं। चीन के साथ जुड़े सुरक्षा मामलों पर भी जनरल नरवणे की मजबूत पकड़ है। जानें देश के नए आर्मी चीफ का सफरनामा... सतर्क अधिकारी, कई अवॉर्ड से सम्मानित कई अधिकारियों के लिए नरवणे हमेशा सतर्क रहने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। कहा जाता है वह जवानों को भी ऐसा ही रहने को कहते थे, भले ही एलएसी पर शांति क्यों न हो। उनके यह अहम होता है कि किसी तरह से उनके जवान को कोई नुकसान न पहुंचे। अपने लंबे करियर में नए आर्मी चीफ को कई सम्मान हासिल हुए। उन्हें सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है। पढ़ें : चीन से जुड़े मामलों पर मजबूत पकड़ भारतीय सेना के लिए इस वक्त चीन से जुड़े मामले बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं। नए आर्मी चीफ को चीन से जुड़े मामलों पर काफी अच्छी जानकारी है। इंडो-चाइना बॉर्डर पर उन्होंने लंबे समय तक सेवाएं दी हैं और वह चीन से जुड़ी सुरक्षा बारीकियों को बखूबी समझते हैं। उप सेनाध्यक्ष बनने से पहले नरवणे ईस्टर्न कमांड के प्रमुख थे। ईस्टर्न कमांड पर देश की 4000 किमी. की सीमाओं की सुरक्षा का दायित्व होता है। स्पष्टवादी और अच्छी छवि के कारण मशहूर नरवणे के साथ काम कर चुके अधिकारी उन्हें बेहतरीन शख्स बताते हैं। सितंबर में उप सेनाध्यक्ष बनने से पहले वह कोलकाता स्थित ईस्टर्न आर्मी कमांड के मुखिया थे। अधिकारी ने बताया कि वह बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बातें रखते हैं। नए आर्मी चीफ को करीब से जाननेवाले लोगों का कहना है कि अनुशासन और पाबंदी के कारण उन्हें हार्ड टास्क मास्टर के तौर पर जाना जाता है। पढ़ें : ऐडमिरल, एयर चीफ मार्शल और नेक्स्ट जनरल तीनों ही बैचमेट लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 31 दिसंबर को अगले आर्मी चीफ के तौर पर जनरल बिपिन रावत की जगह लेंगे तो वह एनडीए के अपने कोर्समेट- ऐडमिरल करमबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के साथ मिलकर देश की सेनाओं के शीर्ष पर होंगे। ऐडमिरल सिंह 31 मई को देश के 24वें नेवी चीफ बने थे और उनके वाइट यूनिफॉर्म पर हेलिकॉप्टर पायलट का विंग शोभा बढ़ाता है। एयर चीफ मार्शल भदौरिया 30 सितंबर को एयर फोर्स के चीफ बने थे और उनके भी ब्लू यूनिफॉर्म पर फाइटर पायलट का विंग शान से दिखता है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2QdI6LI
Comments
Post a Comment