चीन में कोरोना वायरस के मामले बेकाबू हो गए हैं। अस्पतालों में जगह नहीं है, श्मशान में लाशों का अंबार लगा है। महामारी एक्सपर्ट एरिक फील-डिंग का दावा है कि अगले तीन महीनों में चीन की 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी होगी। बकौल डिंग, बीजिंग में सत्ताधारी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) की कोविड नीति पूरी दुनिया के लिए फिर खतरा पैदा कर सकती है। डिंग के अनुसार, CCP का मूड है कि जितने लोग संक्रमित होने हैं, हो जाएं। मौतें होती रहें, फर्क नहीं पड़ता। जल्द संक्रमण होगा और जल्द मौतें होंगी तो पीक भी जल्दी आएगा।कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार, चीन में कोविड के मामले कुछ घंटों में डबल हो जा रहे हैं। मौतों के सही आंकड़े बाहर नहीं आ पा रहे। भयावह माहौल की जितनी जानकारी मिली है, हालात उससे कहीं ज्यादा खराब हैं। चीन में ओमीक्रोन का सबवेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है। चीन की हालत पर भारत समेत बाकी देशों की नजर है। डर है कि चीन के रास्ते एक बार फिर कोविड पूरी दुनिया पर छा सकता है। भारत को कितना खतरा है, आइए समझते हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार...