किसका होगा प्रमोशन, किसका डिमोशन, पीएम नरेंद्र मोदी ने तैयार कर रखा है मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड

मलमास के बाद बदलावपिछले कई महीने से मोदी सरकार के दूसरे टर्म के अंतिम कैबिनेट बदलाव का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन हर बार यह किसी न किसी वजह से टलता जा रहा है। अब सियासी गलियारे में फिर से चर्चा गर्म हो रही है कि मलमास के खत्म होने के बाद कैबिनेट में अहम फेरबदल हो सकता है। माना जा रहा है कि इसमें कई नए मंत्रियों की एंट्री होगी तो कुछ की छुट्टी भी हो सकती है। कुछ का प्रमोशन तो कुछ का डिमोशन होना भी मुमकिन है। यह भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी बनाकर रखा है जो फेरबदल का एक बड़ा आधार बनेगा। जब से यह चर्चा शुरू हुई है, तमाम मंत्री अपने कामकाज का रेकॉर्ड दुरुस्त करने में लगे हैं ताकि अंतिम समय तक उनकी कुर्सी बची रहे। इस विस्तार में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम का असर भी देखा जा सकता है। साथ ही अगले साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों का असर भी इस विस्तार में देखा जा सकता है। इसके अलावा बिहार-उत्तर प्रदेश से भी पीएम मोदी अपनी टीम में नए चेहरे की तलाश कर सकते हैं, जिनका साथ 2024 आम चुनाव में मिले।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/mz1C0DN

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा