खरगे ने किया सभापति धनखड़ का अपमान? जानें संसद में ऐसा क्या हुआ कि BJP है गुस्से से लाल

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन दलों (विपक्षी दलों) ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति के आदेश का उल्लंघन करने का फैसला कर लिया है और यह उनकी मानसिकता बन गई है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के व्यवहार की निंदा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज राज्यसभा में जो कुछ हुआ, उसे सारे देश और मीडिया ने देखा है। विपक्षी सांसद भारत-चीन पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा करते हुए वेल में आ गए। जोशी ने कहा, 'सभापति ने बार-बार हाथ जोड़कर, खड़े होकर उनसे अपनी सीट पर जाने का अनुरोध किया, लेकिन ये अपनी सीट पर नहीं गए। इसके बाद सभापति ने सदन के नेता और विपक्ष के नेता को अपने चैंबर में बात करने के लिए आने को कहा, तब अहंकार से सभापति के निर्देश को ठुकराते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने आने से इनकार कर दिया।' खरगे ने कहा कि यह रूम में चर्चा का विषय नहीं है, इसलिए वे चैंबर में नहीं आएंगे।जोशी ने खरगे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपनी पार्टी के नेता को संतुष्ट करने के लिए यह सब करना पड़ रहा है, जो देश में कहीं घूम रहे हैं। लेकिन खरगे साहब को संवैधानिक पद पर बैठे लोगों की गरिमा और आदर देने की परंपरा का पालन करना चाहिए। प्रल्हाद जोशी ने आगे कहा कि आज ही लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति दोनों ने ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सभी सांसदों को कहा था लेकिन इन लोगों (विपक्षी सदस्यों) ने इस निर्देश को भी नहीं माना और वेल में इनके एक भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहना था। जोशी ने दोनों निर्देश की अवहेलना करने की घोर निंदा की।

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News https://ift.tt/buCMsXR

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा