Posts

Showing posts from October, 2021

कोई देश जब अपनी फौज की उपेक्षा करता है तो हावी हो जाती हैं बाहरी ताकतें, CDS बिपिन रावत ने चेताया

Image
नयी दिल्ली प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) विपिन रावत ने रविवार को कहा कि चीन और पाकिस्तान की क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं को देखते हुए भारत के सशस्त्र बलों को हमेशा चौकन्ना रहना होगा और विवादित सीमाओं तथा तटीय क्षेत्रों में तैनाती वर्ष भर रखनी होगी। सीडीएस ने ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में सरदार पटेल स्मृति व्याख्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘सरदार पटेल एक उत्कृष्ट दूरदर्शी थे जिन्होंने भारत और चीन के बीच एक ‘बफर देश’ (एक ऐसा छोटा देश जो दो दुश्मन देशों के बीच स्थित होता है और क्षेत्रीय संघर्ष को रोकता है) के रूप में एक स्वतंत्र तिब्बत की आवश्यकता पर जोर दिया था। इसे तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ उनके पत्राचार में देखा जा सकता है।’ रावत ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जब भी कोई देश अपने सशस्त्र बलों की उपेक्षा करता है, तो बाहरी ताकतें उसका तेजी से शोषण करती हैं। उन्होंने कहा कि 1950 के दशक में, भारत ने इतिहास के इस महत्वपूर्ण सबक की अनदेखी की और सुरक्षा तंत्र गोते लगाने लगा और तभी 1962 में चीन ने देश को हिला कर रख दिया। उन्होंने कहा, 'चीन और पाकिस्तान की क्षेत्...

COP26: जलवायु परिवर्तन की चुनौती का मिलेगा जवाब?

जलवायु परिवर्तन के मसले पर एक बड़ी जुटान हो रही है ग्लासगो में। COP26 यानी ट्वेंटी सिक्स्थ कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज में दुनिया के 100 से ज्यादा बड़े नेता पहुंचे हैं। 31 अक्टूबर से शुरू हुई चर्चा दो हफ्तों तक चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी अपनी बात रखेंगे। ऐसा नहीं है कि मौसम से जुड़े मसले पर पहली बार ऐसी हलचल दिख रही है। 1997 में क्योटो, 2009 में कोपेनहेगन और 2015 में पैरिस में इसी तरह के सम्मेलन हुए थे। मैं भी इनमें से दो में शामिल हुआ। खूब बातें हुईं, लेकिन नतीजा कुछ खास नहीं निकला। दुर्भाग्य की बात यह है कि ग्लासगो का आयोजन भी उसी दिशा में जाता दिख रहा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3BxguFH

'मुझे कुछ हो जाए तो रोना नहीं...' हत्‍या से पहले इंदिरा ने बोली थीं कुछ बड़ी बातें, दादी की पुण्यतिथि पर राहुल ने बताया पूरा किस्‍सा

Image
नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या और उनके अंतिम संस्कार के क्षणों को याद करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी ने अपनी मृत्यु से कुछ घंटे पहले उनसे कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो रोना नहीं है। इंदिरा गांधी की 37वीं पुण्यतिथि पर यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में राहुल ने अपनी दादी के अंतिम संस्कार के दिन को अपने जीवन का दूसरा सबसे मुश्किल दिन बताया है। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो सुरक्षा कर्मियों ने 1984 में आज के दिन गोली मारकर हत्या कर दी थी। राहुल ने याद करते हुए कहा, ‘अपनी मृत्यु से पहले सुबह उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे कुछ होता है तो रोना नहीं। मैं समझ नहीं पाया कि उनका क्या मतलब था और दो-तीन घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गई।’ ‘विद लव, इन मेमोरी ऑफ माई बिलव्ड ग्रांडमदर, इंदिरा जी’ शीर्षक से यूट्यूब पर जारी वीडियो में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘उन्हें एक तरह से आभास था कि उन्हें मार दिया जाएगा और मुझे लगता है कि घर में सभी को यह पता था। एक बार उन्होंने हमसे खाने की मेज पर कहा था कि सबसे बड़ा अभिशाप किसी बीमारी से मरना होता...

मनमोहन सिंह AIIMS से डिस्‍चार्ज, 13 अक्टूबर को हुए थे भर्ती

Image
नई दिल्ली पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई जहां पर कई दिन से उनका उपचार चल रहा था। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी। डॉ सिंह को रविवार शाम 5:20 बजे एम्स से छुट्टी मिली। सिंह (89) को बुखार आने और कमजोरी की शिकायत के बाद 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर के एक निजी वॉर्ड में भर्ती करवाया गया था जहां डॉ. नीतीश नायक के नेतृत्व में हृदयरोग विशेषज्ञों के दल ने उनका उपचार किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एम्स जाकर सिंह का हालचाल जाना था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3EASCme

सावरकर पर बयान के लिए ओवैसी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही चाहता था थिंक टैंक, एजी का मंजूरी देने से इनकार

Image
नई दिल्ली अटॉर्नी जनरल (एजी) के के वेणुगोपाल ने एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी देने से मना कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि जांच आयोग ने महात्मा गांधी की हत्या में वी डी सावरकर को संलिप्त पाया था। वैचारिक संगठन अभिनव भारत कांग्रेस ने एजी को पत्र लिखकर उनसे ओवैसी के बयानों के लिए उनके खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की मंजूरी देने को कहा था। वेणुगोपाल ने कहा कि सच यह है कि शीर्ष अदालत के फैसले में भी इस बात का संज्ञान लिया गया है कि सावरकर को आपराधिक मुकदमे में गांधीजी की हत्या का दोषी नहीं पाया गया था। उन्होंने कहा, हालांकि फैसले को पूरा पढ़ा जाए तो साफ है कि अदालत न्यायमूर्ति कपूर जांच आयोग के निष्कर्षों को देखने की इच्छुक नहीं थी। एजी ने 26 अक्टूबर के अपने जवाब में कहा, ‘मैं इस ओर भी ध्यान दिलाना चाहूंगा कि न्यायमूर्ति कपूर 1962 में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में रिटायर हुए थे। 1966 में जांच आयोग में नियुक्त किए जाते समय वह सेवानिवृत्त न्यायाधीश थे। इसलिए ओवैसी का बयान न्यायमूर्ति कपूर आयोग के निष्कर...

वैक्‍सीन देने में सुस्‍त हैं देश के 40 जिले, विदेश से लौटते ही पेच कसेंगे पीएम मोदी

Image
नई दिल्‍ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूह-20 और कांफ्रेंस आफ पार्टीज (सीओपी-26) के वैश्विक नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटते ही तीन नवंबर को कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में पीछे छूट रहे विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में रविवार को यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे। पीएमओ ने कहा, ‘‘जी-20 और सीओपी-26 शिखर सम्मेलनों में शामिल होने के बाद भारत लौटते ही प्रधानमंत्री तीन नवंबर को टीकाकरण की कम दर वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे।’’ इस बैठक में उन जिलों को शामिल किया है, जहां टीकों की पहली खुराक देने की दर 50 प्रतिशत से कम और दूसरी खुराक देने की दर बहुत कम है। पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री कम टीकाकरण दर वाले झारखंड, मणिपुर, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और कुछ अन्य राज्यों के 40 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे। जी-20 और सीओपी-26 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार...

लगातार 23वें दिन 20 हजार से कम मामले, त्योहारी सीजन में रहना होगा सतर्क

Image
नयी दिल्ली देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं। लगातार कम हो रहे हैं कोरोना मामले मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,36,55,842 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत है जो पिछले 27 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है जो पिछले 37 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। पिछले साल इस वक्त...

आयरन लेडी की पुण्यतिथि : मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर बोले राहुल गांधी

Image
नई दिल्ली कांग्रेस ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी नेता राहुल गांधी ने उन्हें नारी शक्ति का बेहतरीन उदाहरण बताया। राहुल गांधी ने यहां इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। आज ही के दिन 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके दो अंगरक्षकों ने हत्या कर दी थी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं-उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।’’ कांग्रेस ने भी ट्वीट करके पूर्व प्रधानमंत्री के देश को दिए योगदान की सराहना की। कांग्रेस ने कहा, ‘‘उन्होंने ताकत का प्रतिनिधित्व किया। वह बलिदान का प्रतीक हैं। उन्होंने सेवा का प्रतिनिधित्व किया। भारत की लौह महिला, हमारी पहली महिला प्रधानमंत्री, सच्ची भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन।’ from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi,...

G20 में पीएम मोदी का 'स्‍वैग' देखकर लोगों को क्‍यों आ रही मनमोहन सिंह की याद?

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने रोम में हैं। शनिवार को जब तस्‍वीरें आने शुरू हुईं तो ग्‍लोबल लेवल पर मोदी का 'पर्सनल टच' साफ दिखा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांसीसी इमैनुएल मैक्रों... दुनिया के ताकतवर नेता बड़ी गर्मजोशी के साथ मोदी से मिले। ये फोटोज अब वायरल हैं। उनकी तुलना मोदी के पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह के G20 सम्‍मेलनों से आ चुकीं तस्‍वीरों से हो रही है। मनमोहन जहां बेहद धीर-गंभीर अंदाज में विदेशी नेताओं से मिलते थे, मोदी का अपना व्‍यक्तित्‍व है। सोशल मीडिया पर इन दो नेताओं के ग्‍लोबल इम्‍पैक्‍ट पर चर्चा चल पड़ी है। PM Modi With World Leaders At G20 Summit : जी20 नेताओं का शिखर सम्‍मेलन इस बार इटली के रोम में हो रहा है। दुनिया के प्रमुख नेताओं संग पीएम मोदी की गर्मजोशी देखते ही बन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G20 देशों के शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने रोम में हैं। शनिवार को जब तस्‍वीरें आने शुरू हुईं तो ग्‍लोबल लेवल पर मोदी का 'पर्सनल टच' साफ दिखा। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांसीसी इमैनुएल मैक्र...

बाइडन से फिस्ट पंप, मैक्रों से गल‍बहियां... G20 में पीएम मोदी के ये अंदाज देखिए

Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विरोधी भी दबी जुबान में कहते हैं कि उनमें लोगों से 'कनेक्‍ट' करने की जबर्दस्‍त क्षमता है। रोम में आयोजित जी20 शिखर सम्‍मेलन में दुनियाभर के नेताओं के साथ मोदी का यही 'कनेक्‍शन' दिखा। फिर चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हों या फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों... ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन हों या फिर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो... सबके साथ मोदी की गजब केमिस्‍ट्री दिखी। मोदी ने इनके अलावा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस समेत अन्य नेताओं से भी बातचीत की। देखिए, रोम में पीएम मोदी के अंदाज। PM Modi Photos From G20 Summit 2021: G20 शिखर सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए पीएम मोदी इटली के राम पहुंचे हैं। वहां से आईं तस्‍वीरों में वह ग्‍लोबल नेताओं संग उनकी गर्मजोशी साफ दिख रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विरोधी भी दबी जुबान में कहते हैं कि उनमें लोगों से 'कनेक्‍ट' करने की जबर्दस्‍त क्षम...

बाहरी और आतंरिक चुनौतियों से निपटने में भारत आज पूरी तरह से सक्षम हो रहा, सरदार पटेल जयंती पर बोले पीएम

Image
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से भारत आज सभी प्रकार की बाहरी और आंतरिक चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हो रहा है। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि भारत सशक्त और समावेशी हो, संवेदनशील और सतर्क भी हो, विनम्र भी हो और विकसित भी हो। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज उनकी प्रेरणा से भारत, बाहरी और आंतरिक हर प्रकार की चुनौतियों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम हो रहा है।’’ उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने ‘‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’’ के लिए अपने जीवन का हर पल समर्पित किया और इसी की बदौलत वह सिर्फ इतिहास में ही नहीं बल्कि देशवासियों के ह्रदय में भी हैं। ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ पर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे कार्यक्रमों व आयोजनों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ एक भौगोलिक इकाई नहीं बल्कि आदर्शों, संकल्पनाओं, सभ्यता-संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण राष्ट्र है। उन्होंने कहा, ‘...

उपचुनाव 2021: देशभर में 29 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर 75 फीसदी तक वोटिंग, शांतिपूर्ण हुआ मतदान

Image
नई दिल्ली देश के 13 राज्यों में तीन लोकसभा सीटों और के लिए शनिवार को 50 फीसदी से 75 फीसदी तक मतदान हुआ। इसमें इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला, कांग्रेस के दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह और अन्य जाने-माने नेता मैदान में हैं। चौटाला ने केंद्र के तीन नए विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी, जिसके बाद मतदान जरूरी था। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और कोविड-19 संबंधी सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया गया।दादरा एवं नागर हवेली लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 75.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जहां शाम सात बजे तक मतदान चला। सात बार के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर की मृत्यु के बाद यहां चुनाव जरूरी हुआ, जहां से उनकी पत्नी कलाबेन डेलकर शिवसेना प्रत्याशी के रूप में भाजपा के महेश गावित और कांग्रेस के महेश धोडी के खिलाफ खड़ी हैं। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक अपेक्षाकृत कम 49.83 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां से प्रतिभा सिंह कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके खिलाफ कारगिल युद्ध...

लखीमपुर हिंसा: SKM ने 7 एडवोकेट की समिति बनाई, कोर्ट में रखेगी किसानों का पक्ष

Image
नई दिल्ली (SKM) ने शनिवार को कहा कि उसने लखीमपुर हिंसा से जुड़े अदालती मामलों में पक्ष रखने के लिए वकीलों की सात सदस्यीय एक समिति बनाई है। केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे 40 कृषि संघों के एकीकृत संगठन एसकेएम ने कहा कि समिति में अधिवक्ता सुरेश कुमार मुन्ना, हरजीत सिंह, अनुपम वर्मा, मोहम्मद ख्वाजा, यादविंदर वर्मा, सुरेंदर सिंह और इसरार अहमद शामिल हैं। मोर्चा ने एक बयान में कहा, 'लखीमपुर खीरी मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा और अन्य के खिलाफ यह सात सदस्यीय दल कानूनी लड़ाई को देखेगा।' किसान संगठन ने कहा कि वह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी के लिए भी लड़ाई लड़ेगा। उसने कहा कि अधिवक्ताओं का पैनल संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन में मृतक और घायल किसानों को न्याय दिलाने के लिए लगातार काम करेगा, जिसमें घटना में मारे गए युवा पत्रकार का परिवार भी शामिल है। तीन अक्टूबर को हुई घटना में आठ लोगों की जान चली गई थी। लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया गांव में चार किसानों और एक पत्रकार की उस वक्...

टॉप बिजनेस स्‍कूलों के सर्वे में आईआईएम-कलकत्ता ने मारी बाजी, जानिए रैंकिंग में कहां हैं दूसरे प्रबंध संस्‍थान

Image
नई दिल्ली भारतीय प्रबंध संस्थान-कोलकाता ने वर्ष 2021 के बिजनेस टुडे-एमडीआरए के सर्वश्रेष्ठ प्रबंध संस्थानों के सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह सर्वेक्षण तीन महीने तक चला और इसमें 305 संस्थानों ने हिस्सा लिया। सर्वेक्षण के बारे में जारी बयान के अनुसार, पिछले वर्ष इस सर्वेक्षण में आईआईएम-अहमदाबाद ने शीर्ष स्थान हासिल किया था। इस वर्ष आईआईएम-अहमदाबाद ने पांच पैरामीटर में से तीन में शीर्ष स्थान हासिल किया। इनमें सीखने का अनुभव, वास्तविक अनुभव व चयन प्रक्रिया, प्रशासन और प्रतिष्ठान शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि आईआईएम-सी ने अन्य दो मानदंडों प्लेसमेंट प्रदर्शन और भविष्य की दृष्टि में शीर्ष स्थान हासिल किया। बयान के अनुसार, आईआईएम-सी ने भविष्य की दृष्टि सेगमेंट में बेहतर स्कोर के आधार पर बढ़त हासिल की। करीबी मुकाबले में आईआईएम-सी ने आईआईएम-अमदाबाद को महज 0.1 प्वाइंट से पीछे छोड़ दिया । इसमें कहा गया है कि तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान क्रमश: आईआईएम-बेंगलुरु, आईआईएम- लखनऊ और एस पी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SPJIMR), मुंबई ने हासिल किया। टॉप 5 बी-स्‍कूलों की रैंकिंग ...

असम-बंगाल में कोरोना के मामले बढ़ने से केंद्र को टेंशन, राज्‍यों को दिया सख्‍ती से नियम लागू करने का निर्देश

Image
नई दिल्ली असम और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों बढ़ोतरी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है। इसी के साथ जांच आंकड़ों में कमी आई है। इसके मद्देनजर केंद्र ने राज्य सरकारों से कोविड-उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से लागू करने पर जोर देते हुए इन मापदंडों की समीक्षा करने को कहा है। असम और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों को 26 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती अहूजा ने पिछले सप्ताह (20-26 अक्टूबर) से साप्ताहिक नए मामलों में बढ़ोतरी और पिछले चार सप्ताह से 25 अक्टूबर तक संक्रमण के मामलों में वृद्धि के शुरुआती संकेत को उजागर किया। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 22 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल को पत्र लिखा था और इस महीने की शुरुआत में दुर्गा पूजा के बाद कोलकाता में संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जाहिर की थी। असम को लिखे पत्र में अहूजा ने कहा कि पिछले सप्ताह (20-26 अक्टूबर) से साप्ताहिक नए मामलों में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई और पिछले चार सप्ताह से संक्रमण के प्रसार में वृद्धि के भी संकेत मिले हैं। 28 सितंबर-चार अक्टूबर के बीच यह...

जीवन से खेलने का हक नहीं... चीफ सेक्रेटरी होंगे जिम्मेदार, पटाखों पर SC की हिदायत

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बैन पटाखों का निर्माण और इस्तेमाल किसी भी हाल में न होने दिया जाए। उसने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस बारे में निर्देश दिया है। कहा है कि बैन पटाखों से संबंधित आदेश पर सख्ती से पालन हो। अगर कोई राज्य इसमें चूक करता है तो उस राज्य के चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी जिम्मेदार होंगे। बुजुर्गों और बच्चों के जीवन के साथ खेलने का किसी को अधिकार नहीं है। त्योहार के नाम पर बैन पटाखे चलाने की इजाजत नहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट ने कई आदेश पारित किए और कहा कि लोकहित में पटाखे का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। कोर्ट ने कहा कि लोगों खासकर बुजुर्ग और बच्चों के स्वास्थ्य पर पटाखे पर विपरीत असर हो रहा है। राज्य और राज्यों की एंजेंसी की ड्यूटी है कि वे कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन कराए। किसी अथॉरिटी को इसकी इजाजत नहीं है कि वह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने दे। जो पटाखे बैन (बेरियम सॉल्ट आदि केमिकल्स वाले पटाखे) हैं, उसे त्योहार के नाम पर चलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर होता...

जल्द आ सकती है एक और वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ने कोवोवैक्स के लिए मंजूरी मांगी

Image
नई दिल्ली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने आपात स्थिति में सीमित उपयोग के लिए कोविड-19 का टीके कोवोवैक्स का महाराष्ट्र में उत्पादन करने को लेकर शुक्रवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की मंजूरी मांगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। कंपनी ने भारतीय वयस्कों पर दूसरे/तीसरे चरण की क्लीनिकल अध्ययन रिपोर्ट, नोवावैक्स यूके की अंतरिम रिपोर्ट और यूएसए-मेक्सिको तीसरे चरण का क्लीनिकल अध्ययन और डीसीजीआई कार्यालय की ओर से पूछे गये सवालों का जवाब सौंपा है। समझा जाता है कि एसआईआई के सरकार एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने डीसीजीआई को भेजे आवेदन में कहा है कि अध्ययन डेटा से सुरक्षा की कोई चिंता नहीं पैदा हो रही है और कोवोवैक्स वयस्क आबादी के लिए सुरक्षित है। एक आधिकारिक सूत्र ने आवेदन में सिंह की ओर से कही गई बातों को बताते हुए कहा कि हमारे कोवोवैक्स की मंजूरी और इसकी उपलब्धता कोविड-19 महामारी से लड़ने की भारत की क्षमता को और मजबूत करेगी। साथ ही हमारे प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के अनुरूप टीका सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। आवेदन में बताया गया है कि भारत में...

गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने में जुटी पुलिस, अब भी तंबुओं में डटे प्रदर्शनकारी किसान

Image
गाजियाबाद दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के पास गाजीपुर में किसानों के आंदोलन स्थल से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को अवरोधकों और कांटेदार तार का एक बड़ा हिस्सा हटा दिया। वहां सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी किसान शुक्रवार को भी डटे रहे। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की 26 जनवरी को दिल्ली में 'ट्रैक्टर परेड' के दौरान हिंसा होने के बाद, पुलिस ने वहां लोहे, सीमेंट के अवरोधक (बैरिकेड) और कांटेदार तार लगा दिए थे। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने कहा, 'राष्ट्रीय राजमार्ग-9 से अवरोधक हटाने का काम शुरू हो गया है। अस्थायी अवरोधकों को वाहनों की आवाजाही सुलभ बनाने के लिए हटाया जा रहा है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग-24 यातायात के लिए खुला हुआ है।' सड़क के खुलने से गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा के हजारों लोगों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर प्रदेश के आंतरिक इलाकों से मेरठ और उससे आगे आने जाने वाले लोगों को मदद मिलेगी। 'एसकेएम की ओर से बनाई जाएगी रणनीति' पुलिस अधिकारी और मजदूर गाजीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर लगाई गई लोहे की कीलों को भी हटाते ह...

क्या पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध है? सुप्रीम कोर्ट ने दूर किया कंफ्यूजन

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि आतिशबाजी पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं है और केवल उन पटाखों पर पाबंदी है जिनमें बेरियम साल्ट होता है। न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि किसी प्राधिकार को उसके द्वारा जारी निर्देशों के उल्लंघन और उत्सव के नाम पर प्रतिबंधित पटाखों के उपयोग की अनुमति नहीं दी जा सकती। शीर्ष अदालत ने कहा कि दूसरों की सेहत की कीमत पर उत्सव नहीं मनाया जा सकता। उसने कहा कि उत्सव के नाम पर किसी को दूसरों के स्वास्थ्य के अधिकार का हनन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत प्रदत्त है और किसी को दूसरों के जीवन से, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों के जीवन से खिलवाड़ की अनुमति नहीं दी जा सकती। पीठ ने कहा, ‘स्पष्ट किया जाता है कि पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण पाबंदी नहीं है। केवल उस तरह की आतिशबाजी पर रोक है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाई जाती है और नागरिकों, खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों तथा बच्चों की सेहत पर असर के लिहाज से नुकसानदेह है।’ शीर्ष अदालत ने कहा कि राज्यों, एजेंसियों और केंद्रशासित प्रद...

उपचुनाव: लोकसभा की तीन और विधानसभा की 29 सीटों के लिए कल पड़ेंगे वोट

Image
नई दिल्ली देश में दादरा और नगर हवेली सहित लोकसभा की तीन और 13 राज्यों में फैली विधानसभा की 29 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं। अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच होगा। कहां-कहां होगा चुनाव, जानिए दादरा व नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश के मंडी और मध्य प्रदेश के खंडवा में लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होगा। वहीं, जिन 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, उनमें असम में पांच, पश्चिम बंगाल में चार, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय में तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो जबकि आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम तथा तेलंगाना की एक-एक सीट शामिल है। मतगणना दो नवंबर को होगी। नगालैंड की शमातोर-चेसोर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई थी। हालांकि, क्षेत्रीय दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार को 13 अक्टूबर को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया। लोकसभा की तीन सीटों पर सदस्यों के निधन के चलते उपचुनाव हो रहे हैं। वह...

राजनाथ सिंह ने पीएम को बताया ‘24 कैरेट सोना’, बी-स्‍कूलों में केस स्टडी के तौर पर पढ़ाना चाहिए मोदी का राजनीतिक सफर

Image
नई दिल्ली रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘24 कैरेट का सोना’ बताया है। शुक्रवार को सिंह ने कहा कि सरकार के प्रमुख के तौर पर उनके पिछले दो दशकों के राजनीतिक सफर को प्रबंधन स्कूलों में ‘प्रभावी नेतृत्व और कुशल शासन’ पर एक ‘केस स्टडी’ के तौर पर पढ़ाया जाना चाहिए। पीएम मोदी की राजनीतिक यात्रा के पिछले दो दशकों के बारे में सिंह ने कहा, ‘एक सच्चे नेतृत्व की पहचान उसके इरादे और सत्यनिष्ठा से होती है और दोनों ही मामलों में, प्रधानमंत्री मोदी 24 कैरेट सोने के हैं। बीस साल तक सरकार का प्रमुख रहने के बाद भी उन पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है।’ ‘लोकतंत्र प्रदान करना: नरेंद्र मोदी के दो दशकों की सरकार के प्रमुख के रूप में समीक्षा’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र में सिंह ने कहा कि मोदी केवल एक व्यक्ति नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर हम पिछले दो दशकों की उनकी राजनीतिक यात्रा को देखें, तो हम पाएंगे कि उनके सामने नई चुनौतियां आती रहीं। लेकिन, जिस तरह से उन्होंने उन चुनौतियों का सामना किया, उन्हें प्रबंधन स्कूलों में प्रभावी नेतृत्व और कुशल शासन पर एक ‘केस स्टडी’ के रूप म...

पुनीत राजकुमार का यूं जाना... कर्नाटक में तनाव के बाद अलर्ट, शराब की बिक्री पर भी रोक

Image
बेंगलुरु कन्नड़ सुपरस्टार का शुक्रवार (29 अक्टूबर) को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया। इसके साथ ही पुलिस अलर्ट हो गई है। यहां पर शराब को दो रातों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुनीत लगातार जिम कर रहे थे तभी वह अचानक बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिर पुनीत को विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें आईसीयू में रखकर इलाज दिया जा रहा था। इसी बीच खबर आई कि पुनीत राजकुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया। पुनीत की उम्र 46 वर्ष थी। पुनीत राजकुमार की मौत की खबर आते ही उनके करीबी, रिश्तेदार अस्पताल पहुंच रहे हैं। पुनीत के भाई शिवा राजकुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों को भी अस्पताल जाते देखा गया। वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी वहां पहुंचे। इतना ही नहीं, पुनीत राजकुमार के प्रशंसकों और परिवारवालों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। यही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कन्नड़ ऐक...

‘कंसल्टेंट’ की विचारधारा नहीं होती.....कभी टेबल के इधर कभी उधर, कांग्रेस का PK पर अटैक

Image
नई दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की एक ताजा टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा। पार्टी की ओर से कहा गया कि ‘कंसल्टेंट’ (परामर्शदाता) की कोई विचाराधारा नहीं होती और किशोर को दूसरों को भाषण देने से पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि वह क्या हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक सवाल के जवाब में पत्रकारों से कहा, ‘कंसल्टेंट अपने आप को जितना महत्वपूर्ण मानते हैं, अगर मैं और आप भी उनको इतना महत्वपूर्ण मानने लग गए जाएंगे तो फिर देश ये कंसल्टेंट चलाएंगे।’ उन्होंने किशोर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या हमने कभी कहा कि देश को भाजपा मुक्त होना चाहिए? कंसल्टेंट की कोई विचारधारा नहीं होती है। आप कंसल्टेंट हो, टेक्नीशियन हो, रणनीतिकार हो... कभी टेबल के इस तरफ, कभी उस तरफ...पहले अपने दिमाग में स्पष्ट कर लीजिए कि आप क्या हो? फिर भाषण दीजिए।’ चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी एक ताजा टिप्पणी में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी और ‘अगले कई दशकों तक यह कहीं जाने वाली नहीं है।’ गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के...

गोवा के लिए ममता बनर्जी का 'धार्मिक फॉर्म्युला', बोलीं- टीएमसी का मतलब टेंपल, मॉस्‍क और चर्च

Image
पणजी बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Chunav) की रैलियों के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने चंडीपाठ किया। सवाल उठा कि चुनाव के दौरान यह बताने की जरूरत क्या है। उधर, विपक्ष की भूमिका में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साधती रही। चुनावी नतीजों के साथ ममता के उस दांव की वजह भी सामने आ गई। अब ममता बनर्जी फिर से रणनीति बनाने में जुटी हैं। इन दिनों वह गोवा में हैं। गोवा की तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी वोट बांटने के लिए नहीं बल्कि राज्य को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का शासन दिल्ली से नहीं चलेगा। यही नहीं, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गोवा में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी उन्हें 'हिंदू विरोधी' कहती है, हालांकि उसे उन्हें 'चरित्र प्रमाण पत्र' देने का कोई अधिकार नहीं है। बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के नाम 'टीएमसी' में 'टी' का अर्थ टैंपल (मंदिर), 'एम' का मॉस्क (म...

कभी रेप, हत्या तो कभी हिंसा से बदनाम हुआ किसान आंदोलन, जानिए कब-कब सुर्खियों में आया टिकरी-सिंघु बॉर्डर

Image
चंडीगढ़/नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 11 महीने से जारी किसान आंदोलन फिर से सुर्खियों में है। गुरुवार को टिकरी बॉर्डर पर हुए ऐक्सिडेंट में तीन महिला किसानों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि किसानों को कुचला गया है। इससे पहले भी किसान आंदोलन कई बार सुर्खियों में रह चुका है। सिंघु से लेकर टिकरी बॉर्डर पर हत्या, रेप और दूसरी हिंसक घटनाओं के चलते किसान आंदोलन को कई बार बदनामी झेलनी पड़ी। एक नजर कब-कब किसान आंदोलन के दौरान हुईं दहलाने वाली घटनाएं- 28 अक्टूबर 2021- टिकरी बॉर्डर पर ट्रक से कुचलकर 3 की मौत हरियाणा क्षेत्र में आने वाले टीकरी बॉर्डर पर कई महिलाओं को एक ट्रक ने कुचल दिया। इससे तीन महिलाओं की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों महिलाएं किसान आंदोलन में शामिल थीं। टीकरी बॉर्डर पर ये महिलाएं हाइवे के डिवाइडर पर बैठी हुई थीं। ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए महिलाओं के ऊपर से निकल गया। हादसे को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट से राजनीति शुरू हो गई। राहुल ने ट्वीट किया, 'भारत माता- देश की अन्नदाता- को कुचला गया ...

RSS शाखा के पास धमाका, 3 में एक सुतली बम के फटने से एक कार्यकर्ता घायल

Image
अभिषेक कुमार झा, वाराणसी वाराणसी में गुरुवार की सुबह सिगरा थाना क्षेत्र के माताकुंड चौकी के पास आरएसएस की शाखा लगा रहे कार्यकर्ताओं के पास बम विस्फोट हो गया। शाखा लगा रहे कार्यकर्ताओं ने इस बम को पास में देखा। इसके बाद छानबीन शुरू की। 16 मिनट की खोज में तीन सुतली बम पाए गए। इसमें से एक बम अचानक फट गया। इसमें शाखा प्रभारी विजय कुमार जायसवाल घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। विजय कुमार जायसवाल की तहरीर पर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पर्व के मौके पर इस प्रकार की घटना के पीछे की वजह तलाशी जा रही है। यह किसी की शरारत है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। त्योहार के मौसम में माहौल खराब की साजिश के रूप में भी इस घटना को देखा जा रहा है। पास में ही आरएसएस कार्यालय संघ की शाखा जिस स्थान पर लगाई जा रही थी, उसके पास में ही आरएसएस का कार्यालय भी है। शाखा के सदस्य की शिकायत पर पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । सदस्यों ने तीन सुतली बम फेंके जाने की रिपोर्ट की है। इसमें से एक ...

अंडरगारमेंट्स बेच रहो हो या मंगलसूत्र, सब्यसाची के नए जूलरी एड कैंपेन पर भड़के लोग

Image
नई दिल्ली मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची अपने नए कलेक्शन को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो गए। सब्यसाची ने अपना नया जूलरी कलेक्शन लॉन्च किया है। इसमें उन्होंने मंगलसूत्र की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटोशूट में, एक प्लस-साइज़ मॉडल को एक काली ब्रा, एक बिंदी और दो मंगलसूत्र पहने हुए एक आदमी को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। इसमें आदमी शर्टलेस पोज दे रहा है। इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद नहीं थी एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के विज्ञापन की उम्मीद सब्यसाची से नहीं थी'। एक ने लिखा, 'मुझे एक पल को लगा कि यह आपके नए अंडरगारमेट्स का विज्ञापन है फिर देखा कि इसमें तो आप जूलरी की बात कर रहे'। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये अंडरगारमेंट्स बेच रहो हो या मंगलसूत्र। एक अन्य यूजर ने इसकी तुलना कॉन्डम के एड से कर दी। इस तरह से बुरका या ताबीज बेच सकते हो एक यूजर कनन शाह ने लिखा कि तुम्हारे में इस तरह से बुरका या ताबीज बेचने की हिम्मत है। एक यूजर श्रद्धा ने लिखा कि यह लिंगरी या कॉन्डम का एड नहीं है। यह तो सब्यसाची का मंगलसूत्र का एड है। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा यह सब्यसाची का नया लिंगरी कले...

आडवाणी और अशरफ की वे गुप्त बैठकेंः बॉलिवुड की बी ग्रेड फिल्म जैसा प्लॉट

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अशरफ जहांगीर काजी मेरे करीबी मित्र रहे हैं। वह दोनों देशों के बीच संबंधों को सुधारने के लिए काफी प्रयास कर रहे थे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से संबंध स्थापित करने के लिए उत्सुक अशरफ ने पूछा कि क्या मैं मदद कर सकता हूं? जॉर्ज फर्नांडीस मेरी पहली पसंद थे और मैंने उन दोनों की मुलाकात तय करा दी। कई बार मेरे घर पर रात के खाने पर भेंट होती थी। फर्नांडीस और अशरफ दोनों दोस्त बन गए और एक दूसरे पर विश्वास करने लगे। लेकिन फर्नांडीस और अशरफ जल्दी ही समझ गए कि पाकिस्तान के मसले पर वह सरकार को प्रभावित नहीं कर पाएंगे। यह किसी बीजेपी नेता द्वारा ही किया जा सकता है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3nFZg3P

त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों से क्रूरता हो रही.... राहुल ने 'अंधी-बहरी' कह सरकार को घेरा

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ क्रूरता हो रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह सवाल भी किया कि आखिर सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी? कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘त्रिपुरा में हमारे मुसलमान भाइयों पर क्रूरता हो रही है। हिंदू के नाम पर नफ़रत और हिंसा करने वाले हिंदू नहीं, ढोंगी हैं। सरकार कब तक अंधी-बहरी होने का नाटक करती रहेगी?’ राहुल गांधी ने यह ट्वीट उस वक्त किया है जब पिछले कुछ दिनों से त्रिपुरा में हिंसा से कथित तौर पर संबंधित तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे हैं। उधर, उत्तर त्रिपुरा जिले के पानीसागर उपमंडल के चमटीला में विश्व हिंदू परिषद् की एक रैली के दौरान एक मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना के दो दिनों बाद त्रिपुरा पुलिस ने बृहस्पतिवार को लोगों से अपील की कि घटना के बारे में अफवाह और फर्जी तस्वीरें नहीं फैलाएं। साथ ही, पुलिस ने कहा कि किसी भी मस्जिद में आग नहीं लगाई गई जैसा कि सोशल मीडिया में फर्जी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं। राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल...

'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त' आर्यन को जमानत मिलने पर नवाब मलिक का ट्वीट

Image
मुंबई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर एक बार फिर हलचल मचा दी है। यह ट्वीट उन्होंने आर्यन खान को लेकर किया है। नवाब मलिक ने ट्वीट किया- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।नवाब मलिक ने ये ट्वीट हिंदी में किया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि तीनों आरोपी आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को एस्पलानेड कोर्ट से जमानत मिल सकती थी, क्योंकि यह धोखाधड़ी का मामला है। क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को 25 दिनों के बाद जमानत मिली है। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। उसी समय से नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर हमला बोल रहे हैं। यही नहीं वानखेड़े के निकाह वाला मामला भी नवाब मलिक ने उठाया। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का एक कथित जन्म प्रमाण पत्र और शादी की तस्वीर कैप्शन के साथ अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। इसमें लिखा था कि यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा और पहचान कौन? साथ ही यह भी सवाल उठाया कि क्या एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने ...

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट, सवा करोड़ की वसूली के आरोप

Image
ठाणे महाराष्ट्र (Maharashtra Latest News) के ठाणे शहर की एक अदालत ने मुंबई के () के खिलाफ स्थानीय थाने में दर्ज वसूली के एक मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट आरजे तांबले ने दो दिनों पहले ठाणे नगर थाना को आदेश जारी किया जहां मामला दर्ज है। आदेश गुरुवार को उपलब्ध हुआ। अदालत ने कहा, ‘आरोपी के तौर पर परमबीर सिंह घर संख्या- 133, सेक्टर - 27, चंडीगढ़ जिन पर आईपीसी की धारा 384 के तहत वसूली सहित अन्य आरोप हैं, उनके संदर्भ में आपको निर्देश दिया जाता है कि उक्त आरोपी को गिरफ्तार करें और मेरे समक्ष पेश करें।’ परमबीर सिंह और 28 अन्य के खिलाफ एक बिल्डर से कथित तौर पर वसूली को लेकर जुलाई में मामला दर्ज हुआ। इसमें छह पुलिस अधिकारी भी आरोपी हैं। 'सवा करोड़ रुपये की उगाही की थी' अन्य आरोपियों में सेवानिवृत्त ‘मुठभेड़ विशेषज्ञ’ पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा, पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज, सहायक पुलिस आयुक्त एन. टी. कदम और पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे शामिल हैं। शिकायतकर्ता केतन तन्ना ने आरोप लगाए थे कि जब सिंह जनवरी 2018 से फरवरी 2019 के बीच ठाणे के पु...

PM मोदी इटली और ब्रिटेन के दौरे पर रवाना, इन मुद्दों को G-20 शिखर सम्मेलन में उठाएंगे प्रधानमंत्री

Image
नई दिल्ली जी-20 और सीओपी-26 के वैश्विक नेताओं के सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इटली और ब्रिटेन रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि रोम में वह कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों से वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ्य को पटरी पर लाने की चर्चा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्लासगो में वह ‘‘कार्बन स्पेस’’ के समान वितरण सहित जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से व्यापक तौर पर निपटने की आवश्यकता पर बल देंगे। दोनों देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहली जारी एक बयान में मोदी ने कहा कि वह इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी के आमंत्रण पर 29 से 31 अक्टूबर तक रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर एक से दो नवंबर तक ब्रिटेन के ग्लासगो की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘रोम में मैं 16वें जी-20 देशों के समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और इसके नेताओं से महामारी के दुष्प्रभावों से वैश्विक अर्थव्यवस्था और स्वास्थ को पटरी पर लाने, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करूंगा।’ प्रधानमंत्री ने बताया कि कोविड-19 मह...

नेटबंदी पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, कहा- राजस्थान में एक महीने में 4 बार इंटरनेट बंद, ₹800 करोड़ का नुकसान

Image
नयी दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महत्वपूर्ण परीक्षाओं के दौरान राजस्थान में बार-बार इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए बृहस्पतिवार को कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि कानून व व्यवस्था के प्रति अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए उसने इंटरनेट बंद करने का रास्ता चुना है और इसके लिए वह प्रश्न पत्र लीक होने का हवाला देती है। भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 2019 के एक ट्वीट का उल्लेख किया और उनपर अभिव्यक्ति की आजादी को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने उस ट्वीट में जम्मू एवं कश्मीर में इंटरनेट सेवा बंद करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू एवं कश्मीर में तो आतंकी घटनाएं हो रही है...कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो आतंक के खतरे से ऊपर युवाओं की परीक्षा को खतरा मानती है। इसलिए वह इंटरनेट बंद कर देती है।’’ उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र लीक होने और चोरी पर लगाम कसने के लिए राजस्थान सरकार ने पिछले एक महीने में चार बार इंटरनेट सेवा बंद की है। उन्होंने क...

अब भी बना हुआ है कोरोना का डर... रोकथाम के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल 30 नवंबर तक रहेंगे जारी

Image
नई दिल्ली केंद्र ने गुरुवार को राष्ट्रव्यापी कोविड-19 रोकथाम उपायों को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया। कुछ राज्यों में वायरस का स्थानीय प्रसार हुआ है। यह बीमारी देश में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है। इसके मद्देनजर कोविड प्रोटोकॉल को अभी जारी रखने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मौजूदा प्रोटोकॉल 30 नवंबर तक जारी रहेंगे। उन्होंने पिछले महीने कहा था कि ऐसी आशंका है कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन नहीं किया जाए, खासकर त्योहारों के दौरान और इसलिए दिशानिर्देशों को लागू करना महत्वपूर्ण है। भल्ला ने कहा था कि देश में दैनिक मामलों और कुल मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, लेकिन कुछ राज्यों में वायरस का स्थानीय प्रसार हुआ है और देश में कोविड-19 एक सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बनी हुई है। गृह सचिव ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नियमित रूप से अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले हर जिले के मामले की सकारात्मकता, अस्पताल, आईसीयू में भर...

इससे क्‍या समस्‍या है, यह तो पागलपन है... 'जश्न-ए-रिवाज' ऐड के सपोर्ट में जावेद अख्‍तर

Image
नई दिल्‍ली गीतकार जावेद अख्‍तर विवादित मसलों पर बोलने के लिए जाने जाते हैं। फैबइंडिया के ऐड पर मचे हालिया विवाद पर भी उनका बयान आया है। कपड़ों की बिक्री करने वाले फैशन ब्रांड के इस ऐड में दिवाली को 'जश्न-ए-रिवाज' बताया गया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा फूट पड़ा था। अख्‍तर ने इस तरह की प्रतिक्रिया को अजीब बताया है। व‍िज्ञापन पर बवाल मचने के बाद रिटेल कंपनी ने इसे वापस ले लिया था। ऐड पर मचे हंगामे के बाद जावेद अख्‍तर ने इसे लेकर ट्वीट किया। उन्‍होंने कहा, 'मेरी समझ में नहीं आया कि कुछ लोगों को फैबइंडिया के जश्न-ए-रिवाज से क्‍यों समस्या है। जिसका अंग्रेजी में मतलब "परंपरा का उत्सव" के अलावा और कुछ नहीं है। इससे किसी को कैसे और क्यों समस्या हो सकती है। यह पागलपन है। क्‍या है पूरा मामला? बात 9 अक्‍टूबर की है। फैबइंडिया ने एक प्रमोशनल ट्वीट किया था। इसमें मॉडल्स को दिवाली कलेक्शन से जुड़े कपड़ों को पहने हुए दिखाया गया था। फैशन ब्रांड ने अपने ट्वीट में लिखा था- 'प्रेम और रोशनी के त्‍योहार के स्‍वागत के साथ फैबइंडिया का जश्न-ए-रिवाज एक ऐसा क्लेक्शन है...

बिहार उपचुनाव: समझिए कैसा है तारापुर और कुशेश्वरस्थान का जातीय समीकरण, किसका पलड़ा भारी

Image
मुंगेर बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर राज्य की राजनीति परवान पर है। इन दो सीटों के हार-जीत से सरकार बनने और बिगड़ने की संभावना नहीं के बराबर है। इसके बावजूद सभी दल इन दोनों सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। बुधवार को करीब छह साल बाद तारापुर में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने रैली कर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। वहीं नीतीश कुमार भी रैली कर जेडीयू प्रत्याशी के लिए वोट मांग रहे हैं। दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। जबकि नतीजे 2 नवबंर को आएंगे। आइए जानते हैं दोनों सीटों का जातीय समीकरण... पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों से जनता दल (युनाइटेड) के प्रत्याशी विजयी हुए थे, लेकिन दोनों क्षेत्रों के विधायकों के निधन के बाद दोनों सीटें रिक्त हो गई थी। जमुई संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाली तारापुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो पिछले कई चुनावों से यहां से कुशवाहा जाति से आने वाले प्रत्याशी विजयी होते रहे हैं। वैसे, यादव और कुशवाहा बहुल इस क्षेत्र में वैश्य मतदाताओं का भी खास प्रभ...

Covaxin को WHO की मंजूरी कब? इन देशों में भारत बायोटेक का टीका लगवा चुके लोगों को एंट्री की परमिशन

Image
नई दिल्‍ली भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्‍सीन Covaxin को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की मंजूरी कब मिलेगी यह तो नहीं पता, लेकिन कुछ देशों को हमारे टीके पर पूरा भरोसा है। वे कोवैक्‍सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को अपने यहां एंट्री की परमिशन दे चुके हैं। चीन के बाद भारत एकमात्र देश है जिसने 100 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन दी है। कोवैक्‍सीन को काफी समय से डब्‍लूएचओ के इमर्जेंसी अप्रूवल का इंतजार है। इसके चलते जिन लोगों ने कोवैक्‍सीन लगवाई है, उनके लिए अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा करने के लिए बंदिशें भी नरम हो जाएंगी। यह कोवैक्‍सीन के निर्यात का रास्‍ता भी खोल देगा। दूसरे देशों में कोवैक्‍सीन की सप्‍लाई के लिए जरूरी है कि उसे डब्‍लूएचओ की इमर्जेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) अप्रूवल मिला हो। अब तक डब्‍लूएचओ ने 6 छह वैक्‍सीनों को ईयूएल दिया है। इनमें फाइजर-बायोएनटेक, एसके बायो और सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), एस्‍ट्राजेनेका ईयू, जैनसन, मॉडर्ना और सिनोफार्म की वैक्‍सीन शामिल हैं। कोवैक्‍सीन का अप्रूवल पेंडिंग होने के कारण ही यूरोपीय देश और अमेरिका उन लोगों को एंट्री देने से हिचक रहे हैं जिन्‍होंने य...

पूर्व CAG विनोद राय ने मांगी संजय निरुपम से माफी, करप्‍शन केस में दबाव बनाने का लगाया था आरोप

Image
नई दिल्ली पूर्व नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक (सीएजी) ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में सीएजी रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री का नाम शामिल न करने के लिए दबाव बनाने वालों में कांग्रेस नेता संजय निरुपम के नाम के उल्लेख पर बिना शर्त उनसे माफी मांग ली है। राय ने अपनी किताब में निरुपम के नाम का उल्लेख उन सांसदों के साथ किया था, जिन्होंने कैग की रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम नहीं लेने के लिए उन पर कथित तौर पर दबाव डाला था। 2014 में पूर्व सीएजी ने अपनी किताब में आरोप लगाए थे और मीडिया को दिए साक्षात्कारों में इसे दोहराया था, जिसके बाद निरुपम ने राय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। पटियाला हाउस में मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट की अदालत ने राय की माफी स्वीकार करते हुए निरुपम का बयान दर्ज कर मामले का निपटारा कर दिया है। 'निरुपम ने माफी स्वीकार कर ली है' निरुपम के वकील आर के हांडू ने बताया, ‘विनोद राय को मामले में बरी कर दिया गया है। चूंकि निरुपम ने उनकी माफी स्वीकार कर ली है, इसलिए उनका बयान दर्ज करने के बाद मामले का निपटारा कर दिया गया है।’ पूर्व सीएजी ने अदाल...

सुप्रीम कोर्ट NEET रिजल्ट घोषित करने का रास्ता किया साफ, बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

Image
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को दो उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) दोबारा कराने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत के इस आदेश के बाद नीट के नतीजे घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है। इसमें 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यह कहते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया था कि हाईकोर्ट के आदेश के कारण परिणामों में देरी हो रही है। 16 लाख छात्रों के परिणाम को रोक नहीं सकते जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हम 16 लाख छात्रों के परिणाम को रोक नहीं सकते। पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा, कि हम तय करेंगे कि (दीवाली की छुट्टी के बाद) फिर से खुलने पर दोनों छात्रों का क्या होगा। इस बीच, हम नोटिस जारी करते हैं और एक काउंटर दाखिल करते हैं। केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि जो भी भ्रम है, उसे ठीक किया जाएगा। फिर से नीट आयोजित करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा किआप अपने मुवक्किलों के बारे में बात कर रहे हैं, लेक...

पेगासस जांच समिति में शामिल होने से ‘कई लोगों के इनकार’ से दुखी हूं: चिदंबरम

Image
नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि वह इस बात को लेकर व्यथित हैं कि कई लोगों ने पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय की ओर से गठित समिति का हिस्सा बनने से ‘विनम्रतापूर्वक’ इनकार कर दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं इस बात से व्यथित हूं कि कई लोगों से जब पेगासस मामले की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बनी समिति का हिस्सा बनने के लिए आग्रह किया गया तो उन्होंने विनम्रतापूर्वक इनकार कर दिया।’ पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया कि क्या कोई भी ईमानदार नागरिक राष्ट्रीय हित से जुड़े मामले में सेवा करने जुड़े उच्चतम न्यायालय के आग्रह को ठुकरा सकता है? उन्होंने कहा कि यह घटनाक्रम इस बताता है कि यहां लोग महात्मा गांधी के इस कथन से कितने दूर जा चुके हैं कि भारतीय नागरिकों को अपने शासकों से डरना नहीं चाहिए। दरअसल, उच्चतम न्यायालय ने इजरायली स्पाईवेयर ‘पेगासस’ के जरिए भारत में कुछ लोगों की कथित जासूसी किए जाने के आरोपों की जांच के लिए बुधवार को विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय समिति का गठन किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि हर नागरिक को निजता के उल्लघंन से सुरक्षा प्...

जाति, बर्थ सर्टिफिकेट, बीवी.... मलिक का वानखेड़े की निजी जिंदगी को कुरेदना क्या सही है?

Image
मुंबई महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े पर निजी हमले कर रहे हैं। मलिक ने अब तक कई मर्तबा समीर वानखेडे की निजी जानकारियों को सार्वजनिक किया है। नवाब मलिक ने समीर वानखेडे की शादी, उनके निकाहनामे, उनकी जाति, उनके धर्म को लेकर कई बार सार्वजनिक रूप से सवाल उठाया है। गुरुवार को भी नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े और उनकी पहली पत्नी डॉ. शबाना कुरैशी के निकाहनामे का सर्टिफिकेट ट्विटर पर शेयर किया। मलिक ने ट्विटर पर लिखा कि यह निकाहनामा साल 2006 का है। इस दौरान समीर वानखेड़े ने खुद को मुस्लिम युवक बताया था। नवाब मलिक और वानखेड़े की अदावत क्यों? महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक उन पर हमलावर हैं, तो इसकी वजह भी हैं। समीर वानखेड़े ने 13 जनवरी को नवाब मलिक के दामाद समीर को दो अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था। समीर करीब 8 महीने जेल में रहे। फिर उन्हें जमानत मिली। कोर्ट ने जब जमानत का आदेश निकाला, तो नवाब मलिक से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि उनके दामाद को झूठे केस में फंसाया गया था। एनसीबी जब्त सामग्री क...