कभी रेप, हत्या तो कभी हिंसा से बदनाम हुआ किसान आंदोलन, जानिए कब-कब सुर्खियों में आया टिकरी-सिंघु बॉर्डर

चंडीगढ़/नई दिल्ली कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 11 महीने से जारी किसान आंदोलन फिर से सुर्खियों में है। गुरुवार को टिकरी बॉर्डर पर हुए ऐक्सिडेंट में तीन महिला किसानों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि किसानों को कुचला गया है। इससे पहले भी किसान आंदोलन कई बार सुर्खियों में रह चुका है। सिंघु से लेकर टिकरी बॉर्डर पर हत्या, रेप और दूसरी हिंसक घटनाओं के चलते किसान आंदोलन को कई बार बदनामी झेलनी पड़ी। एक नजर कब-कब किसान आंदोलन के दौरान हुईं दहलाने वाली घटनाएं- 28 अक्टूबर 2021- टिकरी बॉर्डर पर ट्रक से कुचलकर 3 की मौत हरियाणा क्षेत्र में आने वाले टीकरी बॉर्डर पर कई महिलाओं को एक ट्रक ने कुचल दिया। इससे तीन महिलाओं की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों महिलाएं किसान आंदोलन में शामिल थीं। टीकरी बॉर्डर पर ये महिलाएं हाइवे के डिवाइडर पर बैठी हुई थीं। ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते हुए महिलाओं के ऊपर से निकल गया। हादसे को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट से राजनीति शुरू हो गई। राहुल ने ट्वीट किया, 'भारत माता- देश की अन्नदाता- को कुचला गया है। ये क्रूरता और नफरत हमारे देश को खोखला कर रही है।' 15 अक्टूबर 2021- सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की नृशंस हत्या इसी महीने की 15 तारीख को सिंघु बॉर्डर पर वीभत्स घटना घटी। पंजाब के तरनतारन जिले के रहने वाले लखबीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उनका क्षत-विक्षत शव बैरिकेड से बंधा हुआ मिला था। हत्या का आरोप निहंगों पर आया था। लखबीर सिंह दलित समुदाय से थे, निहंगों ने उन पर गुरुग्रंथ साहिब से बेअदबी का आरोप लगाया था। इस सिलसिले में अब तक कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 28 अगस्त 2021- करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज, 1 की मौत 28 अगस्त 2021 को हरियाणा के करनाल जिले में टोल प्लाजा के नजदीक किसान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, इसमें एक किसान की मौत हो गई। इस मामले को लेकर काफी वक्त तक हजारों किसानों ने करनाल में लघु सचिवालय का घेराव किया था। किसानों ने करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा पर कार्रवाई की मांग की थी जिन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज के आदेश दिए थे। मई 2021- टिकरी बॉर्डर की यात्रा के दौरान युवती से रेप इसी साल मई महीने में किसान आंदोलन के बीच रेप की घटना की सनसनीखेज घटना सामने आई थी। पुलिस के अनुसार, किसान आंदोलन में शामिल होने आई पश्चिम बंगाल की एक युवती से टिकरी बॉर्डर की यात्रा के दौरान कथित रूप से रेप की घटना हुई। इस मामले में एसआईटी जांच की गई थी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। 26 जनवरी 2021- दिल्ली की सड़कों पर उत्पात, 1 की मौत किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी। पुलिस ने लाल किले जा रहे किसानों को रोकने के लिए कई जगह आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई। वहीं कई जगह किसानों के बैरिकेडिट तोड़ने की घटना सामने आई। इस हिंसा में 500 से ज्यादा किसानो पर करीब 48 केस दर्ज हुए। वहीं कई किसानों को जेल भी जाना पड़ा। अब तक इतने किसानों की मौत इसके अलावा इन 11 महीनों से जारी आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है। सर्दियों में हार्ट अटैक और ठंड के चलते कई किसानों की जान गई तो कई आत्महत्या के मामले भी सामने आए। 23 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से जारी सूची के अनुसार, किसान आंदोलन में कुल 605 किसानों की मौत हो चुकी है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3BrOt2n

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा