Covaxin को WHO की मंजूरी कब? इन देशों में भारत बायोटेक का टीका लगवा चुके लोगों को एंट्री की परमिशन

नई दिल्‍ली भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्‍सीन Covaxin को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की मंजूरी कब मिलेगी यह तो नहीं पता, लेकिन कुछ देशों को हमारे टीके पर पूरा भरोसा है। वे कोवैक्‍सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को अपने यहां एंट्री की परमिशन दे चुके हैं। चीन के बाद भारत एकमात्र देश है जिसने 100 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन दी है। कोवैक्‍सीन को काफी समय से डब्‍लूएचओ के इमर्जेंसी अप्रूवल का इंतजार है। इसके चलते जिन लोगों ने कोवैक्‍सीन लगवाई है, उनके लिए अंतरराष्‍ट्रीय यात्रा करने के लिए बंदिशें भी नरम हो जाएंगी। यह कोवैक्‍सीन के निर्यात का रास्‍ता भी खोल देगा। दूसरे देशों में कोवैक्‍सीन की सप्‍लाई के लिए जरूरी है कि उसे डब्‍लूएचओ की इमर्जेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) अप्रूवल मिला हो। अब तक डब्‍लूएचओ ने 6 छह वैक्‍सीनों को ईयूएल दिया है। इनमें फाइजर-बायोएनटेक, एसके बायो और सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), एस्‍ट्राजेनेका ईयू, जैनसन, मॉडर्ना और सिनोफार्म की वैक्‍सीन शामिल हैं। कोवैक्‍सीन का अप्रूवल पेंडिंग होने के कारण ही यूरोपीय देश और अमेरिका उन लोगों को एंट्री देने से हिचक रहे हैं जिन्‍होंने यह वैक्‍सीन लगवाई है। हालांकि, कुछ देशों ने बिना संकोच एंट्री की परमिशन दी है। आइए, यहां उनके बारे में जानते हैं। 1. मेक्सिको यह उन देशों में शामिल है जहां Covaxin लगवा चुके भारतीयों को यात्रा करने की अनुमति है। देश का हेल्‍थ रेगुलेटर Cofepris भारत के Covaxin टीके को इमर्जेंसी यूज के लिए अधिकृत कर चुका है। मेक्सिको में अभी क्‍वारंटीन से जुड़ी कोई अनिवार्य जरूरत नहीं है। हालांकि, जिनमें कोविड के लक्षण दिखते हैं, उन्‍हें क्‍वारंटीन किया जा सकता है। 2. नेपाल कोवैक्‍सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीय नागरिक नेपाल जा सकते हैं। सभी यात्रियों को वैक्‍सीन सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है। अंतिम डोज देश में जाने से 14 दिन पहले लिया गया हो। 3. ईरान जिन भारतीय नागरिकों को कोवैक्‍सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, वे ईरान भी जा सकते हैं। ईरान ने इसकी अनुमति दी हुई है। अराइवल पर 96 घंटों के भीतर किया गया निगेटिव पीसीआर टेस्‍ट देखा जाता है। रिपोर्ट नहीं होने पर 14 दिन के क्‍वारंटीन का नियम है। 4. मॉरीशस सरकार अपने यहां कोवैक्‍सीन को मान्‍यता देती है। वैक्‍सीन के दोनों डोज लगवा चुके लोगों से सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा जाता है। दूसरा डोज लिए हुए कम से कम 14 दिन बीत चुके हों। 5. फिलीपींस फिलीपींस ने भी भारत बायोटेक के टीके को अप्रूवल दिया हुआ है। फुली वैक्‍सीनेटेड उन्‍हीं को माना जाता है जिन्‍हें दूसरा डोज लिए हुए 14 दिन बीत चुके होते हैं। 6. जिम्‍बाब्‍वे इस अफ्रीकी देश ने भी भारतीय वैक्‍सीन को मान्‍यता दी हुई है। अपेक्षा की जाती है कि लोग देश पहुंचने पर 10 दिन क्‍वारंटीन में रहें। ऐसा वैलिड निगेटिव पीसीआर टेस्‍ट दिखाने के बाद करना है। जिनके पास मान्‍य निगेटिव पीसीआर टेस्‍ट नहीं है, उन्‍हें मना किया जा सकता है। 7. ओमान खाड़ी के इस देश ने कोवैक्‍सीन को अपनी लिस्‍ट में हाल ही में जोड़ा है। इसका मतलब है कि यहां जाने वाले भारतीयों को 14 दिन के क्‍वारंटीन से नहीं गुजरना होगा।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3pNETEG

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा