गोवा के लिए ममता बनर्जी का 'धार्मिक फॉर्म्युला', बोलीं- टीएमसी का मतलब टेंपल, मॉस्क और चर्च
पणजी बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Chunav) की रैलियों के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने चंडीपाठ किया। सवाल उठा कि चुनाव के दौरान यह बताने की जरूरत क्या है। उधर, विपक्ष की भूमिका में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साधती रही। चुनावी नतीजों के साथ ममता के उस दांव की वजह भी सामने आ गई। अब ममता बनर्जी फिर से रणनीति बनाने में जुटी हैं। इन दिनों वह गोवा में हैं। गोवा की तीन दिवसीय यात्रा पर गुरुवार शाम पहुंची ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी वोट बांटने के लिए नहीं बल्कि राज्य को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य का शासन दिल्ली से नहीं चलेगा। यही नहीं, तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शुक्रवार को गोवा में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी उन्हें 'हिंदू विरोधी' कहती है, हालांकि उसे उन्हें 'चरित्र प्रमाण पत्र' देने का कोई अधिकार नहीं है। बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के नाम 'टीएमसी' में 'टी' का अर्थ टैंपल (मंदिर), 'एम' का मॉस्क (मस्जिद) और 'सी' का चर्च (गिरजाघर) है। 'आगामी चुनाव लड़ने की घोषणा की है' बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों को धार्मिक आधार पर नहीं बांटती, भले ही वे हिंदू, मुस्लिम या ईसाई हों। टीएमसी ने गोवा की सभी 40 विधानसभा सीटों पर आगामी चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने कई स्थानीय नेताओं को अपने पाले में लाना शुरू कर दिया है। बनर्जी के दौरे को 2022 के शुरु में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य में राजनीतिक मूड को भांपने के उनके प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। '...तो वे मेरे पोस्टर खराब कर देते हैं' गोवा में टीएमसी नेताओं के साथ अपनी पहली बातचीत के दौरान, बनर्जी ने भाजपा पर राज्य में उनके पोस्टर हटाने का आरोप लगाया और कहा कि भारत के लोग भगवा पार्टी को हटा देंगे। उन्होंने कहा, 'जब मैं गोवा आती हूं, तो वे मेरे पोस्टर खराब कर देते हैं। आपको भारत से हटा दिया जाएगा।' बनर्जी ने कहा कि अगर गोवा में टीएमसी सत्ता में आती है तो वह बदले के अजेंडे से नहीं, बल्कि राज्य के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नाम 'टीएमसी' के तीन अक्षरों का अर्थ 'टैम्पल, मॉस्क और चर्च' है। बनर्जी (66) ने कहा, 'भाजपा उन्हें हिंदू विरोधी कहती है, लेकिन उसे उन्हें चरित्र प्रमाण पत्र देने का कोई अधिकार नहीं है। पहले उन्हें अपना चरित्र तय करना चाहिए।' कांग्रेस पर किया ममता ने हमला कांग्रेस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने 60-70 साल तक चुनाव लड़ा है। उन्होंने कहा, 'पिछली बार (2017 के गोवा चुनाव में) आपने (कांग्रेस ने) बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दे दिया था। वे दोबारा ऐसा कर सकते हैं। हम उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? टीएमसी गोवा के लिए अपना खून देने को तैयार है, लेकिन यह भाजपा के साथ समझौता नहीं करेगी।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3pPiDKs
Comments
Post a Comment