जरा हटके, जरा बचके: अनलॉक में कहीं न हो जाए पहली लहर के बाद वाली गलती!
अनलॉक की तरफ बढ़ चले राज्यों के लोग आज से थोड़ी राहत की सांस ले सकते हैं। दिल्ली, जम्मू और कश्मीर ने 31 मई से ही लॉकडाउन के नियमों में ढील देनी शुरू कर दी थी। यूपी, एमपी, हिमाचल प्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में 1 जून से रियायतें दी जानी हैं। कहीं दुकानों के खुलने का वक्त बढ़ाया गया है तो कहीं दफ्तर पूरी क्षमता से खुल रहे हैं। कुछ जगह अलग-अलग पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी शुरू किया गया है।कहां आज से रियायतें दी जा रही हैं, जानने के लिए क्लिक करेंअगर अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखना है तो जनता को भी सहयोग करना होगा। रियायत मिलने का मतलब यह नहीं कि उनका दुरुपयोग शुरू कर दिया जाए। कुछ सावधानियों का पालन करके ही हम कोविड-19 की तीसरी लहर को आने से रोक पाएंगे। जरूरी यह है कि हम पिछले लॉकडाउन में की गईं गलतियों से सबक लें और उन्हें न दोहराएं। Guidelines And Precautions Of Unlock In States: कोविड-19 की रफ्तार धीमी पड़ती देख मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने लॉकडाउन में ढील देनी शुरू कर दी है। ऐसे वक्त में जरूरत और ज्यादा सावधान रहने क...