नहीं थम रहा एलोपैथी विवाद, बाबा रामदेव के खिलाफ आज डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली एलोपैथी चिकित्सा और डॉक्टरों को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव के दिए बयान पर विवाद दिन ब दिन गहराता जा रहा है। बाबा रामदेव ने इस मामले पर अपनी तरफ से सफाई देने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टर्स उनकी सफाई से संतुष्ट नहीं है। अब एलोपैथी से जुड़े देशभर के डॉक्टर्स कर रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी इस प्रोटेस्ट का समर्थन किया है। जानकारी के मुताबिक, फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और FEMA समेत कई संगठनों ने बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इनमें उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत रेजीडेंट डॉक्टर्स भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। डॉ. हर्षवर्धन के दखल के बाद भी नहीं थमा विवाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस मामले पर बाबा रामदेव को लेटर पत्र एलोपैथी और डॉक्टरों के खिलाफ अपना बयान वापस लेने की बात कही थी। इसके तुरंत बाद ही बाबा रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया था। हालांकि IMA और डॉक्टर्स बाबा रामदेव की सफाई से संतुष्ट नहीं हुए हैं और विवाद बरकरार है। एलोपैथी विवाद में अक्षय कुमार की एंट्री? एलोपैथी बनाम आयुर्वेद विवाद में अब अभिनेता अक्षय कुमार की एंट्री हो गई है। बेशक यह सीधी नहीं है, लेकिन मामले में वह भी पक्षकार जरूर बन गए हैं। दरअसल, बाबा रामदेव ने अपनी बात के समर्थन में अभिनेता के दो वीडियो साझा किए हैं। इसमें अक्षय ने आयुर्वेद का खुलकर समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा है कि पारंपरिक भारतीय चिकित्‍सा पद्धति में शरीर का कोई ऐसा मर्ज नहीं है जिसका इलाज न हो।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3i7NWwy

Comments

Popular posts from this blog

चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ीं, ED ने मांगी गिरफ्तारी

संपादकीय: उपचुनाव का संदेश, I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद की पहली भिड़ंत

विशुद्ध राजनीति: विपक्षी बैठक के बाद ममता खफा, राहुल का विदेश दौरा, स्पेशल सेशन पर सस्पेंस, देश की राजनीति में सब घट रहा