Posts

Showing posts from April, 2022

भीषण गर्मी के बीच कोरोना भी पकड़ रहा रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 3324 नए मामले, 2876 डिस्चार्ज

India Covid Update: देश में 24 घंटे में 3324 कोरोना के मामले सामने आए वहीं 2,876 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 40 मरीजों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा दी है। सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह संख्या 19,092 पर पहुंच गई है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा 189 करोड़ के पार चला गया है। हालांकि शनिवार की तुलना में 364 कम केस रविवार को रिपोर्ट किए गए हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/VDmCTq8

पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर आज से फ्री में सफर नहीं, जानिए कितना वसूला जाएगा टोल टैक्‍स

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ से गाजीपुर के बीच बना है। 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को आठ पैकेज में विकसित किया गया। इस एक्सप्रेसवे में 22 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 बड़े पुल, 114 छोटे पुल बनाए गए हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/cu25dlq

तोप से उड़ाया, सिर से चमड़ी उधेड़ी फिर ब्रिटिश महारानी को गिफ्ट की खोपड़ी, शहीद आलम बेग की ये कहानी रुला देगी आपको

अजनाला के कुएं में मिले नरकंकालों की गुुत्‍थी सुलझ चुकी है। पुरातत्वविदों ने यह सिद्ध कर दिया है क‍ि ये कंकाल 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से बगावत करने वाले भारतीय सिपाह‍ियों के हैं। इसके बाद इस इससे जुड़े और मामलों पर चर्चा शुरू हो गई है। जिन 282 भारतीय सिपाह‍ियों को मारकर कुएं में फेंका गया था, उस टीक की अगुवाई कर रहे थे कानपुर के आलम बेग। उनके साथ अंग्रेजों ने क्रूरता की हदें पार कर दी थीं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/QvLfiHk

'देश में प्रति दस लाख आबादी में मात्र 20 जज, यह बहुत कम है', जजों की संख्या पर CJI एनवी रमण ने जताई चिंता

मुख्यमंत्रियों और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के 11वें संयुक्त सम्मेलन में देश के चीफ जस्टिस ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने अपनी स्पीच में भारत में जजों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में प्रति दस लाख आबादी में मात्र 20 जज ही हैं, जो बहुत ही कम हैं। देश में न तो जज और न ही उनके फैसले विरोधात्मक हैं बल्कि न्यायिक प्रक्रिया ही विरोधात्मक है from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/U2q4bZ3

मुंबई और पुणे में सीबीआई के छापे, बड़े रियल एस्टेट कारोबारियों पर कार्रवाई

CBI Raid in Mumbai: साल 2020 में प्रवर्तन निदेशालय ने इस बैंक के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक राणा कपूर और उनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी। तब ईडी ने चार्जशीट में यह लिखा था कि राणा कपूर ने नियमों को ताक पर रखकर लोगों को कर्ज दिए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/hFsYSVd

कोरोना मामलों में फिर उछाल, भारत में सामने आए 3688 नए केस, 2755 मरीजों ने जीती जंग

India Covid Update: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखा गया है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,688 नए के सामने आए वहीं 2,755 लोग डिस्चार्ज हुए। इस बीच 50 लोगों की मौत भी हुई है। टीकाकरण का आंकड़ा 188 करोड़ को पार कर गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/D4Q6nXO

14 साल की उम्र में ही राहुल गांधी को मैच्योर मानती थीं इंदिरा, राशिद किदवई ने अपनी किताब में किया दावा

कांग्रेस सासंद राहुल गांधी को लेकर उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी क्या सोचती थीं इसका खुलासा एक किताब में हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राशिद किदवई ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया है। किताब में लिखा है कि दिवंगत इंदिरा गांधी राहुल गांधी को 14 साल की उम्र से ही परिपक्व मानती थीं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/qCnhemE

कोयला कम, हीटवेव झुलसा रही, बारिश अभी दूर.... बत्ती गुल होने से रात में टपक रहा पसीना

इन दिनों शहरों में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है। दिन तो कैसे भी निकल जाता है लेकिन रात में बिजली कटौती होने से पूरी रात बेचैनी और पसीने में निकल रही है। कोयले की कमी होने से बिजली संकट पैदा हो गया है। सरकार को कई रेल रद्द करनी पड़ी है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/XZhsoQ6

'अब लोगों में भटकाव है, थिएटर नहीं तो वेब सीरीज सही, ये है आज की जेनरेशन की सोच'

निर्देशक एक-दो दिन में तैयार नहीं होता है। दशकों लग जाते हैं। हम लोगों को 30-40 साल बाद मान्यता मिलनी शुरू हुई। धैर्य की जरूरत है। नए लोगों में धैर्य नहीं है। वे शॉर्टकट रास्ता चाहते हैं। एक-दो नाटक कर लिया, थोड़ा अच्छा हो गया, तो उनको लग जाता है कि अब यही सत्य है। लेकिन सत्य वह नहीं है from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/WMYj71J

ब्लॉगः कुछ नहीं बचेगा परमाणु युद्ध के बाद, शायद बचेंगे तो सिर्फ चूहे और कॉकरोच

रूस-यूक्रेन युद्ध में इधर परमाणु अस्त्रों का प्रयोग करने की बात ऐसे की जा रही है जैसे परमाणु बम छोड़ने की आशंका पटाखा छोड़ने के कौतूहल जैसी हो। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पूतिन और उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव परमाणु युद्ध का खतरा ऐसा दिखा रहे हैं, मानो यह कोई सामान्य सी बात हो, जिसके उत्तर में अमेरिकी प्रशासन भी उतनी ही गैरजिम्मेदारी से कह रहा है कि अव्वल तो यह दो महीनों से भी ज्यादा समय से चल रहे युद्ध को और भड़काने की धमकी है, लेकिन अगर खुदा न ख्वास्ता ऐसा मौका भी आया तो रूस को त्राहिमाम करना पड़ जाएगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/0v4ARLb

लेफ्टिनेंट जनरल बी एस राजू होंगे थल सेना के नए उप प्रमुख, जम्मू-कश्मीर में संभाली थी ‘ऑपरेशन पराक्रम’ की कमान

अधिकारी ने भूटान में भारतीय सैन्य प्रशिक्षण दल के कमांडेंट के रूप में भी काम किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘वह एक निपुण हेलीकॉप्टर पायलट हैं, जिन्होंने यूएनओएसओएम द्वितीय (संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना और मानवीय मिशन द्वितीय) के हिस्से के रूप में सोमालिया में परिचालन उड़ान भरी है।’ from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/nRijbUY

147 कोल पावर प्लांट्स में 24% कम स्टॉक, सरकार बोली- देश में कोयले की कमी नहीं

कोयला मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि कोयले के उत्पादन से लेकर और पावर प्लांट तक कोयले की सप्लाई को लेकर तीनों मंत्रालय बिजली, रेलवे और कोयला, मिलकर रणनीति के तहत काम कर रहे हैं। कोयले का आयात करने की प्रक्रिया जारी है, ताकि डिमांड के मुताबिक सप्लाई में कोई बाधा न हो। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/ViYBg27

मॉर्डना और फाइजर से क्यों बेहतर है कोविशील्ड वैक्सीन, अदार पूनावाला ने सब बताया

Covishield Vaccine Adar Poonawalla: एसआईआई के सीईओ ने अदार पूनावाला ने दावा किया है कि कोविशील्ड वैक्सीन मॉडर्ना और फाइजर के मुकाबले ज्यादा इम्युनिटी देती है। उन्होंने कहा कि इसीलिए विशेषज्ञों ने इसके दूसरे डोज के लिए 9 महीने का वक्त तय किया था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/5nDFeAJ

Power Crisis: आखिर बार-बार क्यों गुल हो जाती है बत्ती, क्या कोयला ही सिर्फ एक वजह है? जानें पूरी डीटेल

देश के कई राज्य इन दिनों बिजली संकट झेल रहे हैं। कोविड के बाद इकॉनमी की तेज तरक्की के लिए फैक्ट्रियों में प्रोडक्शन बढ़े, खेतों में सिंचाई हो, इसके लिए बिजली जरूरी है। लेकिन मौजूदा स्थिति आगे चलकर बड़े संकट के संकेत दे रही है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बिजली संकट के गहराने की क्या वजह है और इसका कोई हल है या नहीं, इस पर गहराई से नजर डालते हैं। प्रस्तुति: रिदम कुमार from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/azekr5p

ब्लॉगः यह सवाल क्यों उठ रहा है कि क्या भारत को अनाज का निर्यात करना चाहिए या नहीं?

पिछले दिनों मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का एक अजीब सा बयान आया जिसमें उन्होंने गेहूं के निर्यात पर प्रश्न चिह्न लगाया। उनका कहना था कि क्या यह गेहूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। लेकिन सत्यपाल मलिक के इस बयान में राजनीतिक रंग के अलावा कुछ नहीं था। भारत ने पहले भी गेहूं का निर्यात किया है और इस समय जबकि दुनिया का एक बड़ा हिस्सा कोरोना और युद्ध के कारण भूखा है, गेहूं का निर्यात एक जरूरत है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस साल अप्रैल से जुलाई तक भारत तीस से पैंतीस लाख टन गेहूं का निर्यात करेगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/FXD6Mct

ब्लॉगः सत्ता हासिल करने के मकसद को पूरा करने के लिए इस्तेमाल हो रहा है बुलडोजर

इसे लोकप्रियता कहें या चलन, उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ गवर्नेंस का बुलडोजर मॉडल उत्तर प्रदेश की सीमाओं को पार कर चुका है। जिस तरह से इसे जनता के एक वर्ग का समर्थन मिल रहा है, उससे लगता नहीं कि इस पर स्थायी ब्रेक लग सकता है। बेशक, राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी के संदर्भ में राज व्यवस्था के इस औजार पर तत्कालिक ब्रेक लग गया है, लेकिन सुनवाई कर रहे जज ने जिस तरह बचाव पक्ष के वकीलों से सवाल-जवाब किया है, उससे साफ है कि अतिक्रमण की संस्कृति को लेकर न्यायालय भी चिंतित है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/xnWmZ6p

रेलवे का ‘प्लान बी’ भी हुआ फेल, पटरियों पर अब भी हो रही हाथियों की कटकर मौत, पढ़िए आंकड़ें

रेलवे ने यह कदम वर्ष 1987 से 2010 के बीच पटिरयों पर जानवरों की मौत की संख्या में तेजी से हुई वृद्धि के बाद उठाया। आंकड़ों के मुताबिक इस 23 साल की अवधि में 150 हाथियों की मौत पटरियों को पार करते वक्त हुई जबकि वर्ष 2009 से 2017 की मात्र आठ साल की अवधि में ही 120 हाथियों की मौत रेल पटरियों पर हुई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/X20nCTr

वंदे भारत ट्रेन के उपकरणों की डिलीवरी के उत्पादक में हो रही देरी, रूस-यूक्रेन युद्ध ने थाम दिए पहिए

सूत्रों ने कहा कि इस साल के अंत तक देशभर के प्रमुख मार्गों पर 75 'सेमी-हाई स्पीड ट्रेन' की शुरुआत करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए भारत ने अब चेक गणराज्य, पोलैंड और अमेरिका को पहियों के ऑर्डर दिए हैं। सूत्रों ने यह भी कहा कि भारत पहियों की आपूर्ति के लिए चीन का भी रुख कर सकता है।​​ from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/6RXVxIp

BSF पर फिर भड़कीं सीएम ममता, कहा- बॉर्डर से 50km भीतर न करने दें एंट्री, लोगों को मारकर...

ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने रेल मंत्रालय में रहने के दौरान ऐसे कई मामले देखे हैं। किस तरह शवों को गायब कर दिया जाता है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही बॉर्डर पर बीएसएफ का दायरा 50 किमी तक बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश का ममता बनर्जी ने काफी विरोध किया था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/18RaQYi

दिल्लीवालों को अभी लू से राहत नहीं मगर बदलेगा मौसम, आंधी का भी अनुमान

गुरुवार को आसमान साफ रहेगा। दिन के समय गर्म धूल भरी हवाएं चलेंगी। हवाओं की गति इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है। अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है। वहीं इस बीच 29 अप्रैल से दो मई तक राजधानी का तापमान 43 से 44 डिग्री के बीच बना रहेगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/j1Ll29Y

क्या PM के लिए 'जुमला' शब्द का इस्तेमाल सही है? कोर्ट ने उमर खालिद से क्या क्या पूछा

उमर खालिद को कड़कड़डूमा कोर्ट ने जमानत देने से 14 मार्च को मना कर दिया था। उन्हें 13 सितंबर, 2020 को गिरफ्तार किया गया था और वह तभी से हिरासत में है। निचली अदालत के आदेश के खिलाफ उन्होंने हाई कोर्ट का रुख किया है। जस्टिस भटनागर ने भाषण में 'चंगा' शब्द के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया। कोर्ट ने पूछा कि उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री के बारे में क्या कहा? कुछ 'चंगा' शब्द का इस्तेमाल हुआ? from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/n4NTkli

11 साल से काल कोठरी में हूं... फांसी की सजा पाए शख्स ने सुप्रीम कोर्ट से उम्रकैद की मांग की

याचिकाकर्ता ने संविधान के अनुच्छेद-21 का हवाला देकर कहा है कि उसके संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन हो रहा है। 11 साल से वह फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद से काल कोठरी में बंद है। साथ ही कहा कि मर्सी पिटिशन के निपटारे में डेढ़ साल लगे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/xWrD2hO

कोरोना पर आई बड़ी खुशखबरी, भारत में रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट बहुत कम पाए गए

आईएनएसएसीओजी भारत में प्रवेश के स्थलों पर रहने वालों और अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों की सीक्वेसिंग के माध्यम से देशभर में सार्स-कोव-2 की जीनोमिक निगरानी करता है। आईएनएसएसीओजी द्वारा 8 अप्रैल तक कुल 2,05,807 नमूनों की सीक्वेसिंग की गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/abtMjFh

आज का इतिहास : देश में कोरोना से मचा था हाहाकार, जानिए 28 अप्रैल की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

इस दिन से जुड़ी अन्य घटनाओं की बात करें तो वह 28 अप्रैल 1986 का दिन था, जब सोवियत संघ ने यह स्वीकार किया कि दो दिन पहले यूक्रेन के चेरनोबिल में परमाणु विकीरण हुआ था। 1914 में 28 अप्रैल के दिन: अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया के एस्सेल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत हो गई थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Q73hxEz

कोरोना का असर... सरकार ने जनगणना 2021 का पहला फेज, एनपीआर अपडेट का काम टाला

कोरोना के बढ़ते मामलों में मद्दनेजर सरकार ने जनगणना 2021 के पहले फेज का काम टाल दिया है। इसके अलावा एनपीआर अपडेट के काम को भी टाला गया है। इस बारे में गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी हुए हैं। उसने यह भी बताया है कि एनपीआर के लिए जन्‍म, मृत्‍यु और माइग्रेशन को अपडेट करने की जरूरत होगी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/ZQGPA6X

इनसाइड स्टोरी: आतंकियों के बच्चों को MBBS डिग्री का इनाम देता है पाकिस्तान

India Pakistan News : घाटी को सुलगाने की साजिश रचने वाला पाकिस्तान टेरर फंडिंग के नए-नए तरीके अपनाता रहता है। वह जम्मू-कश्मीर के युवाओं को उकसाता है और उनके मन में नफरत पैदा करने के लिए अलगाववादियों, आतंकियों के बच्चों के लिए मेडिकल सीटें भी रखता है। जी हां, यह पूरा खेल अब सामने आ गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/o6zmHMn

शाहीन बाग में बुलडोजर चलाने की तैयारी, आज सर्वे करने निकल रहीं MCD की टीमें

पिछले दिनों जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच झड़प के कुछ दिन बाद बुलडोजर चला तो काफी विवाद हुआ था। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और फिलहाल के लिए बुलडोजर ड्राइव पर रोक लगा दी गई है। अब कुछ और इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है जहां सर्वे के बाद बुलडोजर की तैयारी शुरू हो गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/sgHz0Gd

दाऊद के गुर्गे से नवनीत राणा ने लिया था 80 लाख का कर्ज? 'महा'लड़ाई में डी कंपनी की एंट्री

महाराष्ट्र की सियासत इन दिनों बदले की आग में जल रही है। पहले नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा और हिंदुत्व के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे को घेरने की कोशिश की। अब राणा दंपत्ति के जेल में जाने के बाद शिवसेना भी खोद खोद कर उनके खिलाफ सबूत ढूंढने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में यूसुफ लकड़ावाला से लिए गए 80 लाख के लोन का भी मामला सामने आया है। लकड़ावाला के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने की बात संजय राउत ने कही है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/YTsXbye

9 महीने में बूस्टर डोज लेना बेकार? ज्यादा गैप पर जानिए क्या बता रहे एक्सपर्ट

भारत में बूस्‍टर या प्रिकॉशनरी डोज लेने वालों की तादाद कम है। एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, सरकार ने दूसरी डोज और प्रिकॉशनरी डोज के बीच में जो 9 महीने का गैप अनिवार्य कर रखा है, वह अवैज्ञानिक है। फोर्टिस सी-डॉक के चेयरमैन डॉ अनूप मिश्रा कहते हैं, 'ज्‍यादातर स्‍टडीज बताती हैं कि वैक्‍सीन की दो डोज से बनने वाली न्‍यूट्रलाइजिंग एंटीबॉडीज 4 से 6 महीने बाद घटने लगती हैं। इसलिए मेरी राय में, डोज के बीच गैप छह महीने से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए।' सर गंगाराम अस्‍पताल के इंटरनल मेडिसिन डिपार्टमेंट में सीनियर कंसल्‍टेंट डॉ अतुल गोगिया भी गैप को घटाकर छह महीने करने के पक्ष में है ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को बूस्‍टर शॉट मिल सके। आइए समझते हैं कि बूस्‍टर डोज पर गैप को एक्‍सपर्ट्स क्‍यों अनसाइंटिफिक बता रहे हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/n5cDkJN

ब्लॉगः पॉलिटिकल क्लास से कैसे टूटे पुलिस का गठजोड़

भारतीय पुलिस फाउंडेशन के सर्वेक्षण-2021 में जनता की धारणा और नागरिक संतुष्टि के सूचकांक में असम पुलिस को देश की समग्र रेटिंग में तीसरा और सिक्किम पुलिस को 5वां स्थान मिला है। फाउंडेशन ने सर्वेक्षण में योग्यता के 6 और विश्वास के 3 आयामों का उपयोग किया। वहीं स्मार्ट पुलिसिंग इंडेक्स-2021 ने टॉप पर आंध्र प्रदेश और दूसरे नंबर पर तेलंगाना को रखा। समग्र पुलिसिंग में बिहार का स्थान सबसे नीचे है। उत्तर प्रदेश उसके ठीक ऊपर है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Rd7ecMD

बेटा बार-बार पूछ रहा- मां आप क्यों रो रहे हो, पापा को क्या हो गया

नोएडा के मॉल में युवक की पिटाई के बाद मौत से उसके घर में मातम का माहौल है। आम्रपाली प्रिंसले एस्टेट सोसायटी सेक्टर 76 रहने वाले परिवार में अब पत्नी और दो बच्चे ही हैं। बच्चे लगातार अपनी मां से पिता के बारे में पूछ रहे हैं। ऐसे में मां का कलेजा छलनी हो रहा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/9ZTzfpB

इग्नू वाले प्रोफेसर आप लोग हनुमान हो, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की तारीफ तो बजने लगी तालियां, देखें वीडियो

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के 35वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। इस दौरान प्रधान ने इग्नू के प्रोफेसर्स की तुलना भगवान हनुमान से की। दीक्षांत समारोह में देशभर में कुल 2,91,588 छात्रों ने डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त किए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/hft9nr0

दिल्ली-NCR में आज तीखे होंगे गर्मी तेवर, 43 डिग्री पहुंच सकता है पारा

दिल्ली में गर्मी से हल्की राहत का दौर खत्म होगया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में फिर से गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। मौसम विभाग का कहना कि दिल्ली में पारा 43 डिग्री तक पहुंचने से गर्मी के तेवर और कड़े हो सकते हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मई महीना शुरुआत में काफी गर्म रहेगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/G5ETYIF

चीनी सेना के टॉप कमांडर के विजिट के बाद सिक्किम में हाई अलर्ट पर भारतीय सेना, मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार

चीनी सेना के टॉप कमांडर ने जबसे सिक्किम के दूसरी तरफ विजिट किया है तबसे भारतीय सेना भी अलर्ट मोड पर आ गई है। भारतीय सेना के एक अधिकारी के मुताबिक हम पूरे एलएसी पर अलर्ट हैं और अगर कहीं से भी कोई गलत हरकत होती है तो हम उसका जवाब देने को तैयार हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/IWLf0Bc

दिल्लीवालो राहत खत्म, इस पूरे हफ्ते पड़ेगी भीषण गर्मी, लू के थपेड़े के लिए भी रहें तैयार

Delhi Temperature Today: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिन भारी रहने वाले हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान बढ़कर 44 डिग्री तक जा सकता है। इसके अलावा दिल्लीवालों को इस पूरे हफ्ते लू के थपेड़े भी झेलने होंगे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/rVB7XMP

अब काहे का सुशासन! बिहार BJP के पूर्व MLA के चाचा-भाई की हत्या, CCTV में कैद वारदात

Jehanabad News : बिहार में अपराधियों ने सुशासन को इस साल की सबसे बड़ी चुनौती दे डाली है। सत्ताधारी बीजेपी के पूर्व विधायक के चाचा और चचेरे भाई को दो अलग-अलग जगहों पर एक साथ गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे बिहार में हड़कंप मच गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/bokeNxu

तारीख पे तारीख: आखिर किस उहापोह में है कांग्रेस, प्रशांत किशोर पर बना दी एक और कमिटी

कांग्रेस में प्रशांत किशोर की एंट्री कब होगी, यह सवाल बना हुआ है। देश की सबसे पुरानी पार्टी चुनावी रणनीतिकार पर फैसला नहीं ले पाई है। उन्‍हें पार्टी में शामिल करने को लेकर एक समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है। अब इस रिपोर्ट पर गौर करने के लिए एक और एंपावर्ड कमिटी बनाई गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Kok9Qy6

कांग्रेस की छह उपलब्धियों वाले सवाल पर घिरी राजस्थान सरकार, शिक्षा मंत्रालय ने पत्र लिख मांगा जवाब

12वीं कक्षा के राजनीति विज्ञान के प्रश्नपत्र में कथित तौर पर 'कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों' के बारे में छह प्रश्न पूछे जाने को लेकर राजस्थान सरकार घिरती नजर आ रही है। केंद्र सरकार ने इस संंबंध में राजस्थान के शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। भाजपा ने इस मुद्दे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/blUTysx

न चीन न कोई और... ट्रेड, टेक्‍नोलॉजी में भारत को मिलेगा बूस्‍टर डोज, EU के साथ बनाई ये नई व्‍यवस्‍था

भारत ने यूरोपीय संघ के साथ मिलकर व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना का फैसला किया है। यह परिषद ट्रेड और टेक्‍नोलॉजी से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद करेगी। यह पहली बार है जब भारत इस तरह के व्यापार और प्रौद्योगिकी परिषद को बनाने के लिए अपने किसी पार्टनर के साथ तैयार हुआ है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/BTg24fa

पीएम मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की मांगी अनुमति, जानें कौन हैं एनसीपी की फहमिदा हसन?

राज्य में हनुमान चालीसा विवाद में शिवसेना बीजेपी के बाद अब एनसीपी की भी एंट्री हो चुकी है। एनसीपी नेता फहमिदा हसन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर हनुमान चालीसा और दुर्गा पाठ करने की अनुमति मांगने के बाद से चर्चा में हैं। फहमिदा एनसीपी के मुंबई-उत्तर के जिला कार्यकारी अध्यक्ष हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/pO15aq9

पुराना सोफा बेचना महिला को पड़ गया भारी! 1 रुपया ट्रांसफर कराया और खाते में यूं लगा दी सेंध

Noida Crime News: नोएडा में जालसाजी का एक बड़ा मामला सामने आया है। घर का पुराना सोफा बेचने का ऐड करना महिला को महंगा पड़ गया। जालसाजों ने महिला से सोफा खरीदने के नाम पर पहले एक रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए और फिर क्यूआर कोड भेजकर खाते से साढ़े 97 हजार रुपये निकाल लिए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/xQJtogO

सोनिया और राहुल को आखिर प्रशांत किशोर में जादूगर क्यों दिखाई दे रहा है?

​​कांग्रेस में अब ऐसे 'फुल टाइमर' नेताओं का अभाव हो गया है जो देश की नब्ज को समझते हुए उसके अनुरूप पार्टी की रणनीति बनाते रहें। दूसरी तरफ पार्टी अब गुटों में बंट गई है और नेताओं का ज्यादा वक्त ट्विटर के जरिए राजनीति करने में बीत रहा है। ऐसे में वह प्रशांत किशोर जैसे शख्स की सख्त जरूरत हो गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Ryz8Fbs

ब्लॉगः ज्यादा से ज्यादा बिल पास करने पर जोर है, लेकिन बहस को प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा

भारतीय संसद के 2021 के मानसून सत्र में लोकसभा ने 18 से ज्यादा विधेयकों को औसतन 34 मिनट की चर्चा के साथ मंजूरी दे दी। पीआरएस इंडिया के आंकड़े बताते हैं कि अनिवार्य रक्षा सेवा विधेयक (2021) को लोकसभा में सिर्फ 12 मिनट की बहस के बाद मंजूरी मिल गई, जबकि दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक ( 2021) पर महज पांच मिनट बहस हुई। एक भी विधेयक को संसदीय समिति के पास नहीं भेजा गया। सभी विधेयक ध्वनिमत से पास हुए। संसद की कार्य उत्पादकता का आलम यह है कि वह इस साल के हालिया सत्र में 129 फीसद आंकी गई लेकिन बहस की संसदीय परंपरा इस दौरान तकरीबन समाप्त हो गई। क्या संसद महज डाकघर बनकर रह गई है? from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/kKO9tjZ

वंदे भारत को लेकर गुड न्यूज, यूक्रेन में फंसे 128 पहियों की खेप रोमानिया पहुंची, जल्द हवाई जहाज से आएंगे भारत

वंदे भारत ट्रेन के लिए हजारों पहियों का ऑर्डर यूक्रेन की एक फर्म को दिया गया था। रूस के साथ युद्ध के बाद इनका काम प्रभावित हुआ था। अब वंदे भारत ट्रेन के लिए 128 पहियों की खेप युद्धग्रस्त यूक्रेन से सड़क के रास्ते रोमानिया पहुंच गई है। इसे अब हवाई मार्ग के जरिये भारत लाया जाएगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/6VP8spX

सोनिया गांधी की शर्त, प्रशांत किशोर की डेडलाइन उधर IPAC का टीआरएस से करार, कांग्रेस का क्या होगा फैसला

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से अगले लोकसभा चुनाव और कांग्रेस में नई जान फूंकने के लिए पेश की गयी रिपोर्ट पर पार्टी के भीतर गहन मंथन का दौर अब तक जारी है। वहीं दूसरी ओर पीके की कंपनी दिल्ली से दूर केसीआर की पार्टी TRS के साथ करार करती है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3wXBZvS

राणा कपूर के पैसों से सोनिया का हुआ था इलाज? ईडी चार्जशीट में दावा - प्रियंका से पेटिंग खरीदने को किया गया मजबूर

यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर ने केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने गांधी परिवार को लेकर कई अहम जानकारियां शेयर की हैं। राणा ने दावा किया है कि उसे कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से एम एफ हुसैन की पेंटिंग खरीदने के लिए ‘मजबूर’ किया गया। ईडी की तरफ से विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र इन बातों का जिक्र किया गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/BjUgWv1

अमित शाह दिल्ली को सांप्रदायिक हिंसा से बचाने में असफल रहे, शरद पवार ने केंद्र पर जमकर साधा निशाना

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली की सांप्रदायिक दंगों के मामले में अमित शाह के फेल होने का आरोप लगाया है।पवार ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘कुछ दिन पहले दिल्ली सांप्रदायिक हिंसा की वजह से जल रही थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/IjZMbEp

हल्दिया, असम या बिहार, कहां का रहने वाला है जहांगीरपुरी हिंसा का मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार?

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी अंसार शेख की जड़ों को लेकर असमंजस बना हुआ है। अंसार शेख के राजनीतिक जुड़ाव के बारे में कई थ्योरी चल रही हैं। कुछ सूत्रों ने दावा किया है कि वह मूल रूप से असम का था, कुछ अन्य ने दावा किया कि वह वास्तव में बिहार का रहने वाला था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/xX4VoIE

‘परमाणु पुतिन’, ‘अली, बली और खलबली’ जैसी हेडिंग पर आपत्ति, सरकार ने टीवी चैनलों को कड़ी हिदायत दी

केंद्र सरकार ने यूक्रेन-रूस युद्ध और दिल्ली दंगों की कवरेज को लेकर प्राइवेट टीवी चैनलों को चेताया है। सरकार ने साफ कहा है कि टीवी चैनल घटनाओं को इस तरह से कवर कर रहे हैं जो अप्रमाणिक लगती हैं। सरकार ने चैनलों से संबद्ध कानूनों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम संहिता का पालन करने के लिए कहा गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/LiwyDCk

सत्ता का इतना अहंकार क्यों है? बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमले के बाद भड़के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस

मुंबई में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर पथराव के बाद प्रदेश बीजेपी पूरी तरह से उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी ने इस घटना के बाद मुंबई के साथ ही महाराष्ट्र में कानून और व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में सिलसिलेवार ट्वीट कर राज्य सरकार पर निशाना साधा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/LnQYXxv

'अब जो भी आता है कहने को हिंदुस्तान आता है लेकिन जाता स‍िर्फ गुजरात'... मोदी सरकार पर पवार का हमला

Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शनिवार शाम को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने संकल्‍प यात्रा की। इस दौरान शरद पवार ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला क‍िया। उन्‍होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के भारत आने और गुजरात जाने को लेकर सवाल उठाए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/TnePlY1

क्या बढ़ रहा है चौथी लहर का खतरा? PM नरेंद्र मोदी बुधवार को करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे

Coronavirus Cases In India: दिल्ली समेत देश के कुछ राज्यों में कोरोना केस एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की मौजूदा स्थिति पर अहम बैठक करेंगे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/jr0dN34

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-आतंकवादी बाहर से निशाना बनाते हैं तो भारत बॉर्डर पार करने से नहीं हिचकिचाएगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, जब कोई व्यक्ति वर्दी पहनता है और देश के लिए सैनिक बन जाता है तो हमें धर्म दिखाई नहीं देता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि दुनिया की कोई भी शक्ति भारत माता के सिर को नहीं झुका सकती। उन्होंने कहा भारत यह संदेश देने में सफल रहा है कि आतंकवाद से सख्ती से निपटा जाएगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/X2kiUhS

न कभी चुनाव लड़ा और न ही अपनी कोई विचारधारा, कांग्रेस को कैसे फायदा पहुंचाएंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर, कांग्रेस और उनका प्रेजेंटेशन... इन तीनों की ही चर्चा इस वक्त खूब हो रही है। उनकी एंट्री तय है लेकिन सवाल भी कई हैं जिसका जवाब आने वाले वक्त में पीके को ही देना होगा। जी-23 भले ही अभी चुप है लेकिन बहुत दिनों तक ऐसा रहेगा नहीं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/6YKNd2O

खून के धब्बे धुलेंगे... NCERT की किताब से हटे फैज और इस्लामी साम्राज्य के पाठ

CBSE New Syllabus 2022-23 : सीबीएसई ने अपने सिलेबस में बदलाव किया है जिसके तहत अलग-अलग कक्षाओं की विभिन्न पुस्तकों से कई चैप्टर हटा दिए गए या बदल दिए गए। सीबीएसई के बच्चे एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ते हैं, इसलिए सारे बदलाव इन्हीं पुस्तकों में की गई हैं। इन बदलावों पर शिक्षा जगत की राय बंटी हुई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/t907k3v

'मेरे गांव में 5 नहीं 65 बार होती है अजान...' परेशान युवक ने योगी से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मस्जिदों से होने वाली अजान को लेकर युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस तक शिकायत कर चुका है। युवक का कहना है कि उसके गांव में 13 मस्जिद है। जहां 65 बार अजान होती है। इससे पढ़ाई-लिखाई और सोना भी मुश्किल हो गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/mo6nPcW

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मुश्किल बना रहा रूस-यूक्रेन युद्ध: डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

आईएमएफ के अनुसार जनवरी 2022 तक विश्व अर्थव्यवस्था पर 13.8 ट्रिलियन डॉलर का असर पड़ने का अनुमान है। 70 मिलियन से अधिक लोगों को गरीबी में धकेल दिया गया है और नौकरी छूटने के कारण खाद्य असुरक्षा बढ़ गई है। यूक्रेन में चल रहे युद्ध ने महामारी से ध्यान और मूल्यवान संसाधनों को हटा दिया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/yPa5qum

दिल्ली समेत 3 राज्यों में मिला ओमीक्रोन का नया वेरिएंट, तो आ गई है चौथी लहर?

Omicron Variant: राजधानि दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा में ओमीक्रोन का नया वेरिएंट मिला है। माना जा रहा है कि हाल के दिनों में राजधानी में इसी वेरिएंट के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/fTIR79O

ब्लॉगः क्या योगी की तरक्की को रोकने की कोशिश कर रहे हैं अमित शाह? योगी-शाह में मुकाबले का सच

इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुछ उत्साही समर्थकों की ओर से प्रचारित किया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह उनकी प्रगति को बाधित करना चाहते हैं। जब तक विरोधी ऐसी अफवाहें फैला रहे थे, तब तक उस पर बहुत ज्यादा टिप्पणी करने की जरूरत नहीं थी। लेकिन समर्थक ऐसा कहने लग जाएं तो उसे यूं ही टाला नहीं जा सकता। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/jFVrvtU

अब कभी नहीं लौटेगा काशी का 'श‍िव', दो साल पहले बीएचयू कैंपस से ले गई थी पुलिस, अब बताया वह जिंदा नहीं

बीएचयू के छात्र श‍िव कुमार त्रिवेदी को पुलिस 13-14 फरवरी की रात एक श‍िकायत के बाद कॉलेज कैंपस से ले जाती है। श‍िव उसके बाद से कभी नही लौटा और अब लौटेगा भी नहीं। लगभग दो साल बाद इसकी पुष्टि‍ हो गई है क‍ि श‍िव की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार मानसिक स्‍थ‍ित‍ि ठीक ना होने के कारण श‍िव ने तालाब में डूबकर जान दे दी। वह भी गंगा पुल पारकर। इस मामले में पुलिस की स्‍थ‍ित‍ि शुरू से ही संदेहास्‍पद है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/51LIhAl

बोचहां में दरके भूमिहार-अतिपिछड़ा वोट के बाद BJP में 'भूकंप', अचानक सुमो को क्यों आई सवर्णों की याद?

Bihar Politics On Bhumihar Vote Bank : बिहार में अचानक दरके कोर वोट बैंक के बाद बीजेपी में अंदरखाने जबरदस्त भूचाल वाली हालत है। बोचहा की हार को बीजेपी के कई दिग्गज पचा नहीं पा रहे हैं। अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भी प्रदेश नेतृत्व को एक तरह से चेतावनी दे डाली है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/fpr1CX6

काशी में देर रात औचक निरीक्षण पर निकले सीएम योगी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

2022 के विधानसभा चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ अपने चित परिचित अंदाज में एक बार फिर से काशी की सड़कों पर दिखे। देर रात बिना जानकारी दिए रिंग रोड फेस 2 का कार्य देखने के लिए सीएम योगी मौके पर पहुंच गए और तय समय में कार्य को खत्म करने के निर्देश दिए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/DZIbLAs

लाल किले से पीएम मोदी ने कहा-औरंगजेब जैसे आतताइयों ने कई सिर कलम किए पर हमसे हमारी आस्था अलग नहीं कर पाए

पीएम मोदी ने कहा कि यह लाल किला कितने ही अहम कालखण्डों का साक्षी रहा है, जिसने गुरु तेग बहादुर की शहादत को भी देखा है और देश के लिए मरने-मिटने वाले लोगों के हौसलों को भी परखा है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में देश जब अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाए तब भारत ऐसा हो जिसका सामर्थ्य दुनिया देखे और जो दुनिया को नई ऊंचाई पर ले जाए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/LRh8sQU

400वें प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी ने जारी किया स्मारक सिक्का और डाक टिकट, गुरु तेगबहादुर के बलिदान को भी किया याद

400th Prakash Parv: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिखों के 9वें गुरु गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से लोगों को संबोधित किया। इस खास अवसर पर पीएम ने स्मारक सिक्का के साथ एक डाक टिकट भी जारी किया। पीएम मोदी ने इसके अलावा गुरु तेग बहादुर के दिए बलिदान को भी याद किया। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/BFaIHUe

मासूमों की उंगली छोड़ते हुए धड़क रहा दिल, कोरोना से ज्यादा स्कूल बस से लगने लगा डर

Coronavirus School News : दिल्ली-एनसीआर में कोरोना का खौफ बढ़ रहा है। बच्चे संक्रमित हो रहे हैं तो मां-बाप की चिंता भी बढ़ रही है। हाल के दिनों में कई बच्चों में बुखार की शिकायतें मिली हैं। गनीमत यह है कि बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत कम आ रही है। इस बीच, एनसीआर में घटी हाल की तीन घटनाओं से स्कूल बसों से भी डर लगने लगा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/fIYwcHR

दिल्ली, नोएडा में आज बादल, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें कबतक बारिश

Delhi Weather Updates: पिछले कई दिनों से लू और भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवालों को आज थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2Wu9oDZ

गुजराती नाम मांगा और PM मोदी ने... WHO चीफ भारत में कैसे हो गई तुलसीभाई, पढ़िए

Gujarat news : मोदी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के प्रमुख बनने वाले पहले इथियोपियाई और अफ्रीकी डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस ने बताया कि उन्हें बचपन से ही भारत से प्यार है। वह तुलसीभाई के स्नेह, गुजराती बोलने के उनके प्रयास और अपने भारतीय शिक्षकों के प्रति उनके सम्मान से वह बहुत खुश हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/531Qd9m

बाहरी की मदद लेने को तैयार कांग्रेस, PK के प्‍लान को यूं ही नहीं भाव दे रहीं सोनिया!

प्रशांत किशोर के प्रस्‍ताव को इतनी अहमियत देकर सोनिया गांधी का संदेश साफ है कि पार्टी सर्वोच्च स्तर पर इस बारे में मन बना चुकी है। अब उसे यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि उसे कांग्रेस के रिवाइवल के लिए बाहर के किसी शख्स की मदद लेने की जरूरत है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/BX6OHZx

कंप्यूटर में वायरस बताकर अमेरिका के लोगों से की जा रही थी ठगी, मौके से 14 लोग गिरफ्तार

Cyber Crime In Gurugram : गुड़गांव में साइबर क्राइम का धंधा खूब फल-फूल रहा है। यहां बहुत सी इंटरनेट कंपनियां हैं। उन्हीं की आड़ लेकर कई अवैध धंधे भी हो रहे हैं। इनके निशने पर विदेशी होते हैं। अमेरिका के लोगों को ठगने वाले ऐसे ही एक ग्रुप का भांडाफोड़ हुआ है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/5iBvj2C

सुप्रीम कोर्ट बोला, जरूरी तथ्य जाने बिना मरीज की मौत को मेडिकल लापरवाही नहीं मान सकते

अक्सर मरीजों की मौत पर डॉक्टर के इलाज या उसकी लापरवाही की बातें होने लगती हैं। परिजन डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराते हैं। अब सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि सभी तथ्यों को जाने बिना चिकित्सकीय लापरवाही नहीं मान सकते। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/y28rZVf

योगी के आदेश पर लखनऊ से मथुरा तक उतरने लगे लाउडस्पीकर...जानिए क्या हो रही नई व्यवस्था

Loudspeaker Controversy in Uttar Pradesh: लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे देश में विवाद के बीच उत्तर प्रदेश में तमाम धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई होती दिखने लगी है। योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद लखनऊ से लेकर मथुरा तक के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को उतारा जा रहा है। मंदिरों से लेकर मस्जिदों तक में अब साउंड बॉक्स लगाए जा रहे हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/U8RqNOL

प्रशांत किशोर के सुझावों पर कांग्रेस के अंदर मंथन, 24 से 48 घंटे में हो जाएगा फैसला

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल होंगे या नहीं इसपर कयासों का बाजार गर्म है। पिछले पांच दिनों में चार बार वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं। इस बीच पार्टी का कहना है कि किशोर के सुझावों पर मंत्रणा का दौर अगले 24 से 48 घंटे में पूरा हो जाएगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/KOorfHE

प्रशांत किशोर के प्लान पर कांग्रेस में महामंथन जारी, चार दिनों के भीतर तीसरी बैठक

कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच पिछले चार दिनों के भीतर प्रशांत किशोर मंगलवार तीसरी बार सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने सोमवार को भी सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। कांग्रेस को लेकर उन्होंने जो प्लान तैयार किया है उस पर काफी देर तक चर्चा हुई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/TqIreZl

शिवसेना या एमएनएस, किसका हिंदुत्व बड़ा? अयोध्या पहुंच रहे राज ठाकरे से पहले आदित्य की तैयारी

आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर मंगलवार को शिवसेना भवन में बैठक हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय राउत ने कहा कि अयोध्या जाने का आदित्य ठाकरे का दौरा पहले से ही चल रहा है। आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर मंगलवार को शिवसेना भवन में बैठक हुई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/G12Ww5P

जहांगीरपुरी हिंसा आरोपियों के पक्ष में आए ओवैसी, बुलडोजर से कार्रवाई के फैसले को बताया निराशाजनक

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट कर बीजेपी सरकार सहित दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने इस फैसले को 'बीजेपी का गरीबों पर जंग का ऐलान बताया है'। वहीं इस फैसले पर दिल्ली के सीएम अरिविंद केजेरीवाल की भूमिका को संदिग्ध बताया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Mmc2ugR

दिल्ली के जहांगीरपुरी में अब होगी बुलडोजर की एंट्री! एक्शन के लिए एनडीएमसी ने मांगे 400 जवान

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र भी लिखा था। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा कि इन उपद्रवियों की ओर से स्थानीय विधायक और निगम पार्षद के संरक्षण में अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया हुआ है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर को पत्र लिखकर अवैध निर्माण और अतिक्रमण को चिह्नित करने की मांग की थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/W40O1jL

हवा और समंदर से ब्रह्मोस मिसाइल का टेस्ट, सटीक टाइमिंग के साथ टारगेट को किया तबाह

भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने पूर्वी समुद्री तट पर एक नौसैनिक जहाज पर ब्रह्मोस (BrahMos) मिसाइल से निशाना लगाया। निशाना सीधे टारगेट पर लगा। वायुसेना ने इस दौरान भारतीय नौसेना के साथ मिलकर यह लाइव टेस्ट किया। वहीं एक उन्नत मॉड्यूलर लॉन्चर से आईएनएस दिल्ली की ओर से पहली ब्रह्मोस मिसाइल की फायरिंग की गई, जो सफल रही। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/gv07xUQ

खुशखबरी! गरीब की बेटी की शादी में अब 51 हजार की जगह मिलेंगे 1 लाख? सीएम योगी ने मदद की राशि बढ़ाने को कहा

मुख्यमंत्री ने सामाजिक विवाह योजना के तहत गरीब की बेटी के विवाह के लिए सहायता राशि 51 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये किये जाने के लिए आवश्यक प्रबंध करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग की बालिकाओं के विवाह के लिए शादी अनुदान योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/VskM13g

लाउडस्पीकर विवाद में कूदी सपा नेत्री रुबिना खानम ने दी चेतावनी, वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज

सपा महिला सभा की महानगर अध्यक्ष रुबिना खानम ने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदूवादियों ने अगर मुस्लिम धर्म को टारगेट कर मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर उतरवाने की कोशिश की तो सैकड़ों महिलाएं प्रदर्शन करेंगी। कहा कि अराजकतत्व कहते हैं कि लाउडस्पीकर उतार दें नहीं तो हम हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/yUqvg8a

सीएम उद्धव ठाकरे का बड़ा फैसला, 8 मंदिरों के जीर्णोद्धार को दी हरी झंडी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सोमवार को राज्य के आठ पुराने मंदिरों के नवीनीकरण को हरी झंडी दे दी, जिनमें से अधिकांश सदियों पुराने हैं। ये मंदिर हैं - रत्नागिरी में धूतपापेश्वर मंदिर, कोल्हापुर का कोपेश्वर मंदिर, पुणे में एकवीरादेवी मंदिर, नासिक का गोंडेश्वर मंदिर, औरंगाबाद में खंडोबा मंदिर, बीड का पुरुषोत्तम भगवान मंदिर, अमरावती में आनंदेश्वर मंदिर और गढ़चिरौली का मारकंडा महादेव मंदिर। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/SzFbrjn

लंदन वाली जेब्रा क्रॉसिंग नोएडा में हो गई फेल! जानिए क्या बतायी वजह?

नोएडा में लंदन की तर्ज पर रंगभरी जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ। 5 और 6 अप्रैल को शहर में कुछ जगहों पर पैदल निकलने वालों के लिए क्रॉसिंग बनाई गईं। 12 दिन भी नहीं बीते हैं और इनका रंग उड़ गया है। कुछ क्रॉसिंग तो दूर से दिखाई भी नहीं दे रही हैं। वहीं आगे ट्रैफिक सेल की तैयारी इस तरह की जेब्रा क्रॉसिंग पूरे शहर में बनाने की है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2PpSjfN

योगी ने चेताया...परिसर से बाहर न जाए माइक की आवाज, अराजक तत्वों की समाज में कोई जगह नहीं

योगी ने कहा कि कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के न निकाली जाए। अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र लिया जाए। अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/n2PAEh6

क्या बीजेपी आम आदमी पार्टी के खिलाफ उसी का दांव आजमाना चाहती है?

AAP vs BJP: बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत हिमाचल प्रदेश में मुफ्त बिजली के ऐलान से हो भी चुका है। गौरतलब है कि आप हिमाचल प्रदेश में पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरी है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/sLAXFxz

ब्रिटिश सांसद धेसी और सीएम भगवंत मान की मुलाकात पर पूर्व सेना प्रमुख जे. जे. सिंह ने उठाए सवाल

सेना के पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता जे. जे. सिंह ने ब्रिटिश सांसद तनमनजीत सिंह धेसी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुलाकात को लेकर सवाल खड़े किए हैं। लेबर पार्टी के सांसद धेसी ने पिछले सप्ताह भगवंत मान और आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा से मुलाकात की थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/BH69Ncp

डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हुआ ‘प्रोजेक्ट डॉल्फिन’, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर की थी घोषणा, जानिए वजह

सूत्रों ने बताया कि गंगा नदी में डॉल्फिन का ‘बेस लाइन सर्वे’ किया जा रहा है। अभी तक नदी में 2000 से अधिक डॉल्फिन की गिनती हुई है, जिनमें इनके छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इससे इनके प्रजनन संबंधी भी कई संकेत मिल रहे हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/F7EfVOg

बाज नहीं आ रहा चीन, पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग के पास तीन मोबाइल टावर स्थापित किए

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले पैंगोंग झील पर पुल बनाने की खबर सामने आई वहीं अब उसकी ओर नियंत्रण रेखा के बिल्कुल करीब हॉट स्प्रिंग में तीन मोबाइल टावर स्थापित किए हैं। लद्दाख के एक स्थानीय पार्षद ने ट्वीट करके इस पर अपनी चिंता जताई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/T2lCDF8

कांग्रेस में प्रशांत किशोर की एंट्री होती है तो जी-23 का क्या होगा, क्या सिब्बल, आजाद जैसे दिग्गज PK को टिकने देंगे?

किसी एक मुसीबत से कांग्रेस पार्टी निकलने की कोशिश करती है तब तक दूसरी परेशानी सामने आकर खड़ी हो जाती है। एक के बाद एक कई हार के बीच पार्टी कैसे आगे बढ़े इसको लेकर ढेरों सवाल हैं। इन सबके बीच पार्टी में कलह भी है और अब चुनावी रणनीतिकार पीके की एंट्री भी होने वाली है। जिन्होंने कांग्रेस के लिए रोडमैप तैयार किया हुआ है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/BHtjbFZ

'कोरोना से 40 लाख भारतीयों की हुई मौत', रिपोर्ट का हवाला देकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से होने वाली मौत को लेकर दावा कि इस बीमारी से 40 लाख भारतीय लोगों की जान गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने हर पीड़ित परिवार को 4 लाख का मुआवजा देने की मांग की। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/7TDe3gx

कुछ लोग समाज को भड़का रहे.... सांप्रदायिक हिंसा पर 13 विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री की 'चुप्पी' पर उठाए सवाल

कई विपक्षी नेताओं ने सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा तो भाजपा ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी दंगाइयों के साथ खड़े हैं और स्थिति को भड़काने की कोशिश करते हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/4e7UwxF

जहांगीरपुरी हिंसा में 14 आरोपी गिरफ्तार, एक सब-इंस्पेक्टर को लगी गोली, कुल 9 घायल

Communal clash on Hanuman Jayanti : जहांगीरपुरी हिंसा के जो वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें लोग तलवारें लहराते दिख रहे हैं। स्थानीय दुकानदारों की दुकानें भी लूटने की कोशिश की गईं। गर्ग स्टोर के मालिक सुरेश गर्ग ने कहा कि उस समय हम शटर गिराकर अपनी जान बचाने के लिए छिप गए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/lK7y6QF

MLC चुनाव में वोटरों का रेट लिस्ट देख लीजिए, इस सड़ांध पर घिन आती है

जब हमें सिखाया जाता है कि विधान परिषद विधानमंडल में ऊपरी सदन कहलाता है तो मन में सम्मान का भाव आता है। जब इसके उद्देेश्यों को पढ़ेंगे तो भरोसा पैदा होता है कि विधानसभा में अगर कुछ गलत होता है तो ऊपरी सदन संतुलन का काम करेगा। लेकिन, आजादी के अमृत महोत्सव साल में जब आप परिषद के सदस्यों की पृष्ठभूमि और विधान परिषद चुनाव के तह में जाएंगे तो मन करेगा इसे तुरंत समाप्त क्यों नहीं किया जाता। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/WAfVvk9

पश्‍चिम बंगाल में बीजेपी बस हारी ही नहीं, ये आंकड़े शाह और नड्डा के लिए परेशानी का सबब

चार राज्‍यों की एक लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी। हाल ही में पांच राज्‍यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की चार राज्‍यों में सरकार है। बावजूद इसके बीजेपी जीत नहीं मिल सकी। पार्टी के लिए सबसे बुरी हार मिली पश्चिम बंगाल में। जहां हार तो मिली ही, पार्टी का वोट प्रतिशत भी घटा है जो आलाकमान के लिए चिंता का सबब हो सकता है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/UihuAre

Jahangirpuri violence live updates: दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल टीम ने शुरू की जांच, अलर्ट मोड पर सुरक्षाकर्मी, जेएनयू के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा व्‍यवस्‍था

दिल्ली में हनुमान जयंती नी जुलूस के दौरान हुई ह‍िंंसा की जांच शुरू हो गई है। दिल्ली पुलिस स्‍पेशल क्राइम ब्रांच की टीम ने इसके लिए 10 टीमें बनाई है। इस बीच किसी भी अप्र‍िय घटना को रोकने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने सभी से शांति की अपील की है। JNU के बाहर भी अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/At29Ohr

भारत को अगर किसी ने छेड़ा तो वह छोड़ेगा नहीं, राजनाथ सिंह ने चीन को दिया सख्त संदेश

Rajnath Singh News : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। सिंह ने यहां से चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा कि अगर भारत को किसी ने नुकसान पहुंचाया तो वह भी बख्शेगा नहीं। राजनाथ सिंह सैन फ्रांसिस्को में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते कर रहे थे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/hlJvPDp

जम्‍मू-कश्‍मीर में 1990 जैसा माहौल लौट रहा, क्‍या कश्‍मीरी पंडितों को फिर छोड़नी होगी घाटी?

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) में हाल के दिनों में जिस तरह से हत्‍याएं हो रही हैं, वहां रह रहे कश्‍मीरी पंडितों को डर है क‍ि कहीं 1990 जैसी स्‍थि‍ति फिर से ना हो जाए। संगठनों ने कश्मीर छोड़ने के लिए कहने वाले धमकी भरे पत्रों पर चिंता व्यक्त की है। कुलगाम जिले के एक स्थानीय राजपूत सतीश सिंह की हालिया हत्या के बाद लोगों में भय है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/1ehkUny

इतिहास को दबाने की जरूरत नहीं, 1984 के दंगों पर आधारित द दिल्ली फाइल्स का स्वागत, फुल्का ने कहा- इतिहास सामने होना चाहिए

एच एस फुल्का जिन्होंने दिल्ली में 1984 के सिख दंगों (1984 anti-Sikh riots) का मुकदमा वरिष्ठ अधिवक्ता के तौर पर मुकदमा लड़ा और नरसंहार में न्याय की मांग की। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि दिल्ली में जो हुआ वह हिंदू-सिख दंगा नहीं था। यह कांग्रेस पार्टी और तत्कालीन भारत सरकार द्वारा सिखों के खिलाफ नरसंहार था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/8oHS4eu

राज को ऐतराज, उठने लगी आवाज... अजान के लिए क्‍या मस्जिदों में लाउडस्‍पीकर जरूरी है? जानिए नियम-कायदे

देश में मस्जिदों पर लाउडस्‍पीकर के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। महाराष्‍ट्र से शुरू हुआ विवाद दूसरे राज्‍यों में पहुंच गया है। मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर उतारने की मांग उठने लगी है। ऐसा नहीं करने पर हनुमान चालीसा पढ़ने की चेतावनी दी गई है। मस्जिदों में लाउडस्‍पीकर का मुद्दा क्‍यों गरमाया है, इसे लेकर क्‍या नियम हैं, इसकी शुरुआत कैसे हुई? आइए, इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/UbEyFBj

कांग्रेस सदस्यता अभियान के आखिरी दिन सोनिया गांधी बनीं पार्टी की डिजिटल सदस्य

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि उसके विशेष डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत देश भर में लगभग 2.6 करोड़ सदस्य जोड़े गए हैं। पार्टी का कहना है कि देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथ पर ये डिजिटल सदस्य बनाए गए हैं। यह अभियान संपन्न हुआ। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/wPj5IGD

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस ने भारत को दिए एस-400 मिसाइल सिस्टम के पार्ट्स

S-400 Triumf Air Defence Missile System: भारत ने अक्टूबर 2018 में, एस-400 हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली की पांच इकाइयों को खरीदने के लिए रूस के साथ पांच अरब डॉलर के एक सौदे पर हस्ताक्षर किया था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/nUmEsor

उत्‍तर प्रदेश में नौ जिलों के एसपी सह‍ित 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले! योगी सरकार का बड़ा फेरबदेल

मीट माफिया के विरुद्ध अभियान चला रहे मुरादाबाद के SSO बबलू कुमार और अमरोहा और कुशीनगर के SP को वेटिंग में डाले जाने की सूचना भी आ रही है। गृह विभाग के सूत्रों के अनुसार, जिन जिलों के कप्तान बदले गए हैं उनमें मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, महराजगंज, संत कबीर नगर, हाथरस, कुशीनगर, चित्रकूट और बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक नामों की पुष्टि नहीं हो सकी थी।​​ from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/LygIduN

पानी बर्बाद करने वाले हो जाएं सावधान, 5,000 रुपए का जुर्माना, कनेक्‍शन भी कटेगा, चंडीगढ़ नगर निगम का सख्‍त फैसला

​मोहाली में यदि कोई निवासी आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो पहली बार अपराध करने पर नोटिस जारी किया जाएगा। इसे दोहराने पर ₹1,000 का चालान होगा। तीन बार के उल्लंघन करने वालों को ₹2000 जुर्माना देना होगा और चौथी बार पानी की आपूर्ति काट दी जाएगी। डिफॉल्टरों के बूस्टर पंप और होजपाइप भी जब्त किए जाएंगे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/OVC0LYw

गांधी परिवार ने अपने ही पूर्व प्रधानमंत्री को नहीं दिया सम्मान, पीवी नरसिम्हा राव के परिवार का छलका दर्द

कांग्रेस पर राजनीतिक हमला करते हुए जारी रखते हुए पीवी नरसिम्हा (P. V. Narasimha Rao) के पोते एन वी सुभाष ने कहा कि आज के कार्यक्रम में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को आना चाहिए था। लेकिन इन तीनों ने नहीं आकर यह साबित कर दिया कि आजादी के 75 वर्षो बाद भी गांधी परिवार देश और देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में नहीं बल्कि सिर्फ अपने परिवार के बारे में ही सोच रही है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/x8ZD90L

Explained: नींबू इतना महंगा क्‍यों है, कब कम होगी कीमत? पेट्रोल-डीजल नहीं, ये है असल वजह

Why lemon price high देश में शायद ही कभी नींबू इतना महंगा हुआ हो। ज्‍यादातर राज्‍यों में एक नींबू की कीमत 10 से 12 रुपए के बीच है जबकि क‍िलो का भाव देखेंगे तो लगभग 300 से 350 रुपए प्रति किलो। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी एक वजह जरूर है। लेकिन नींबू को महंगा क्‍यों है, इसकी कई और वजहें भी हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है क‍ि व्‍यापारियों की मानें तो अभी सस्‍ते नींबू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। लेकिन नींबू इतना महंगा क्‍यों है? from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/UXSRhaB

हंसखली गैंग रेप मामले में सीबीआई ने आरोपी के घर का ताला तोड़कर ली तलाशी, एकत्र किए नमूने

कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है और इस मामले का मुख्य आरोपी हंसखली पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के नेता का बेटा है। सीबीआई के अधिकारी ने बताया क‍ि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण मकान की तलाशी में देरी हुई। जिस कमरे में कथित अपराध हुआ था हमने वहां से कई नमूने एकत्र किए हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/xbi2DFq

'चूना और गारा से नहीं, काम से लिखा जाता है इतिहास' प्रधानमंत्री संग्रहालय को लेकर कांग्रेस का PM मोदी पर तंज

Pradhanmantri Sangrahalaya In Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर तीन मूर्ति भवन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन किया। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/qGOZt8D

हमें विभाजन के खिलाफ हमेशा सतर्क रहना चाहिए, एकता के माध्यम से ही मिलेगी शांति और प्रगति: CJI एनवी रमण

NV Ramana In Amritsar: भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने गुरुवार को अमृतसर में विभाजन संग्रहालय के साथ जलियांवाला बाग का दौरा किया। इस दौरान एनवी रमण ने कहा कि यह संग्रहालय हमें हमारे दुखद अतीत की याद दिलाता है और हमें सभी प्रकार के विभाजनों के खिलाफ चेताता है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/kcKPoIH

अमेरिका में लॉबी, वोट बैंक की ओर इशारा... ब्लिंकन के बयान पर बोले जयशंकर- बातचीत में तो मानवाधिकार का मुद्दा आया ही नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्‍पष्‍ट किया है कि एंटनी ब्लिंकन के साथ बातचीत के दौरान मानवाधिकारों का मसला नहीं आया। यह मीटिंग राजनीतिक और सैन्य मामलों पर केंद्रित थी। हालांकि, उन्‍होंने यह भी साफ कर दिया कि भविष्‍य में ऐसा कभी हुआ तो भारत बोलने से पीछे नहीं रहेगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/jTgl1KC

रामनवमी पर हुई ह‍िंसा मामले में पीएम मोदी की चुप्‍पी का मतलब साजिशकर्ताओं को सरकारी संरक्षण, सीताराम येचुरी ने साधा निशाना

येचुरी ने कहा कि रामनवमी के दौरान इतने बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं कभी देखी और सुनी नहीं गईं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को तेज करने के एकमात्र एजेंडे के साथ काम करने का आरोप लगाया। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/ljC9f8Y

न जाने कब कौन कहां से अटैक कर दे, कश्मीर से अपने गांव भाग रहे हैं यूपी-बिहार वाले

Jammu Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों पर आतंकी हमलों (Militant Attacks in Kashmir) में तेजी आई है। इसके चलते प्रवासी श्रम‍िक वहां से पलायन करने को मजबूर हैं। कश्‍मीर घाटी में पिछले 20 दिनों में 7 प्रवासी कामगारों को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। वहीं बुधवार को कुलगाम में भी एक सेब कारोबारी राजपूत की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Vo2djBn

खुद को भारतीय साबित करने के लिए हिंदी सीखने की जरूरत नहीं, न हम इसे स्‍वीकार करेंगे, तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने कहा

भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु के लोगों पर हिंदी थोपे जाने को ना तो स्वीकार करेगी और ना ही इसकी अनुमति देगी। उन्होंने कहा क‍ि हिंदी भाषा सीखने और किसी के भारतीय होने को साबित करने की कोई बाध्यकारी स्थिति नहीं है। तमिल का स्थान हिंदी या किसी अन्य भाषा को देना अस्वीकार्य है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/T9gaLPe

बोलने पर पाबंदी, मीडिया पर रोक, अल्पसंख्यकों के खिलाफ धार्मिक हिंसा, भारत में मानवाधिकार हनन पर अमेरिका की ये रिपोर्ट चौंकाने वाली

भारत में मानाविधाकर हनन पर अमेरिकी विदेश विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है, वह चौंकाने वाली है। इस रिपोर्ट में भारत में मनमानी गिरफ्तारी, ह‍िरासत में मौत, अल्पसंख्यकों के खिलाफ धार्मिक हिंसा, अभिव्यक्ति की आजादी, मीडिया पर प्रतिबंध, पत्रकारों पर मुकदमे और बहुत ज्‍यादा प्रतिबंधात्मक कानूनों को लेकर चिंता व्‍यक्‍त की गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/4jvTLG8

नक्सल प्रभावित इलाकों के विकास से लेकर GST सिस्टम तक... दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के CM ने शाह और पीएम मोदी के आगे रखीं कई समस्याएं

गृह मंत्री अमित ​​शाह से अपनी मुलाकात में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित सात जिलों को दिए जाने वाली विशेष सहायता राशि को फिर से शुरू करने की अपील की। वहीं उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचार सुविधा बढ़ाने, बस्तर में सीआरपीएफ की दो और बटालियन की तैनाती, बस्तरिया बटालियन के गठन सहित विभिन्न मुद्दों पर बात की। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/wJeRGFc

मोदी-बाइडन के बीच वर्चुअल बैठक हमारे लिए बेहद मददगार रही, इससे टू प्लस टू का स्तर ऊंचा हुआ: एस जयशंकर

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच हुई वर्चुअल बैठक का जिक्र किया। जयशंकर ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत हमारे लिए मददगार साबित हुई है। जयशंकर ने आगे कहा कि बातचीत के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं हुआ है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/pEuVMRi

बुलडोजर पर सियासत गरम... कुछ खास लोगों पर प्रहार या वाकई दंगाइयों को सबक सिखाने का हथियार?

यूपी में बाबा के बुलडोजरों के बाद एमपी में मामा के बुलडोजर दहाड़ रहे हैं। खरगोन हिंसा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर कसूरवारों के घर कुचलने में जुट गए हैं। इस पर सियासत गरमा गई है। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि बुलडोजर ऐक्‍शन के जरिये सिर्फ मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/ZVRGam3

नादिया रेप मर्डर मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात केरगी NCPCR की टीम, 13-15 अप्रैल तक करेगी जिले का दौरा

Nadiya Rape And Murder: पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद अब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की दो सदस्यीय टीम पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करेगी। इस बीच टीम 13-15 अप्रैल तक नादिया जिले का दौरा भी करेगी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/cPaW25E

अभी गया नहीं है कोरोना... मनसुख मांडविया ने की लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उन्‍होंने कहा है कि कोरोना अभी गया नहीं है। ऐसे में एहतियात जरूरी है। उन्‍होंने एक्सई वैरिएंट के बारे में आशंकाओं को दूर करने का भी प्रयास किया है। साथ ही बताया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्‍सीनेशन की शुरुआत एक्‍सपर्ट्स के फैसले पर निर्भर करेगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/E2COZcH

'होम सेक्रेटरी ज्यादा व्यस्त हैं तो यहां बुला लेंगे...', सुप्रीम कोर्ट ने सलेम की सजा पर हलफनामा दायर करने का दिया आखिरी मौका

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह सचिव को अबू समेल की सजा के मामले में एफ‍िडेविट फाइल करने का अंतिम मौका दिया है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने इसके लिए 18 अप्रैल तक का वक्‍त दिया है। हलफनामा न फाइल किए जाने से कोर्ट ने सख्‍त नाराजगी दिखाई। साथ ही चेतावनी भी दी कि होम सेक्रेटरी को कोर्ट में बुलाया जा सकता है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Wfpeuxg

पठानकोट आतंकी हमले के आरोपी को केंद्र सरकार ने घोषित किया आतंकी, पांच दिनों में तीसरा नाम

केंद्र सरकार ने पठानकोट आतंकी हमले का आरोपी अली काशिफ जान को मंगलवार को आतंकवादी घोषित कर दिया। केंद्र सरकार ने पिछले तीन दिनों में काशिफ जान को मिलाकर तीन को आतंकवादी घोषित किया है। 2016 में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले का आका अली काशिफ जान था जिसमें सात सुरक्षाकर्मियों और एक आम नागरिक की जान चली गई थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/FlINKbc

नोएडा-गाजियाबाद में 3 दिन में 3 स्‍कूल बंद, बच्‍चों के लिए कितना रिस्‍की नया कोरोना, सब समझ‍िए

दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्‍कूल बंद किए गए हैं। नोएडा के सेक्टर-40 स्थित खेतान स्कूल में 3 टीचर और 13 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। अन्‍य स्‍कूल के 5 स्‍टूडेंट्स भी पॉजिटिव मिले हैं। इससे दूसरे स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र व उनके पैरंट्स भी टेंशन में हैं। गाजियाबाद में भी दो स्कूल छात्रों के संक्रमित होने के बाद स्‍कूल बंद किए जा चुके हैं।दिल्‍ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़ने लगी है। सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 2.70 पर्सेंट तक पहुंच गया। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट XE से घबराने की जरूरत नहीं है। यही बात टीकाकरण पर सरकार के सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख एन.के. अरोड़ा ने भी कही है। बच्‍चों के लिए कितनी चिंता की बात है, समझते हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/t3ZV0Ak

आज का इतिहास: अंतरिक्ष की अनजान दूरियां नापने निकले थे यूरी गैगरीन, जानिए 12 अप्रैल की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

भारत की बात करें तो 1978 को 12 अप्रैल के दिन भारत की पहली डबल डेकर रेलगाड़ी बम्बई के विक्टोरिया टर्मिनल से पुणे के लिए अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुई थी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/hkOwbIf

वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने भरी सबसे लंबी उड़ान, जानिए कहां से कहां तक का तय किया सफर

Indian Air Force Chinook Helicopters News: भारतीय वायु सेना के एक चिनूक हेलीकॉप्टर ने सोमवार को चंडीगढ़ से असम के जोरहाट तक साढ़े सात घंटे की उड़ान भरकर बिना रुके सबसे लंबी हेलीकॉप्टर उड़ान का रिकॉर्ड बनाया। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय वायु सेना में यह हेलिकॉप्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/9S4FGjw

न्यायाधीशों के लिए राजनीति प्रासंगिक नहीं, CJI रमना ने कहा- जूडिशियरी में दिखे भारत की विविधता

Supreme Court Chief Justice N V Ramana: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने जजों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायाधीश बनने के बाद राजनीति प्रासंगिक नहीं होती और न्यायाधीशों का मार्गदर्शन संविधान ही करता है। चीफ जस्टिस का यह बयान वर्तमान संदर्भ में काफी मायने रखता है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/258vea0

भारत और अमेरिका के बीच सैन्य संबंधों में हुई बढ़ोत्तरी...मोदी और बाइडन की बैठक के बाद बोले राजनाथ सिंह

US President Joe Bident and PM Narendra Modi Virtual Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक में दोनों देशों के बीच परस्पर संबंधों को विकसित करने पर चर्चा हुई। अमेरिका की ओर से रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी उठाया गया। हालांकि, इस मसले पर भारत को खुद निर्णय लेने की बात अमेरिका की ओर से की गई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/konE0jJ

सीएनजी बस चलाने की अनुमति वाली याचिका पर केंद्र से सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, 9 मई तक का अल्टीमेटम

याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेशों या मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत 10 साल पुरानी बसों के सीएनजी में तब्दील करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/r40BamQ

पीएम मोदी की बराबरी करने में निपट गए इमरान, भारतीय विदेश नीति के सामने कैसे सुपर फ्लॉप हुआ पाकिस्‍तान?

इमरान खान आज भारत की बड़ाई कर रहे हैं। यह और बात है कि पीएम रहते हुए उन्‍होंने भारत को फंसाने की हर तिकड़म की। लेकिन, मोदी सरकार की विदेश नीति के आगे उनकी सभी चालें फेल हो गईं। भारत के लिए जो गड्ढा इमरान खान ने खोदा, अंत में उसी में वह गिर गए। पीएम मोदी की बराबरी करते-करते उनकी खुद की कुर्सी चली गई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/lShpeLs

अमेरिका पहुंचे राजनाथ, जयशंकर... यूक्रेन-रूस यूद्ध की टेंशन के बीच इन मुद्दों पर होगी चर्चा

राष्ट्रपति जो बाइडन सोमवार को व्हाइट हाउस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिजिटल बैठक करेंगे और ऐसा करके उन्होंने 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के स्तर को बढ़ाने का संकेत दिया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/v2Hensf

दिल्ली, गुरुग्राम, गुजरात में फिर से बढ़ रहे हैं कोविड केस, जानें आंकड़ों से क्या मिल रहे संकेत

देश भर में कोरोना के मामले जहां कम हो रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने फिर से शुरू हो गए हैं। इस बीच मुंबई और गुजरात में कोरोना के नए वेरिएंट XE के संदिग्ध मामले भी मिले हैं। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से इनकी पुष्टि नहीं की गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/a48mkQJ

'क्या सबको जेल में डालना चाहते हो', अरेस्ट करने की जल्दबाजी पर पहले भी सवाल उठा चुका है सुप्रीम कोर्ट

कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने फरवरी 2018 में एसएफआईओ को रोटोमैक ग्रुप ऑफ कंपनीज की 11 कंपनियों के मामलों की जांच का आदेश दिया था। मई 2020 में एमसीए ने जांच रिपोर्ट जमा करने के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए एसएफआईओ को मंजूरी जारी की। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/WbCjrzf

देश में काबू में है कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 1,054 नए केस, 1258 हुए डिस्चार्ज

India Covid Updates:भारत में रविवार को कोरोना के 1,054 नए मामले सामने आए वहीं 1258 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस से जंग जीती। इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई वहीं रिकवरी रेट और एक्टिव केसों में भी सुधार देखने के मिला है। टीकाकरण की बात करें तो यह संख्या 185 करोड़ के पार चली गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/F7gamUB

पुणे के पब्लिक टॉइलट में शर्मनाक करतूत, 12 साल की बच्ची के साथ रेप

पुणे में पब्लिक टॉइलट में 12 साल की बच्ची के साथ अधेड़ उम्र के शख्स ने कथित रूप से रेप किया। बच्ची के परिचित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। आरोपी फिलहाल फरार है। घटना शुक्रवार दोपहर को पुणे रेलवे स्टेशन और मालधक्का चौक के बीच एक सार्वजनिक शौचालय में हुई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/WxCSN0P

'BJP कमजोर पार्टी है क्या?' शिवपाल की एंट्री के सवाल पर बोले केशव मौर्य

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल यादव के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर जवाब दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि क्या बीजेपी कमजोर पार्टी है जो कि किसी (शिवपाल) के शामिल होने से मजबूत हो जाएगी। इससे पहले उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/HBYojVW

राजनीतिक पार्टियों के मुफ्त वादों पर नहीं लगा सकते रोक , हलफनामें में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को राजनीतिक पार्टियों की तरफ से दिए जाने वाले मुफ्त वादों पर अपना पक्ष रखा। आयोग ने शीर्ष अदालत से कहा कि वह राज्य की नीतियों और पार्टियों की ओर से लिए गए फैसलों को नियंत्रित नहीं कर सकता। चुनाव आयोग ने यह हलफनामा वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की ओर से दायर जनहित याचिका के जवाब में दाखिल किया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/8l7GcUH

'कांग्रेस के साथ जाते तो हार जाते, नया बिहार है नया जमाना', तेजस्वी ने क्यों कहा ऐसा

विधान परिषद चुनाव में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित तेजस्वी यादव ने सभी 11 MLC के साथ राबड़ी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान राबड़ी देवी भी मौजूद रहींं। तेजस्वी यादव ने कहा हम महागठबंधन के साथ लड़े तो 4 चार सीटें आई केवल लेफ्ट के साथ लड़े तो 6 जीते, MLC चुनाव जीतने वालों में 3 RJD के बगावती शामिल हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/N5s4Hal

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका के साथ 6 सहेलियों ने खाया जहर, 3 की मौत 3 की हालत गंभीर

बिहार के औरंगाबाद में एक-एक कर छह लड़कियों ने जहर खा लिया। लड़कियों के जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने की सूचना पर हड़कंप मच गया। गांव वाले बचाने की कोशिश करते रहे, तब तक तीन की मौत हो गई। बाकी तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/QNhkrTZ

ब्रिटेन की रानी से भी ज्यादा अमीर हैं अक्षता मूर्ति, टैक्स चोरी के लग रहे आरोप क्यों है बेबुनियाद

अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) सेल्फ मेड टेक अरबपति और इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायणमूर्ति (N.R. Narayana Murthy) की बेटी हैं। 42 वर्षीय अक्षता मूर्ति के पास इन्फोसिस (Infosys) के लगभग 1 अरब डॉलर के शेयर हैं। अक्षता का जन्म 1980 में भारत में हुआ। 2009 में उनकी शादी ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से हुई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/kiTgwa8

चेतक की जगह भारतीय नौसेना को HAL से नए यूटिलिटी हेलिकॉप्टर का इंतजार

नेवी नेवल यूटिलिटी हेलिकॉप्टर की काफी वक्त से मांग कर रही है। अभी जो चेतक हेलिकॉप्टर हैं इनका एंडयोरेंस कम हैं यानी वह कम वक्त तक हवा में रह सकते हैं। जबकि नेवी की जरूरत के हिसाब से ज्यादा एंडयोरेंस वाले आधुनिक हेलिकॉप्टर की जरूरत है। नेवी ने स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप मॉडल के तहत यूटिलिटी हेलिकॉप्टर लेने का केस आगे बढ़ाया था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/quZQV4s

शहीद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त के बम फेंकने के वक्त सेंट्रल असेंबली में मौजूद था जॉन साइमन, आर्काइव के दस्तावेजों से हुई पुष्टि

शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली अभिलेखागार ने दिल्ली असेंबली बम कांड की वर्षगांठ मनाई। आर्काइव में ये बात सामने आई है कि जब शहीद भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने सेंट्रल असेंबली में बम फेंका तब साइमन आयोग का चीफ जॉन साइमन वहीं मौजूद था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Joxg5bN

लखनऊ में आवारा कुत्‍तों ने मासूम की ली जान, HC बोला- इससे दर्दनाक और क्या हो सकता है

ठाकुरगंज इलाके में सड़क पर घूम रहे कुत्‍तों ने सात साल के बच्‍चे और उसकी बहन को काट लिया था। बच्‍चे की मौत हो गई जबकि बहन गंभीर है। हाई कोर्ट ने इस मामले पर स्‍वत संज्ञान लिया है। अदालत ने यूपी सरकार, नगर आयुक्‍त और डीएम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/EKxXRUv

यूपी में बस से फ्री में सफर कर सकेंगी बुजुर्ग महिलाएं, जल्द ऐलान कर सकती है योगी सरकार

उत्तर प्रदेश में जल्दी ही 60 साल से ज्यादा की उम्र की महिलाओं को फ्री बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। यूपी परिवहन विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर लिया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार जल्दी ही इस पर फैसला ले सकती है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/1fADgdx

दिल्लीवालों को परेशान करने लगी भीषण गर्मी, बढ़ने लगे डिहाइड्रेशन, लूज मोशन और डायरिया के मरीज

दिल्ली में गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है जिसकी वजह से लोग काफी बीमार हो रहे हैं। ज्यादातर लोगों को डिहाइड्रेशन और डायरिया की परेशानी हो रही हैं। हालांकि अभी सीवियर डायरिया के मरीज कम है। डॉक्टरों ने अचानक बढ़ी गर्मी से बचने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/zMimBb6

UNHRC से सस्पेंड हुआ रूस! भारत ने मॉस्को के खिलाफ UNGA में लाए प्रस्ताव पर फिर नहीं की वोटिंग

रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर करने के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज वोटिंग हुई। इस दौरान रूस को बाहर करने के पक्ष में 93 देशों ने मतदान किया, जबकि विपक्ष में सिर्फ 24 वोट पड़े। इस दौरान चीन ने खुलकर रूस का साथ देते हुए प्रस्ताव के खिलाफ वोटिंग की। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/1N0WXms

आकार पटेल से माफी मांगेगी CBI! कोर्ट ने दिया लुकआउट सर्कुलर वापस लेने का निर्देश

CBI को विदेशी योगदान नियमन अधिनियम के कथित उल्लंघन के एक मामले में एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया बोर्ड के अध्यक्ष आकार पटेल के खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर (LOC) को वापस लेने और उनसे माफी मांगने का निर्देश दिया। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/1JXEPom

12 साल पुराने जम्मू-कश्मीर बैंक मामले में उमर अबदुल्ला से ईडी ने की पूछताछ, पार्टी ने कहा- कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण

ईडी ने गुरुवार को नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला से 12 साल पुराने मामले को लेकर पूछताछ की वहीं इस कार्रवाई पर उमर की पार्टी ने कड़ा विरोध जताया और कहा कि यह दुर्भावनापूर्ण है। असल में ईडी ने उमर अबदुल्ला से जम्मू-कश्मीर बैंक द्वारा एक इमारत की खरीद से संबंधित मामले में पूछताछ की गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/ny842j9

शिवपाल पर पूछा सवाल तो भड़क गए अखिलेश, चाचा के बीजेपी में जाने की 'अफवाह' पर क्या बोले

प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अफवाहें हैं। शिवपाल ने हाल ही में इससे जुड़े सवाल पर कहा था कि वह समय आने पर उचित निर्णय लेंगे। वहीं जब उन्हें लेकर अखिलेश से सवाल किया गया तो वह भड़क गए। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Fb4jsZS

FAQ: मुंबई पहुंच चुका है कोरोना का XE वेरिएंट, जानें क्या है लक्षण और कितना संक्रामक है ये

भारत में बुधवार को कोविड के नए 'XE वेरिएंट' का पहला मामला मुंबई में सामने आया। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, एक महिला कॉस्ट्यूम डिजाइनर इस वेरिएंट से संक्रमित पाई गई हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/B0M5YP4

ब्लॉगः विरोधी नेता सत्ता से मोदी या बीजेपी को हटाना चाहते हैं, पर नेतृत्व से बचते हैं। आखिर क्यों?

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का यह बयान वैसे तो सामान्य है कि वह मोदी या बीजेपी विरोधी किसी गठबंधन का नेतृत्व नहीं करेंगे लेकिन गठबंधन बनता है तो मदद करेंगे, लेकिन मौजूदा माहौल में इस पर ध्यान देने की जरूरत है। अनेक विरोधी नेता सत्ता से बीजेपी को हटाना चाहते हैं, पर नेतृत्व की दावेदारी से बचते हैं। क्यों ? उन्हें नरेंद्र मोदी को लेकर जनता की सोच का धीरे-धीरे एहसास हो गया है। चुनाव चाहे केंद्र का हो या राज्य का या स्थानीय निकाय का, मोदी बड़े मुद्दे के रूप में सर्वत्र उपस्थित हैं। यह असाधारण स्थिति है, जो पिछले छह दशकों से ज्यादा समय से नहीं देखी गई। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/WxojB2Q

ड्राइवरों के 'कैंसल' टॉर्चर से परेशान हैं ऐप बेस्ड कैब सेवा लेने वाले कस्टमर्स

Uber Ola Cab Service: ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस से यात्रा करने वाले यात्री इन दिनों चालकों की मनमानी से परेशान है। कई बार चालक बिना बताए राइड कैंसल कर देते हैं। मनपसंद जगह या कैश पेमेंट नहीं मिलने पर भी ड्राइवर कर रहे हैं राइड कैंसल। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/aAW4RPc

पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घसीटा, गुजरात में AAP नेता गिरफ्तार

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की युवा शाखा के नेता युवराज सिंह जडेजा को कथित तौर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने और एक कांस्टेबल को कार के बोनट पर घसीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/woQAeIN

'मेरी पत्नी जींस-टॉप पहनती है...' बच्चे की कस्टडी पर पति के अजीबोगरीब तर्क सुन भड़के जज

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला दिया है। हाई कोर्ट ने कहा है कि पत्नी के अपने पेशेवर सहयोगियों के साथ घूमने-फिरने या जींस-टॉप पहनने के चलते उसे बच्चे की कस्टडी से वंचित नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने फैमिली कोर्ट का फैसला रद्द करते हुए यह भी कहा कि पत्नी यदि पति की इच्छा के अनुरूप खुद को नहीं ढालती है तो इसके आधार पर उसके चरित्र का निर्धारण नहीं किया जा सकता। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/l1BazSQ

गोरखनाथ हमला: अखिलेश ने हमलावर मुर्तजा को बताया मनोरोगी, BJP पर लगाए ये आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हमला (Gorakhnath Temple Attack) करने वाले मुर्तजा अब्बासी का बचाव किया है। अखिलेश ने बीजेपी पर मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवक दिमागी समस्या से ग्रसित है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/DIcMPQ7

चार दिनों में 7.5 रुपये महंगी हो गई सीएनजी, जानिए अब क्या हो गई कीमत

इससे पहले 6 अप्रैल के लिए भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सीएनजी की कीमत (CNG Price) 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़ाई गई थी। आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) सीएनजी कीमतों में पिछले एक महीने में 10 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि कर चुकी है। सरकार ने एक अप्रैल से प्राकृतिक गैस की कीमतों को दोगुना से अधिक कर 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रति इकाई) कर दिया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/dQSiPqF

मुंबई में मिली कोरोना के खतरनाक XE वेरिएंट की मरीज? सूत्रों का दावा- अभी वैज्ञानिक सबूत नहीं

XE Variant: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार शाम हड़कंप मच गया जब कोरोना के नए वैरिएंट XE से संक्रमित मरीज के बारे में बीएमसी ने जानकारी दी। हालांकि इस खबर को कुछ देर ही हुई थी कि सूत्रों के हवाले से यह स्पष्ट किया गया कि यह कोविड का नया वैरिएंट XE नहीं है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3piSQxa

भारत-अमेरिका 2+2 से पहले जयशंकर और ब्लिंकेन में बात, यूक्रेन पर भी चर्चा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की। बातचीत में मुख्य रुप से यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की गई। एक हफ्ते में जयशंकर और ब्लिंकन के बीच टेलीफोन पर दूसरी बार बातचीत हुई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/G37TMJX

रूस का नाम लिए बगैर भारत ने UN में की यूक्रेन नरसंहार की निंदा, स्वतंत्र जांच की मांग

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद में कहा, ‘बूचा में नागरिक हत्याओं की हालिया रिपोर्टें बहुत परेशान करने वाली हैं। हम इन हत्याओं की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और एक स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करते हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Naj2nJu

आज का इतिहास: भारतीय जनसंघ से हुआ था BJP का जन्म, 6 अप्रैल की महत्वपूर्ण घटनाएं

भारतीय जनता पार्टी के लिए 6 अप्रैल का दिन बेहद खास है। इसी दिन बीजेपी आस्तित्व में आई थी। भारतीय जनसंघ से इस नई पार्टी का जन्म हुआ था। जानिए 6 अप्रैल की अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/hUuOmXH

RSS पथ संचालन का स्‍वागत करने वाले मुस्लिम के सिर पर बोला था 1 लाख का इनाम, अरेस्‍ट

डॉ निजाम भारती ने पुलिस से कहा कि उन्‍हें अपनी जान को खतरा है। इसके अलावा वारसी के इस तरह के कदमों से हिंदू व मुसलमान समुदायों के बीच वैमनस्‍य पैदा होता है। वारसी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसे अरेस्‍ट कर लिया गया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/VldY2Tz

पवार के घर डिनर पार्टी में राउत और गडकरी भी, महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स के क्या संदेश!

शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर मंगलवार रात महाराष्ट्र से जुड़े तमाम पार्टियों के नेता रात्रिभोज में पहुंचे। महाराष्ट्र के विधायकों के लिए मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविकास अघाड़ी समेत कई बीजेपी विधायक मौजूद रहे। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/ybfz4HA

पिछले पांच साल में केंद्र सरकार के 600 से ज्यादा सोशल माीडिया अकाउंट हुए हैक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में बतया कि केंद्र सरकार के पिछले पांच साल में 600 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो चुके हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/DBy50qs

अधिकतम तापमान रहेगा 40°C के पार, प्रचंड गर्मी के लिए तैयार रहे दिल्ली-NCR

Heat in NCR: एनसीआर के इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। एनसीआर के शहरो में आज से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इतना ही नहीं, अगले कुछ दिनों तक इस गर्मी से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/tdFJXGx

AK 47 की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा सिवान, टारगेट पर खान ब्रदर्स

Attack on Khan Brothers: सिवान के महुअल गांव में देर रात एमएलसी चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी और खान ब्रदर्स के रईस खान के काफिले पर हमला किया गया। इसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई है। जबकि रईस खान का एक समर्थक गोली लगने से घायल है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/7TndjSx

याचिका में मौलिक कर्तव्यों को लागू करने के लिए आदेश की मांग, अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने जताई आपत्ति

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाल मौलिक कर्तव्यों के पालन सुनिश्चित करने के लिए परिभाषित कानून व रूल्स को लागू करने का निर्देश जारी करने की गुहार लगाई गई है। अब इस याचिका पर अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने आपत्ति जताई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/OPws70V

रूस-यूक्रेन युद्ध का असर... एक दशक में 73% तक बढ़ जाएगा न्‍यूक्लियर मिसाइल और बम का बाजार

2030 तक न्‍यूक्लियर मिसाइलों और बमों का बाजार तेजी से बढ़ सकता है। इसमें 73 फीसदी तक इजाफा होने की आशंका है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। 2020 तक यह बाजार 73 अरब डॉलर का था। एक दशक में इसके बढ़कर 126 अरब डॉलर का हो जाने के आसार हैं। रूस और यूक्रेन युद्ध से इस बाजार को हवा मिलने की उम्मीद है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/wtBXIW6

मैं भारत में उनका जल्द स्वागत करने को उत्सुक हूं, इजरायल के प्रधानमंत्री से पीएम मोदी की फोन पर हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के पीएम नफ्ताली बेनेट से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन की मौजूदा स्थिति पर अन्य घटनाक्रम पर बात की। आपको बाता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित हो गए थे जिससे उनका भारत दौरा टल गया था। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/7gpIzTa

मालिकाना हक कांग्रेस के पास, ममता, केजरीवाल, स्टालिन का जिक्र...UPA में बदलाव क्यों चाहती है शिवसेना?

Congress news : चुनाव से कुछ वक्त पहले हर बार विपक्षी एकता की चर्चाएं तेज होती रही हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी विपक्षी एकता की बड़ी कोशिशें की गईं। विधानसभा चुनावों में भी कई जगह कई बार कोशिश हुई। कुछ हद तक सफल रही तो कहीं ढाक के तीन पात। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/KqB9rlW

715 दिन बाद पहली बार 1 हजार से नीचे आए कोरोना केस, जीत की ओर बढ़ रहे कदम

आज से ही पूरे देश में स्कूल खोले गए हैं। दो साल बाद बच्चे फिर से स्कूल का मुंह देख पाए हैं। भारत में अभी 12,597 पॉजिटिव केस हैं। 714 दिन बाद पहली बार टोटल पॉजिटिव मामले 13 हजार से नीचे आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 13 लोगों की मौत हुई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/WBrxqpS

IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग कर चुका है गोरखनाथ मंदिर में घुसने वाला शख्‍स, समझें पूरा मामला

Gorakhpur Crime News: गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश करने वाला मुर्तजा आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका है। उसने मंदिर के गेट पर पीएसी जवानों पर हमला किया था। हमले में दोनों जवान घायल हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों और दुकानदारों की मदद से उसे काबू में किया गया। पकड़े गए हमलावर के बारे में अब यह नई जानकारी सामने आई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Yj5XPNt

मणिपुर में भाई को गोद में लेकर क्लास में बैठी 11 साल की बच्ची, भावुक कर देगी यह तस्वीर

Manipur news : मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह ने एक टीम बच्ची के घर भेजी और मदद करवाई। राज्य के कैबिनेट मंत्री बिस्वजीत सिंह ने स्नातक होने तक बच्ची की शिक्षा का जिम्मा लिया है। रोंगमेई नागा छात्र संगठन, मणिपुर (आरएनएसओएम) ने मैनिंगसिलिउ के परिवार को 10,000 रुपये की आर्थिक मदद दी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/TZQ7g9i

महाराष्ट्र में हवा में जलता पदार्थ चीनी रॉकेट तो नहीं? क्या कह रहे इसरो के वैज्ञानिक

देश के कुछ हिस्सों में शनिवार रात आसमान में चमकीली रोशनी देखी गई। उसी दौरान चंद्रपुर जिले के सिन्देवाही तहसील लडबोरी और पवनपर गांव में मेटल के छल्ले जैसा दो पदार्थ मिले जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अधिकारियों का मानना है कि यह रोशनी और पदार्थ चीनी रॉकेट का मलबा हो सकते हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/dszNOAQ

नवरात्रि में नहीं जा पा रहे वैष्णों देवी के दर्शन करने? इस तरह घर बैठे कराएं पूजा और मंगाएं माता का प्रसाद

नई दिल्ली: नवरात्रि (Navratri) का त्योहार शुरू हो चुका है। हिंदू धर्म के लोगों के घरों में इस दौरान 9 दिनों तक मां भगवती की पूजा की जाती है। बहुत से लोग तो वैष्णों देवी (vaishno devi) समेत कई मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भी जाते हैं। वहीं ऐसे भी लोगों की कमी नहीं है जो या तो पैसों की कमी के चलते या परिवार में किसी परेशानी के चलते या फिर ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाने की वजह से माता के दर्शन के लिए नहीं जा पाते। ऐसे लोग भले ही दर्शन ना कर पाएं, लेकिन माता का प्रसाद उन्हें घर बैठे-बैठे भी मिल सकता है। लोगों के पास ऑनलाइन प्रसाद मंगाने (Prasad Home Delivery) के कई विकल्प हैं। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/sXfIcAg

मोदी के किस 'टॉप मंत्री' ने चिराग को दिया था मदद का भरोसा? 'नीतीश के इशारे पर हुआ खेल'

Bihar News : बिहार के पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान के बंगले को उनके बेटे चिराग पासवान ने खाली तो कर दिया, लेकिन अब उस पर नए सिरे से सियासी संग्राम छिड़ गया है। इस सियासी संग्राम में चिराग ने एक केंद्रीय मंत्री और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को शक के दायरे में ले लिया है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/KxEDfIP

उनके मुंह से निकलेगी बोली तो हमारी बंदूक से निकलेगी गोली...SP विधायक के बिगड़े बोल

Bareilly News Today: समाजवादी विधायक का एक बयान खासा चर्चित हो रहा है, जिसमें वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दे रहे हैं। विधायक ने सम्मान समारोह में भाषा की मर्यादा तो लांघी ही, सीधे मुख्यमंत्री को धमकी दे दी है। उन्होंने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब अगर कुछ बोला तो हमारी बंदूक से धुआं नहीं, गोली निकलेगी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/u1t6Tqh

दिल्ली में शराब और बीयर खरीदने पर फिर डिस्काउंट लेकिन एक पेच है, लिमिट वाली बात समझ लीजिए

Delhi Liquor Discount Offers Restarted: दिल्‍ली में शराब पर डिस्‍काउंट फिर से मिलेगा। एक्‍साइज डिपार्टमेंट ने ठेकों को इसकी इजाजत दे दी है मगर एक व्‍यक्ति के अधिकतम शराब खरीदने की लिमिट भी है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/uzMAa5g

इस बार अप्रैल की गर्मी में पसीने से तर-बतर होने के लिए हो जाएं तैयार, भयंकर लू भी चलेगी

Delhi Weather News Today Heatwave in Delhi : दिल्ली में इस बार अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। पिछले चार साल से अप्रैल में भले ही लू ना दर्ज की गई हो लेकिन इस बार अप्रैल में इस बार गर्मी लोगों को झुलसाने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले साल अप्रैल के उलट, इस बार हीटवेव के दिन होने की संभावना है क्योंकि अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की उम्मीद है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/Ba41Gkz

UP: करो सरेंडर नहीं तो मकान होगा खंडहर...रेप आरोपी के घर जब बुलडोजर लेकर पहुंच गई पुलिस

नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुधई पुरवा में दुष्कर्म का एक शातिर अपराधी फरार चल रहा था। शनिवार को उसे पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर बुलडोजर लेकर पहुंची जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। लोग सहमे सहमे नजर आए। सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल में बुलडोजर के खौफ का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/R96JbFD

अरुणाचल के दो युवकों पर सेना ने गलती से चलाई गोली, परिवार से मांगी माफी, 2-2 लाख रुपये की मदद

अरुणाचल प्रदेश के तिरप में फिशिंग ट्रिप से घर लौट रहे दो युवकों पर 12 पैरा (स्पेशल फोर्स) यूनिट ने गलती से फायरिंग कर दी। पैरा यूनिट आतंकियों के इंतजार में घात लगाए हुई थी लेकिन अनजाने में स्थानीय युवकों पर ही गोली चल गई। सेना ने तुरंत दोनों घायल युवकों नोक्फया वांगदान (24) और रामवांग वांग्सू (26) को डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एयरलिफ्ट किया। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/QgfD6Ii

हिजाब पहनकर क्लास रूम में नमाज, 8 दिन बाद छात्रा बोली- हो गई गलती... कर दीजिए माफ

Sagar Hijab Controversy: जांच समिति के समक्ष छात्रा ने स्वीकार की कि उससे गलती हुई है। उसने लिखित रूप से कहा कि अज्ञातवश उसने विश्वविद्यालय ( hari singh gour central university) में धार्मिक गतिविधि की। आगे उसने कहा कि भविष्य में वह किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि नहीं करेगी। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/g5SlbTy

धमकियों से नहीं डरते! चाहे अमेरिका आंख द‍िखाए या UK रूठे, भारत-रूस की दोस्‍ती नहीं टूटेगी

India Russia Trade Partnership: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने नई दिल्‍ली में कहा कि रूस और यूक्रेन विवाद में भारत मध्यस्थता कर सकता है, क्योंकि भारत का रुख हमेशा से निष्पक्ष रहा है और यह कभी अमेरिकी दबाव में नहीं आया। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/hkj15g3

मैंने पहला मर्डर सतीश का किया... तो क्या रियलिटी बदलेगी ‘द कश्मीर फाइल्स’

from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/4k2m0zO

दिल्ली के लोगों की जिंदगी नई लेन में, लाइन पर आईं बसें, स्पीड हुई कम

1 अप्रैल से दिल्ली की सड़कों पर बसों के लिए नया नियम लागू हो गया। बसों का लेन में चलना अनिवार्य हो गया है। ऐसा नहीं करने पर भारी जुर्माने के साथ ही लाइसेंस रद्द करने का भी प्रवाधान है। ऐसे में सड़कों पर दिल्ली के लोगों की जिंदगी अब नए लेन में नजर आने लगी है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/CXSQ7Uy

और पाबंदियां नहीं, जानें क्या-क्या अडवाइजरी जारी कर रही हैं राज्य सरकारें

देश में कोरोना के मामलों कम होने का असर कोरोना पाबंदियों में ढील के रूप में दिख रहा है। दिल्ली और वित्तीय राजधानी मुंबई में अब मुंह पर मास्क लगाए रखना अनिवार्य नहीं रहा। महाराष्ट्र सरकार ने भी 2 अप्रैल से कोविड संबंधी सारी पाबंदियां खत्म करने का एलान किया है। पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक जैसे कई अन्य राज्यों में या तो पाबंदियां पूरी तरह हटा ली गई हैं या उनमें कमी लाई गई है या उस पर गंभीरता से विचार करने की बात कही गई है। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/pfGYbn2

500 महिलाओं से दोस्ती कर ठगे 50 करोड़...नाइजरियन जालसाज की कारस्तानी जानिए

Noida News Today: नाइजीरियन जालसाज ने पहले तो करीब 500 महिलाओं से दोस्ती की। फिर उनसे 50 करोड़ रुपये ठग लिए। इस जालसाज को ग्रेटर नोएडा से पकड़ा गया है। अब उसकी ठगी के खेले के मामले में कई बातें सामने आ रही हैं। यह नाइजीरियन जालसाज वर्ष 2013 में मेडिकल वीजा पर भारत आया और ठगी के धंधे में लिप्त हो गया। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/fyCZlz7

Petrol-Diesel Price Today: एक दिन के विराम के बाद फिर भड़के दोनों ईंधन, जानें अपने शहर के दाम

Petrol-Diesel Price, 2nd April 2022: पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमत में बढ़ोतरी से मुक्ति सिर्फ एक दिन मिली थी। आज फिर इसमें महंगाई का तड़का लगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी कर दी। कुछ राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के बाद 10 किस्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 7.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जानिए अब कहां पहुंच गया है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट.. from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/lfU6aLr

मुसीबत में लोग पुलिस के पास जाने में भी हिचकते हैं, करप्शन से दागदार हुई है छवि: सीजेआई एनवी रमना

देश के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने दिल्ली में आयोजित एक लेक्चर में महत्वपूर्ण बात कही। चीफ जस्टिस ने कहा कि लोग जब निराश होते हैं तो पुलिस से संपर्क करने में हिचकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को राजनीतिक वर्ग के साथ गठजोड़ खत्म करना होगा। from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/wjonNOU